Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

Meesho हमारे देश की एक बहुत ही बेहतरीन रीसेलर ऐप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत ही कम मेहनत में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जी हां, आज हम इस खास पोस्ट में आपको Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? बताने जा रहे हैं।

Meesho एक रिसेलर ऐप्लीकेशन है, जिसमें बड़ी होलसेल कंपनी के द्वारा अपने प्रोडक्ट को लिस्ट किया जाता है और जब आप इस ऐप्लीकेशन से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

और आपके दोस्त या फिर जान पहचान के लोग इसकी खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि “Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए।”

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? A To Z जानकारी

आप Meesho ऐप्लीकेशन से फैसन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट को व्हाट्सऐप और फेसबुक के माध्यम से बिक्री करके पैसे कमा सकते हैं। जब आप इस ऐप्लीकेशन को ओपन करते हैं, तो आपको अलग-अलग सप्लायर के द्वारा अपलोड किए गए अच्छी क्वालिटी के अलग-अलग प्रोडक्ट दिखाई पड़ते हैं।

आपको यहां पर जिस किसी भी प्रोडक्ट को रिसेल करना है, उसका चुनाव करना होता है और उसे व्हाट्सऐप कांटेक्ट या फिर व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर करना होता है और अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करना होता है। प्रोडक्ट शेयर करने के बाद आपको प्रोडक्ट से संबंधित इंक्वारी मिलना शुरू हो जाती है।

इसके बाद आपको प्रोडक्ट में अपनी मार्जिन मनी को प्रोडक्ट चार्ज और शिपिंग चार्ज के साथ ऐड करना होता है और कस्टमर के साथ फाइनल कीमत को शेयर करना होता है। 

अगर कस्टमर के द्वारा ऑर्डर कंफर्म किया जाता है, तो आपको ऐप्लीकेशन में आकर संबंधित प्रोडक्ट को बुक करना होता है और डिलीवरी एड्रेस में कस्टमर का एड्रेस डालना होता है। 

इसके बाद आपको अपने ऑर्डर से संबंधित नोटिफिकेशन समय-समय पर मिलता रहता है। आपके कस्टमर को सिर्फ तीन से पांच दिनों के अंदर ही प्रोडक्ट प्राप्त हो जाता है और थोड़े दिनों के बाद आपको अपनी मार्जिन मनी हासिल हो जाती है।

1: Meesho ऐप से रिसेलिंग करके पैसे कमाने का तरीका 

चलिए नीचे स्क्रीनशॉट के साथ में जानते हैं कि, कैसे आपको Meesho ऐप्लीकेशन से रिसलिंग करनी है और पैसे कमाना है।

1: Meesho ऐप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से आपको ऐप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है और फिर ऐप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?

2: इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर लेना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?

3: अब आपको राइट साइड में नीचे दिखाई दे रहे Account वाले आइकन पर क्लिक करना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए

4: इसके बाद साइन अप वाली बटन पर क्लिक कर दें।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए

5: अब आपको अपना फोन नंबर डालकर कंटिन्यू बटन दबाना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?

6: इसके बाद Meesho ऐप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है जिसे ऐप्लीकेशन ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेती है।

7: अब आपको जिस किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री करके पैसे कमाना है उस प्रोडक्ट की इनफार्मेशन को ओपन करना है। आपको प्रोडक्ट के नीचे ही शेयर वाली बटन मिलती है, इस पर क्लिक करना होता है।

8: अब आपको  Are You Reselling This Product के सामने यस और नो इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलते हैं। यहां पर yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, क्योंकि हम प्रोडक्ट की रिसेलिंग कर रहे हैं।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?

9: इसके बाद आपको नीचे अलग-अलग सोशल मीडिया के आइकॉन दिखाई दे रहे होंगे। जिस सोशल मीडिया पर आप प्रोडक्ट शेयर करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दे और प्रोडक्ट शेयर कर दें।

10: इसके बाद यदि कस्टमर को आपके द्वारा शेयर किया गया आइटम पसंद आता है तो वह आपको बताता है। अब आपको संबंधित प्रोडक्ट की प्रोफाइल को ओपन करना है।

11: इसके बाद Buy Now बटन पर क्लिक करें।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

12: अब आपको साइज का चुनाव करना है और फिर से Buy Now बटन पर क्लिक कर देना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

13: इसके पश्चात आपको ऐड एड्रेस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सामने वाले कस्टमर का डिलीवरी एड्रेस डालना है। यदि आपने पहले से ही Meesho पर अकाउंट बनाया हुआ है, तो चेंज वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके एड्रेस को चेंज कर सकते हैं और कस्टमर का एड्रेस डाल सकते हैं, उसके बाद Continue बटन दबाना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

14: इसके बाद आपको अलग-अलग पेमेंट मेथड में से अपने पेमेंट मेथड का चुनाव कर लेना है और उसके बाद Reselling The Order के सामने जो यस वाला ऑप्शन है, उस पर क्लिक करना है और प्लेस ऑर्डर बटन दबाना है।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

इस प्रकार से Meesho पर आपका ऑर्डर कंफर्म हो जाता है और कुछ सिक्के भी आपको प्राप्त हो जाते हैं। अब जब सामने वाले कस्टमर को आइटम की डिलीवरी हो जाएगी, तो कुछ ही दिनों में आपको अपना पैसे बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा।

Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए? रोजाना ₹1500 कमाए घर बैठें | पूरी जानकारी

NOTE: यदि आपके द्वारा कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर दिया जाता है, तो आपके कस्टमर के द्वारा Meesho ऐप्लीकेशन के लॉजिस्टिक्स पार्टनर को पेमेंट की जाती है। ऐसे में Meesho पेमेंट प्राप्त करता है और आपकी मार्जिन मनी को आपके बैंक अकाउंट में 10 दिनों के अंदर ट्रांसफर कर देता है। वहीं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको फाइनल अमाउंट को अपने कस्टमर से प्राप्त करना होता है।

2: Meesho ऐप से प्रोडक्ट की बिक्री करके पैसे कमाए

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho प्लेटफार्म पर अपना सप्लायर अकाउंट बनाना होगा, जिसे Meesho सेलर अकाउंट कहा जाता है। इसके बाद आपको अपने पास मौजूद आइटम की फोटो क्लिक करके और उसकी महत्वपूर्ण जानकारी को Meesho प्लेटफार्म पर अपलोड करना होता है। हम आपको बता रहे हैं कि, आपको Meesho से पैसे कमाने के लिए अपने प्रोडक्ट को Meesho पर ठीक उसी प्रकार से बेचना होता है, जैसे लोग फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं।

जब कस्टमर के द्वारा आपके प्रोडक्ट का आर्डर दिया जाता है, तो आपको प्रोडक्ट पैक करके कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवरी पार्टनर के माध्यम से पहुंचा देना होता है। कस्टमर के पास सफलतापूर्वक प्रोडक्ट पहुंचने के बाद और रिटर्न पीरियड खत्म होने के बाद आपको अपना पैसे Meesho प्लेटफार्म से लिंक बैंक अकाउंट में मिलता है।

3: Meesho डिलीवरी बॉय बनाकर पैसे कमाए

Meesho पर रोजाना लाखों की संख्या में कस्टमर के द्वारा आर्डर दिया जाता है। ऐसे में आर्डर किए गए प्रोडक्ट की डिलीवरी करने के लिए और उसका पिकअप करने के लिए डिलीवरी बॉय की आवश्यकता होती है। 

आपको बताना चाहते हैं कि, यदि आप गांव अथवा शहर में रहकर इनकम करना चाहते हैं, तो आप Meesho डिलीवरी बॉय की नौकरी कर सकते हैं और निश्चित घंटे काम करके अच्छा पैसे महीने में कमा सकते हैं। Meesho डिलीवरी बॉय बनने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ आपको नजदीकी कोरियर पार्टनर से संपर्क करना होता है अथवा आप अधिक जानकारी Meesho की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

4: Meesho ऐप में नौकरी करके पैसे कमाए

आप Meesho कंपनी में नौकरी करके इनकम कर सकते हैं। दरअसल Meesho कंपनी के द्वारा अलग-अलग पोस्ट पर वैकेंसी निकाली जाती है और इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है। 

ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट से यह पता कर सकते हैं कि, कौन सी पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है। यदि आप वैकेंसी के लिए एलिजिबल होते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं और निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।‌कंपनी में नौकरी लगने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी ₹25000 से लेकर के ₹32000 के आसपास में हो सकती है।

क्या Meesho ऐप कमाई के लिए अच्छा है?

जी हां! यह ऐप्लीकेशन कमाई के लिए बहुत ही अच्छी है। आप इस ऐप्लीकेशन पर यदि सीरियस हो करके काम करती हैं, तो हर महीने ₹20000 से लेकर के ₹30000 की इनकम कर सकते हैं। ऐसी महिलाएं जो घर बैठे कोई काम करके पैसे कमाना चाहती हैं, वह घर बैठे ही काम कर सकती हैं और इनकम कर सकती हैं।

हालांकि ध्यान दें कि, आप यहां पर काम करके तभी सफल हो सकते हैं, जब आपकी बातों पर लोग भरोसा करते हो।

अर्थात आपके फ्रेंड सर्कल में या फिर आपकी जान पहचान के लोगों में आपकी छवि एक ईमानदार और गंभीर व्यक्ति की हो, क्योंकि जब आप किसी को प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहेंगे, तो वह आपकी बातों पर भरोसा करके ही आइटम की खरीदारी करता है।

Meesho ऐप से कोई कितना कमा सकता है?

Meesho ऐप्लीकेशन से कोई व्यक्ति कितना पैसे कमा सकता है, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इस ऐप्लीकेशन से पैसे कमाने का प्रयास तो कई लोग करते है, परंतु कुछ ही लोग यहां से पैसे कमाने में सफल हो पाते हैं। खास तौर पर ऐसे लोग यहां से पैसे कमाने में सफल हो पाते हैं जिनका नेटवर्क अच्छा होता है।

अर्थात जिन्हें जानने पहचानने वाले लोग काफी ज्यादा होते हैं। हालांकि फिर भी अगर Meesho ऐप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार देखा जाए, तो कोई भी व्यक्ति यहां पर काम करके कम से कम हर महीने ₹25000 से लेकर के ₹30000 की इनकम कर सकता है। यदि आपका नेटवर्क तगड़ा है, तो आपकी कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है।

क्या Meesho ऐप सही है?

Meesho ऐप्लीकेशन के डेवलपर कंपनी का हेड क्वार्टर कर्नाटक के बेंगलुरु में मौजूद है और इस कंपनी को 500 मिलियन से ज्यादा का फंड प्राप्त हुआ है। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कितनी भरोसेमंद कंपनी और ऐप्लीकेशन है। 

बताना चाहते हैं कि, आप Meesho ऐप्लीकेशन पर पूर्ण रूप से भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि ऐप्लीकेशन को काम करते हुए 2 से 4 साल का समय हो गया है और कई लोग यहां पर प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमा रहे हैं, साथ ही कई सप्लायर भी यहां पर अपने आइटम की बिक्री करके घर बैठे अच्छी इनकम कर रहे हैं।

इन्हे जरूर पढ़ें:-

रोज 200 रुपए कैसे कमाए – Easy Tips

Facebook से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 खास तरीके

Clickbank से पैसे कैसे कमाए – 2023 में जानें

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए – money earning app

FAQ:

Q: meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए?

ANS: Meesho ऐप से पैसे कमाने का तरीका हमने आर्टिकल में पहले ही आपको बता दिया है।

Q: Meesho से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

ANS: Meesho ऐप्लीकेशन से घर बैठे पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Q: Meesho ऐप का मालिक कौन है?

ANS: विदित आत्रे और संजीव बरनवाल Meesho ऐप्लीकेशन के मालिक हैं।

Q: Meesho ऐप से शॉपिंग कैसे करें?

ANS: शॉपिंग करने के लिए Meesho ऐप्लीकेशन ओपन करके इस पर अकाउंट बनाए फिर प्रोडक्ट का चुनाव करें। उसके बाद डिलीवरी एड्रेस डालें और पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें और प्लेस ऑर्डर बटन पर क्लिक कर दें।

Q: Meesho कहां की कंपनी है?

ANS: Meesho हमारे भारत देश की ही कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है।

अंतिम शब्द

तो प्रिय पाठकों हमें आशा है इस पोस्ट को पढ़कर आप भारत के नंबर1 रिसेलिंग ऐप Meesho app से पैसे कैसे कमाए? के बारे में अच्छी तरह जान गए होंगे। अगर इस पोस्ट को पढ़कर मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment