Career counseling क्या है? करियर काउंसलर कैसे बनें?

किसी भी विद्यार्थी के लिए करियर का चुनाव जीवन के महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है। अगर आप भी लाखों विद्यार्थियों को करियर की सही सलाह देना चाहते हैं तो इस पोस्ट में Career counseling क्या है? करियर काउंसलर कैसे बनें? बताने जा रहे हैं।

आज के समय में करोड़ों विद्यार्थियों के द्वारा हर साल 10वीं क्लास की या फिर 12वीं क्लास की बोर्ड की एग्जाम को पास किया जाता है और उसके पश्चात विद्यार्थियों को यह समझ में ही नहीं आता है की, आखिर उन्हें आगे अब क्या करना चाहिए? ऐसे में विद्यार्थियों को करियर से संबंधित एक अच्छी एडवाइस की आवश्यकता होती है। 

सामान्य तौर पर यह एडवाइस तो उनके माता-पिता या फिर जान पहचान के लोगों के द्वारा दी जाती है, परंतु जब बात करियर की हो, तो ऐसे में करियर काउंसलर की सहायता लेनी चाहिए।

क्योंकि यह एडवाइस देने में एक्सपर्ट होते हैं और आपको आपके करियर के बारे में उचित सलाह देते हैं। हम इस आर्टिकल में आज आपको “Career counseling क्या है” और “करियर काउंसलर कैसे बने” बताएंगे।

Career counseling क्या है? career Counseling in Hindi

करियर काउंसलर के द्वारा Career counseling की जाती है। यह एक ऐसी सर्विस होती है, जो लोगों को एक अच्छा करियर डेवलप करने में या फिर उन्हें अपने करियर में बुलंदियां हासिल करने में सहायता करती है। सामान्य तौर पर इस काम को करियर कोचिंग या करियर डेवलपमेंट भी कहा जाता है।

Career counseling के माध्यम से लोगों को उनके करियर में जो प्रॉब्लम आती है, उनके समाधान के लिए उचित एडवाइस करियर काउंसलर के द्वारा दी जाती है। 

जिस व्यक्ति के द्वारा Career counseling की जाती है, वह एक एक्सपर्ट व्यक्ति होता है, जो सामने वाले क्लाइंट को उसके अंदर के कौशल और हुनर को पहचान करके उचित करियर के ऑप्शन की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा Career counseling की सर्विस ली जा सकती है।

करियर काउंसलर कैसे बने? जानें क्या है सही प्रक्रिया

करियर काउंसलर बनने के लिए सबसे पहले आपको देश के किसी भी सर्टिफाइड बोर्ड से 12वीं क्लास को अच्छे अंकों के साथ पास कर लेना होता है। एक बार 12वीं क्लास को जब आप पास कर लेते है।

तो उसके बाद आपको BA in psychology, Ba honours in psychology, Bsc in psychology  जैसे कोर्स को पूरा करना होता है। उपरोक्त कोर्स को पूरा करने के पश्चात आपको Ma in psychology, MSC in psychology जैसे सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त करनी होती है।

मास्टर डिग्री करने के साथ में आपको पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग के कोर्स को भी अवश्य ही करना चाहिए। इसके पश्चात आप Career counseling करने के लायक हो जाते हैं अर्थात आप अब करियर काउंसलर बन सकते हैं। 

इसके पश्चात आप किसी ऑफिस को लेकर के वहां पर अपनी सर्विस देना चालू कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी लोगों को करियर से संबंधित सलाह दे सकते हैं।

Career counseling के फायदे 

Career counseling के फायदे निम्न अनुसार है।

  • Career counseling की सहायता से लोगों को अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को पहचानने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें अपने लिए बेस्ट करियर का चुनाव करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है।
  • जिस व्यक्ति का इंटरेस्ट जिस फील्ड में होता है, उसी में Career counseling की सहायता से एक सटीक सोच को डेवलप किया जा सकता है, जिससे उनके कौशल में वृद्धि होती है।
  • यदि आपके द्वारा अपने करियर में लगातार गलती करी जा रही है, तो Career counseling की सहायता से अपने अंदर की कमी को आप जान सकते हैं और काउंसलर आपको उनमें सुधार करने का तरीका भी बताता है।
  • यदि आप एक विद्यार्थी हैं और 10वीं क्लास अथवा 12वीं क्लास को पास करने के बाद आपको यह नहीं पता चल रहा है कि, आपको आगे क्या करना चाहिए, तो ऐसे में Career counseling के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि, आपको कौन से क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए।
  • Career counseling के दरमियान विद्यार्थी या लोगों के मेंटल कैपेसिटी को पहचानने के लिए काउंसलर के द्वारा उनका एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाता है, ताकि उन्हें यह जानने में सहायता मिल सके कि, वह किस प्रकार के करियर का सिलेक्शन करने के लिए रेडी है।
  • करियर काउंसलर के द्वारा क्लाइंट को उसके इंटरेस्ट के हिसाब से निष्पक्ष करियर का चुनाव करने की सलाह दी जाती है, जिससे कोई माता-पिता अगर अपने बेटा या बेटी पर कोई प्रेशर देते हैं, तो वह आगे से ऐसा नहीं करते हैं।

करियर काउंसलर बनने की योग्यता 

करियर काउंसलर बनने के लिए आपके अंदर निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।

  • करियर काउंसलर बनने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर के 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आपके द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास की एग्जाम को पास किया हुआ होना चाहिए।
  • आपने किसी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।

करियर काउंसलर बनने के लिए कोर्स 

देश में दिन प्रतिदिन करियर काउंसलर के क्षेत्र में काफी ज्यादा तरक्की देखी जा रही है। ऐसे में यदि आप करियर काउंसलर के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको निम्न कोर्स में से किसी भी कोर्स को कंप्लीट करना चाहिए।

  • PG Diploma in Guidance and Counseling
  • MA in Psychology
  • MSc in Psychology
  • BA in Psychology
  • BA Honors in Psychology
  • BSc in Psychology
  • PG Diploma in Psychology
  • BA in Psychology Course

Career counseling कोर्स के लिए कॉलेज

Career counseling के कोर्स सामान्य कोर्स में आते हैं। इसलिए देश में अधिकतर यूनिवर्सिटी और कॉलेज के द्वारा इस प्रकार के कोर्स को करवाया जाता है। आपको अपने आसपास के इलाके में भी ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी मिल जाएंगे, जहां पर आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

हालांकि नीचे हम आपको देश के ऐसे बेस्ट संस्थाओं के नाम बता रहे हैं, जो Career counseling का कोर्स करवाने के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की लिस्ट में आते हैं। इनमें से कुछ संस्थान एंट्रेंस एग्जाम देकर Career counseling के कोर्स में एडमिशन देते हैं, तो कई संस्थानों में डायरेक्ट प्रवेश लिया जा सकता है।

  • भरतार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर 
  • राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूथ डेवलपमेंट, तमिल नाडु 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा 
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
  • नेशनल कॉउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रेनिंग ( एन. सी. ई. आर. टी ), नई दिल्ली 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली 
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस 
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश 

करियर काउंसलर का काम

करियर काउंसलर के द्वारा निम्न काम किए जाते हैं।

  • करियर काउंसलर किसी भी हताश निराश छात्र को प्रोत्साहन देता है और उसे फिर से आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है।
  • करियर काउंसलर अपने आप में भी कम्युनिकेशन कौशल को बढ़ाता है और अपनी रिसर्च को इंप्रूव करता है, ताकि लोगों को अच्छी सर्विस प्रदान की जा सके।
  • करियर काउंसलर सामने वाले व्यक्ति की समस्या को ध्यान सुनता है और फिर उस पर अपने विचार प्रकट करके समस्या का उचित समाधान देने का प्रयास करता है।
  • एक अच्छा करियर काउंसलर करियर से संबंधित प्रॉब्लम को सुनता है, उसे समझता है और फिर प्रॉब्लम को विस्तार से सॉल्व करने का भी प्रयास करता है।
  • विद्यार्थियों के अंदर जो हीन भावना चली जाती है, करियर काउंसलर के द्वारा उसे दूर करने का प्रयास किया जाता है।
  •  छात्रों के अंदर जो छुपे हुए टैलेंट होते हैं, करियर काउंसलर उसे पहचानता है और उसे उजागर करता है।
  • करियर काउंसलर को करियर ऑप्शन से अपडेट रहना पड़ता है और बेस्ट कॉलेज और कोर्स की जानकारी भी उसे रखनी पड़ती है।

करियर काउंसलर की सैलरी

यदि कोई व्यक्ति एजुकेशन इंस्टिट्यूट में काउंसलर के तौर पर ज्वॉइन होता है, तो स्टार्टिंग में उसे हर महीने 20000 से लेकर के 27000 की सैलरी मिलती है।

और काम में एक्सपीरियंस मिलने के पश्चात यदि व्यक्ति कॉरपोरेट सेक्टर या किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में नौकरी प्राप्त करता है, तो उसकी हर महीने की तनख्वाह 40000 से लेकर 80 हजार रुपए के आसपास में हो जाती है।

▶ इन्हे जरूर पढ़ें:-

👉 BUMS COURSE क्या है|BUMS कैसे करें

👉 मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथिक कोर्स क्या है|

👉 फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें| 15 दिनों में सीखें!

FAQ:

Q: Career counseling का मतलब क्या होता है?

ANS: Career counseling के अंतर्गत विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि, उन्हें कौन से क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए। कुल मिलाकर विद्यार्थियों को एक सही दिशा दिखाई जाती है और उनकी समस्या का विस्तार से समाधान करने का प्रयास किया जाता है।

Q: Career counseling कैसे की जाती है?

ANS: Career counseling के लिए आपको अलग-अलग विषयों पर अच्छी पकड़ रखनी चाहिए, ताकि आप दूसरों को संबंधित सब्जेक्ट पर एडवाइस दे सके।

Q: Career counseling से क्या फायदा है?

ANS: Career counseling से विद्यार्थियों को करियर के बारे में सही सलाह मिल जाती है और करियर काउंसलर को भी पैसे प्राप्त हो जाते हैं।

Q: Career counseling पर भाषण कैसे लिखें?

ANS: Career counseling पर भाषण आपको इंटरनेट से पहले से ही रेडी मिल जाते हैं। आप उनमें आवश्यक बदलाव करके भाषण लिख सकते हैं।

Q: करियर काउंसलर क्या होता है?

ANS: करियर काउंसलर के द्वारा Career counseling की जाती है और विद्यार्थियों को करियर से संबंधित अच्छी सलाह दी जाती है।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट में आपको Career counseling क्या है? करियर काउंसलर बनने से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल हुई होगी। इस पोस्ट से जुड़ा मन में कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में शेयर करें, साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment