WhatsApp Channel कैसे बनाए – पूरी जानकारी आसान शब्दों में

हाल ही में व्हाट्सएप के द्वारा हाल ही में अपनी एप्लीकेशन में बड़ा बदलाव किया गया है और एक नए फीचर को एप्लीकेशन में शामिल किया गया है और इस फीचर का नाम है WhatsApp Channel  और यह फीचर कैसे काम करता है? ये आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए जानते है व्हाट्सएप चैनल क्या है? और Whatsapp चैनल कैसे बनाए

जानकारी के अनुसार दुनिया के 150 से भी अधिक देशों में व्हाट्सएप ने इसे प्रस्तुत किया हुआ है। हालांकि अभी यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। कुछ ही ऐसे यूजर है, जो अभी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करके इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। 

अच्छी बात है की, व्हाट्सएप के द्वारा प्राइवेसी का ध्यान भी रखा गया है। इसलिए आपको फोन नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। चलिए आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि “WhatsApp Channel क्या है” और “WhatsApp Channel कैसे बनाए?

WhatsApp Channel क्या है?

META के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेज एप्लीकेशन व्हाट्सएप के द्वारा WhatsApp Channel का एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। 

इस फीचर के माध्यम से WhatsApp Channel बनाने के लिए एलिजिबल व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर अपना खुद का चैनल आसानी से क्रिएट कर सकते हैं और सामान्य यूजर के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं।

इसके अलावा व्हाट्सएप ने चैनल में डायरेक्टरी सर्च की सुविधा को भी शामिल किया हुआ है, जिसके माध्यम से यूजर आसानी से अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर, बिजनेस या फिर अभिनेता अथवा अभिनेत्री के द्वारा जो चैनल बनाए गए हैं, उन्हें सर्च कर सकता है और उन्हें फॉलो कर सकता है। 

यही नहीं यूजर चाहे तो कंटेंट क्रिएटर के मैसेज पर रिएक्शन भी दे सकता है। व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया हुआ है और अन्य कई नेताओं ने भी व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाया हुआ है।

Mobile में WhatsApp Channel कैसे बनाए?

एंड्रॉयड में WhatsApp Channel ऑनलाइन क्रिएट करने के लिए नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करें।

1: एंड्रॉयड में WhatsApp Channel का निर्माण करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

2: अब आपको सबसे ऊपर जो Updates वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इस पर क्लिक करना है।

WhatsApp Channel कैसे बनाए

3: अब आपको एक + वाला आइकन मिलेगा, इसी प्लस वाले आइकन पर क्लिक कर देना है।

4: इसके बाद आपको क्रिएट चैनल वाला एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, WhatsApp Channel का निर्माण करने के लिए इसी पर क्लिक करना है।

WhatsApp Channel kaise बनाए

5: इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो ओपन होती है, जिसमें कुछ जानकारी लिखी होती है। आपको यहां पर फटाफट से कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

6: अब आपको चैनल नेम वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम दर्ज करना है और चैनल डिस्क्रिप्शन वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपने चैनल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देनी है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से यदि आपके द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया का पालन किया जाता है, तो व्हाट्सएप पर आपका चैनल सक्सेसफुल क्रिएट हो जाता है।

IPhone में WhatsApp Channel कैसे बनाए?

आखिर किस प्रकार से आईफोन में WhatsApp Channel का निर्माण कर सकते हैं। चलिए इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

1: आईफोन में WhatsApp Channel का निर्माण करने के लिए आपको सबसे पहले काम यह करना है कि, व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

2: अब आपको सबसे ऊपर की तरफ ही एक अपडेट वाला विकल्प दिखाई पड़ेगा, आगे बढ़ने के लिए इस पर क्लिक करें।

WhatsApp Channel kaise बनाए

3: इसके बाद आपको प्लस वाला आइकन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है। जैसे ही ऐसा आप करेंगे वैसे ही क्रिएट चैनल का ऑप्शन भी दिखाई पड़ेगा, तो इस पर अब क्लिक कर दें।

4: अब आपकी स्क्रीन पर कुछ जानकारी आएगी, जिसे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं या फिर बिना पढ़े हुए ही नीचे जो कंटिन्यू बटन है उस पर क्लिक करें।

5: इसके बाद आपको दो बॉक्स मिलते हैं, जिसमें से चैनल नेम वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपने WhatsApp Channel का नाम डाल दे और चैनल डिस्क्रिप्शन वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपने WhatsApp Channel का डिस्क्रिप्शन दे और उसके बाद क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक कर दें।

बस जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी करते हैं, वैसे ही आईफोन में WhatsApp Channel बन जाता है।

WhatsApp Channel ज्वाइन कैसे करें?

WhatsApp Channel को ज्वाइन करने के लिए हम नीचे आपको जो प्रोसेस बता रहे हैं, उसका पालन आप कर सकते हैं।

1: WhatsApp Channel को ज्वाइन करने के लिए आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद डायरेक्ट आपको जो अपडेट वाला ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर देना है।

2: अब आपको यहां पर फाइंड चैनल वाला एक ऑप्शन मिलता है। यह ऑप्शन आपको स्क्रीन के नीचे की तरफ मिलता है। आपको इस पर क्लिक करना है।

3: अब आपको ऐसे चैनल की लिस्ट दिखाई पड़ती है, जिसे आप व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं। आप जिस किसी भी चैनल को फॉलो करना चाहते हैं, बस उसके पीछे जो प्लस वाला आइकन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से वह चैनल आप फॉलो कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप किसी चैनल को सर्च करना चाहते हैं, तो सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और चैनल का नाम लिखकर सर्च कर दें। यह वाला ऑप्शन आपको राइट साइड में सबसे ऊपर की तरफ दिखाई पड़ेगा।

NOTE: यदि किसी ने आपके साथ WhatsApp Channel के लिंक को शेयर किया है, तो आपको लिंक के नीचे ही व्यू चैनल वाला एक ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करना है। इसके बाद चैनल ओपन होता है। अब यदि चैनल को फॉलो करना है तो फॉलो बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार से भी आप चैनल के लिंक के माध्यम से चैनल ज्वाइन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel बनाने के फायदे

WhatsApp Channel क्रिएट करने का बड़ा फायदा यह है कि, आप अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को शेयर किया बिना पब्लिक के बीच रह सकेंगे। इसके अलावा आप अपनी लेटेस्ट एक्टिविटी की जानकारी अपने फैंस और अपने फॉलोअर को एक साथ दे सकेंगे। इसके अलावा चैनल बनाने की प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल नहीं है। 

WhatsApp Channel का निर्माण करके आप व्हाट्सएप यूजर के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं और हो सकता है कि, आने वाले समय में WhatsApp Channel के माध्यम से किसी भी प्रकार से इनकम भी करी जा सके। ऐसे में बहुत सारे फायदे WhatsApp Channel का निर्माण करने से आपको होते हैं।

इन्हे जरूर पढ़े:-

✔दुसरे का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें

✔Banned WhatsApp नंबर unbanned कैसे करें?

✔Request account info क्या है और इसे cancel कैसे करें?

FAQ:

Q: मैं WhatsApp Channel कैसे बनाऊं?

ANS: हमने इसकी जानकारी आर्टिकल में दी हुई है।

Q: व्हाट्सएप पर चैनल कौन बना सकता है?

ANS: अभी चुनिंदा लोग ही व्हाट्सएप पर चैनल बना सकते हैं।

Q: मैं व्हाट्सएप पर चैनल कैसे खोजूं?

ANS: इसके लिए WhatsApp Channel पर जाने के बाद आपको search वाला बॉक्स मिल जाता है।

Q: WhatsApp Channel बनाने का ऑप्शन नहीं आ रहा क्या करूं?

ANS: अपनी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट करें।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद “WhatsApp Channel कैसे बनाए” अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

Leave a Comment