एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं – घर बैठे करे अप्लाई

आज सभी नौजवानों को एक बेहतर रोजगार की तलाश रहती हैं कोई व्यक्ति IT कंपनी में जॉब करना चाहता है तो कोई सरकारी जॉब करने में इच्छुक हैं इसी तरह कुछ लोगों को बैंक में नौकरी करने की बड़ी इच्छा होती हैं लेकिन किस बैंक में उन्हे रोजगार प्राप्त होगा ये पता नही होता इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं बताने वाले है एक्सिस बैंक पूरे भारत में बहुत बड़े प्राइवेट बैंक के रूप में कार्य करता है इस बैंक में समय समय पर हर शहर में जॉब वेकेंसी निकलती रहती है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक्सिस बैंक जॉब कैसे पाएं की जानकारी देने वाले हैं और हम आपको बताएंगे कि आपको एक्सिस बैंक में जॉब के लिए किस तरह अप्लाई करना है जिससे आपको axis bank में सफलतापूर्वक रोजगार प्राप्त हो सके।

इसके साथ ही हम जानेंगे कि axis bank में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए, तैयारी कैसे करें और जॉब लगने के बाद क्या वेतन मिलता है। एक्सिस बैंक से जॉब प्राप्त से जुड़ी सभी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े। 

Important Points

एक्सिस बैंक के बारे में सामान्य जानकारी

एक्सिस एक प्राइवेट भारतीय बैंक है जो भारत में आम नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है जैसे कि बैकिंग, क्रेडिट कार्ड, व्यतिगत ऋण, व्यापारिक ऋण, निवेश, अथवा इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं और अन्य।

एक्सिस बैंक का पूरा नाम “Axis Bank Limited” हैं और इस बैंक का मुख्यालय महाराष्ट्र में स्थित है। एक्सिस बैंक की स्थापना 1993 में हुई थी जब इसका नाम यूटीआई बैंक था जो 2007 बदलकर axis bank कर दिया गया था। आज इस बैंक की शाखाएं भारत के है शहर में मौजुद है जिसकी वजह से एक्सिस बैंक में नौकरी के अवसर बहुत ज्यादा होते है।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं? Axis bank me job kaise payen?

जैसा कि हमने जाना एक्सिस बैंक एक निजी भारतीय बैंक है जिसकी वजह से इस बैंक में नौकरी पाना सरकारी बैंक के मुकाबले ज्यादा आसान है आप अपने फ़ोन के माध्यम से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और बहुत ही आसानी से जॉब पा सकते है। थोड़ी बहुत तैयारी करे अपने अंदर स्किल्स डेवेलप करें और हमारे द्वारा बताये गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें। हम आपको जो स्टेप्स बताने वाले है उनसे आप एक्सिस बैंक में नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

एक्सिस बैंक में नौकरी पाने के तीन तरीके है जिसमे से पहला तरीका students के लिए है और दूसरा तरीका experience वाले लोगों के लिए है जिन्हे बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव है और तीसरा तरीका उन लोगो के लिए है जो घर रहकर एक्सिस बैंक में नौकरी करना चाहते है लेकिन इसके लिए भी आपको काम का अनुभव होना जरूरी है। अगर आप axis bank में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इन steps को follow कर सकते है।

1} सबसे पहले आपको नीचे दिए गए link पर क्लिक करना है जो कि axis bank की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक है।

क्लिक करें:- https://www.axisbank.com/careers# 

2} उसके बाद आपको सबसे नीचे Upload Resume का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं?

3} उसके बाद नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी है जैसे:- नाम, email, pin code, gender.

4} Pin Code आपको अपने यहां के लोकेशन की ही डालनी है।

5} ये सब चीजे भरने के बाद last में आपको अपना Resume अपलोड कर देना है।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं?

6} उसके बाद आपको Submit Application पर क्लिक कर देना है।

7} अपने axis bank में जॉब के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है।

अब आपको कुछ नही करना बस जॉब में इंटरव्यू देने की तैयारी करें आपको हफ्ते भर या कुछ दिनों में interview देने के लिए एक्सिस बैंक की तरफ से कॉल किया जायेगा।

एक्सिस बैंक में जॉब के लिए Online apply कैसे करें?

एक्सिस बैंक में अलग अलग एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति के लिए अलग जॉब होती है अगर आप पहले भी बैंक के नौकरी कर चुके है तो आपको axis bank की वेबसाइट में कई experienced jobs देखने को मिल जाएगी और यदि आपको काम का अनुभव नही है तो भी आपको कई वेकेंसी मिल जाएंगी। आइए जानते है।

1} सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।

Axis Bank Job Apply For Experience

2} इसके बाद आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर आ जायेंगे।

3} यहां पर आपको कई जॉब vacancy देखने को मिल रही होगी।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं?

4} आप अपने Experience के अनुसार जॉब सिलेक्ट कर लें।

5} उसके बाद Apply बटन पर क्लिक करें।

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं?

6} फिर आपको अपनी personal details डालनी होगी।

7} आखिरी में submit application पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको एक्सिस बैंक की तरफ जॉब के लिए कॉल की जाएगी फिर आपको इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जा सकता है।

Popular Job App से एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करें?

अगर दोस्तो आपने एक्सिस बैंक की वेबसाइट के द्वारा जॉब के लिए अप्लाई कर दिया है लेकिन अभी कोई जवाब नही आया है तो आप कई पॉपुलर जॉब ऐप की मदद से भी एक्सिस बैंक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। हम आपको कुछ पॉपुलर जॉब एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है।

LinkedIn App

Indeed Job app

Naukri App

Workindia app

Sulekha app

Apna Job app

एक्सिस बैंक में जॉब पाने हेतु जरूरी दस्तावेज

अगर आप एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अप्लाई करें या किसी भी अन्य बैंक के लिए अप्लाई करें आपको अपने जरूरी दस्तावेज जमा करने होते है जिसके बाद ही आपको जॉब ऑफर की जाती है आइए जानते है।

Resume 

ID Proof:- Aadhar card, Pan card

Passport size photo

Education Documents:- 10th & 12th marksheet 

Computer Certificate

Experience Letter:- अपने पुराने काम का अनुभव

Resign Letter

Category/Caste certificate:- SC, OBC, ST 

Last 6 month salary slip 

एक्सिस बैंक में कितनी सैलरी मिलती है।

एक्सिस बैंक में staff को सैलरी उनके काम और पद को देखकर दी जाती है जो जितने ऊंचे पद पर होगा उसे उतनी अधिक सैलरी दी जाती है हम आपको एक्सिस बैंक के कुछ विभिन्न स्टाफ की सैलरी की जानकारी देने वाले है जिससे आपको ये अंदाजा लग जायेगा कि एक्सिस बैंक में कितना वेतन मिलता है। आइए जानते है।

Post Name

Annual Salary 

Assistant Manager

4,68,000 yr

Deputy manager 

7,01,000 yr

Senior manager 

15,67,000 yr

Manager 

10,74,000 yr

Customer service officer 

3,33,000 yr

Assistant Vice President 

21,07,000 yr

Relationship manager 

7,80,000 yr

HR Manager 

2,25,000 yr

एक्सिस बैंक helpline number

अगर आप एक्सिस बैंक से कुछ सवाल पूछना चाहते है तो इनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है एक्सिस बैंक का helpline नंबर 186004195555 है।

Axis Bank Address:- Axis House, 7th Floor, C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400025.

एक्सिस बैंक में जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए 

अगर आप एक्सिस बैंक में नौकरी पाना चाहते है तो आप में कुछ योग्यता भी होनी चाहिए जिसकी हम चर्चा करने वाले। चलिए जानते है।

  • Education:- अगर आपने कॉमर्स सब्जेक्ट से किसी भी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की हुई है तो आप बैंकिंग छेत्र में अच्छा पद पा सकते है जिन लोगों ने MBA की डिग्री प्राप्त करी हुई है वह और अच्छे पद पर जॉब पा सकते है।
  • Experience:- अगर आपको पहले से किसी अन्य बैंक में काम करने का अनुभव है तो इससे आपको नौकरी मिलने के चांस काफी बढ़ जाते है।
  • Age:- axis bank या किसी भी बैंक में जॉब पाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और जो व्यक्ति एक्सपीरियंस वाले है उनकी उम्र भी 40 से कम हो।
  • Computer knowledge:- बैंकिंग क्षेत्र में कंप्यूटर का ज्ञान होना काफी सामान्य हो गया हैं इसलिए आपको कोशिश करनी है कि आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • Problem solving skills:– इन सभी चीजों के अलावा एक्सिस बैंक एम नौकरी पाने के लिए आप में प्रॉब्लम सॉल्विंग skills होना जरूरी है ताकि आप किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सके आपको किसी पर निर्भर ना होना पड़े।
  • Good Communication Skills:- यदि आपकी कम्युनिकेशन skills अच्छी है और आपकी इंग्लिश भाषा में भी अच्छी पकड़ है तो इससे आपको प्लस प्वाइंट मिल जाता है एक्सिस बैंक में जॉब करने का।

एक्सिस बैंक में interview कैसे होता है?

कई लोगों को लगता है एक्सिस बैंक में interview काफी मुश्किल होता है। लेकिन ये निर्भर करता है सामने वाला कैंडिडेट कौन है जो interview दे रहा है अगर आप फ्रेशर है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है कुछ यूट्यूब वीडियो देखकर ही आप इंटरव्यू क्लियर कर सकते है।

यदि आप experienced कैंडिडेट है तो आपका इंटरव्यू थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि इसमें आपसे बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कुछ बारीकी प्रश्न पूछ लिए जा सकते है इसलिए आपको अच्छे से तैयारी करके जाना है।

इसके अलावा इंटरव्यूज कैसा होगा ये सामने वाले व्यक्ति पर भी निर्भर करता है जो interview ले रहा होता है अगर वह अच्छे स्वभाव का है तो वह आपकी कुछ गलतियों को नदरअंदाज कर देगा लेकिन वह इंटरव्यूअर tough होगा तो वह आपसे बहुत हार्ड questions ही पूछेगा।

इन्हे जरूर पढ़े:- 

मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथिक कोर्स क्या है|

BUMS COURSE क्या है

FAQ:-

बैंक में सबसे सबसे निचली पोस्ट कौन सी है।

बैंकिंग क्षेत्र में सबसे निचली पोस्ट Sub-staff की होती है इसके लिए आपके पास 10 वी पास की योग्यता होनी चाहिए।

क्या एक्सिस बैंक जॉब के लिए अच्छा है?

जी हां, एक्सिस बैंक में जॉब करना आपके कैरियर के लिए बेहतर साबित हो सकता है और आप बैंकिंग क्षेत्र के बारे में अच्छा ज्ञान ले सकते है।

क्या एक्सिस एक सरकारी बैंक है?

नही दोस्तों, ये एक निजी यानी प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरुआत 1993 में हुई थी।

एक्सिस बैंक में जॉब करने के लिए कितनी पढ़ाई जरूरी है?

एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए आपने पद के अनुसार पढ़ाई की होनी चाहिए 10th से 12th पास होने पर आपको निचला पद दिया जायेगा। यदि कोई डिग्री प्राप्त है तो आपको अच्छा पद मिल सकता है।

एक्सिस बैंक में नौकरी के लिए कितने percentage चाहिए?

अगर आप एक्सिस बैंक में नौकरी पाना चाहते तो आपके 55% से अधिक पर्सेंट प्राप्त होना जरूरी है।

निष्कर्ष:-

आज हमने इस लेख में जाना कि “एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं अथवा axis bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?” हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप एक्सिस बैंक में सफलता पूर्वक आवेदन कर पाएं होंगे और कुछ दिनो बाद इंटरव्यू भी पास कर लेंगे अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो अब नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment