Facebook पर page कैसे बनाए – सिर्फ 2 मिनट में बनाना सीखें

Facebook के द्वारा यूजर को फ्री में Facebook page क्रिएट करने की सुविधा प्रदान की जाती है। बावजूद इसके बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि, Facebook page कैसे बनाया जाता है। इसलिए हम इस गाइड आर्टिकल के माध्यम से अपने पाठको को Facebook पर page कैसे बनाए – इसकी पूर्ण जानकारी देंगे।

Facebook पर जीमेल आईडी अथवा फोन नंबर का इस्तेमाल करके आसानी से 2 मिनट के अंदर ही अपनी Facebook आईडी का निर्माण किया जा सकता है, जिसे Facebook प्रोफाइल भी कहा जाता है। 

Facebook आईडी बन जाने के बाद आप आसानी से 2 मिनट के अंदर ही Facebook पर अपना खुद का page जनरेट कर सकते हैं और अपने page का कुछ भी नाम रख सकते हैं।

Facebook page क्या है? कैसे बनाए

Facebook page एक पब्लिक प्रोफाइल होती है, जिसका निर्माण बिजनेसमैन, किसी संस्था या किसी सेलिब्रिटी या फिर किसी सामान्य व्यक्ति के द्वारा किया जाता है, ताकि वह अपने आप को Facebook के माध्यम से देश और दुनिया भर में फेमस कर सके और अपनी एक्टिविटी को अपने Facebook page के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत कर सके।

Facebook page पर्सनल प्रोफाइल page की तरह ही काम करता है, जहां Facebook पर आपकी प्रोफाइल पर आपके साथ जो जुड़ते हैं, उन्हें फ्रेंड कहा जाता है, वहीं Facebook page पर आपके साथ जो जुड़ते हैं, उन्हें फॉलोअर या फैन कहा जाता है। 

Facebook page सार्वजनिक तौर पर विजिबल होते हैं। Facebook page पर आप स्टेटस, अपडेट, लिंक, इवेंट, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं और इसे कोई भी देख सकता है।

Facebook पर page कैसे बनाए? पूरी जानकारी 

Facebook के द्वारा फ्री में Facebook page बनाने की सुविधा अपने यूजर को दी जाती है अर्थात कहने का मतलब है कि, Facebook पर फ्री में page बनाया जा सकता है और उस पर फ्री में पोस्ट भी किया जा सकता है। याद रखें कि, Facebook page बनाने के बहुत सारे उद्देश्य हो सकते हैं। 

जैसे कि Facebook page के माध्यम से अपने आप को प्रसिद्ध करना या Facebook page के द्वारा अलग-अलग तरीके के माध्यम से इनकम करना। खैर जो भी उद्देश्य हो, यदि आप Facebook page का निर्माण करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया हम आपके साथ इस आर्टिकल में आगे शेयर कर रहे हैं।

Facebook पर page कैसे बनाने का तरीका?

Facebook पर page क्रिएट करने की प्रक्रिया नीचे आपके साथ हमारे द्वारा स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ में शेयर की जा रही है, ताकि आसानी से Facebook page क्रिएट किया जा सके।

1: Facebook पर page का निर्माण करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में इंटरनेट चालू करने के बाद डायरेक्ट Facebook लाइट एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।

2: अब राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाई दे रही तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।

3: अब अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से page वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता है।

Facebook पर page कैसे बनाए

4: अब अगली स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको क्रिएट वाली एक बटन मिलती है, इसी पर क्लिक कर देना है।

Facebook पर page कैसे बनाए - Create

5: इसके बाद Get Started बटन पर क्लिक कर देना है।

Facebook पर page कैसे बनाए - Get Started

6: अब आपको page नाम वाले बॉक्स में अपने page का नाम टाइप करना है और फिर नीचे आकर नेक्स्ट बटन दबा देना है।

Facebook पर page कैसे बनाए

7: अब आपको यह बताना है कि, आपका page कौन सी category से संबंधित है और उसके बाद नीचे आकर next बटन दबा देना है।

Facebook पर page कैसे बनाए

8: अब enter website वाले page में अगर आपके पास अपनी खुद की वेबसाइट है, तो उसका नाम डालकर नीचे आकर नेक्स्ट बटन दबा देना है और अगर नहीं है तो ऊपर दिखाई दे रही Skip बटन दबा देना है।

Facebook पर page कैसे बनाए

9: अब अगली स्क्रीन में आपसे अपने page पर प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए कहा जा रहा है। यदि प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते हैं, तो ऐड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोटो का चुनाव कर सकते हैं और प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं। उसके बाद आपको डन बटन दबाना है। 

Facebook पर page कैसे बनाए

इतनी प्रक्रिया आपके द्वारा जब पूरी कर ली जाती है, तो Facebook पर आपका page बन जाता है और आप अपने page के डैश बोर्ड में चले जाते हैं। अब आप यहां पर अपने हिसाब से अपने page को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Facebook पर page कैसे बनाए

क्या Facebook page बनाने के लिए Facebook अकाउंट होना जरूरी है?

बहुत से लोग यह सोचते हैं कि, वह डायरेक्ट Facebook पर अपना खुद का page बना सकते हैं, परंतु ऐसा नहीं है। यदि Facebook पर page बनाने की आवश्यकता है, तो सबसे पहले आपको Facebook आईडी का निर्माण करना होगा अर्थात आपको अपनी प्रोफाइल Facebook पर बनानी होगी।

क्योंकि जब आप Facebook पर प्रोफाइल बनाते हैं, तो ही आपको प्रोफाइल सेटिंग के अंतर्गत page वाला ऑप्शन प्राप्त होता है और इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आगे निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपना खुद का Facebook page बनाने में सफल होते हैं।

Facebook page से कैसे पोस्ट करें?

Facebook page से पोस्ट करने के लिए Facebook आईडी को ओपन करने के बाद Facebook page के डैशबोर्ड पर चले जाना है। इसके बाद आपको पोस्ट वाला जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उस बॉक्स पर क्लिक कर देना है। अब आप खाली बॉक्स में जो कुछ भी लिखना चाहते हैं, उसे आप लिख सकते हैं।

यदि आप पोस्ट में फोटो/वीडियो शामिल करना चाहते हैं, तो आप फोटो/वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो/वीडियो का चुनाव कर सकते हैं।‌ अब सबसे आखरी में आपको सबमिट अथवा पोस्ट बटन पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करते ही Facebook page से आप जो पोस्ट करना चाहते हैं, वह पोस्ट हो जाता है।

Facebook page कैसे डिलीट करें?

Facebook page डिलीट करने के लिए आपको Facebook एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद उस page पर चले जाना है, जिस page को आप डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी वाले क्षेत्र में आने के बाद सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

इसके बाद आपको page सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। अब आपको एक्सेस एंड कंट्रोल वाला ऑप्शन मिल जाता है। अब इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। 

अब आपको डिएक्टीवेशन एंड डिलीशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। अब डिलीट page वाले बॉक्स को चेक मार्क करके कंटिन्यू बटन दबा देना है। इसके पश्चात आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको सबसे नीचे आकर डिलीट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपको अपनी Facebook प्रोफाइल आईडी का पासवर्ड डाल करके कंटिन्यू बटन दबाना होता है। 

क्या आप जानते है:-

✔Facebook से पैसे कैसे कमाए? जानिए 10 खास तरीके

✔फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाएं? जानें सिर्फ 2 मिनट में ग्रुप कैसे बनाते हैं?

✔Social media से पैसे कैसे कमाए? 2023

FAQ:

Q: Facebook पर अपना page कैसे बनाया जाता है?

ANS: Facebook पर अपना खुद का page बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर दी है। बस प्रक्रिया फॉलो करें और Facebook page बना ले।

Q: क्या आप Facebook page से कमाते हैं?

ANS: जी हां भारत देश में और दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Facebook page के द्वारा पैसा कमा रहे हैं।

Q: Facebook page से पैसे कैसे कमाए?

ANS: Facebook page से स्पॉन्सर पोस्ट करके, लिंक शेयर करके, Facebook इंस्टेंट आर्टिकल से, Facebook page की बिक्री करके, वीडियो अपलोड करके आप पैसा कमा सकते हैं।

Q: मोबाइल से Facebook page कैसे बनाएं?

ANS: मोबाइल से Facebook page आर्टिकल में दी हुई प्रक्रिया के माध्यम से बनाया जा सकता है।

Q: Facebook page बनाने के फायदे क्या है?

ANS: Facebook page बनाकर आप अपने आप को फेमस कर सकते हैं और Facebook page पर अलग-अलग प्रकार के काम करके पैसा कमा सकते हैं। यहां तक की Facebook page की बिक्री करके भी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Facebook page कैसे बनाए अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का कोई सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment