Request account info क्या है और इसे cancel कैसे करें?

Request account info क्या है:- आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा messaging app हैं whatsapp एक secure app माना जाता है इसकी वजह से ही करोड़ों लोग व्हाट्सएप पर अपने जरूरी दस्तावेजों को भी बिना डरे भेज देते हैं। 

लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप कुछ कुछ समय में लोगों की privacy and security के लिए कई update करता रहता है। ऐसा ही एक अपडेट थोड़े समय पहले लाया गया जिसमे request account info का ऑप्शन दिया गया। यदि आपने गलती से इस option पर क्लिक कर दिया तो आपकी सभी chat और contact व्हाट्सएप से ऑटोमैटिक डीलीट हो जाते है।

अगर आप जानना चाहते है व्हाट्सएप request account info क्या है और इसे cancel कैसे करें? तो आपको आज हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। जिसमे हम आपको रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो कैंसल करना और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है। सारी चीजे डिटेल में बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

व्हाट्सएप Request account info क्या हैं?

व्हाट्सएप अपने यूजर की सारी जानकारी अपने पास save रखता हैं जिसे हम request account info पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसका फीचर की जरूरत बहुत ही कम लोगो को पड़ती है। इस फीचर के अंदर हमारे सभी contact, photos & PDF, whatsapp settings और कुछ चीजें शामिल होती है।

लेकिन व्हाट्सएप आपकी chats और messages को सेव करके नही रखता हैं और ये सभी जानकारी व्हाट्सएप आपको एक file के जरिए देता है उसके लिए आपको request account info पर क्लिक करना होगा और 3 दिन के बाद आपको file download करने का ऑप्शन मिल जाता है।

व्हाट्सएप request account info कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आप व्हाट्सएप से अपनी सारी अकाउंट इन्फॉर्मेशन जानना चाहते हैं। तो आपको request account info फीचर का इस्तेमाल करना होता है इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी व्हाट्सएप अकाउंट information जानना चाहते है तो आपको..

  • सबसे पहले अपने फोन में whatsapp को ओपन करें।
  • फिर आपको सबसे ऊपर दिए गए 3 dots पर क्लिक करने के बाद Setting पर आ जाना है।
  • उसके बाद Account पर क्लिक करें।
  • फिर आपको 4 नंबर पर request account info पर क्लिक करना है।
  • अब request report पर क्लिक करें।

इतना सब करके आपको 3 दिन के बाद आपकी whatsapp account information की PDF file डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आपको अपने किसी दूसरे व्हाट्सएप पर send करना होगा उसके बाद आपको इस file पर क्लिक करना होगा और extract file करना होगा। फिर आप अपनी सारी व्हाट्सएप अकाउंट details जान सकते है।

Note:- दोस्तों आपको अपनी इस whatsapp account information file को किसी के साथ शेयर नही करना है वरना वह आपकी सारी निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकता हैं।

व्हाट्सएप request account info file में क्या जानकारी होती हैं?

हमने अभी तक जाना कि request account info पर क्लिक करने पर 3 दिन के बाद हमे व्हाट्सएप की तरह से हमारी अकाउंट इन्फॉर्मेशन file download करने को दी जाती है लेकिन उस फाइल में क्या क्या जानकारियां होती हैं आइए जानते है।

  1. हमारी profile photo
  2. Username
  3. सभी contact फोन numbers
  4. Email ID
  5. सभी block फोन numbers
  6. Status privacy
  7. WhatsApp all settings
  8. About
  9. सभी groups information
  10. Last seen

व्हाट्सएप request account info इस्तेमाल करने से पहले जरूरी बातें?

दोस्तों अगर आप ऐसे ही या किसी कारण से request account info का इस्तेमाल करना चाहते है तो हम आपको बता दे कि जब अब इस फीचर का इस्तेमाल करते है तो 3 दिन के बाद आपकी सारी chats messages और व्हाट्सएप की सारी चीजे ऑटोमैटिक डीलीट कर दी जाती है फिर आप उन्हे पुनः प्राप्त nhi कर सकते। 

इसलिए आपको अपनी chat backup ले लेना चाहिए जिससे की बाद में आप उन सभी chats और messages को रिकवर कर पाएं। उसके लिए आपको व्हाट्सएप setting पर जाकर chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और लास्ट में आपको chat backup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके chat backup लें।

व्हाट्सएप Request account info को Cancel कैसे करें

यदि आपने गलती से व्हाट्सएप के इस फीचर रिक्वेस्ट अकाउंट इन्फो पर क्लिक कर दिया है तो 3 दिन के बाद आपकी सारी chats और messages डीलीट हो जायेंगे और व्हाट्सएप पर इसे cancel करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है लेकिन आप चिंता न करें आपकी सारी chats और अन्य चीजें डीलीट होने से बच जाएंगी। लेकिन उसके लिए आपको हमारे इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा चलिए जानते है।

आपके पास इस request account info को कैंसल करने के 3 तरीके दिए जाते है।

पहला:- अपना व्हाट्सएप नंबर change करना होगा।

दूसरा:- अपना व्हाट्सएप अकाउंट को डीलीट करना होगा।

तीसरा:- व्हाट्सएप को uninstall करके दुबारा डाउनलोड करें।

आपको इनमे से तीसरा तरीका इस्तेमाल करना होगा क्योंकि जब आप व्हाट्सएप को डीलीट करके दुबारा डाउनलोड करेंगे तो request account info कैंसल हो जाता है। लेकिन आपको इसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना है आइए जानते है ।

  • सबसे पहले आपको अपनी व्हाट्सएप chat backup ले लेना है उसके बारे में हम ऊपर बताया हुआ है।
  • फिर आपको व्हाट्सएप को डीलीट कर देना है।
  • अब आपको google play store से व्हाट्सएप को डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद अपने उसी फोन नंबर से लॉगिन करना है।
  • Chat backup लेने के लिए continue पर क्लिक करें।
  • उसके बाद restore बटन पर क्लिक करना है।
  • कुछ समय लेने के बाद आपको chat backup रिस्टोर हो जाएगा।
  • फिर आप request account info पर जाकर देख सकते है request cancelled हो चुका होगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपनी व्हाट्सएप chat or अन्य चीजों को डीलीट होने से बचा सकते है और request account info को कैंसल कर सकते है।

क्या आप जानते है:-

Yowhatsapp डाउनलोड कैसे करें?

Whatsapp Chat Restore कैसे करें? 100% कारगर विधि

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए? सबसे आसान तरीका

निष्कर्ष:-

आज हमने इस लेख में जाना कि व्हाट्सएप request account info क्या हैं? इसे Cancel कैसे करें? आशा करते है कि आज के इस आर्टिकल से आपकी मदद हो पाई होगी इस लेख से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए कमेंट कर सकते है। अगर ये का जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

FAQ:-

प्रश्न:- व्हाट्सएप अकाउंट information report डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले व्हाट्सएप में request account info पर जाना होगा। फिर आपको export report पर क्लिक करें फिर अपने ही दूसरे नंबर पर send करना होगा फिर आपको उस account फाइल को file manager में जाकर bluetooth में extract कर लेना है। फिर कुछ समय इंतजार करने के बाद आप उसे ओपन कर सकते है।

प्रश्न:- व्हाट्सएप से Request account info रिमूव कैसे करें?

अगर Request account info भेज दिया है तो उसे रिमूव नही किया जा सकता है लेकिन अगर आप व्हाट्सएप को डीलीट करके डाउनलोड करे तो यह automatic remove हो जायेगा।

प्रश्न:- व्हाट्सएप chat backup kaise लें?

व्हाट्सएप में Chat backup लेने के लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा फिर chats वाले ऑप्शन पर जाएं उसके बाद आखिरी में chat backup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके chat backup लें सकते है।

प्रश्न:- व्हाट्सएप में request account info से क्या होता है?

इस फीचर की मदद से आप ये पता लगा सकते है कि व्हाट्सएप आपके बारे में क्या क्या जानता हैं और आपके व्हाट्सएप अकाउंट को कोई यूज तो नही कर रहा ये भी पता लगाया जा सकता है।

Leave a Comment