Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए यदि आप किसी बेहतरीन ऐप की तलाश में हैं तो आज हम इस लेख में Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं? बताने जा रहे हैं।

यदि आप अमेरिकन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की इच्छा रखते हैं और इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप एक ऐसे एप की तलाश में है, जहां पर आपको कम ब्रोकरेज फीस देनी पड़े और पेनाल्टी फीस भी कम देनी पड़े।

तो आपको आईएनडीमनी एप के बारे में जानकारी अवश्य ही प्राप्त करनी चाहिए। इस एप्लीकेशन का निर्माण खास तौर पर इंडियन स्टॉक मार्केट और अमेरिकन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए किया गया है।

परंतु एप की विशेषताएं सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। आपको इस ऐप में अन्य कई विशेषताएं भी प्राप्त होती है, जिसकी पूरी जानकारी आपको तब मिलेगी, जब आप एप का इस्तेमाल करेंगे। फिलहाल हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे हैं कि “Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?”

Indmoney App से जुडी सामान्य जानकारी

App Name:  Indmoney App
Downloads:  5 Million
Catogary:  Stock Market
Rating: 4.4
Size:  25.40 MB
Requires OS:  Ansroid 6.0 & above
Realeased: 27 July, 2019
Offered By: IND Money
Available on:  Google Play Store, Apple App Store
Email:  [email protected]
Website:  Indmoney.Com
Download Link:  Download Link

Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?

Indmoney app क्या है?

यह एक शेयर मार्केट से संबंधित एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप फ्री में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन स्टॉक मार्केट में SIP में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यही नहीं इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बड़े कैपिटल, मिड कैपिटल और स्मॉल कैपिटल स्टॉक में भी अपना पैसा लगा सकते हैं।

जो लोग इंडिया में रहकर अमेरिकन स्टॉक में जीरो ब्रोकरेज फीस पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, वह भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि एप्लीकेशन आपको फ्री US स्टॉक अकाउंट सिर्फ 3 मिनट के अंदर ही ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है। एप्लीकेशन पर तकरीबन 6000 से भी ज्यादा अमेरिकन स्टॉक लिस्टेड है।

आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से 5000 से भी ज्यादा डायरेक्ट म्युचुअल फंड प्लान में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और सिर्फ ₹10 से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में भी इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं। आप जब चाहे तब रेगुलर प्लान से डायरेक्ट प्लान में स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा एप्लीकेशन में आपको इन्वेस्टमेंट के लिए नॉमिनी को शामिल करने की सुविधा भी दी जाती है।

INDmoney app से पैसे कैसे कमाए?

यही वह मुख्य कारण है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इस एप्लीकेशन के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं और एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रहे हैं। यदि आप भी आईएनडीमनी एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे इनकम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आईएनडीमनी एप से कैसे कमाते हैं। 

आपकी सहायता के लिए नीचे हमारे द्वारा आपको उपरोक्त एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमाने के टोटल 4 तरीके बताए जा रहे हैं। आपको जो तरीका अच्छा लगता है, आप उस पर अमल कर सकते हैं और घर बैठे इनकम करना शुरू कर सकते हैं।

1: INDmoney app से रेफरल प्रोग्राम से पैसा कमाए

इस एप्लीकेशन के द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है, जिसके माध्यम से आप एप्लीकेशन के द्वारा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने रेफरल लिंक को अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। 

आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके जब किसी दूसरे यूजर के द्वारा अपने मोबाइल में उपरोक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाएगा और इस पर अकाउंट बनाकर के पैन कार्ड को अपलोड किया जाएगा, तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है।

जिसका इस्तेमाल अमेजॉन स्टॉक को रिडीम करने के लिए आप कर सकते हैं। सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके लिंक से जो भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा उसे भी स्क्रैच कार्ड मिलता है, जो की ₹10 से लेकर के ₹1000 के बीच में हो सकता है। आप यहां पर जितना चाहे उतना अपने दोस्तों को इनवाइट कर सकते हैं।

2: INDmoney app में ब्याज से पैसा कमाए।

INDmoney के सुपर सेवर अकाउंट में यदि आप पैसा रखते हैं, तो उस पर आपको सालाना तौर पर एप्लीकेशन के द्वारा 5 से 7% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। 

इस प्रकार से अगर आपके पास कुछ ऐसे पैसे हैं, जो आप कहीं पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और उस पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं, तो इस एप्लीकेशन में आप सुपर सेवर अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं और उसमें अपने पैसे रख सकते हैं तथा उस पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

3: INDmoney app से लोन लेकर पैसा कमाए।

INDmoney एप्लीकेशन के द्वारा अपने यूजर को पर्सनल लाइन ऑफ क्रेडिट दी जाती है। यह 

pre-approved यूजर को ही प्रदान की जाती है अर्थात आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं और लोन की भरपाई 3 महीने से लेकर के 60 महीने के दरमियान कर सकते हैं। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन से लोन लेकर के आप उसका इस्तेमाल किसी बिजनेस के लिए कर सकते हैं और अपने बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं, तो यह भी कहीं ना कहीं उपरोक्त एप्लीकेशन से पैसा कमाने का तरीका ही साबित हुआ। याद रखें कि, लोन में बाउंस चार्ज ₹400 है और पेनाल्टी चार्ज सालाना तौर पर 18 से 36 परसेंट है।

4: INDmoney app से इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाए।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। हमारा कहने का मतलब है कि, यदि आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है।

तो आप अपने बचत के कुछ पैसे एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर शेयर मार्केट में आपको फायदा होता है, तो यह भी इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का तरीका ही साबित होता है। उपरोक्त एप्लीकेशन को लेकर के अच्छी बात यह है कि, यह गूगल प्ले स्टोर पर एंड्राइड मोबाइल के लिए डाउनलोड करने हेतु उपलब्ध है, तो आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां वहां भटकने की आवश्यकता नहीं है। मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके INDMONey एप को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

INDmoney app सुरक्षित है या नहीं?

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि, खुद जांचों और खुद परखो तभी भरोसा करो। कहने का मतलब है कि, हमारी नजरों में तो यह एप्लीकेशन सुरक्षित है, क्योंकि इसका डाउनलोडिंग का आंकड़ा गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा है अर्थात 5 मिलियन से अधिक लोग इस एप्लीकेशन पर भरोसा करते हैं।

और वह एप्लीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं, तो हमें लगता है कि, यह एप्लीकेशन वास्तव में एक सुरक्षित एप्लीकेशन है, परंतु फिर भी हमारी आपको सलाह यही है कि, आप खुद से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें, तभी आपको पक्के तौर पर पता चलेगा कि, वास्तव में उपरोक्त ऐप इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है या नहीं।

INDmoney app से पैसे कैसे निकाले?

आईएनडीमनी एप के द्वारा कमाए गए पैसे को आसानी से निकाला जा सकता है। इस एप्लीकेशन में आपका जो बैंक अकाउंट आप लिंक करते हैं, उस बैंक अकाउंट में आपको पैसा प्राप्त होता है। पैसा ट्रांसफर करने पर आपको कुछ कमीशन भी कटवाने की आवश्यकता होती, जो की 2 से $5 तक हो सकती है।

1: पैसा निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको एप्लीकेशन ओपन करना है उसके बाद आपको US Stock account में आ जाना है।

2: इसके बाद आपको Manage बटन पर क्लिक करना होगा।

3: अब आपको add money और withdraw का ऑप्शन देखने को मिलेगा पैसा निकालने के लिए withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: उसके बाद आपको दुबारा withdraw पर क्लिक करना है फिर आपको amount डालने का ऑप्शन मिलेगा।

5: फिर आपको amount डालनी होगी और continue with withdraw पर क्लिक करना है।

6: आखिरी में आपको indmoney ऐप की तरफ से मेल प्राप्त होगी और आपके रजिस्टर व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भी भेजा जाएगा।

इस प्रकार से जो भी पैसा बनेगा, वह आपके पंजीकृत बैंक अकाउंट पर 2 से 3 दिनों के अंदर आ जाएगा।

IndMoney App Review In Hindi

यदि एप्लीकेशन का रिव्यू किया जाए, तो हमारे पर्सनल रिव्यू के हिसाब से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए यह एक अच्छी एप्लीकेशन साबित हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है, क्योंकि आप एप्लीकेशन के द्वारा न सिर्फ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं, बल्कि एप्लीकेशन के द्वारा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा यह एप्लीकेशन एक रेफरल प्रोग्राम भी चलाती है, जो खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए अच्छा हैब जो एप्लीकेशन पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते, परंतु एप्लीकेशन से किसी न किसी प्रकार से पैसा कमाना चाहते हैं। सामान्य व्यक्ति भी इस एप्लीकेशन को रेफर करके इनकम कर सकता है।

आपको यहां पर इंडिया में बैठे-बैठे अमेरिकन स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का मौका प्राप्त होता है। इसके अलावा एप्लीकेशन की अच्छी बात यह है कि, यह आपको लोन भी प्रदान करती है। हालांकि इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यही नहीं एप्लीकेशन आपको लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस भी ऑफर करती है। आप यहां से क्रिप्टो ट्रैकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई प्रीमियम सर्विस आपको एप के द्वारा दी जाती है।

https://youtu.be/DNSB-2vTD14?si=2KGJvQ4iH8rgCilq

पैसा कमाने वाले अन्य app

Rupiyo App क्या हैं? इससे पैसा कैसे कमाएं?

Canva क्या है? Canva से पैसे कैसे कमाएं? सम्पूर्ण जानकारी

EarnEasy App से पैसे कैसे कमाएं?

FAQ:

Q: IndMoney App एसआईपी कैलकुलेटर देती है या नहीं?

ANS: जी हां! देती है।

Q: क्या IndMoney App रियल पैसा देता है?

ANS: जी हां! आप यहां से रियल पैसा कमा सकते हैं।

Q: IndMoney App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

ANS: अनलिमिटेड

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं? इस बात की पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने वाली किसी बेहतरीन ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां आपको Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं? इस बात की पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment