न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? जानें पूरी जानकारी

अगर आपको भी शौक है दुनिया की ताजा खबरों को लोगों तक पहुंचाने का और आप बतौर न्यूज रिपोर्टर काम करना चाहते हैं तो आज हम आपको न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? पूरी प्रक्रिया  बताने जा रहे हैं।

टेलीविजन पर समाचार बताने वाले बहुत से समाचार चैनल अर्थात न्यूज़ चैनल आते हैं, जो भारत के हर जिले की खबर आपको देते हैं। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में कौन सी बड़ी घटनाएं घटित हो गई है, इसकी जानकारी भी आपको प्रदान करते हैं। 

क्या आपने कभी विचार किया है की, आखिर टीवी चैनल पर जिस एंकर के द्वारा आपको इतनी सारी जानकारी दी जाती है, आखिर उन्हें यह सभी खबरें कहां से प्राप्त होती है।

बताना चाहते हैं कि, यह सभी खबरें उन्हें अलग-अलग इलाकों में रहने वाले न्यूज़ रिपोर्टर के द्वारा दी जाती है और फिर एंकर के द्वारा स्क्रिप्ट के हिसाब से न्यूज़ की प्रस्तुति टीवी चैनल पर दी जाती है। 

इस प्रकार यदि आप भी न्यूज़ रिपोर्टर बनने में रुचि रखते हैं, तो चलिए आर्टिकल में जानकारी हासिल करते हैं की “न्यूज़ रिपोर्टर क्या है” और ” न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? “

न्यूज रिपोर्टर कौन होता है?

न्यूज़ रिपोर्टर को खबरी भी कहा जाता है, जो किसी स्थान पर घटित होने वाली छोटी और बड़ी घटनाओं को कवर करने का काम करते हैं। इनके पास एक माइक होता है और साथ ही यह अपने साथ एक कैमरामैन लेकर के चलते हैं, जो ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करता है। 

न्यूज़ रिपोर्टर का यह कर्तव्य होता है कि वह जिस किसी भी घटना की रिपोरटिंग कर रहा है, उसमें किसी भी प्रकार की झूठी जानकारी ना दे और ना ही किसी भी पक्ष की तरफदारी करें, जैसी खबर है वैसी खबर उसे ईमानदारी से बतानी चाहिए।

एक न्यूज़ रिपोर्टर सच्चाई को उजागर करता है और देश की जनता को टीवी चैनल के माध्यम से सच बताने का काम करता है। कुछ न्यूज़ रिपोर्टर अखबारों के लिए काम करते हैं और कुछ न्यूज़ रिपोर्टर टीवी चैनल के लिए काम करते हैं। 

न्यूज़ रिपोर्टर जिस समाचार एजेंसी के लिए काम करता है, उस समाचार एजेंसी के द्वारा न्यूज़ रिपोर्टर को एक आईडी दी जाती है ताकि यह वेरीफाई हो सके कि व्यक्ति अमुक समाचार एजेंसी के साथ जुड़कर काम कर रहा है।

न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? How to be news reporter in Hindi

न्यूज़ रिपोर्टर कोई भी महिला या फिर पुरुष बन सकता है, परंतु यह आवश्यक है कि, उसके अंदर 24 घंटे काम करने का जज्बा मौजूद हो क्योंकि, देश में कभी भी घटना घटित हो सकती है। 

ऐसे में न्यूज़ रिपोर्टर का यह बहाना बिल्कुल भी काम नहीं आएगा कि, अभी उसकी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है या फिर अभी वह आराम कर रहा है।

ऐसे व्यक्ति एक अच्छे news reporter बन सकते हैं जो थोड़े बहादुर होते हैं और जिनमे संकोच बिल्कुल भी नहीं होता है, क्योंकि कई बार न्यूज़ रिपोर्टर बनकर रिपोर्टिंग करने के लिए आपको थोड़ा सा बेशर्म बनने की भी आवश्यकता होती है। 

न्यूज़ रिपोर्टर का पढ़ा लिखा होना भी आवश्यक होता है, क्योंकि उसे जानकारी प्राप्त करके अपने स्तर से पूरा एनालिसिस करके जानकारी को अपनी न्यूज़ एजेंसी को देना होता है, ताकि न्यूज़ एंकर संबंधित जानकारी को टीवी पर प्रस्तुत कर सके।

न्यूज रिपोर्टर का काम

न्यूज़ रिपोर्टर का सबसे मुख्य काम यह होता है कि, उनके आसपास जो घटनाएं घटित हो रही है वह उन घटनाओं की जानकारी को इकट्ठा करें और जानकारी को लोगों तक पहुंचाने का काम करें। 

एक न्यूज़ रिपोर्टर का यह परम कर्तव्य होता है कि उसके द्वारा अपने चैनल पर जो भी खबरें दिखाई जा रही है वह बिल्कुल सही खबरें हो अर्थात झूठ खबरे वह अपने चैनल पर ना दिखाएं, ताकि जनता गुमराह ना हो। न्यूज़ रिपोर्टर का यह भी काम होता है कि, वह अपने चैनल पर शालीन भाषा में न्यूज़ प्रस्तुत करें। 

न्यूज़ रिपोर्टर का यह भी काम होता है कि, मुख्य मीडिया से जो खबरें गायब है, वह उसे कवर करें और किसी बेगुनाह के साथ अगर कोई अत्याचार हो रहा है और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो न्यूज़ रिपोर्टर उसकी आवाज बने और दुनिया के सामने सच उजागर करने का काम करें। 

यदि सोशल मीडिया पर कोई फर्जी खबर वायरल हो रही है और वह समाज के लिए हानिकारक है, तो‌ रिपोर्टर के द्वारा उस खबर का खंडन किया जाना चाहिए और उसे बिल्कुल भी आगे नहीं फैलाना चाहिए।

न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए गुण

न्यूज़ रिपोर्टर बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को 2 या फिर 2 से अधिक लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए और मुख्य तौर पर उसे हिंदी और अंग्रेजी लैंग्वेज की इनफार्मेशन तो होनी ही चाहिए। 

इसके अलावा उसके बातचीत करने की कला अच्छी होनी चाहिए। यही नहीं रिपोर्टर की जनरल नॉलेज भी अच्छी होनी चाहिए।

इसलिए रिपोर्टर चाहे तो रोजाना समाचार पेपर पढ़ सकता है। इसके अलावा उसे किस जगह पर किस प्रकार से व्यवहार करना है और कैसा क्वेश्चन पूछना है, इसकी भी समझ होनी चाहिए। 

एक न्यूज़ रिपोर्टर को कभी-कभी गर्मी या फिर बरसात में भी काम करना पड़ता है। इसलिए इन सभी सिचुएशन को सहने का उसके अंदर जज्बा होना चाहिए।

न्यूज रिपोर्टर के प्रकार 

खबरों की रिपोर्टिंग अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार से होती है। इसलिए न्यूज़ रिपोर्टर के भी कई प्रकार होते हैं, जिनमें प्रमुख प्रकार के नाम नीचे आपको बताए गए हैं।

  • पोलिटिकल रिपोर्टर
  • बिज़नेस रिपोर्टर
  • हेल्थ रिपोर्टर
  • स्पोर्ट्स रिपोर्टर
  • क्राइम रिपोर्टर
  • फिल्म या कल्चरल रिपोर्टर

न्यूज़ रिपोर्टर की योग्यता 

न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए व्यक्ति को किसी भी संकाय से 12वीं क्लास की एग्जाम को पास करने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा उसके अंदर एक अच्छा व्यक्तित्व होना चाहिए।

वह बहादुर होना चाहिए, ईमानदार होना चाहिए, मेहनत करने वाला होना चाहिए और बोलने में एक्सपर्ट होना चाहिए। यदि आपने ग्रेजुएशन या फिर मास्टर डिग्री का कोर्स किया हुआ है, तो भी आप न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर बनने हेतु कोर्स  

ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद अभ्यर्थी देश में मौजूद किसी भी कॉलेज से डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट अथवा डिग्री कोर्स कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के पश्चात पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन अथवा डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन जैसे कोर्स को पूरा करके भी आप न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं। 

इसके अलावा आप चाहे तो 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी कर सकते हैं। इसके पश्चात आप एमफिल अथवा पीएचडी करके न्यूज़ रिपोर्टर की पोस्ट को हासिल कर सकते हैं।

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए मुख्य कोर्स

न्यूज रिपोर्टर की पोस्ट पाने के लिए निम्न कोर्स आप कर सकते हैं।

  • Bachelor of Art – Journalism
    • Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
    • Bachelor of Journalism and Mass Communication
    • BA in Journalism
    • Bachelor of Journalism
    • BA in Mass Media
    • BA in Journalism and Communication Studies
    • B.Sc. in Mass Communication, Journalism and Advertising
    • B.Sc. in Mass Communication and Journalism
    • Master of Art (Journalism)
    • Master of Art (Mass Communication)
    • Masters in Communication
    • Masters in Journalism and Mass Communication
    • Executive Diploma in Journalism
    • PG Diploma in Print & Broadcast Journalism
    • PG Diploma in Radio and TV Journalism
    • Sports Journalism
    • Investigative Journalism

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए भारत के मुख्य कॉलेज 

न्यूज रिपोर्टर का कोर्स करने के लिए आप निम्न कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

  • गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली
  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

लोकप्रिय भारतीय न्यूज़ रिपोर्टर

कुछ प्रसिद्ध इंडियन न्यूज़ रिपोर्टर के नाम निम्न अनुसार है।

  • अंजना ओम कश्यप 
  • श्वेता सिंह 
  • अर्णब गोस्वामी 
  • सुधीर चौधरी 
  • अमित देवगन 
  • आशुतोष अग्निहोत्री 
  • आदिती त्यागी 
  • पिनाज त्यागी
  • रुबिका लियाकत

भारत के टॉप मीडिया हाउस

इंडिया के कुछ प्रमुख टीवी चैनल के नाम निम्नानुसार है, जिसमें काम करने पर अच्छी सैलरी मिलती है

  • एबीपी न्यूज़ 
  • आज तक 
  • इंडिया टीवी 
  • बीबीसी न्यूज़ 
  • ज़ी न्यूज़ 
  • न्यूज़ 24 
  • इंडिया टीवी 
  • न्यूज़ 18 इंडिया 
  • सुदर्शन न्यूज़ 
  • रिपब्लिक इंडिया टीवी

न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 

न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी के बारे में बात करें, तो इन्हें अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी मिलती है। स्टार्टिंग में न्यूज़ रिपोर्टर को ₹15000 से लेकर के ₹25000 की सैलरी हर महीने प्राप्त होती है और फिर जैसे-जैसे उनका एक्सपीरियंस और काम करने का समय बढ़ता जाता है।

वैसे-वैसे ही इनकी सैलरी में भी इजाफा होता रहता है। यदि आपने शुरुआत में ही किसी बड़ी न्यूज़ एजेंसी के साथ काम करना चालू कर दिया है, तो आपकी स्टार्टिंग की सैलरी ही अच्छी हो सकती है।

इन्हे जरूर पढ़ें:-

✔BUMS COURSE क्या है – BUMS कोर्स कैसे करें

✔मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथिक कोर्स क्या है|

✔Canara Bank में जॉब कैसे पाए?

FAQ:

Q: टीवी न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?

ANS: एक एक्सपीरियंस टीवी न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी 1 lakh से 5 लाख के मध्य होती है और अलग-अलग मीडिया संस्थानों में टीवी न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी अलग-अलग होती है।

Q: रिपोर्टर बनना कितना कठिन है?

ANS: रिपोर्टर बनना कठिन नहीं है, बल्कि रिपोर्टर बनना बहुत ही आसान है।

Q: मैं 12वीं के बाद न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बन सकता हूं?

ANS: 12वीं के बाद न्यूज़ रिपोर्टिंग से संबंधित किसी कोर्स को पूरा करके आप न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं।

Q: मीडिया में करियर कैसे बनाएं?

ANS: मीडिया में करियर बनाने के लिए आपके पास मास कम्युनिकेशन अथवा जर्नलिज्म की डिग्री होनी चाहिए।

अंतिम शब्द

आज के समय में अपनी आवाज करोड़ों लोगों तक पहुंचाने के लिए मीडिया एक प्रभावी तरीका है। आज हमने इस पोस्ट में न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? इस बात की विस्तार से जानकारी दी। इस पोस्ट को पढ़कर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर दें।

Leave a Comment