AI से फोटो कैसे बनाए? सिर्फ 1 मिनट में निकालें एक शानदार फोटो

यदि आप यूट्यूब के लिए या फिर ब्लॉग के लिए या फिर सिर्फ मजे के लिए AI से फोटो बनाना चाहते हैं, तो चलिए इस पेज पर हम आपको जानकारी देते हैं कि ” AI से फोटो कैसे बनाए? ” और ” आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इमेज जनरेट कैसे करें “

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वीडियो तो बनाया जा सकता है, इसके बारे में तो आपने सुन ही लिया होगा, परंतु क्या आप जानते हैं कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस न सिर्फ वीडियो बनाने के लिए काम में आ रहा है। 

बल्कि लोगों के द्वारा इसका इस्तेमाल आर्टिफिशियल फोटो अर्थात आर्टिफिशियल इमेज जनरेट करने के लिए भी किया जा रहा है।

इस प्रकार की जो इमेज होती है, उनकी क्वालिटी सामान्य इमेज से काफी बेहतरीन होती है अर्थात हाई क्वालिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से फोटो क्रिएट किया जा सकता है। 

AI Photo क्या होता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से क्या-क्या कर सकते हैं, इसका अंदाजा लगा पाना इतना आसान नहीं है, जितना कि आप सोचते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ऐसी फोटो तैयार की जा सकती है, जो असली ना होते हुए भी बिल्कुल असली दिखाई पड़ती है।

यह एक आर्ट तो है, परंतु टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसे और भी बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो ऐसी फोटो होती है, जो आप खुद से क्रिएट कर सकते हैं। 

इसके लिए बस आपको कुछ कीवर्ड देने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आर्टिफिशियल वेबसाइट या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन आपके द्वारा दिए गए कमांड के हिसाब से एक शानदार फोटो जनरेट कर देती है।

AI से फोटो कैसे बनाए? पूरी जानकारी

AI से फोटो क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है या फिर फोटो बनाने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और उस पर अपना अकाउंट पंजीकृत करना होता है।

इसके बाद आपको निश्चित बॉक्स में इस बात को बताना होता है कि, आप किस प्रकार की फोटो प्राप्त करना चाहते हैं। याद रखें कि, अधिकतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट या एप्लीकेशन अंग्रेजी लैंग्वेज को ही सपोर्ट करती है। 

ऐसे में आपको अंग्रेजी भाषा में ही अपनी इच्छा के मुताबिक फोटो प्राप्त करने के लिए डिस्क्रिप्शन लिखना है और फिर जेनरेट बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको थोड़ी ही देर में एक हाई क्वालिटी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो मिल जाती है।

Ai से फोटो बनाने का तरीका | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इमेज जनरेट कैसे करें?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इमेज जनरेट करने के लिए हम Wepik वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि इंटरनेट पर अधिकतर वेबसाइट आपको फ्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो क्रिएट करने का मौका नहीं देती है।

परंतु Wepik वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको स्टार्टिंग में 4 से 5 फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने की सर्विस देती है। चलिए जानते हैं कि, Wepik वेबसाइट के माध्यम से कैसे आर्टिफिशियल इमेज जनरेट की जा सकती है।

1: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो क्रिएट करने के लिए हमने आपको नीचे एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाने वाली वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है। आपको सर्वप्रथम नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप Wepik वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते हैं

Visit Wepik: https://wepik.com/ai

2: अब आपको निम्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे, जिनमें आपको क्या करना है, इसकी जानकारी नीचे हम आपको दे रहे हैं।

AI से फोटो कैसे बनाए

Describe: यहां पर आपको वेबसाइट को यह बताना है कि, आप किस प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो बनाना चाहते हैं। याद रखें की वेबसाइट पर आप अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि अगर हमें सूरज के पास उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो चाहिए, तो हम अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार से लिखेंगे “Hanumanji Flying Near The Sun”

3: इसके बाद आपको जो No Style वाला विकल्प दिखाई पड़ता है, उस पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपको Photo, Digital Art, Painting, 3d, Lo poly, Pixel Art, Anime, Cyberpunk, Comic, Vintage, Cartoon जैसे ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं। आप जिस शैली में फोटो को बनाना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर देना है। हम यहां पर 3D वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

4: अब आपको नीले रंग के बॉक्स में जनरेट वाला ऑप्शन दिखाई पड़ रहा होगा। इस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट आपकी डिमांड के हिसाब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो क्रिएट करना चालू कर देती है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

AI से फोटो कैसे बनाए

5: इसके बाद आपको वेबसाइट में लोगिन करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करके लोगिन हो जाना है। यदि आपने पहले से वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो साइन अप वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके और महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और उसके बाद लोगिन होना है।

AI से फोटो कैसे बनाए

6: इसके बाद आपने जिस प्रकार की फोटो का निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट को करने के लिए कहा था, उस प्रकार की फोटो कुछ ही देर में बन करके आपकी स्क्रीन पर आ जाती है।

AI से फोटो कैसे बनाए

7: अब यदि आपको फोटो को डाउनलोड करना है तो आप जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से हरे रंग में आपको नीचे की तरफ झुका हुआ तीर वाला आइकन दिखाई पड़ता है, इस पर क्लिक करना होता है।

AI से फोटो कैसे बनाए

8: अब आपको हर रंग के बॉक्स में फ्री डाउनलोड और नीले रंग के बॉक्स में प्रीमियम डाउनलोड वाला ऑप्शन मिलता है। यहां पर हमें फ्री में फोटो को डाउनलोड करना है। इसलिए हम फ्री डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

AI से फोटो कैसे बनाए

9: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक डाउनलोड का पॉप अप बॉक्स आता है, जिसमें डाउनलोड की बटन होती है। इस पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से थोड़ी ही देर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट से आप AI फोटो बना लेते हैं और उसे डाउनलोड भी कर लेते हैं।

AI Image Generator क्या है?

आर्टिफिशियल इमेज जेनरेटर को आर्टिफिशियल फोटो क्रिएटर टूल कहा जाता है। यह एक ऐसा बेहतरीन टूल होता है, जो फोटो या इमेज क्रिएट करने के लिए मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। 

इस प्रकार के टूल के द्वारा आपके द्वारा जो भी टेक्स्ट लिखे जाते हैं, उसी पर आधारित इमेज को तैयार किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे टूल डीप लर्निंग एल्गोरिथम पर आधारित होते हैं जिसे बहुत सारी फोटो को बड़े डाटा सेट और उनसे संबंधित डिस्क्रिप्शन पर ट्रेनिंग करके तैयार किया जाता है।

AI Photo बनाने वाला ऐप 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने के लिए आप निम्न Best AI Photo Creator App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Lensa AI
  • Youni
  • Remini
  • Youcam Perfect
  • Photo Director
  • Fotor AI Image Genreator

AI Photo बनाने वाली वेबसाइट 

यदि आप आर्टिफिशियल इमेज बनाने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो नीचे हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के भी नाम बता रहे हैं, जिसके द्वारा आप आर्टिफिशियल फोटो बना सकते हैं।

  • canva
  • pixlr
  • Fotor
  • picsart
  • bfunky
  • app.artflow.ai/
  • wepik

इस पोस्ट को जरूर पढ़ें:-

✔ChatGPT का मालिक कौन है? इसके CEO कौन है?

FAQ:

Q: मैं खुद की मुफ्त AI तस्वीरें कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

ANS: आप Fotor.Com वेबसाइट के माध्यम से खुद की फ्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तस्वीरे हासिल कर सकते हैं।

Q: क्या मैं AI इमेजेज फ्री में जेनरेट कर सकता हूं?

ANS: जी हां! आप फ्री में आर्टिफिशियल इमेज बना सकते हैं और हमने ऐसा करने का तरीका भी आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है।

Q: फोटो एडिटिंग में AI क्या है?

ANS: फोटो एडिटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक टेक्नोलॉजी है, जो आपको अपनी इच्छा के मुताबिक फोटो बनाने की सुविधा देती है।

Q: AI का फुल फॉर्म क्या है?

ANS: AI का फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता है।

Q: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?

ANS: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद AI से फोटो कैसे बनाए? अब आप अच्छी तरह जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट बॉक्स में सांझा करें साथ ही लेख उपयोगी साबित हुआ है तो इसे अधिक से अधिक शेयर भी जरूर कर दें।

Leave a Comment