Clickbank से पैसे कैसे कमाए – 2023 में जानें

आज हम इस आर्टिकल पैसा कमाने का शानदार तरीका बताने वाले है जिससे आप रोजाना हजारों रुपए कमा सकते है जी हां, आज हम आपको बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट Clickbank से पैसे कैसे कमाए बताने वाले है जिससे आज बहुत सारे लोग महीने का लाखों रुपए कमा रहे है।

दोस्तो क्लिकबैंक वेबसाइट के बारे में आपने न सुना हो तो हम आपको बता दें कि ये एक एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसमें बहुत सारे अलग अलग प्रोडक्ट होते है जिन्हे अगर आप अपने सोशल मीडिया के जरिए सेल करवाते है तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

इस लेख के जरिए हम आपको आसान भाषा में क्लिक बैंक की सभी जानकारी देने वाले है जिसमे आपको इसमें अकाउंट बनाने से लेकर पैसा कमाने तक सारी जानकारी step by step बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें तो चलिए बिना समय लिए जानना शुरू करते है Clickbank से पैसा कैसे कमाए।

Important Points

Clickbank क्या है? इसे समझे

क्लिकबैंक एक एफिलिएट प्रोग्राम है यहां आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते है जो आपको सेल करवाने होते है और उन प्रोडक्ट को बिकवाने का क्लिकबैंक अच्छा कमीशन देता है। यहां पर आप अपना कोई प्रोडक्ट भी ऐड कर सकते है। अगर आसान भाषा में समझे तो जिस तरह amazon के प्रोडक्ट को आप अपने एफिलिएट लिंक के जरिए सेल करते है और कमीशन कमाते है इसी तरह से क्लिकबैंक भी काम करता है। लेकिन अमेजन पर प्रोडक्ट सेल करने पर ज्यादा कमीशन नही मिलता है।

यदि क्लिक बैंक का अगर आप एक प्रोडक्ट भी सेल कर देते है तो आपको 30 डॉलर तक कमीशन मिलता है क्योंकि click bank के प्रोडक्ट काफी महंगे होते है और इन प्रोडक्ट को US, Australia और UK जैसी country में सेल करवाना होता है क्योंकि इन प्रोडक्ट को वह बड़ी आसानी से खरीद लेते है।

इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपके अकाउंट को वेरिफाइड किया जाता है फिर आप इसमें मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का अपना affiliate लिंक बनाते है और उस लिंक को सोशल मीडिया या किसी ऐसी जगह शेयर करना होता है जहां से आपके इस एफिलिएट लिंक पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक करें और प्रोडक्ट को buy करें। उम्मीद है कि आप अच्छे से समझ गए होंगे क्लिकबैंक क्या है?

Clickbank में अकाउंट कैसे बनाए? How to create an account in Clickbank?

दोस्तों अगर आप क्लिकबैंक से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है जो कि थोड़ा मुस्कील हो सकता है अगर आप हमारे बताए गए steps को follow करते रहेंगे तो हम आपको दावे के साथ कह रहे है कि आप clickbank में बहुत ही आसानी से अकाउंट बना पाएंगे तो चलिए शुरू करते है।

1] सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser ओपन कर लेना है।

2] अब आपको browser में 3 डॉट पर क्लिक करके Desktop Site को ऑन कर देना है

Clickbank से पैसे कैसे कमाए - 2023 में जानें

3] फिर आपको सर्च बॉक्स में Clickbank लिखकर सर्च करना है या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके पहुंच जाए।

Clickbank website:- https://accounts.clickbank.com/master/create-account 

4] अब आप क्लिक बैंक के signup वाले पेज पर आ चुके है।

5] उसके बाद आपको Country, First name, Last name, email address or mobile number व password ये सारी चीजों को अच्छे से fill कर देना है।

Clickbank se पैसे कैसे कमाए

6] फिर आपको नीले कलर के continue to terms and conditions पर क्लिक कर देना है।

Clickbank se पैसे कैसे कमाए

7] अब आपके सामने terms and conditions का नया पेज ओपन हो गया होगा आपको उस पेज को नीचे तक स्क्रॉल कर लेना है।

8] उसके बाद आपको एक बार back का बटन दबाना है और signup वाले पेज में वापस आ जाना है।

9] फिर आपको create account पर क्लिक कर देना है।

Clickbank se पैसे कैसे कमाए

10] अब आपके सामने नया पेज खुल गया होगा जिसमे आपको no thanks पर क्लिक कर देना है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए - 2023 में जानें

11] उसके बाद आपके आपको एक file download करने का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में फाइल डाउनलोड कर लेना है। जो कि बिल्कुल safe है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए - 2023 में जानें

12] इसके बाद आपको complete my profile पर क्लिक करना है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए - 2023 में जानें

13] अब आपको अपनी कुछ personal information भरकर profile complete कर लेनी है।

14] उसके बाद आपको last में save button पर क्लिक कर देना है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए - 2023 में जानें

तो दोस्तो इस तरह से आप इन steps और screenshot की मदद से बहुत ही आसानी से क्लिकबैंक में अकाउंट क्रिएट कर सकते है। अब जानते है Clickbank से पैसे कैसे कमाए

Clickbank से पैसे कैसे कमाए? How to earn money from ClickBank?

अभी तक हमने क्लिकबैंक में अकाउंट बनाना अच्छे से सीख लिया है अब हम क्लिकबैंक से पैसा कैसे कमाए आइए इसके बारे में जानते है।

Product बेचकर पैसे कमाए

अगर आप क्लिक बैंक में से पैसे कमाना चाहते है तो पहला ऑप्शन product बेचकर पैसे कमाने का है clickbank से आप प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमा सकते है। चलिए इसे जानते है।

1] सबसे पहले आपको क्लिकबैंक वेबसाइट में आ जाना है और अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।

2] उसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

3] फिर आपको affiliate marketplace पर क्लिक करना है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

4] अब आपको top offer, new offer देखने को मिलेगा उसमे से किसी पर भी क्लिक करें

Clickbank से पैसे कैसे कमाए?

5] हमने top offer पर क्लिक कर दिया है इसके बाद right side में बहुत सारी अलग अलग प्रोडक्ट की category देखने को मिलेगी।

6] आप जिस भी कैटेगरी का प्रोडक्ट सेल करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

7] उसके बाद आप देख पाएंगे right side में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल रहे होंगे।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए 2023

8] जिस product का gravity score 50 से अधिक हो उसके आगे promote बटन पर क्लिक करना होगा।

9] उसके बाद आपको affiliate nickname और tracking ID बनाकर एफिलिएट लिंक बना लेना है।

Clickbank से पैसे कैसे कमाए 2023

तो दोस्तो इस तरह से आप क्लिक बैंक के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर सेल कर सकते है और हजारों रुपए कमा सकते है।

Clickbank के प्रोडक्ट सेल करके पैसा कैसे कमाए।

हमे उम्मीद है कि हमने अभी तक आपको जो भी जानकारी दी आप उसकी मदद से क्लिकबैंक में अकाउंट और एफिलिएट लिंक बनाना सीख गए होंगे। अब हम आपको क्लिकबैंक के प्रोडक्ट को सेल कैसे करना है इसके बारे में बताएंगे ताकि आप अपने एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और प्रॉफिट कमा पाएं तो चलिए जानते है।

Social media का इस्तेमाल करके Clickbank से पैसा कमाए।

दोस्तों अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे followers हैं और फेसबुक पर आपका कोई पेज या ग्रुप है या आप किसी बहुत बड़े पेज में जुड़े हुए ही तो आप एक अच्छी सी पोस्ट तैयार करके उसमे अपने प्रोडक्ट का लिंक लगाकर शेयर कर सकते है जिससे कि लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को buy करें जिससे आपको कमीशन प्राप्त होगा।

वेबसाइट या ब्लॉग का इस्तेमाल करके Clickbank से पैसा कमाए।

अगर आपने कोई ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाई हुई है और आपको रोजाना अच्छा खासा ट्रैफिक आ जाता है तो आप अपना affiliate link अपनी वेबसाइट में शेयर कर सकते है जिससे की लोग उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट buy करें और आपको अच्छा कमीशन प्राप्त होगा।

Pinterest का इस्तेमाल करके क्लिकबैंक से पैसा कमाए।

अगर आप Pinterest के बारे में नही जानते तो मैं आपको बता दू कि pinterest एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यहां आप pin create करके उसमे अपना affiliate लिंक देकर इमेज और title add करके पब्लिश कर सकते है जिसके बाद वह पोस्ट google में भी नजर आती है जिस प्रोडक्ट को आप सेल कर रहे है अगर कोई व्यक्ति उसे सर्च करेगा तो आपकी pinterest post रैंक कर रही होगी और जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से बाय करेगा तो आपको कमीशन प्राप्त होगा।

Note:- आपको अपना एफिलिएट लिंक डायरेक्ट किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नही करना चाहिए इससे आपका वह एफिलिएट लिंक बंद भी हो सकता है। इसके लिए आपको एक 1000 वर्ड का content तैयार करना चाहिए और बीच में एफिलिएट लिंक hyper कर देना चाहिए और उस कंटेंट को free blogger में पब्लिश करना है फिर ब्लॉगर वाले लिंक को शेयर कर सकते है।

Youtube का इस्तेमाल करके clickbank से पैसा कमाए।

यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके यूट्यूब चैनल पर लाखो सब्सक्राइबर है आप अपने यूट्यूब चैनल में क्लिकबैंक के प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते है और अपना affiliate लिंक description में शेयर कर सकते है और जब कोई आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट buy करेगा तो आपको उसका अच्छा कमीशन मिलेगा इसी तरह से आप youtube shorts विडियो बनाकर वहां पर भी अपना affiliate लिंक शेयर कर सकते है।

Guest Post करवा कर क्लिक बैंक से पैसा कमाए।

इस तरीके से क्लिकबैंक के द्वारा पैसा कमाने की जानकारी शायद अभी तक किसी ने नहीं दी होगी आपको गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जिसमे आप अपना content post कर सकते है और उस कंटेंट में अपना affiliate link भी लगा सकते है इन वेबसाइट की domain authority काफी ज्यादा हाई होती है।

अगर आप इन साइट ने product के नाम से पोस्ट पब्लिश करेंगे तो वह पोस्ट गूगल पर पहले पेज में show होती है जिससे यूजर इस साइट में क्लिक करेंगे तो आपके एफिलिएट लिंक द्वारा product खरीद लेंगे। इसके लिए आपको इन साइट को कुछ पैसे भुगतान करने होते है लेकिन जब आपका प्रोडक्ट बिकता है तो उसने मुनाफा ज्यादा होता है।

Ads चलाकर clickbank से पैसे कमाए।

आज बहुत सारे लोग गूगल और सोशल मीडिया में ads चलाकर अपने एफिलिएट लिंक द्वारा क्लिकबैंक के प्रोडक्ट सेल कर रहे है क्योंकि क्लिक बैंक में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिन पर कमीशन बहुत ज्यादा मिलता है अगर आप एक प्रोडक्ट भी सेल करवाते है तो 150 डॉलर तक कमीशन कमा सकते है। इसलिए आप गूगल, यूट्यूब और सोशल मीडिया में ads चलाकर अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है और सेल कर सकते है।

Clickbank से पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करें?

जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि आप क्लिकबैंक से 10 डॉलर earn करने के बाद ही उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको…

  • सबसे पहले clickbank की वेबसाइट पर आ जाना है और अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको account nickname पर क्लिक करके अपने account dashboard ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर account setting पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने My account का page ओपन हो जाएगा आपको payout information के सामने एडिट पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको payment method में direct deposit सिलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपनी बैंक details डालकर save changes पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड email ID पर कन्फर्मेशन मेल आयेगी उस पर क्लिक करके कन्फर्म कर लें।

तो दोस्तो इस तरह से आपके पैसे 4 से 5 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:-

Sikka App Se Paise Kaise Kamaye – Real Or Fake

Instagram से पैसे कैसे कमाए? – 2023 के Latest तरीके

Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?

FAQ:-

प्रश्न:- Clickbank से पैसे कितने दिन बाद बैंक में जमा होंगे?

उत्तर- भारत में clickbank से पैसे हमारे बैंक तक पहुंचने में 1 हफ्ते तक का समय लगता है।

प्रश्न:- क्या क्लिक बैंक से पैसे कमाना आसान है?

उत्तर- अगर आपने इसे अभी अभी शुरू किया है तो ये आपको थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन धीरे धीरे जब आप इसके बारे में जानते जायेंगे तो इससे पैसे कमाना बहुत आसान हों जाता है।

प्रश्न:- Clickbank से पैसे पेटीएम में कैसे ट्रांसफर करें?

उत्तर- इसके लिए आपके पास paytm payment Bank में खाता होना जरूरी है फिर आप अपने पेटीएम बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

प्रश्न:- Clickbank का account बैन हो जाए तो क्या करें?

उत्तर- दोस्तों अगर आप मोबाइल से clickbank में अकाउंट बनाते है तो शायद अपना अकाउंट बैन किया जा सकता है इसलिए आपको खाता बनाते समय कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करना चाहिए अगर आपका अकाउंट बैन हो गया तो आप इसे पुनः प्राप्त नहीं कर सकते।

निष्कर्ष:- 

तो साथियों आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि Clickbank से पैसे कैसे कमाए ? हमे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको क्लिकबैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो comment box में अपना सवाल लिख सकते है।

अगर क्लिकबैंक से पैसे कैसे कमाए ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment