BUMS COURSE क्या है – BUMS कोर्स कैसे करें

BACHELOR OF UNANI MEDICINE AND SURGERY: हमारे इंडिया में अलग-अलग प्रकार के रोगों के लिए अलग-अलग डॉक्टर होते हैं।इसीलिए जब किसी व्यक्ति को कोई रोग होता है, तो वह उसी रोग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाता है।ऐसा नहीं है कि एक ही डॉक्टर सभी बीमारियों का इलाज कर सकता है। इसलिए हर बीमारी के इलाज के लिए अलग-अलग कोर्स होते हैं और जो उनको कोर्स को करता है, वह उसी फील्ड में डॉक्टर बनता है। इंडिया में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, अंग्रेजी और यूनानी मेडिसिन मिलती है। इन सभी के अपने अपने फायदे होते हैं और इन सभी को लेने का तरीका भी अलग होता है। इस आर्टिकल में आपको BUMS COURSE क्या है की पूरी जानकारी मिलेगी।

Important Points

BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) कोर्स कैसे करें 

जो भी कैंडिडेट इंडिया में यूनानी पद्धति का डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं,उनके लिए ही BUMS यानी कि BACHELOR OF UNANI MEDICINE AND SURGERY के कोर्स का निर्माण किया गया है। 

इस कोर्स को बारहवीं कक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट कर सकते हैं। यह एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है और टोटल साडे 4 साल का समय कैंडिडेट को इस कोर्स को पूरा करने में लगता है। इन साडे 4 साल में अभ्यर्थियों को 1 साल की इंटरशिप भी करनी होती है।

BUMS कोर्स क्या है?

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी COURSE को शॉर्ट फॉर्म में बीयूएमएस कहा जाता है, जो भी अभ्यर्थी यूनानी पद्धति का डॉक्टर बनना चाहते हैं अथवा भविष्य में बनने की इच्छा रखते हैं,उन्हें इस कोर्स को करना पड़ता है जिसे 12वीं को पास करने के बाद किया जा सकता है। 

जो भी कैंडिडेट यूनानी पद्धति का डॉक्टर बनना चाहते हैं,वह इस कोर्स को पूरा करके अपने सपनों को पूरा कर सकता है।आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, यूनानी पद्धति की चिकित्सा को दुनिया में सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति में से एक माना जाता है और इसके अंतर्गत ऐसा माना जाता है कि, इंसानों की बॉडी में खुद ही उसका इलाज करने की शक्ति अवेलेबल होती है। मुख्य तौर पर यूनानी पद्धति के इलाज में मिट्टी, आग, हवा और पानी का यूज किया जाता है।

BUMS COURSE हेतु क्वालिफिकेशन 

इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए जो बेसिक क्वालिफिकेशन का क्राइटेरिया है,उसे हम नीचे मेंशन कर रहे हैं।

इंडिया के किसी भी सर्टिफाइड स्कूल से बारहवीं की एग्जाम को अभ्यर्थियों को साइंस के सब्जेक्ट जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ पास करना जरूरी है।

अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 17 साल होनी चाहिए और उसकी हेल्थ भी अच्छी होनी चाहिए।

इस कोर्स में टॉप कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट को एंट्रेंस एग्जाम को भी क्वालीफाई करना पड़ेगा, जिसका आयोजन स्टेट लेवल, नेशनल लेवल पर होता है।

BUMS COURSE हेतु एंट्रेंस एग्जाम 

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन के कोर्स में एडमिशन देने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम जैसे कि नीट, कंबाइंड PRE आयुष टेस्ट, सीपीएमईई, केईएम का आयोजन होता है। 

कुछ मेडिकल कॉलेज इंडिया में ऐसे हैं, जो खुद की एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाते हैं, ताकि वह कैंडिडेट की नॉलेज को टेस्ट कर सकें।इस कोर्स के लिए मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की एप्लीकेशन सामान्य तौर पर हर साल फरवरी और मार्च के महीने में रिलीज की जाती है। इस कॉलेज की एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है, जिसमें फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के सब्जेक्ट से संबंधित क्वेश्चन आते हैं।

BUMS COURSE का सिलेबस 

यह कोर्स टोटल साडे 4 साल का होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप भी कैंडिडेट को करनी होती है।इस कोर्स की एग्जामिनेशन सालाना तौर पर आयोजित होती है और इस कोर्स को करने के लिए डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम नहीं चलाया जाता है। इसका सिलेबस नीचे मेंशन किया गया है।

  • REGIMENTAL THERAPY (ILAJ BIT TADBEER), •CAUTERIZATION, PURGING (ILAJ BIT DAWA), •SURGERY (JARAHAT)
  • VENESECTION, MASSAGE, EMESIS (ILAJ BIL GHIZA)
  • DIETOTHERAPY (ILAJ BIT DAWA)

BUMS COURSE के सब्जेक्ट 

नीचे हम आपको इस कोर्स में आने वाले सभी सब्जेक्ट की जानकारी मेंशन कर रहे हैं।

1: पहला साल

  • ARABIC AND MANTIQ WA FALSAFA
  • KULLIYAT UMOOR E TABIYA TAHAFFUZI WA SAMAJI TIB
  • TASHREEH UL BADAN ILMUL ADVIA
  • MUNAFE UL AZHA

2: दूसरा साल

  • TAREEKH-E-TIB
  • TAHAFFUZI WA SAMAJI TIB
  • ILMUL ADVIA
  • MUNAFE UL AZHA MAHIYATUL AMRAZ

3: तीसरा साल

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • ILMUL SAIDLA WA MURAKKABA
  • TIBBE QANOONI WA ILMUL SAMOOM
  • ILAJ BIT TADBEER
  • AMRAZ-E-ATFAL

4: चौथा साल

  • MOALAJAT – I
  • MOALAJAT – II
  • AMRAZE NISWAN
  • ILMUL QABALAT WA NAUMAULOOD
  • ILMUL JARAHAT
  • AIN, UZN, ANAF, HALAQ WA ASNAN

BUMS COURSE हेतु इंडिया के बेस्ट कॉलेज 

  • JAMIA TIBBIYA DEOBAND, SAHARANPUR
  • ALIGARH UNANI AYURVEDIC MEDICAL COLLEGE & ACN HOSPITAL, ALIGARH
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH –
  • CHHATRAPATI SHAHU JI MAHARAJ UNIVERSITY, KANPUR –
  • SANSKRITI UNIVERSITY, MATHURA 
  • GLOCAL UNIVERSITY, SAHARANPUR –
  • DEOBAND UNANI MEDICAL COLLEGE, SAHARANPUR
  • ERAM UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, LUCKNOW –
  • ALLAMA IQBAL UNANI MEDICAL COLLEGE, MUZAFFARNAGAR
  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY
  • AYURVEDIC AND UNANI TIBBIA COLLEGE –
  • MOHAMMADIA TIBBIA COLLEGE, MALEGAON
  • MAHARASHTRA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES, NASHIK
  • JAMIA’S AHMAD GARIB UNANI MEDICAL COLLEGE, NANDURBAR
  • Z.V.M. UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL
  • SHIVAJI UNIVERSITY, KOLHAPUR –
  • DR. NTR UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES, VIJAYAWADA
  • TIPU SULTAN UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, GULBARGA
  • LUQMAN UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, BIJAPUR
  • RAJIV GANDHI UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCES, BANGALORE –
  • ZULFEQUAR HAIDER UNANI MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, SIWAN
  • BR AMBEDKAR BIHAR UNIVERSITY, MUZAFFARPUR –
  • ARYABHATTA KNOWLEDGE UNIVERSITY, PATNA –
  • DR. SARVAPALLI RADHAKRISHNAN RAJASTHAN AYURVED UNIVERSITY, JAIPUR

बीयूएमएस कोर्स एडमिशन प्रोसेस 

इस कोर्स में एडमिशन की प्रोसेस नीचे मेंशन की गई है।

1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: जैसे ही विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं वैसे ही उन्हें एक लॉगिन आईडी प्राप्त होती है। विद्यार्थियों को अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड को डालकर के अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होता है।

2: फॉर्म को भरे: लॉगइन आईडी क्रिएट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को अपनी पर्सनल और एकेडमिक इंफॉर्मेशन भरके कंप्लीट करना होता है।

3: डॉक्यूमेंट अपलोड करें: फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ और दूसरे सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है।

4: एप्लीकेशन फीस: आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फीस भरनी पड़ती है, जिसके लिए वह क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का यूज कर सकते हैं।

5: डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म: एप्लीकेशन फीस भरने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करके फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड करना पड़ता है।

6: एडमिट कार्ड: एडमिट कार्ड उन विद्यार्थियों को जारी किया जाता है, जिनका एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट कर लिया जाता है।

7: एंट्रेंस एग्जामिनेशन: एग्जाम डेट की अनाउंसमेंट एडमिशन अथॉरिटी के द्वारा की जाती है। इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट को इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ता है और इसे पास करना पड़ता है।

8: रिजल्ट डिक्लेरेशन: एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को एडमिशन अथॉरिटी के द्वारा डिक्लेअर किया जाता है। कैंडिडेट अपना स्कोर एडमिशन अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

9: काउंसलिंग: रिजल्ट डिक्लेअर हो जाने के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट काउंसलिंग प्रोसीजर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

10: शॉर्टलिस्टिंग: काउंसलिंग प्रोसेस का भाग होने के नाते जिन विद्यार्थियों को सीट असाइन की गई है, उन्हें रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए देना होता है।

11: एनरोलमेंट: जो विद्यार्थी शॉर्टलिस्टिंग को क्वालीफाई कर लेते हैं, उन्हें एडमिशन मिल जाता है।

बीयूएमएस कोर्स के बाद पद 

  • यूनानी कंसलटेंट 
  • यूनानी थैरेपिस्ट 
  • हकीम 
  • यूनानी इंस्टीट्यूट लेक्चरर
  • यूनानी केमिस्ट 
  • यूनानी मेडिसिन फार्मेसिस्ट

BUMS COURSE के बाद नौकरी 

  • युनानी मेडिकल कॉलेज 
  • युनानी क्लिनिक 
  • लाइफ साइंस इंडस्ट्रीज 
  • यूनानी कंसलटेंसी 
  • यूनानी डिस्पेंसरी 
  • यूनानी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री 
  • रिसर्च सेंटर और लैबोरेट्री 
  • यूनानी नर्सिंग होम

बीयूएमएस कोर्स के बाद केरियर स्कोप 

इस कोर्स करने के बाद काफी अच्छी कैरियर अपॉर्चुनिटी है। स्टूडेंट मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद जा सकते हैं। इसके अलावा उनके पास हायर स्टडी करने का ऑप्शन भी है। वह चाहे तो एमएस या फिर एमडी भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा कैंडिडेट पीएचडी भी कर सकते हैं।दुनिया में यूनानी चौथी सबसे लोकप्रिय मेडिकल सिस्टम है, इसके साथ ही यूनानी मेडिसिन रिसर्च में काफी बड़ा सेक्टर है। यूनानी मेडिसिन सिंपल ट्रीटमेंट और असरदार इफेक्ट के कारण पॉपुलर है।

इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट मेडिकल इंस्टिट्यूट में यूनानी मेडिसिन लेक्चरर के तहत पढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वह थेरेपिस्ट, कंसलटेंट, मेडिकल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, हकीम की नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

BUMS COURSE की फीस 

प्राइवेट कॉलेज की तुलना में गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होती है,क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज गवर्नमेंट के द्वारा संचालित होते हैं और प्राइवेट कॉलेज किसी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह के द्वारा संचालित किए जाते हैं। 

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस सालाना तौर पर ₹50000 से लेकर ₹600000 के आसपास तक हो सकती है। इसकी सही जानकारी आपको उसी कॉलेज से प्राप्त होगी जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेंगे।

बीयूएमएस कोर्स करने के बाद सैलरी 

इस कोर्स को करने के बाद सैलरी तो इस बात पर डिपेंड करती है कि व्यक्ति किस जगह पर नौकरी कर रहा है और कौन से पद पर नौकरी कर रहा है। अगर सामान्य तौर पर कहा जाए तो इस कोर्स को करने के बाद व्यक्ति को सालाना तौर पर तकरीबन ₹300000 से लेकर ₹1000000 तक की सैलरी प्राप्त हो सकती है और अगर इस सैलरी को महीने के तौर पर देखा जाए, तो व्यक्ति को महीने में तकरीबन ₹30000 से लेकर के ₹85000 तक की सैलरी प्राप्त हो सकती हैं।

इसे भी जाने:-

Career counseling क्या है?

FAQ: BUMS Course से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न 

Q: क्या हम बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कॉस्ट में डायरेक्ट एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं?

ANS: हां, इस कोर्स में एडमिशन मेरिट बेस के आधार पर भी दिया जाता है। इंडिया में ऐसे कई प्राइवेट कॉलेज हैं जो विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में दी गई उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर एडमिशन देते हैं।

Q: क्या हम इस कोर्स को ऑनलाइन अथवा डिस्टेंस लर्निंग के जरिए कर सकते हैं?

ANS: नहीं, यह कोर्स आप ऑनलाइन या फिर डिस्टेंस लर्निंग के जरिए नहीं कर सकते हैं। मेडिकल इंस्टिट्यूट सिर्फ ऑफलाइन प्रोग्राम ही ऑफर करते हैं।

Q: क्या इस कोर्स को करने के बाद हम हायर एजुकेशन के लिए कोई अन्य कोर्स कर सकते हैं?

ANS: हां, कैंडिडेट चाहे तो बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी का कोर्स करने के बाद एमएस अथवा एमडी का कोर्स कर सकता है।इसके अलावा वह डॉक्टरेट अथवा रिसर्च कोर्स भी कर सकता है।

Q: इस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए नीट में हमें कितने अंक लाने पड़ेंगे?

ANS: बैचलर ऑफ युनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट को नीट इंटरेस्ट एग्जाम को कम से कम 300 अंकों के साथ पास करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर विद्यार्थी 400 से लेकर साढे 400 अंक लाता है,तो उसे एडमिशन पाने में बहुत ही आसानी होगी। अधिक अंक आने पर उसे गवर्नमेंट कॉलेज प्राप्त होगा।

Q: इस कोर्स को करने के लिए कितना खर्चा करना पड़ सकता है?

ANS: बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स की एवरेज फीस सालाना तौर पर ₹50000 से लेकर ₹600000 के आसपास तक हो सकती है,साथ ही यह इस बात पर भी डिपेंड करती है कि कैंडिडेट किस कॉलेज में एडमिशन लेने की इच्छा रख रहा है।

Q: क्या हमें इस कोर्स को करने के दरमियान इंटर्नशिप करना आवश्यक है?

ANS: हां यह कोर्स टोटल साडे 4 साल का बैचलर प्रोग्राम कोर्स होता है, जिसमें अभ्यर्थियों को 1 साल की इंटर्नशिप करनी आवश्यक होती है।

Q: Bums करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

ANS: 65%

Leave a Comment