Social media से पैसे कैसे कमाए? 2023

आपका हमारे इस आर्टिकल Social media से पैसे कैसे कमाए? 2023 पर स्वागत है आज हम आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसा कमाने का तरीका बताने वाले हैं।

दोस्तों आज हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और लोग अपना दिनभर का ज्यादा समय सोशल मीडिया पर गुजार देते हैं जिसकी वजह से आज social media पैसा कमाने के लिए काफी बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है। सोशल मीडिया पर हम एक नही बल्कि कई तरीको से पैसा कमा सकते है। जिन्हे आज हम समझने वाले है।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सोशल मीडिया का एक बहुत बड़ा भाग है और इन तीनों ही जगहों पर अलग अलग काम करके लाखों रुपए कमाया जा सकता हैं। अगर आप Social media से पैसा कमाना सिखने के लिए तैयार हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा। जिसके बाद आपके सामने सोशल मीडिया से पैसा कमाने के कई रास्ते खुल जायेंगे। तो चलिए बिना समय लिए जानते है social media se paise kaise kamaye? 2023

सोशल मीडिया क्या है? What Is Social Media?

सोशल मीडिया से पैसा कमाने की जानकारी में आगे बढ़ने से पहले ये समझ लेते है सोशल मीडिया क्या होता है? सोशल मीडिया पर हम कई सारे दोस्त बनाते है उनसे बाते करते है अपनी फोटो या वीडियो शेयर करते है दूसरो की फ़ोटो पर लाइक और कमेंट करते है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप को सोशल मीडिया कहा जाता है जहां हम अपना काफी समय गुजार देते है।

सोशल मीडिया पर हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते है और अपने हजारों और लाखों दोस्त बना सकते है आज के समय में social media के बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके है। अब आप जान ही गए होंगे कि सोशल मीडिया क्या होता है? 

आप बड़ी ही आसानी से किसी भी सोशल मीडिया app पर अपना अकाउंट बना सकतें है और फ़ोटो और वीडियो शेयर करना शुरू कर सकते है चाहे कोई भी social media ऐप हो आपको सभी पर अच्छा अच्छा कंटेंट अपलोड करना चाहिए जिससे की आपके follower बढ़ सके और आप उन फॉलोअर के द्वारा पैसा कैसे कमा सकते है वो हम आपको आगे बताने वाले है।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए? Social Media se paise kaise kamaye?

कई लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आता है कि सोशल मीडिया से हर महीने कितना कमाया जा सकता है? आज के समय सोशल मीडिया से आप हजारों और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं यह आपके काम और मेहनत पर निर्भर करता है उससे भी ज्यादा यह आपके luck पर निर्भर करता हैं क्योंकि आज के समय सोशल मीडिया पर कई लोग मेहनत कर रहे है लेकिन उनमें से कुछ ही लोग सफल हो पाते है इसलिए इसमें आपकी मेहनत और आपका अच्छा luck होना काफी जरूरी है।

अगर आप सोशल मीडिया से होने वाली कमाई का fix income जानना चाहते है तो हम आपको list बता देते है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप सोशल मीडिया पर फुल टाइम काम करके कितना earn कर पाएंगे।

Popular Social Media  हर महीने कमाई 
YouTube  40,000 से 60,000
Facebook  20,000 से 40,000
Instagram 40,000 से 80,000
LinkedIn  50,000 से 80,000
Twitter 50,000 से अधिक 
Pinterest  40,000 से अधिक 
Thread App  30,000 से अधिक

 

दोस्तों हमने ऊपर दी गई list में अनुमान लगाकर बताया है कि अब यदि सोशल मीडिया से पैसा कमाना शुरू करते है तो आप शुरू में इतना पैसा कमा सकते है और जैसे जैसे आप अपने सोशल मीडिया पर पॉपुलर और माहिर होते रहते है तो आप इससे भी अधिक कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए? How to earn money from youtube? 

यूट्यूब के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे और आपको शायद ये भी पता होगा कि यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाते है लेकिन आपको यूट्यूब से पैसा कमाने एक सिर्फ एक या दो तरीके ही पता होंगे जबकि आप यूट्यूब से बहुत तरीको से पैसा कमा सकते है जिन्हे हम आपके साथ साझा करने वाले है। तो चलिए जानते है।

Advertisement से पैसा कमाए

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे यूट्यूब पर वीडियो देखते समय हमे ads दिखाई जाती हैं अगर आपके चैनल पर 10 से 15 हजार subscriber और 4000 hours watching time भी आप पूरा कर चुके है तो आप अपने चैनल ads चलवा सकते है जिसके लिए आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होता है। आपको यूट्यूब पर 1000 views के 1500 रुपए दिए जाते हैं।

Channel की मेंबरशिप से पैसा कमाए

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छा सब्सक्राइबर है तो आप अपने चैनल की मेंबरशिप बेचकर भी पैसे कमा सकते है।

Affiliate marketing से पैसा कमाए

आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट की जानकारी दे और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करें और लोग आपके लिंक द्वारा समान purchase करते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

Super Chat और Super Stickers से पैसा कमाए

यूट्यूब पर हमे किसी भी वीडियो में सुपर चैट, super thanks या सुपर स्टिकर भेजने का ऑप्शन मिलता है जिसमे लोग आपकी वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में सुपर स्टिकर और सुपर कॉमेंट भी करते है जिसमे उन्हे कुछ पैसे देने होते है और वो पैसे सीधा आप तक पहुंच जातें है। 

YouTube Premium से पैसा कमाए

कई लोगों को यूट्यूब प्रीमियम लेने का शौक होता है और जब यूट्यूब प्रीमियम इस्तेमाल कर रहे लोग आपका वीडियो देखते है तो यूट्यूब आपको इसका पैसा देता है।

Facebook से पैसा कैसे कमाए? How to earn money from Facebook

Facebook के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे दुनिया की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा Facebook का इस्तेमाल करता है और आज हम फेसबुक पर घंटो घंटो ऐसे ही वीडियो देखने में गुजार देते हैं लेकिन उसी फेसबुक की मदद से हम पैसा भी कमा सकते है। तो चलिए जानते है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?

Facebook Page बनाकर पैसे कमाए

फेसबुक से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका facebook page है जिस तरह हम अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके एड की मदद से पैसा कमाते हैं उसी प्रकार हम फेसबुक पर पेज बनाकर उनमें वीडियो अपलोड करके और फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि वीडियो फेसबुक पर आपको किस तरह की वीडियो अपलोड करनी चाहिए जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए।

  • Food Vlogs
  • Challenging Video
  • Fact Video
  • Travel Vlogs
  • Gaming Video

Facebook Group बनाकर पैसे कमाए

फेसबुक ग्रुप बनाकर भी आप पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको फेसबुक पर किसी भी एक टॉपिक को लेकर एक फेसबुक ग्रुप बना लेना है और उस ग्रुप ने अधिक से अधिक मेंबर ऐड करते रहना है आपको कोशिश करनी हैं कि आपके ग्रुप ने हर मेंबर एक्टिव रहे उसके लिए आपको अपने ग्रुप में कुछ कुछ चीजे रोजाना शेयर करनी है जिससे group के लोगो का मनोरंजन होता है और वह एक्टिव रहे।

अगर आप जानना चाहतें है कि आपको किस topic पर फेसबुक ग्रुप बनाना चाहिए तो हम आपको बताते है।

  • अपनी संस्कृति और धर्म के लिए ग्रुप बनाए।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के जानकारी के लिए group बनाए
  • सस्ते और अच्छे कपड़ो या जूतों का ग्रुप बनाए
  • Memes और jokes का ग्रुप बनाए
  • स्कूल व कॉलेज के लिए ग्रुप बनाए
  • शायरी या कहानियों का ग्रुप बनाए।

जब आप किसी एक टॉपिक पर group बना लेंगे और उसमे 10 हजार से अधिक मेंबर जोड़ लेंगे तो आप उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

1। किसी service या product बेचकर पैसा कमा सकते है।

2। Affiliate Link शेयर करके पैसा कमा सकते है।

3। कोई course बेचकर पैसा कमा सकते है।

4। अपनी यूट्यूब वीडियो शेयर करके पैसा कमा सकते है।

5। अपने किसी भी कंटेंट या वीडियो पर views बड़ा के पैसा कमा सकते है।

Facebook पर विज्ञापन चलाकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो आप अपने product या सर्विस को बेचने के लिए फेसबुक पर एड चला सकते हैं फेसबुक एक काफी बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल काफी लोग करते हैं जिससे आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

Facebook में ऐड चलाने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन यहां से आपको product सेल करने के लिए काफी कस्टमर मिल जाते हैं और आप फेसबुक में अपनी पसंद के अनुसार customer टारगेट कर सकते है। आज कई लोग अपने फेसबुक पर ऐड चलाकर अपने बिज़नेस को तेजी से आगे बढ़ा रहे है।

Instagram Social Media से पैसे कैसे कमाएं?

इंस्टाग्राम आज एक काफी बढ़ा सोशल मीडिया ऐप बन चुका है इसमें आपको आज के समय में सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स देखने को मिलेंगे वैसे इंस्टाग्राम पर यूट्यूब की तरह एड की मदद से पैसा कमाने का कोई जरिया तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम से यह खबर आई है कि इंस्टाग्राम पर reel बनाने वाले लोग reels बनाकर पैसे कमा सकते है जिसे हम आपको बताने वाले है। इसके अलावा कई और ऐसे तरीके है जिनसे आप इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते है। तो चलिए जानते है।

इंस्टाग्राम रील बोनस से पैसे कमाए

यदि आपको इंस्टाग्राम पर reels बनाना पसंद है और आपके reels पर अच्छे खासे व्यूज और लाइक आ जाते है तो आप अपने normal instagram account को creator account या business account में convert कर दें। जिसके बाद आप instagram reel bonus की मदद से पैसा कमाना शुरू कर सकते है यह फीचर इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही आया है जिसकी मदद से आज कई लोग पैसा कमा रहे है।

अगर आपके इंस्टाग्राम reel पर हजारों लाखों views आ जाते है तो आप जल्दी से जल्दी अपने अकाउंट को creator account या business account में बदल लें उसके बाद आप लाखों रुपए कमाना शुरू कर सकते है। Instagram reel bonus जानने के लिए आपको अपने business account की सेटिंग में आ जाना है उसके बाद आपको बोनस वाला option दिख जायेगा।

Product प्रमोट करके पैसा कमाए

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर product promote करके कुछ ही समय में काफी पैसा कमाया जा सकता है उसके लिए आपके instagram account पर 40 – 60 हजार से अधिक followers होने चाहिए और हर पोस्ट पर 10 – 20 हजार से अधिक likes आने चाहिए जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के bio में Brand Promotion करने की service के बारे में बता दे। उसके बाद कई छोटे बड़े brand आप से जुड़ने लगेंगे जिसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

Instagram account manager बनकर पैसा कमाए 

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करना जानते है और किसी कंपनी या ब्रांड के इंस्टाग्राम को हैंडल करके उस अकाउंट के फॉलोअर बड़ा सकते है तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करना चाहिए आज कई ऐसे लोग है जो बड़ी बड़ी कंपनी या सेलिब्रिटी की अकाउंट को हैंडल करते है तथा उनके अकाउंट पर चीजों को अपडेट करते रहते है और उन्हें इस काम के पैसे दिए जाते है।

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करना चाहते है तो आपको LinkedIn जैसी जॉब वेबसाईट पर social media manager की job सर्च करनी चाहिए और अपनी skills को और बेहतर करना चाहिए।

लोगो के Followers बढ़ा कर पैसे कमाए

आजकल इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर बढ़ाने का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है आप 100 या ₹200 में 1000 फॉलोअर बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं दरअसल लोग अपने कई हजार फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते हैं और उन फेक अकाउंट की मदद से वह किसी के भी followers और likes बढ़ा सकते है और उस काम के वह पैसे चार्ज करते है।

आप भी इस तरह से हजारों फेक अकाउंट बनाकर लोगों को likes और followers देकर पैसा कमा सकते है अगर आपके कई सारे दोस्तों का group है तो आप उनके साथ भी यह काम सकते है।

LinkedIn Social Media से पैसा कैसे कमाएं

दोस्तों शायद आप में से कई लोग linkedIn का इस्तेमाल नही करते होंगे लेकिन linkedIn एक काफी पुराना social media ऐप है यहां पर आप अपने पसंदीदा जॉब या work from home करके पैसे कमा सकते है। इसके अलावा कई और ऐसे तरीके है जिनसे आप linkedIn द्वारा पैसा कमाना शुरू कर सकते है तो चलिए जानते है।

LinkedIn से Job पाकर पैसे कमाएं

चाहे आप किसी भी field में काम करते हो LinkedIn पर आपको अपनी पसंद की job बड़ी ही आसानी से मिल सकती हैं और अगर आप digital marketing सीखे हुए है तो आपको work from home जॉब भी करने का मोका मिलता है। LinkedIn पर रोजाना लाखो कंपनियां जॉब पोस्ट करती है अगर आप एक student हैं तो आप LinkedIn app की मदद से बेहतर जॉब पा सकते है।

LinkedIn से YouTube पर views बढ़ाएं।

अगर आपने यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है तो आप LinkedIn से अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाकर पैसे कमा सकते है। उसके लिए आपको अपने LinkedIn अकाउंट पर connection बढ़ाने होंगे। और यूट्यूब वीडियो LinkedIn पर पोस्ट करें जिसके आप वह पोस्ट आपके सभी लिंकडिन connection को दिखेगी और उस वीडियो पर क्लिक करके वह आपके यूट्यूब चैनल पर visit करेंगे जिससे आपके follower भी बढ़ेंगे।

Twitter Social Media से पैसा कैसे कमाए

Twitter पर पैसे कमाने के लिए आपके ट्विटर अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स होने चाहिए इसके बाद आप कई अलग-अलग तरीकों से ट्विटर के जरिए पैसा कमा सकते हैं ट्विटर पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुताबिक ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है क्योंकि लोग ट्विटर का इस्तेमाल फेसबुक और इंस्टाग्राम से बहुत कम करते हैं।

ट्विटर पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको किसी ऐसे टॉपिक पर अकाउंट बनाना चाहिए जिसमें लोगों को रुचि हो जैसे बिजनेस आइडिया, जनरल नॉलेज या हेल्थ एंड फिटनेस ऐसी जानकारियां लोगों को शेयर करेंगे तो आपके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोवर तेजी से बढ़ेंगे। अगर आपके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स हजारों में है तो चलिए जानते हैं आप किस तरह ट्विटर पर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं

स्पॉन्सर ट्वीट करके ट्विटर से पैसे कमाए

आपके ट्विटर अकाउंट पर हजारों संख्या में फॉलोअर्स है तो आप स्पॉन्सर ट्वीट करके पैसा कमा सकते हैं ट्वीट करते समय आपको किसी brand Promotion करना होता है जिसमे आपको वीडियो बनाकर उस ब्रांड की अच्छी जानकारी देनी होती है। ट्विटर पर आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे तो एक ट्वीट के हजारों रुपए चार्ज करते है।

Affiliate marketing करके ट्वीटर से पैसे कमाए

दोस्तो अगर आप fitness या health से related जानकारी ट्वीटर पर देते है तो आप किसी health product का affiliate लिंक ट्वीटर पर शेयर करके पैसा कमा सकते है। इसी तरह से आप जिस भी niche पर काम कर रहे हो उस हिसाब से प्रोडक्ट का affiliate link बनाकर ट्विटर पर शेयर करके पैसा कमाए।

Twitter account बेचकर पैसा कमाए

अगर आप ट्विटर पर follower बढ़ना जानते है तो आप ट्वीटर पर follower बढ़ाकर उस अकाउंट को सेल कर सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। क्योंकि ट्वीटर पर फॉलोवर्स बड़ाना काफी मुश्किल होता है इसकी वजह से कंपनी ज्यादा फॉलोअर वाले अकाउंट को अच्छे दामों में खरीदती है।

Pinterest Social Media से पैसे कैसे कमाए

Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है और pinterest पर लोग फ़ोटो, वीडियो, एनीमेशन और GIF जैसी चीजे ज्यादा शेयर करते है। Pinterest से पैसा भी कमाया जा सकता है चलिए जानते है किन किन तरीकों से पिंटरेट द्वारा पैसा कमाया जाता है।

अपना Product Pinterest पर सेल करें

अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो पिंटरस्ट पर पिन बनाकर उसमें अपने प्रोडक्ट का लिंक लगाकर और keyword व description देकर पब्लिश कर दें जिसके बाद कोई व्यक्ति गूगल पर आपका प्रोडक्ट सर्च करेगा तो pinterest आपकी वह पोस्ट उसे दिखायेगा और वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

Pinterest से Youtube पर views बढ़ाकर

अगर आप Pinterest पर पिन बनाकर अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक लगाते है तो आपके pinterest की ऑडियंस आपके यूट्यूब चैनल पर विजिट करेगी जिससे आपके वीडियो पर views आएंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ सकते है।

Pinterest से blog में ट्रैफिक लाए।

अगर आप एक ब्लॉगर है तो Pinterest की मदद से अपने ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक जेनरेट कर सकते है उसके लिए आपको अपने blog post वाले कीवर्ड से Pinterest पर पिन बनना होगा और अपने ब्लॉग का लिंक जरूर लगाएं। Pinterest एक बड़ी साइट है जिसके कारण वे गुगल पर 1st page पर रैंक करेगी और यूजर उससे आपकी वेबसाईट पर विजिट करेंगे।

Pinterest से E-Book बेचकर पैसा कमाए

अगर आप e-book सेल करते है तो आप Pinterest से e-बुक सेल करवा सकते है उसके लिए आपको पिन बनना होगा और e-book की सारी डिटेल देनी होगी और Buy Link लगाना न भूलें।


इसे भी पढ़े:- Freelancer कैसे बनें? पैसा कैसे कमाएं?


Threads App Social Media से पैसा कैसे कमाए

Instagram threads app हाल ही में लॉन्च किया गया है और आज इस ऐप के 50 million से अधिक डाउनलोडर हो चुके है वैसे तो यह आप बिल्कुल अभी लॉन्च किया गया है लेकिन इसके बढ़ते डाउनलोडर को देखकर लगता है future में इसके जरिए लोग काफी पैसा कमाने वाले है। लेकिन कुछ लोग आज भी threads ऐप की मदद से पैसा कमा रहे है चलिए जानते है।

  • Brand Promotion करके पैसा कमाए
  • अपना product बेचकर पैसा कमाए
  • Affiliate marketing के जरिए पैसा कमाए
  • E-Book सेल करके पैसा कमाए
  • Course सेल करके पैसा कमाए

Social Media से पैसे कैसे कमाए Video


 

FAQ:- Social Media से पैसे कैसे कमाए जरूरी प्रश्न

प्रश्न:- Social Media से पैसे कैसे कमाते है?

उत्तर:- सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर हजारो followers होने चाहिए जिसके बाद आप Sponsor पोस्ट से लाखो रुपए कमा सकते है अगर आपके पास followers नहीं है तो भी आज पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पढ़ना होगा। 

प्रश्न:- क्या instagram से पैसे कमा सकते है?

उत्तर:- हाँ, इंस्टाग्राम रील बोनस की मदद से आप reel बनाकर इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है इसके अलावा brand प्रमोशन से भी पैसा कमाया जा सकता है। 

प्रश्न:- सबसे ज्यादा पैसा किस सोशल मीडिया से कमा सकते है?

उत्तर:- YouTube आज सबसे अधिक पैसा कमाने का अवसर देता है यहाँ आप वीडियो में ऐड चलवाकर और स्पॉन्सरशिप के जरिये लाखो रुपए कमा सकते है। 

प्रश्न:- क्या facebook वीडियो बनाने से पैसे मिलते है?

उत्तर:- जी हाँ, यूट्यूब की तरह ही फेसबुक पर वीडियो बनाने के पैसे मिलते है। 

अंतिम शब्द: Social Media से पैसे कैसे कमाए

आज हमने इस लेख के माध्यम से Social Media से पैसे कैसे कमाए की जानकारी आपके साथ शेयर करी है आशा करते है सम्पूर्ण जानकारी आपको समझ आयी होगी अगर इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न आप पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट कर सकते है। 

1 thought on “Social media से पैसे कैसे कमाए? 2023”

Leave a Comment