ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए? आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

इस पेज पर हम आपको ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?, इस विषय पर पूरी जानकारी विस्तार से देंगे। आज ICICI बैंक देश की टॉप और बेस्ट प्राइवेट बैंक में से एक बैंक है, जिसमें नौकरी करने की ख्वाहिश हर महिला और पुरुष की होती है।

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा लगातार अपनी ब्रांच का विस्तार किया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें बहुत से लोगों की आवश्यकता देश के अलग-अलग इलाकों में है।

ऐसे में बैंक के द्वारा रिक्रूटमेंट की इनफार्मेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती रहती है। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि, वह समय-समय पर ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे। 

चलिए आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं कि “ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए” अथवा “ICICI बैंक में जॉब कैसे मिलेगी।”

Highlight Of Icici Bank Job 2023

Bank Name: 

Icici Bank

Type: 

Private Development Finance Institution

ISIN: 

INE090A01021

Industry: 

Financial services

Founded: 

5 January, 1994

Headquarter: 

Hydrabad, Telangana

No. Of Location: 

5900

Founder: 

Girish Chandra Chaturvedi

Revenue: 

186.178.80 Crore

Totle emplyoee: 

130,542(2022)

Website: 

www.Icicibank.com

ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?

साल 1994 में 5 जनवरी के दिन ICICI बैंक की स्थापना गिरीश चंद्र चतुर्वेदी और संदीप बक्शी के द्वारा की गई थी। इसका हेड क्वार्टर वर्तमान के समय में हैदराबाद में मौजूद है और ICICI बैंक का रजिस्टर ऑफिस गुजरात के वडोदरा शहर में है। 

यह एक मल्टीनेशनल बैंक और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है, जिसके द्वारा बड़े पैमाने पर बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित सर्विस कॉरपोरेट और रिटेल कस्टमर को दी जाती है। 

मुख्य तौर पर यह बैंक इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, लाइफ, नॉन लाइफ इंश्योरेंस, वेंचर कैपिटल और ऐसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती है। साल 2022 के आंकड़े के अनुसार 130,542 कर्मचारी इस बैंक में अलग-अलग इलाकों में काम कर रहे हैं।

ICICI बैंक में जॉब कैसे मिलेगी?

चलिए मुद्दे पर आगे बढ़ते हैं और जानकारी प्राप्त करते हैं कि, कैसे आप ICICI बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पाने के हकदार बन सकते हैं।

1: ICICI बैंक में जोब प्राप्ति के लिए आपको ICICI बैंक के कैरियर वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी, जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

विजिट ICICI करियर: https://www.icicicareers.com/website/Opportunities-With-Us.aspx#

  ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?

2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको विभिन्न प्रकार की वैकेंसी के नाम दिखाइए पड रहे होंगे। आपको जिस वैकेंसी के लिए आवेदन करना है, उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?

3: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आता है, जिसमें यह बताया जाता है कि, आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पर सेलेक्ट होने के बाद आपको कौन सी जिम्मेदारी निभानी होंगी और कौन से काम करने होंगे तथा आवेदन करने के लिए आपके अंदर कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।

ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?

4: इसके बाद एप्लीकेंट लोगिन वाला पेज आपकी स्क्रीन पर आता है, जहां पर आपको लोगिन करने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि अगर आप पहली बार वेबसाइट पर जा रहे हैं तो जो साइन अप वाला बटन है, उस पर क्लिक करके पहले आपको अकाउंट बनाना होगा।

5: इसके बाद आपको दिखाई दे रही खाली जगह पर Upload Resume, Title, First Name, Middle Name, Last Name, Email id, Gender, Date of Birth, Pan Number, Mobile No, Address Line 1,2,3,4, Country, State, City, Pincode जानकारी को दर्ज करके नीचे दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन दबाना है।

6: इसके बाद आपको अपने एजुकेशन क्वालीफिकेशन से संबंधित जानकारी को दर्ज करने की आवश्यकता होती है और सबसे आखरी में सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है। इस प्रकार से आपकी एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

7: ऑनलाइन एप्लीकेशन देने के बाद आपकी इनफॉरमेशन ICICI बैंक की रिक्वायरमेंट टीम के पास चली जाती है। इसके बाद आए हुए एप्लीकेशन में से कुछ एप्लीकेशन को टीम के द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है और शॉर्ट लिस्ट में यदि आपका नाम आता है, तो आपको ईमेल या फोन नंबर के माध्यम से इन्फॉर्म कर दिया जाता है।

8: इसके पश्चात आपको इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कहा जाता है। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आपको अपना लेटेस्ट रिज्यूम, फोटोग्राफ और डिक्लेरेशन जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है, ताकि आप इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सके।

9: शॉर्ट लिस्टेड कैंडिडेट को अब यह बताया जाता है कि उन्हें कौन सी तारीख को कितने बजे और कौन सी जगह पर इंटरव्यू के लिए आना है। कई बार यह इंटरव्यू ऑनलाइन होता है तो कई बार यह इंटरव्यू ऑफलाइन होता है।

10: एक बार जब आपका चुनाव हो जाता है तो उसके पश्चात आपको अपने एजुकेशन के दस्तावेज और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है।

11: इस प्रकार से आपके एजुकेशन दस्तावेज और सर्टिफिकेट की सही प्रकार से जांच की जाती है और फिर आपने जिस पोस्ट के लिए आवेदन किया होता है, उस पोस्ट पर आपको नौकरी प्रदान की जाती है और नौकरी से पहले आपको जॉइनिंग लेटर भी दिया जाता है। यह लेटर आपको पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होता है या फिर आपको अपनी ईमेल आईडी पर मिलता है।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करते हुए ICICI बैंक में नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

ICICI बैंक में जॉब पाने की योग्यता

बैंक के द्वारा अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है और आप जानते हैं कि, अलग-अलग वैकेंसी के लिए जो योग्यताएं होती हैं, वह भी अलग-अलग होती है, जिसकी पूरी जानकारी आपको ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त हो जाती है। 

इसलिए हमारी आपको सलाह है की, आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए कौन सी योग्यता की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी पाने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार अवश्य ही विजिट करें।

ICICI बैंक में जॉब पाने के लिए पात्रता 

ICICI बैंक में नौकरी पाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। हालाकि कुछ कंडीशन में विदेशी लोगों को भी बैंक में नौकरी दी जाती है। इसके अलावा आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। 

कुछ पोस्ट के लिए उम्र सीमा इससे भी अधिक हो सकती है। आप शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए। आपके पास अपनी पढ़ाई के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी उपलब्ध होने चाहिए और आपका कोई भी क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं होना चाहिए।

ICICI बैंक में सैलरी 

ICICI बैंक में अलग-अलग पदों पर लोग काम करते हैं, जिनकी सैलरी भी पद के हिसाब से अलग-अलग होती है। नीचे कुछ प्रमुख पदों पर तैनात व्यक्ति को मिलने वाली सैलरी की जानकारी आपको दी जा रही है।

Deputy Manager: 

5,79,004 Rs. yr

Relationship Manager: 

7,69,858 Rs. Yr.

Senior Officer:

3,10,727 Rs. Yr.

Peon:.

2,10,000 Rs. Yr

Bank PO: 

3,31,440 Rs. Yr.

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब की भर्ती 

यदि आप ICICI बैंक के द्वारा निकाली जाने वाली वैकेंसी को देखना चाहते हैं और वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ICICI बैंक के कैरियर वाली वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होती है। वेबसाइट पर जाने के लिए आपको https://www.icicicareers.com/website/Opportunities-With-Us.aspx  लिंक पर क्लिक करना है। 

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको ICICI बैंक के द्वारा जो वैकेंसी निकाली गई है, उसके नाम दिखाई पड़ते हैं। आप जिस वैकेंसी के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं या फिर जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके नाम के ऊपर क्लिक करके संबंधित जानकारी को देख सकते हैं और नीचे दी गई अप्लाई बटन का इस्तेमाल करके आवेदन भी कर सकते हैं।

Related Articles:-

Canara Bank में जॉब कैसे पाए? जानें A to Z पूरी जानकारी

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए – घर बैठे apply करे

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं – घर बैठे करे अप्लाई

frequently asked questions:

Q: आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

ANS: ICICI बैंक में नौकरी प्राप्त करने का तरीका हमने इसी आर्टिकल में आपको बता दिया है।

Q: आईसीआईसीआई बैंक की सैलरी कितनी होती है?

ANS: ICICI बैंक में अलग-अलग पद होते हैं, जिनकी तनख्वाह भी अलग-अलग होती है।

Q: बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ता है?

ANS: बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको सिलेक्शन प्रक्रिया से गुजरना होता है।

Q: बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ANS: बैंक में नौकरी करने के लिए सामान्य तौर पर कॉमर्स सब्जेक्ट से संबंधित पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है।

Q: क्या आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है?

ANS: नहीं! ICICI बैंक एक प्राइवेट बैंक है।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ICICI बैंक में जॉब कैसे पाए?अब आप अच्छी तरह जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर मन में किसी तरह का प्रश्न बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं। साथ ही जानकारी पसंद आएं तो इसे शेयर भी कर दें।

Leave a Comment