YouTube Shorts Viral कैसे करें | 8 सीक्रेट तरीके

यदि आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं और उस पर ज्यादा व्यूज नहीं आते हैं तो पहले तो यूट्यूब शॉर्ट वायरल करने का तरीका जान लें। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी “YouTube Shorts वायरल करने के तरीके क्या है” अथवा YouTube Shorts Viral कैसे करें बताने जा रहे हैं।

टिकटोक पर इंडिया में प्रतिबंध लग जाने के पश्चात अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा अपने एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो फीचर शामिल किया गया है। इसी क्रम में इंस्टाग्राम के द्वारा जहां इंस्टाग्राम रिल को लांच किया गया, तो यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब शार्ट को लांच किया गया।

इसके अलावा भी अन्य कई प्लेटफार्म है, जिनके द्वारा शॉर्ट वीडियो के लिए एक सेपरेट एप्लीकेशन को लांच किया गया है। वहीं कई प्लेटफार्म ने अपने पहले से ही मौजूद एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो का एक्स्ट्रा फीचर शामिल कर दिया है। चलिये अब जानते है कि YouTube Shorts Viral कैसे करें

Important Points

YouTube Shorts वायरल करने के जबरदस्त तरीके| 2024 में जरूर देखें!

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल करने के लिए किसी रॉकेट साइंस की आवश्यकता नहीं है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं और उसे वास्तविक तौर पर अमल में लाते हैं तो आपको सिर्फ 4 से पांच 5 के अंदर ही पॉजिटिव रिजल्ट दिखाई पड़ता है।

आखिर यूट्यूब शॉर्ट वीडियो तो बहुत से लोगों के द्वारा बनाया जाता है, परंतु कुछ ही लोगों के वीडियो वायरल क्यों होते हैं। यह एक सोचने वाली बात है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखते हैं। यही छोटी-छोटी बातें हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझाने का प्रयास किया हुआ है।

YouTube Shorts Viral कैसे करें | 8 सीक्रेट तरीके

यूट्यूब शॉर्ट वायरल करने के उपाय नीचे हमारे द्वारा आपके साथ शेयर किए गए हैं। इन उपायों को ध्यान से पढ़े और इन पर अमल भी करें। फिर देखिए कैसे आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल होना चालू हो जाते हैं।

1: छोटा वीडियो बनाकर YouTube Shorts Viral करें

अधिकतर शॉर्ट कंटेंट क्रिएटर के द्वारा अपने वीडियो की लंबाई 55 से लेकर 59 सेकंड रखी जाती है, परंतु ध्यान दें कि इतना लंबा वीडियो आपको नहीं बनाना है। आपको अपने वीडियो की लंबाई अधिक से अधिक 30 सेकंड करना है।

क्योंकि वीडियो की लंबाई कम होने पर ऑडियंस उसे ज्यादा देखती है और जब किसी वीडियो को उसके पूरे टाइम तक देखा जाता है तो यूट्यूब खुद ऐसे वीडियो को आगे भी रिकमेंड करता है जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल हो जाता है।

2: ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।

यूट्यूब पर अलग-अलग इंटरेस्ट वाली ऑडियंस मौजूद होती है। हालांकि यूट्यूब शॉर्ट्स अधिकतर जवान लड़के/लड़कियों के द्वारा ही देखा जाता है, जिन्हें आज के जमाने के गाने काफी ज्यादा पसंद होते हैं। ऐसे में यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

वर्तमान के समय में जो भी ट्रेंड में चल रहा है, आपको उसके ऊपर यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहिए। जैसे मान लीजिए की हाल ही में शाहरुख खान की जवान फिल्म रिलीज हुई है। ऐसे में आप जवान फिल्म के गानों पर अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं। 

इससे उसके वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि, दूसरे टॉपिक पर बनाए गए वीडियो वायरल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर हर उम्र की ऑडियंस है। 

ऐसे में सबका इंटरेस्ट अलग-अलग होता है। इसीलिए किसी को नए गाने पसंद आते हैं, तो किसी को पुराने गाने पसंद आते हैं। इस प्रकार से पुराने गाने पर बनाए गए वीडियो भी वायरल हो सकते हैं।

3: एक ही मुद्दे पर वीडियो क्रिएट करें।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने से पहले आपको अपना फेवरेट टॉपिक का चुनाव कर लेना है और फिर आपको उसी टॉपिक से संबंधित शॉर्ट्स वीडियो बनाना है और उसे अपलोड करना है, ताकि यूट्यूब को आपके चैनल के बारे में किसी भी प्रकार की असमंजस ना रहे। 

क्योंकि आपके द्वारा जब किसी स्पेसिफिक टॉपिक पर वीडियो क्रिएट किया जाता है, तो आपके सब्सक्राइबर आपके सभी वीडियो को देखते हैं और आपके सभी वीडियो पर कमेंट भी करते हैं और लाइक भी करते हैं, जिससे यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल होने में काफी ज्यादा सहायता मिलती है।

4: वीडियो में टैग अथवा # का इस्तेमाल करें।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के दरमियान आपको # का इस्तेमाल अवश्य ही करना चाहिए। यदि आपके द्वारा वीडियो में # का इस्तेमाल किया जाता है।

तो कोई भी इस # से रिलेटेड कुछ भी जब यूट्यूब पर सर्च करेगा, तो यूट्यूब के द्वारा वीडियो रिकमेंडेशन में आपके वीडियो का भी सजेशन दिया जाएगा, ताकि लोग आपके वीडियो को देख सके।

