पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है – Top 10 Youtubers In Pakistan

आप इंडिया के ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर के बारे में जानते होंगे, जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और जिनके videos को करोड़ों लोगों के द्वारा देखा जाता है और पसंद किया जाता है, परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि, जिस प्रकार से आपको इंडिया के टॉप यूट्यूबर के नाम पता है, उसी प्रकार से पाकिस्तान में भी कुछ प्रसिद्ध लोग हैं जो वहां के टॉप यूट्यूबर कहलाते हैं। आईये जानते है पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है

हमें पता है कि आपने कभी इस पर विचार किया ही नहीं होगा, परंतु इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यह जानने में रुचि रखते हैं कि, आखिर पाकिस्तान में ऐसे कौन से लोग हैं, जो वहां के टॉप यूट्यूबर कहलाते हैं। इसी बात की जानकारी देने के लिए हमने यह स्पेशल आर्टिकल लिखा हुआ है, जिसमें आज आपको जानकारी प्राप्त होगी कि “पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है।”

पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में आपको पाकिस्तान के सबसे बड़े यूट्यूबर के एक दो नाम नहीं बल्कि 10 नाम बताए गए हैं और उनके द्वारा कौन से यूट्यूब चैनल को चलाया जाता है और उस यूट्यूब चैनल पर किस प्रकार के कंटेंट को अपलोड किया जाता है तथा कितने लोगों ने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है, इसकी भी जानकारी प्रदान की गई है। आप हमारे इस आर्टिकल को टॉप टेन पाकिस्तानी यूट्यूबर का आर्टिकल भी समझ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान के बड़े यूट्यूबर के नाम क्या है।

1: Salman Noman हैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर

पाकिस्तान के सबसे बड़े Youtuber की लिस्ट में हमने पहले स्थान पर सलमान नोमान नाम के व्यक्ति को रखा हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान में इनके यूट्यूब चैनल पर इस आर्टिकल को लिखने के समय तकरीबन 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

पहले यह टिकटोक पर छोटे-छोटे वीडियो बनाते थे। हालांकि टिकटोक पर लोकप्रिय होने के बाद इन्होंने यूट्यूब पर भी काम करना चालू कर दिया और यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बना लिया, जो देखते ही देखते 10 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर की संख्या को पार कर गया। यूट्यूब पर सर्च करके इनके चैनल पर अपलोडेड वीडियो को देखा जा सकता है।

2: Ijaz Ansari Food Secrets

Biggest Pakistani Youtuber List मे हमने दूसरी पोजीशन पर एजाज अंसारी को शामिल किया हुआ है, जो की यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल चलाते हैं, जिसका नाम एजाज अंसारी फूड सीक्रेट है। चैनल के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि, यह अपने चैनल पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि वाले वीडियो अपलोड करते हैं जिसे लोग देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

इनकी गिनती पाकिस्तान के टॉप 10 यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर में होती है। अपने चैनल पर इनके द्वारा रेगुलर खाने से संबंधित वीडियो अपलोड किए जाते हैं, तो अगर आप नए-नए खाने बनाने की विधि जानना चाहते हैं, तो इनके चैनल को देख सकते हैं। साल 2019 में इन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था और अभी के समय में इनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 5.04 मिलियन से ज्यादा है।

3: Ducky Bhai

टॉप पाकिस्तानी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की सूची में हमने तीसरे स्थान पर डकी भाई को शामिल किया हुआ है। यह एक यूट्यूब चैनल है, जिसे साद ऊर रहमान के द्वारा बनाया गया था। पाकिस्तान में यूट्यूब पर यह एक फेमस और प्रसिद्ध सेलिब्रिटी है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग वाली वीडियो बना करके अपलोड करते हैं।

हालांकि अब यह रोस्टिंग वाले वीडियो ज्यादा नहीं बनाते हैं, बल्कि उसकी जगह पर यह अपने दैनिक लाइफस्टाइल के vlogs को बनाते हैं जिसे लोग देखना पसंद करते हैं। यूट्यूब पर वर्तमान के समय में इनके 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

4: Kitchen With Amna

इस चैनल को आमना नाम की लड़की के द्वारा बनाया गया है, जो अपने चैनल पर अपने हाथों से बने हुए अलग-अलग प्रकार के पकवान की रेसिपी को अपलोड करने का काम करती है। इन्हें पाकिस्तान की पहली पाकिस्तानी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर कहा जाता है, जो की महिला है।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर की बात करें तो 4.3 मिलियन से ज्यादा लोग यूट्यूब पर इनके सब्सक्राइबर हैं और जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि, इनके सभी वीडियो कुकिंग और किचन से संबंधित होते हैं। हालांकि इन्होंने एक कमाल की चीज यह भी की हुई है कि, यह अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के अलावा भारतीय व्यंजन तथा इटालियन और चीनी व्यंजन की रेसिपी को भी अपलोड करती हैं।

5: Food Fusion

यह भी पाकिस्तान का एक प्रसिद्ध फूड यूट्यूब चैनल है, जिसके सब्सक्राइबर वर्तमान के समय में 4.19 मिलियन से ज्यादा है। इस चैनल पर अलग-अलग रेसिपी के वीडियो बना करके अपलोड किए जाते हैं। हालांकि यहां पर जो भी वीडियो अपलोड किए जाते हैं, वह काफी छोटी अवधि के होते हैं।

इसलिए जो लोग फटाफट से किसी रेसिपी को बनाने की जानकारी पाना चाहते हैं, वह लोग इस चैनल को देख सकते हैं। यहां पर वीडियो के अलावा रेसिपी की जानकारी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी लिखी गई होती है।

6: P 4 Pakao

इस यूट्यूब चैनल को नादिर अली नाम के व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है जो कि पाकिस्तान में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यदि आप पाकिस्तानी प्रैंक वीडियो देखने में रुचि रखते हैं, तो आप इस यूट्यूब चैनल को यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर रोजाना प्रैंक वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

सब्सक्राइबर की संख्या की बात की जाए, तो अभी तक इस यूट्यूब चैनल को 3.93 मिलियन लोगों के द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। साल 2016 में नादिर अली के द्वारा इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई थी और तब से वह लगातार प्रैंक वीडियो इस पर अपलोड कर रहे हैं।

7: Village Food Secrets

पाकिस्तान में लोगों को नए-नए व्यंजन खाना काफी ज्यादा अच्छा लगता है। यही वजह है कि, पाकिस्तान में अधिकतर जो बड़े यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं, उन्होंने अपना चैनल फूड केटेगरी से संबंधित ही बनाया हुआ है और वह फूड से संबंधित बहुत सारे वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करते हैं।

विलेज फूड सीक्रेट यूट्यूब चैनल की बात करें तो इसकी गिनती पाकिस्तान के टॉप फूड यूट्यूब चैनल में होती है। यूट्यूब पर तकरीबन 3.85 मिलियन लोगों के द्वारा इसे फॉलो किया गया है अर्थात इसे सब्सक्राइब किया गया है। यह चैनल डिलीशियस रेसिपी को अपलोड करने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हालांकि इस चैनल को किसके द्वारा बनाया गया है, इसके बारे में हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

8: Baba Food RRC

यह भी एक प्रसिद्ध फूड यूट्यूब चैनल है, जिसके सब्सक्राइबर की संख्या 3.78 मिलियन से ज्यादा है। पाकिस्तान के रहने वाले रमेश रिजवान चौधरी के द्वारा इस यूट्यूब चैनल को चलाया जाता है, जो ट्रेडिशनल फूड रेसिपी वीडियो बनाते हैं और उसे अपने इसी यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।

9: Qasim Ali Shah

यह एक पाकिस्तानी लेखक और फेमस पाकिस्तानी मोटिवेशनल स्पीकर है, जिनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 3.56 मिलियन से ज्यादा है। इन्होंने अपने नाम से ही यूट्यूब पर चैनल बनाया हुआ है। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, यह एक केमिकल इंजीनियर और कॉरपोरेट ट्रेनर तथा सोशल वर्कर भी है।‌

इनके अधिकतर वीडियो लाइफ लेसन, फ्रेंडली एडवाइस और काउंसलिंग पर आधारित होते हैं। तो इस प्रकार से अगर आप जिंदगी से निराश हो गए हैं और निराशा आपको हताशा की ओर लेकर के जा रही है, तो मोटिवेट होने के लिए उपरोक्त यूट्यूब चैनल को एक बार अवश्य विजिट करें।

10: Maaz Safder World

यह एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं जो अपने इस यूट्यूब चैनल पर रोजाना तौर पर वीलोग को अपलोड करने का काम करते हैं। इन्होंने साल 2020 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और बहुत ही कम समय में इन्होंने तकरीबन 3.01 मिलियन सब्सक्राइबर प्राप्त कर लिए हैं।

इन्हे जरूर पढ़ें:-

✔ Asia का सबसे बड़ा YouTuber कौन है? Top 10 List

✔ उत्तराखंड का सबसे बड़ा YouTuber कौन है? कितना कमाता है

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों अब आपको पता लग गया होगा कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है? अगर आज का आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही यूट्यूब की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट की नोटिफिकेशन ऑन जरूर करें। 

FAQ:

Q: पाकिस्तान में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?

ANS: पाकिस्तान में नंबर एक यूट्यूबर का नाम सलमान नोमान है। यूट्यूब पर इनका चैनल भी इनके ही नाम से है।

Q: पाकिस्तान में कौन नंबर 1 यूट्यूबर है 2023?

ANS: पाकिस्तान में नंबर एक युटुबर की पूरी जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में दी है, साथ ही अन्य टॉप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के नाम बताए हुए हैं।

Q: दुनिया में कितने यूट्यूबर हैं?

ANS: जानकारी के अनुसार दुनिया में तकरीबन 114 मिलियन से अधिक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है।

Q: क्या कोई भी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बन सकता है?

ANS: जी हां! अगर आपके अंदर वीडियो बनाने का जज्बा है तो आप भी यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बन सकते हैं।‌

Q: क्या यूट्यूब से कमाई होती है?

ANS: जी हां! यूट्यूब से जो सफल यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है वह हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। बहुत से लोग तो हर महीने 1 करोड़ से भी अधिक रुपए कमा रहे हैं।

Leave a Comment