Facebook से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 खास तरीके

अगर आप साल 2024 में Facebook का इस्तेमाल कर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Facebook से पैसे कैसे कमाए? इस बात की पूरी जानकारी मिलेगी।

वह समय चला गया, जब लोग Facebook का इस्तेमाल सिर्फ दोस्त बनाने के लिए अथवा लड़कियों से चैटिंग करने के लिए या फिर अपनी फोटो या फिर वीडियो को पोस्ट करने के लिए करते थे। 

आजकल तो अधिकतर Facebook यूजर Facebook से पैसा कमा रहे हैं और उन्हीं की देखा देखी, जो लोग Facebook का इस्तेमाल सिर्फ टाइम पास के लिए करते थे।

अब वह भी यह जानने में रुचि रखते हैं कि, आखिर क्या Facebook से पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर हां, तो Facebook से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?

हम आपको बताना चाहते हैं कि, Facebook से वास्तव में इनकम हो सकती है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि “Facebook से पैसे कैसे कमाए” अथवा “Facebook से पैसा कमाने का तरीका क्या है।”

Facebook से पैसे कैसे कमाए?2024 मे पूरी जानकारी

Facebook से इनकम करने के लिए सर्वप्रथम तो आपको Facebook पर अपनी Facebook आईडी अर्थात Facebook प्रोफाइल का निर्माण कर लेना है। इसके साथ ही आपको Facebook पर अलग-अलग ग्रुप को ज्वाइन कर लेना है।

 और आपको अपना Facebook पर खुद का पेज भी बना लेना है। यह सभी काम हम इसलिए करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि Facebook से पैसे कमाने के लिए इन सभी चीजों की आवश्यकता आपको पड़ेगी। यदि आप उपरोक्त काम कर लेते हैं, तो फिर समझ लीजिए कि, Facebook पर पैसा कमाने से आपको कोई भी नहीं रोक सकता है।

Facebook से पैसा कमाने के बेहतरीन तरीके 

चलिए अब महत्वपूर्ण मुद्दे पर आते हैं और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि, Facebook से इनकम कैसे कर सकते हैं।

1: एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए 

Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको किसी लोकप्रिय एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है और वहां से जो एफिलिएट लिंक मिलेगा, उसे आपको Facebook पेज पर और Facebook ग्रुप पर शेयर करना है। 

ऐसा करने पर एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके अगर यूजर के द्वारा आइटम या फिर सर्विस की खरीदारी की जाएगी, तो हर बिक्री के पीछे आपको कमीशन मिलता है। जितना महंगी सर्विस या आइटम आपके एफिलिएट लिंक से लिया जाएगा, उतना ही ज्यादा कमीशन आपको प्राप्त होगा।

आप निम्न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

  •  EarnKaro
  •  Amazon India
  •  Vcommission
  •  Flipkart
  •  Admitad.com/in
  •  INRdeals
  •  Rakuten Advertising
  •  Clickbank
  •  ShareASale
  •  Cuelinks
  •  Resellerclub
  •  CJ Affiliate

2: लिंक शार्ट करके Facebook से पैसा कमाए 

Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको लिंक शार्टनिंग के काम पर फोकस करना चाहिए। इसके लिए लोकप्रिय आर्टिकल के लिंक को कॉपी करें और उसे लिंक शार्टनिंग वेबसाइट पर ले जाकर के छोटा कर लें और फिर जो शॉर्ट लिंक मिला है, उसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर करें। 

यदि इस लिंक पर क्लिक किया जाएगा तो मुख्य कंटेंट खुलने से पहले 5 सेकंड की एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है, जिससे आपकी इनकम होती है।

आप निम्न लिंक शार्टनिंग वेबसाइट का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं।

  • Linkvertise.com
  • Shrinkearn.com
  • Clicksfly.com
  • Clk.sh
  • Shrinkme.io
  • AdPayLink.com
  • V2Links.com
  • Smoner
  • Uii
  • Shrtfly
  • Cutwin
  • Adshrink

3: Facebook पेज की बिक्री करके पैसा कमाए

Facebook पेज की बिक्री करके लाखों रुपए कमाने के लिए आपको Facebook पेज का निर्माण करना है और उस पर अच्छे-अच्छे क्वालिटी कंटेंट डालने हैं और Facebook पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त कर लेना है। जब आपके Facebook पेज के लाइक की संख्या 1 लाख से अधिक हो जाए, तब आप इसकी बिक्री कर सकते हैं।

बिक्री करने के लिए आप Facebook के ब्लॉगिंग ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं या फिर अपने Facebook पेज के माध्यम से ही Facebook पेज की बिक्री से संबंधित पोस्ट कर सकते हैं और अपना कांटेक्ट आईडी या फोन नंबर दे सकते हैं। इस प्रकार से भी Facebook के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है।

4: Facebook इंस्टेंट आर्टिकल से पैसा कमाए

Facebook इंस्टेंट आर्टिकल से पैसा कमाने के लिए आपके पास Facebook का पेज होना चाहिए। इसके बाद आप अपने ब्लॉग को Facebook पेज के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके पश्चात अपने ब्लॉग पर आप जो पोस्ट डालेंगे, ऑटोमेटिक आपके Facebook पेज पर वो पब्लिश हो जाएगी। 

जब Facebook पेज पर पब्लिश हुई पोस्ट को किसी भी व्यक्ति के द्वारा ओपन किया जाएगा तो आपकी वेबसाइट ओपन होगी जिस पर जो एडवर्टाइजमेंट लगी होगी, अगर उस पर क्लिक होगा, तो आपकी कमाई होगी। Facebook इंस्टेंट आर्टिकल से जो कमाई होगी, वह आपको तब मिलेगी, जब आपके अकाउंट में कम से कम $100 हो जाएंगे।

5: ब्लॉग पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके पैसा कमाए 

यदि आप अपना खुद का ब्लॉग चलाते हैं और उस पर क्वालिटी कंटेंट डालते हैं और साथ ही आप चाहते हैं कि, आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आए, जिससे आपकी ज्यादा कमाई हो, तो ऐसे में Facebook का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की पोस्ट को Facebook के अलग-अलग ग्रुप में और अलग-अलग पेज पर शेयर करना चाहिए। इससे इंटरेस्ट होने पर लोग आपके ब्लॉग के लिंक पर लोग क्लिक करते हैं।

और आपके ब्लॉग पर आते हैं, जिससे वह ब्लॉग पर लगी हुई एडवर्टाइजमेंट पर जाने अनजाने में क्लिक करते हैं और इस प्रकार से आपकी इनकम इनडायरेक्ट Facebook से होती है।

6: Facebook मार्केटप्लेस से पैसा कमाए

यदि आप किसी भी प्रकार का बिजनेस करते हैं, तो आप अपने बिजनेस को Facebook मार्केटप्लेस की सहायता से ऑनलाइन ला सकते हैं अर्थात Facebook मार्केटप्लेस की सहायता से अपने प्रोडक्ट की बिक्री आप Facebook की ऑडियंस के बीच में कर सकते हैं।

इस प्रकार से जब Facebook की किसी भी ऑडियंस के द्वारा इंटरेस्ट होने पर आपके प्रोडक्ट की बुकिंग की जाएगी तो आपको प्रोडक्ट को पैक करके उसके द्वारा दिए गए एड्रेस पर सेंड कर देना है और कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से या फिर ऑनलाइन पेमेंट मेथड के माध्यम से कस्टमर से पैसा प्राप्त कर लेना है।

7: Facebook ग्रुप से पैसा कमाए

Facebook पर आप फ्री में ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में अपने विचार, अपनी फीलिंग या फिर अपने इंटरेस्ट को शेयर कर सकते हैं। यदि आपने Facebook पर ग्रुप बनाया हुआ है और उसमें 10000 से अधिक मेंबर हो गए हैं, तो Facebook ग्रुप के माध्यम से भी आप कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए Facebook ग्रुप में आप पेड पोस्ट पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं या अपना ग्रुप उधार देकर के पैसा कमा सकते हैं अथवा इवेंट क्रिएट करके इनकम कर सकते हैं या स्पॉन्सरशिप के माध्यम से अथवा क्रॉस प्रमोशन के द्वारा भी इनकम कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रीमियम ग्रुप बनाकर के भी चार्ज ले सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

8: Facebook एडवर्टाइजमेंट से पैसा कमाए

Facebook का इस्तेमाल करने वाले 40 करोड़ से भी अधिक यूजर इंडियन है, जिसका मतलब यह है कि, आप यदि Facebook पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं, तो आपको बहुत सारे कस्टमर प्राप्त हो जाते हैं। इस प्रकार से आप यदि कोई बिजनेस चलाते हैं, तो आप Facebook पर अपने बिजनेस या अपनी सर्विस अथवा अपने आइटम की एडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं।

इससे होता यह है कि, आपके बिजनेस का प्रमोशन होता है और लोग आपके बिजनेस के बारे में जानते हैं, जिससे आपको पहले के मुकाबले में ज्यादा कस्टमर इंक्वारी मिलने लगती है और कस्टमर इंक्वारी मिलने से आपके‌ बिजनेस की सर्विस या आइटम की बिक्री भी ज्यादा होती है।

9: स्पॉन्सरशिप से इनकम करें।

यदि आपकी Facebook प्रोफाइल अथवा आपके Facebook पेज पर बड़े पैमाने पर फॉलोअर है, तो आप स्पॉन्सरशिप के माध्यम से तगड़ी कमाई कर सकते हैं। स्पॉन्सरशिप का अर्थ होता है कोई बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन आपके द्वारा करवाती है। 

इस प्रकार से स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद आपको संबंधित कंपनी की सर्विस या आइटम से संबंधित एक पोस्ट बनानी होती है और उसे अपने Facebook पेज या प्रोफाइल के माध्यम से पोस्ट कर देना होता है। 

इस प्रकार से कंपनी की सर्विस अथवा आइटम का प्रचार होता है और ऐसा करने के बदले में कंपनी आपको पेमेंट करती है। यदि आपके फॉलोअर ज्यादा है, तो कंपनी खुद आपको ढूंढेंगी, वरना आप खुद चाहे तो किसी कंपनी को स्पॉन्सरशिप के लिए ईमेल कर सकते हैं।

10: एप्लीकेशन रेफर करके पैसा कमाए।

गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्लीकेशन स्टोर और इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है, जो रिफेरल प्रोग्राम चलती है अर्थात ऐसी एप्लीकेशन आपको अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपने रेफर लिंक को शेयर करने की परमिशन देती है।

और इस रिफेरल लिंक पर क्लिक करके जब कोई दूसरा व्यक्ति पहली बार अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाता है और निश्चित टास्क पूरा करता है तो आपको कुछ रिफेरल बोनस मिलता है, जो रियल कैश होता है।

एप्लीकेशन को रेफर करके पैसा कमाने के लिए आप एप्लीकेशन के रिफेरल लिंक को Facebook ग्रुप और Facebook पेज तथा Facebook आईडी के माध्यम से पोस्ट कर सकते हैं।

आप निम्न एप्लीकेशन को रेफर करके इनकम कर सकते हैं।

  • Fantasy Khiladi
  • Ludo Supreme
  • Mpl
  • Winzo
  • Ludo Supreme
  • Ludo Ninja
  • Gamezy
  • Skill Ludo
  • Phonpe
  • Gpay
  • Upstox
  • Cubber

👉 पैसे कमाने के और तरीके जानने के लिए इन्हे जरूर पढ़े:-

फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाएं?

Instagram से पैसे कैसे कमाए?

रोज 200 रुपए कैसे कमाए

FAQ:

Q: Facebook पर कितने फॉलोअर्स से पैसे मिलते हैं?

ANS: Facebook के द्वारा फॉलोअर के पैसे नहीं दिए जाते हैं।

Q: Facebook 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?

ANS: 1000 वीडियो व्यूज पर ₹80 से लेकर 160 रुपए मिल सकते हैं।

Q: Facebook पर पैसे कब मिलते हैं?

ANS: Facebook पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं और हर तरीके में पैसे मिलने का समय अलग-अलग है।

Q: गूगल से पैसा कैसे कमाए?

ANS: गूगल से ब्लागिंग करके, यूट्यूब वीडियो अपलोड करके, गूगल एडमॉब का इस्तेमाल करके, गूगल एडसेंस से इनकम कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल वेब स्टोरी से पैसा कमा सकते हैं।

Q: व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए?

ANS: व्हाट्सएप पर एफिलिएट लिंक सेंड करके, खुद के सर्विस या आइटम की बिक्री करके, एप्लीकेशन को रेफर करके, कोर्स की बिक्री करके पैसा कमाया जा सकता है।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़कर आप Facebook से पैसा कैसे कमाए? अच्छी तरह जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी कर दें।

Leave a Comment