इस प्रकार से भी जब आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा सर्च करके देखा जाता है, तो यूट्यूब को लगता है कि, वास्तव में आपका वीडियो कुछ इंटरेस्टिंग है और वह भी आपके वीडियो को और भी ज्यादा सजेस्ट करता है, जिससे वीडियो वायरल हो सकता है।

5: डिस्क्रिप्शन और टाइटल में #शार्ट का इस्तेमाल करें।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के दौरान आपको टाइटल दर्ज करने का और डिस्क्रिप्शन डालने का ऑप्शन प्राप्त होता है। यहां पर आपको वीडियो के टाइटल में #शार्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी #शार्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

इससे यह कंफर्म हो जाता है कि, आप जो वीडियो अपलोड कर रहे हैं, वह यूट्यूब शॉर्ट कैटेगरी में आता है। यूट्यूब पर पहले से ही जो लोग शॉर्ट वीडियो पर काम कर रहे हैं, वह भी अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन और टाइटल में #शार्ट का इस्तेमाल करते हैं और उनका वीडियो इसकी वजह से वायरल भी हो जाता है।

6: YouTube Shorts का टाइटल अट्रैक्टिव रखें।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के दरमियान आपको अपने वीडियो का टाइटल अट्रैक्टिव बनाना चाहिए, क्योंकि जब आपके द्वारा वीडियो के टाइटल को अट्रैक्टिव लिखा जाता है।

तो लोग उस पर क्लिक करने के लिए एक बार अवश्य ही सोचते हैं। इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए कि, आपने टाइटल में जो कुछ भी लिखा है, वही आपके वीडियो में भी होना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि वीडियो का टाइटल किसी और चीज का इशारा कर रहा है और वीडियो में यूजर को कोई और ही कंटेंट मिले। इससे यूजर निराश होता है और वीडियो को डिसलाइक भी कर सकता है, जिससे वीडियो के वायरल होने की संभावना कम हो जाती है। 

यदि आपको नहीं पता है कि, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के टाइटल को कैसे लिखा जाता है, तो आप किसी सक्सेसफुल यूट्यूब शॉर्ट कंटेंट क्रिएटर के वीडियो को देख सकते हैं और वहां से आइडिया प्राप्त कर सकते हैं।

7: कॉपीराइट मटेरियल का इस्तेमाल न करें।

यूट्यूब शॉर्ट्स कंटेंट क्रिएटर को हमारी यही एडवाइस है कि, उन्हें कभी भी अपने वीडियो के लिए कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अर्थात आपको कॉपीराइट वीडियो, सॉन्ग या फिर म्यूजिक अथवा फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्योंकि यदि आपके द्वारा ऐसा किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति या कंपनी के द्वारा आपको कॉपीराइट स्ट्राइक दिया जा सकता है, जिसकी वजह से आपके चैनल की तरक्की रुक सकती है।

और लगातार यही गलती अगर आप करते हैं तो आपका चैनल सस्पेंड भी हो सकता है। इसलिए हमेशा अपना खुद का कंटेंट ही क्रिएट करें और कंटेंट में कॉपीराइट फ्री वीडियो, गाना, या म्यूजिक अथवा फोटो का इस्तेमाल करें।

8: ऑडियंस के कमेंट को लाइक करें और रिप्लाई करें।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर जो भी लोग कमेंट करते हैं या वीडियो को लाइक करते हैं, आपका भी यह फर्ज बनता है कि आप उनके कमेंट को लाइक करें और उनके कमेंट का जवाब दें। 

इससे यूजर इंगेजमेंट ज्यादा बढती है, जिसकी वजह से फायदा यह होता है कि, ऑडियंस आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेती है।

और अगली बार जब आपका कोई भी वीडियो आता है, तो वह उस पर अवश्य ही कमेंट और लाइक करती हैं, क्योंकि उन्हें यह उम्मीद होती है कि, चैनल का मालिक अवश्य ही उनके कमेंट का जवाब देगा।

इन्हे जरूर पढ़ें:-

Youtube shorts में views कैसे बढ़ाएं – लाखों व्यूज पाएं

Youtube पैसा कब देता है? जल्दी से ऐसे पाएं अपनी पहले पेमेंट

FAQ:

Q: शॉर्ट वीडियो को वायरल कैसे करें यूट्यूब पर?

ANS: शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने के बहुत सारे तरीके हमने इसी आर्टिकल में आपके साथ शेयर किए हुए हैं।

Q: YouTube Shorts वीडियो पर ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

ANS: यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए आपको वीडियो वायरल करना होगा और वीडियो वायरल कैसे किया जाएगा, इसका तरीका हमने आर्टिकल में पहले ही बता दिया है।

Q: YouTube Shorts को मोनेटाइज कैसे करें?

ANS: यदि आपके यूट्यूब शॉर्ट चैनल पर पिछले 90 दिनों में 500 सब्सक्राइबर हो चुके हैं और आपके कंटेंट को 10 मिलियन से अधिक बार देख लिया गया है, तो आप यूट्यूब शार्ट को मोनेटाइज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q: YouTube Shorts पर फेमस कैसे बने?

ANS: आप यूट्यूब शार्ट को वायरल करके यूट्यूब शार्ट पर आसानी से फेमस बन सकते हैं।

Q: YouTube Shorts वीडियो कैसे अपलोड करें?

ANS: शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करके नीचे दिखाई दे रहे प्लस वाले आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद अपलोड शार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो का चुनाव करके उसे अपलोड कर दें।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको YouTube Shorts Viral कैसे करें मालूम हो गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मन में किसी तरह का सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर भी पर दें।

Leave a Comment