Facebook reels वीडियो viral कैसे करे? – 8 जबरदस्त तरीके

आज के समय में फेसबुक पर reels बनाकर व्यूज पाना आसान नहीं रह गया है। ऐसे में जल्दी से Facebook reels वीडियो viral कैसे करे? इस प्रश्न का जवाब जानना बेहद जरूरी हो जाता है।

कुछ साल पहले जब यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स की सुविधा लॉन्च की गई, तो दूसरी तरफ फेसबुक के द्वारा भी Facebook reel वीडियो क्रिएट करने की सुविधा लॉन्च कर दी गई। 

ऐसे में इंस्टाग्राम भी पीछे नहीं रहा और उसने भी इंस्टाग्राम रील फीचर्स लॉन्च कर दिया। इस प्रकार से तीनों ही प्रमुख एप्लीकेशन पर यूजर को 15 सेकंड से लेकर के 60 सेकंड के छोटे-छोटे वीडियो बनाने का मौका मिल रहा है।

इस प्रकार के वीडियो को लोग अपने आप को फेमस करने के लिए भी बनाते हैं, साथ ही वीडियो Viral होने से उन्हें कई प्रकार से पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। 

यदि आप भी किसी भी उद्देश्य के लिए फेसबुक पर रील वीडियो बनाते हैं, परंतु वह Viral नहीं हो रहा है, तो आपको Facebook reel वीडियो Viral करने का तरीका पता होना चाहिए। 

चलिए इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं की Facebook reels वीडियो viral कैसे करे? अथवा “Facebook reel Viral करने का तरीका क्या है।”

Facebook reels वीडियो viral कैसे करे? जानें ये सीक्रेट तरीका

Facebook reel वीडियो Viral करने का तरीका जानने के लिए सिर्फ आप ही नहीं बल्कि बहुत से लोग काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं, परंतु उन्हें अभी तक सही जानकारी इंटरनेट पर मौजूद किसी भी आर्टिकल में प्राप्त नहीं हुई है। यही कारण है कि, अभी भी वह फेसबुक पर अपने वीडियो को Viral करने में सफल नहीं हुए हैं।

परंतु जैसा कि आप जानते हैं कि, हमारी वेबसाइट पर आपको जो तरीका वास्तव में उपयोगी होते हैं, वही बताए जाते हैं। 

इस प्रकार से हमने आपके लिए खास तौर पर Facebook reel वीडियो Viral करने के कुछ चुनिंदा तरीके इस आर्टिकल में शेयर किए हुए हैं, ताकि आप जिस इच्छा के साथ आर्टिकल पढ़ रहे हैं आपकी वह इच्छा अवश्य ही पूरी हो।

Facebook reels वीडियो Viral करने का तरीका 

चलिए अब आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि, आखिर Facebook reel Viral कैसे करते हैं।

1: वीडियो को ढंग से एडिट करें।

Facebook reel वीडियो को Viral करने के लिए आपको Facebook reel वीडियो बनाने के बाद उसे सही ढंग से एडिट करने की आवश्यकता होती है। एडिट से मतलब है कि, आपको उसमें कुछ स्पेशल इफेक्ट डालने होते हैं और किसी जगह पर यदि टेक्स्ट की आवश्यकता है।

तो वहां पर आपको टेक्स्ट भी डालना होता है। इसके अलावा आपको वीडियो का जो थंबनेल है, उसे भी अट्रैक्टिव बनाना होता है, क्योंकि थंबनेल देख करके ही लोग आपके Facebook reel वीडियो पर क्लिक करते हैं और उसे देखते हैं। इस प्रकार से एक अच्छे ढंग से एडिट किया हुआ वीडियो Viral हो सकता है।

Facebook reel वीडियो एडिट करने के लिए निम्न वीडियो एडिटिंग एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Adobe Premium Rush
  • Kine Master
  • Power Director
  • Filmora
  • Go Pro Quick
  • Splice
  • Viva Video
  • Inshot
  • Magisto

2: Reels वीडियो का caption क्रिएटिव रखें।

यदि आपके द्वारा Facebook reel वीडियो बनाया गया है और आप उसका कैप्शन सही प्रकार से नहीं डालते हैं, तो उसके Viral होने की संभावना कम हो जाती है।

इसलिए हमारी आपको एडवाइस है कि, अगली बार जब आप Facebook reel वीडियो अपलोड करें, तो उसके कैप्शन को कुछ क्रिएटिव टाइप में लिखें, क्योंकि क्रिएटिव कैप्सन का इस्तेमाल करने से Facebook reel के Viral होने की संभावना बढ़ जाती है और आपको अच्छा यूजर इंगेजमेंट वीडियो पर मिलता है।

3: एक ही टॉपिक पर वीडियो अपलोड करें।

यदि आप चाहते हैं कि, कम समय में आपका Facebook reel वीडियो Viral हो जाए, तो आपको एक ही टॉपिक पर Facebook reel वीडियो क्रिएट करना चाहिए। 

जैसे कि यदि आप फ़िटनेस पर Facebook reel वीडियो बनाते हैं, तो आपको इसी पर आगे भी वीडियो क्रिएट करना चाहिए, क्योंकि जब आप एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, तो आपके फॉलोअर वही होंगे जिन्हें फिटनेस में रुचि होगी। 

इससे कम फॉलोअर्स होने पर भी आप फेसबुक से यदि पैसा कमाने का प्रयास करते हैं तो आप पैसा कमा सकेंगे। इसके अलावा खुद फेसबुक भी एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाने से आपके Facebook reel को प्रमोट करता है।

4: Regular Reels अपलोड करें।

Facebook reel वीडियो Viral करने के लिए आपको रेगुलर Facebook reel वीडियो अपलोड करना चाहिए। यदि आप रोजाना कम से कम 2 से 3 वीडियो अपलोड करते हैं, तो तेजी से Facebook reel वीडियो Viral होना शुरू हो जाता है। 

आप स्टार्टिंग में रोज कम से कम 2 से 3 Facebook reel वीडियो तो अवश्य ही क्रिएट करें और उसे अपलोड करें। यदि आप आज वीडियो अपलोड कर रहे हैं और दो से चार दिनों का गैप कर दे रहे हैं, तो इससे आपको कुछ भी बेनिफिट नहीं मिलता है और आपकी रील वीडियो Viral भी नहीं होती है।

5: Trending टॉपिक पर Facebook reels बनाए।

फेसबुक पर जो टॉपिक ट्रेडिंग में रहता है, उससे संबंधित रील वीडियो काफी ज्यादा लोगों के द्वारा बनाई जाती है और इस प्रकार की वीडियो Viral भी होती है। 

ट्रेंडिंग टॉपिक पर जो भी रील वीडियो क्रिएट किए जाते हैं, वह तेजी से Viral होते हैं, क्योंकि खुद फेसबुक के द्वारा ऐसे वीडियो को लोगों को देखने के लिए सजेस्ट किया जाता है। 

ऐसे में जो भी वीडियो अभी ट्रेंड में चल रहा है, उसी से संबंधित वीडियो आपको क्रिएट करना चाहिए। इससे भी आपका Facebook reel वीडियो जल्दी से Viral हो सकता है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर क्रिएट किए गए रील को ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर हासिल होते है।

6: Trending गाने का इस्तेमाल करके Facebook reels Viral करें।

यदि आपके द्वारा किसी अलग टॉपिक पर Facebook reel बनाया जा रहा है, तो आपको अपने रील के बैकग्राउंड म्यूजिक में ट्रेडिंग गाने का इस्तेमाल अवश्य ही करना चाहिए। इससे भी जल्दी से आपका Facebook reel Viral हो सकता है। 

जब आप फेसबुक पर रील वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपको बैकग्राउंड म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाता है, जहां से आप ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करके Facebook reel बना सकते हैं। 

फेसबुक पर ट्रेंडिंग म्यूजिक कौन सा है, इसके बारे में जानने के लिए आपको Facebook reel देखना चाहिए, वहां से आपको आईडिया मिल जाएगा।

7: hashtags का इस्तेमाल करें।

यदि Facebook reel वीडियो अपलोड करते समय आप पॉपुलर hashtags का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने Facebook reel को उस कम्युनिटी में पहुंचा सकते हैं, जो उस कंटेंट में रुचि रखती होगी। 

जब आप किसी भी शब्द के पीछे # लगाते हैं, तो वह एक कीवर्ड में तब्दील हो जाता है और अगर कोई भी फेसबुक यूजर उस कीवर्ड से संबंधित कंटेंट देखता है, तो उसकी स्क्रीन पर आपका Facebook reel भी अवश्य ही दिखाई पड़ता है। 

ऐसे में वह आपके Facebook reel को भी देखता है, जिससे यदि उसे रील पसंद आती है तो वह उसे लाइक करता है और उसे शेयर करता है, तो इस प्रकार से भी फेसबुक के रील को Viral किया जा सकता है।

8: Facebook reels को शेयर करें।

एक बार फेसबुक पर रील वीडियो अपलोड करने के बाद उसे Viral करने के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता होती है। 

करना यह होता है की, Facebook reel के वीडियो लिंक को आपको कॉपी कर लेना होता है और फिर आपको उसे फेसबुक के अलग-अलग ग्रुप और पेज पर शेयर करना होता है। 

इसके अलावा टेलीग्राम, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी शेयर करना होता है। इससे अधिक से अधिक आपके Facebook reel वीडियो का फैलाव होता है, जिससे उसे ज्यादा से ज्यादा विजिटर प्राप्त हो सकते हैं और जब ज्यादा से ज्यादा विजिटर वीडियो को लाइक करते हैं, तो आपका Facebook reel ऑटोमेटिक Viral हो जाता है।

इन्हे जरूर पढ़ें:- 

Social media से पैसे कैसे कमाए? 2023

Instagram से पैसे कैसे कमाए? – 2023 के Latest तरीके

Facebook से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 खास तरीके

फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाएं? जानें सिर्फ 2 मिनट में ग्रुप कैसे बनाते हैं?

Facebook पर अपना Birthday hide कैसे करे?

FAQ:

Q: फेसबुक पर रील Viral कैसे करें?

ANS: फेसबुक पर रील Viral करने के बहुत सारे तरीके हमने इसी आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर दिए हैं। यदि आप सभी तरीके पर अमल करते हैं तो जल्दी से फेसबुक के रील वीडियो Viral होने लगेंगे।

Q: क्या Facebook reel से पैसा मिलता है?

जी हां! Facebook reel से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Facebook reel को मोनेटाइज करना पड़ेगा। मोनेटाइज करवाने के लिए कुछ शर्त और नियम को पूरा करना होता है, जिसकी विस्तृत जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करें।

Q: Reels Viral कैसे करें?

ANS: उपरोक्त सवाल का जवाब पाने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Q: मैं फेसबुक पर रील का प्रचार कैसे करूं?

ANS: आप अपने Facebook reel को अलग-अलग ग्रुप में शेयर कर सकते हैं और उसे फेसबुक पेज पर भी शेयर कर सकते हैं।

Q: Facebook reel पर कितने पैसे मिलते हैं?

ANS: आपके Facebook reel को कितने लोगों के द्वारा देखा जा रहा है, इस पर आपकी कमाई डिपेंड करती है।

अंतिम शब्द

हमें आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद Facebook reels वीडियो viral कैसे करे? इस प्रश्न का सही जवान आपको मिल गया होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अभी भी मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment