एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए – घर बैठे apply करे

यदि हम भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की बात करे तो HDFC Bank उन्ही गिने चुने बैंको में आता है इस बैंक की शाखाएं भारत के हर छोटे बड़े शहरों में मौजूद है। इतना बड़ा बैंक होने के कारण एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए पद आए दिन निकलते रहते है इसलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने वाले है एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए अथवा HDFC Bank में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

आज कई लोगो का सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना होता है लेकिन ज्यादातर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता क्योंकि एक सरकारी नौकरी के लिए करोड़ों लोग अप्लाई करते है ऐसे में सभी लोगों की सरकारी बैंक में नौकरी लगना मुश्किल होता है इसलिए वह लोग प्राइवेट बैंक में नौकरी करने की सोचते हैं क्योंकि आज भारत के कई प्राइवेट बैंकों में अच्छी तनख्वा और बहुत सी सुविधाएं भी दी जाती है।

अगर आप भारत के hdfc बैंक में जॉब एप्लाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि hdfc बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है इसलिए आपको आज का यह महत्वपूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए जानना शुरु करते हैं।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए?

एचडीएफसी बैंक एक काफी बड़ा बैंक है इसलिए इसमें जॉब करने के लिए आपको 12th pass होना जरूरी है और अगर आप किसी ऊंची पोस्ट पर जॉब करना चाहते है तो आपने कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई की होनी चाहिए और आपके पास डिग्री भी होनी जरूरी है। 

यदि आप एचडीएफसी बैंक में जॉब apply करना चाहते है तो आपको इसकी official website में जाना होगा वहां पर आपको किसी भी पद के लिए जॉब बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जायेगी। तो चलिए जानते है ।

1। सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

क्लिक करें:https://www.hdfcbank.com/personal/about-us/careers 

2। अब आपको थोड़ा नीचे आकर Click here पर क्लिक करना है जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

3। अब आपको बहुत सारी एचडीएफसी जॉब वेकेंसी देखने को मिल रही होंगी।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

4। उसके बाद आपको इस साइट में log in कर लेना है क्योंकि इसके बाद ही आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

5। अगर आप किसी कोई अलग job post सर्च करना चाहते है तो आपको ऊपर enter job title का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा वहां पर आप सर्च कर सकते है।

6। अब आपको किसी भी जॉब पर क्लिक करना है।

7। उसके बाद आपको apply for this job पर क्लिक करना है।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

8। उसके बाद upload resume पर क्लिक करके अपना resume अपलोड कर दें। फिर next पर क्लिक कर दें।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

9। फिर आपको biographical वाले ऑप्शन में अपनी कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन देकर submit application पर क्लिक कर देना है।

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए

तो दोस्तों इस तरह से आपने सफलतापूर्वक एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन पर दिया है इसके बाद आपको कुछ दिनो में इंटरव्यू देने के लिए HDFC Bank के द्वारा बुलाया जाएगा।

linkedIn से HDFC Bank में जॉब के लिए अप्लाई करें।

अगर आपको HDFC Bank की वेबसाइट द्वारा जॉब एप्लाई करने में दिक्कत आ रही है तो आप LinkedIn Job एप्लीकेशन की मदद से भी एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। आइए जानते है।

#1. सबसे पहले आपको LinkedIn app में अकाउंट बना लेना है।

#2. उसके बाद आपको नीचे सबसे Last में Job वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

#3. फिर आपको search box में HDFC Bank Job सर्च करना है।

#4. और उसके नीचे आप अपनी लोकेशन डाल सकते है और सर्च कर क्लिक करे।

#5. अब आपको एचडीएफसी बैंक की तरफ से बहुत सारी जॉब वेकेंसी देखने को मिलेगी।

#6. उसके बाद आपको easy apply पर क्लिक करके जॉब के लिए अप्लाई कर देना है।

इस तरह से आप लिंकेडिन ऐप की मदद से किसी भी बैंक में रोजगार पा सकते है।

एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन

एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए आवेदन और भी कई अलग अलग जगहों से कर सकते हम आपको कुछ ऐप के नाम बता रहे है यहां पर आप HDFC Bank जॉब सर्च करें।

Naukri.com

Indeed Job App

Apna Job App

Workindia Job App

Glassdoor Job app

एचडीएफसी बैंक में जॉब करने के लिए पात्रता 

दोस्तों यदि आप HDFC बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपने ग्रेजुएशन की होनी चाहिए और आपकी उम्र 21 से 28 वर्ष होनी चाहिए इन सभी चीजों के अलावा आपके पास कुछ और पात्रता होनी चाहिए आइए उन्हे समझते है।

Education Qualification

अगर आप एचडीएफसी बैंक में किसी ऊंचे पद पर नौकरी करना चाहते है तो आपके पास MBA या BBA की डिग्री होनी चाहिए किसी छोटे पद पर नौकरी पाने के लिए 12th pass होना आवश्यक है। 

Age Limit

एचडीएफसी बैंक में जॉब करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है नही तो आप इस बैंक में नौकरी नहीं कर सकते है 

Job Experience

अगर आप पहले किसी बैंक में नौकरी कर चुके है तो आपके लिए एचडीएफसी बैंक में नौकरी मिलना बहुत आसान हो जाता है।

Computer Knowledge

दोस्तों एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने के लिए आपको कंप्यूटर यूज करना आना चाहिए क्योंकि आज कल ज्यादातर काम कंप्यूटर के माध्यम से ही होते है।

Finance Experience

यदि आप फाइनेंस के क्षेत्र में बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, लोन, इन्वेस्टमेंट, संपत्ति और लेनदेन से जुड़े कामों को यदि आप जानते है तो यह आपके लिए एचडीएफसी बैंक में नौकरी पाना और आसान कर देगा।

Communication Skills

दोस्तों यदि आपकी इंग्लिश में अच्छी पकड़ है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर है तो आपके लिए ये एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने हेतु मददगार साबित हो सकता है।

HDFC Bank में कितनी सैलरी मिलती है?

जैसा कि हम जानते है HDFC बैंक में सैलरी job post देखकर दी जाती है यानी जो जितनी बड़ी पोस्ट में होता है उसे उतनी ज्यादा सैलरी दी जाती है। अगर आप फ्रेशर है तो आपको शुरू में 15 से 17 हजार रुपए महीना वेतन दिया जायेगा जैसे जैसे आपकी पोस्ट बढ़ती रहेगी उस हिसाब से आपके वेतन में भी वृद्धि होती रहती है। 

जब आप बैंक असिस्टेंट मैनेजर बनते है तो आपको 24 हजार रुपए सैलरी मिलती है इसी तरह बैंक डेप्युटी मैनेजर बनने पर 40 हजार सैलरी मिलती है। इसलिए आपको बैंकिंग फील्ड में मेहनत करते रहनी है।

HDFC Bank में कौन-सी नौकरी कर सकते है?

दोस्तो अगर आप एचडीएफसी बैंक में कौन कौन से नौकरियां होती है जानना चाहते है तो हम आपको बताने वाले है चलिए जानते है।

  • Manager – Relationship manager, Deputy manager, Assistant manager, sales manager, senior manager, Credit manager, branch manager, Department manager  etc.
  • Personal Banker 
  • Management trainee 
  • Bank teller
  • Assistant Vice President
  • Sale Officer
  • Intern
  • Sales associate 
  • Office Worker
  • HR recruiter 

सम्बंधित पोस्ट पढ़ें:

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं – घर बैठे करे अप्लाई

FAQ:- 

HDFC बैंक में जॉब कैसे मिलेगी?

एचडीएफसी बैंक में जॉब पाने के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी इसके साथ आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

HDFC बैंक में freshers को क्या सैलरी मिलती है?

एचडीएफसी में फ्रेशर को 15 से 17 हजार महीना सैलरी दी जाती है जो कि बढ़ते अनुभव के साथ बढ़ती रहती है। 

क्या 12th पास करके HDFC बैंक में नौकरी कर सकते हैं?

12th क्लास की पढ़ाई होने के बाद आप एचडीएफसी बैंक में कुछ पदों पर नौकरी पा सकते है नौकरी की जानकारी लेने के लिए आप hdfc बैंक की वेबसाइट में visit कर सकते है। 

निष्कर्ष:-

तो दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने जाना कि एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए अथवा HDFC Bank में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? हम उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एचडीएफसी बैंक में जॉब के लिए अप्लाई कर पाए होंगे।

इस लेख से जुड़ा अगर कोई प्रश्न हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है अगर यह आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment