Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक के शानदार फीचर के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से हम से अपने बर्थडे तारिक को छुपा या hide कर सकते है यदि आप facebook से अपने बर्थडे नोटिफिकेशन को बंद या चालू करना चाहते है तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे? जरूर पढ़ना चाहिए।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि फेसबुक आपके जन्मदिन वाले दिन आपके जन्मदिन की नोटिफिकेशन आपके सभी फ्रेंडलिस्ट के लोगो को ऑटोमैटिक भेज देता है जो कि बड़ा कमाल का फीचर है लेकिन अगर हम अपने बर्थडे की तारीख को हाइड करना चाहते हैं तो हम फेसबुक की setting के बारे में पता होना चाहिए जो कि हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले तो चलिए जानते है।

Facebook पर अपना Birthday कैसे छुपाए।

अगर आप किसी से अपने जन्मदिन की तारिक शेयर नही करना चाहते तो सबसे पहले इस नोटिफिकेशन को फेसबुक से प्राइवेट कर लें क्योंकि फेसबुक में ऐसा फीचर होता है जिससे फेसबुक आपके जन्मदिन की जानकारी आपके सभी फ्रेंड को दे देता है। facebook पर अपना बर्थडे हाइड करने के लिए आप facebook और facebook lite दोनो ही ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप facebook या facebook lite का इस्तेमाल करते है और अपना जन्मदिन की तारिक को हाइड करना चाहते है तो हम आपको दोनो एक ऐप से फेसबुक हाइड करने की जानकारी देने वाले हैं।

Facebook से अपना Birthday hide कैसे करें?

जब आप फेसबुक से अपना बर्थडे नोटिफिकेशन को हाइड कर देते हैं तो फेसबुक आपके जन्मदिन की नोटिफिकेशन आपके किसी भी फेसबुक फ्रेंड को नहीं भेजता है अगर आप फेसबुक से बर्थडे हाइड करना चाहते हैं तो हमारे इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1 सबसे पहले फेसबुक ऐप को Open करें।

Step2 अब आपको अपने profile photo पर क्लिक करना होगा।

Step3 उसके बाद see your about info पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

Step4 अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करके basic info पर आ जाना है। यहां पर आपको अपने birthday की जानकारी देखने को मिलेगी।

Step5 Birthday notification हाइड करने के लिए Edit पर क्लिक करें।

Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

Step6 अब आपको public पर क्लिक करके Only me सिलेक्ट कर लेना है। 

Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?
Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

Step6 उसके बाद आपको ऊपर दिए गए save button पर क्लिक कर देना।

Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

तो दोस्तों इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपना birthday की नोटिफिकेशन को हाइड कर सकते है और बाद में इसी तरह से unhide भी कर सकते। unhide करने के लिए public पर क्लिक करें।

Facebook Lite से अपना birthday hide कैसे करें?

अगर आप फेसबुक lite इस्तेमाल करते है तो आप fb lite से भी बहुत ही आसानी से अपना birthday notification को on और off कर सकते है आइए जानते है।

  • सबसे पहले फेसबुक लाइट Open करें।
  • उसके बाद आपको अपने profile photo पर क्लिक करना है।
  • फिर edit profile के नीचे see more about yourself पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नीचे स्क्रॉल करके basic info पर आ जाना है।
  • उसके बाद आपको अपने birthday date के आगे edit पर क्लिक करना है।
  • अब आपको date of birth के आगे earth जैसे बटन पर क्लिक करना है और only me सिलेक्ट कर लेना है।
  • और अब back आ जाना है।

तो दोस्तो इस तरह से आप FB lite app की मदद से अपने birthday की नोटिफिकेशन को hide कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे? हमे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने बर्थडे को hide कर पाए होंगे। अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment