Youtube shorts में views कैसे बढ़ाएं – लाखों व्यूज पाएं

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसी शानदार tricks शेयर करने वाले है जिसके बाद आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स में लाखों की संख्या में व्यूज आने लगेंगे। अगर आप भी अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में कम व्यूज आने के वजह से परेशान है तो चिंता न करे और आप जानना चाहते है कि Youtube shorts में views कैसे बढ़ाएं या यूट्यूब शॉर्ट में व्यूज बढ़ाने का तरीका तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

जब से यूट्यूब पर shorts video बनाने का ऑप्शन दिया गया हैं उसके बाद से ज्यादातर लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाने में रुचि रखने लगे है क्योंकि long video के मुकाबले shorts video बनाना ज्यादा आसान होता है और साथ ही इसके viral होने के भी ज्यादा मौके होते है। लेकिन अगर आपकी यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल नही होती और व्यूज भी ज्यादा नही आते हैं तो आपको हम कुछ तरीके बताने वाले है जिन्हे follow करने के बाद आप अपने shorts video में काफी हद तक व्यूज बड़ा पाएंगे। तो चलिए जानते है।

Important Points

YouTube Shorts क्या है?

यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो 15 से 60 सेकंड का शॉर्ट वीडियो होता है यूट्यूब ने इसकी शुरुआत 2020 में करी थी क्योंकि लोगो को शॉर्ट वीडियो देखने में काफी मजा आने लगा था आज यूट्यूब पर shorts video बनाकर पैसे भी कमाए जा सकते है हालांकि long video के मुकाबले शॉर्ट वीडियो में पैसा कम मिलता है लेकिन शॉर्ट वीडियो को बनाना काफी आसान होता है साथ ही इसके वायरल होने के ज्यादा chance होते हैं।

अगर आप शानदार short video बनाते है तो आपके सब्सक्राइबर भी बहुत जल्दी जल्दी बढ़ते है क्योंकि शॉर्ट वीडियो ज्यादा लोग देखते है और आपकी वीडियो उन्हे पसंद आती है तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करते है। आपको कई ऐसे creator मिल जायेंगे जिन्होंने सिर्फ shorts वीडियो बनाकर ही लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर बना लिए है।

Youtube shorts में views कैसे बढ़ाएं?

लोग जल्दी जल्दी चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करना तो शुरू कर देते है लेकिन उन्हें यूट्यूब में shorts वीडियो को किस तरह से बनाना चाहिए किस तरह पब्लिश करना चाहिए इसकी जानकारी नही होती है और इसकी वजह से लोग काफी परेशान होते है क्योंकि उनके शॉर्ट्स वीडियो में like तो छोड़ो views भी बहुत कम आते है।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से पहले यदि आप हमारी tips को एक बार पढ़ लेंगे तो आपको views को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। आइए उन tips के बारे में जानते हैं।

Single Niche/Category पर shorts वीडियो बनाना शुरू करें।

अगर आप चाहते है कि आपकी हर shorts video में हजारों की संख्या में व्यूज आए तो आपको सबसे पहले सिर्फ एक category की वीडियो बनाना शुरू करें जैसे:- Tech, Bodybuilding, comedy या किसी ऐसे topic पर जिसमे आप बेहतर वीडियो बना सके। क्योंकि इससे यूट्यूब आपके कंटेंट को समझ कर ऐसे लोगों तक आपकी वीडियो को पहुंचाएगा जिन्हे इस तरह का कंटेंट देखना पसंद होगा। लेकिन अगर आप कुछ भी वीडियो उठाकर अपलोड कर देंगे तो यूट्यूब ऐसे चैनल को प्रोत्साहन नहीं देता।

अगर आपको Niche या Category चुनने में परेशानी आ रही है तो हम आपको कुछ उदाहरण देते है जिन पर आप शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर सकते है।

  • Tech
  • Food Vlogging
  • Travel Vlogs
  • Roast videos
  • Comedy Video
  • Bodybuilding Tips & tricks
  • Motivational videos
  • Prank videos

Daily shorts वीडियो बनाकर अपलोड करें।

अगर शुरू में आपके शॉर्ट्स वीडियो में कम views और likes देखने को मिले तो आपको निराश होकर रुकना नही है रोजाना 1 या 2 वीडियो बनाकर और उन्हें अच्छे से एडिट करके अपलोड करना चाहिए जिससे यूट्यूब आपकी shorts वीडियो को धीरे धीरे आपके topics से रिलेटेड दर्शकों तक पहुंचाएगा। 

उसके बाद आपको अपने सब्सक्राइबर में वृद्धि देखने को मिलेगा फिर आपकी हर shorts video में views की संख्या भी बढ़ने लगेगी।

YouTube Shorts वीडियो को बढ़िया एडिट करें।

अच्छी वीडियो बनाने के साथ साथ आपको एडिटिंग पर भी ध्यान देना हैं क्योंकि लोगों को ऐसी वीडियो ज्यादा पसंद आती है जो एडिट की गई होती है वीडियो के बीच में कोई ट्रेंडिंग meme लगा सकते है या कोई म्यूजिक या ग्राफिक्स लगाए। जिससे वीडियो की क्वालिटी बढ़िया लगे। 

वीडियो एडिट करने के लिए आपको कई फ्री टूल्स मिल जायेंगे जैसे:- kine master, VN app, In shot app इत्यादि। इन ऐप की मदद से आप अपनी यूट्यूब shorts को एडिट करके और भी आकर्षित बना सकते है।

आकर्षक वीडियो Thumbnail बनाए।

दोस्तों आपने कई बार देखा होगा किसी वीडियो का थंबनेल यानी जो image हमे वीडियो के शुरू के दिखाई देती है वो बहुत attractive बनाई जाती है जिससे कि हम उस वीडियो को क्लिक करके देखने में मजबूर हो जाते है। इसलिए आपको ये जरूर ध्यान रखना है कि अपनी shorts video में आकर्षक thumbnail जरूर रखें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें।

वीडियो thumbnail बनाने के लिए आप Canva App का इस्तेमाल कर सकते है यह आपको youtube thumbnail बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके आपको एक आकर्षक यूट्यूब थंबनेल बना लेना है फिर उसे shorts video के शुरू में लगा देना है।

Shorts अपलोड करते समय पॉपुलर # tags लगाए।

सिर्फ वीडियो title अच्छा बना लेने से आप shorts video को वायरल नही करा सकते उसके लिए आपको हैशटैग्स जरूर add करने होंगे। Hashtag लगाने से आपकी वीडियो वायरल होने के ज्यादा chance हो जाते है आपको अपनी topic के हिसाब से पॉपुलर hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी टॉपिक से रिलेटेड hashtag का इस्तेमाल न करें।

यदि आप bodybuilding से रिलेटेड shorts वीडियो अपलोड करते है तो आपको #bodybuilding, #naturalbody, #fitness इस तरह से hashtags इस्तेमाल करने चाहिए।

ऐसे ही अलग अलग topics के हिसाब से अलग पॉपुलर hashtags इस्तेमाल करें लेकिन आप #trending, #shortsvideo, #viral, #popular इस तरह के tags हर वीडियो में ले सकते है।

वीडियो Title Research करके बनाए।

आपको अपनी वीडियो में ऐसे title का इस्तेमाल करना है जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हों। इससे आपकी shorts वीडियो ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और लोग आपको वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपके views तेजी से बड़ेंगे। आप अपने यूट्यूब shorts विडियो title बनाने के लिए keyword research इस टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

इस tool में आने के बाद आपको keyword type करना है फिर language select करके सर्च पर क्लिक करना है फिर आपको अपने वीडियो के लिए best title मिल जायेंगे।

यूट्यूब shorts अपलोड करने का समय निश्चित करें।

जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करे तो आपको ठीक ऐसे समय पर वीडियो अपलोड करनी है जब ज्यादा लोग active हो। ये पता लगाने के लिए लोग सबसे ज्यादा कब एक्टिव रहते है तो आपको शुरू में सुबह, दिन और शाम को वीडियो अपलोड करनी है और ये देखना है कि कब सबसे अधिक व्यूज आ रहे है फिर आपको रोजाना उसी समय पर वीडियो अपलोड करते रहना है इससे आपकी शॉर्ट्स वीडियो में व्यूज बढ़ने लगेंगे।

Shorts वीडियो सुबह 8am से शाम 5pm तक अपलोड कर सकते है। और रात को 9pm से 12am तक अपलोड करे क्योंकी इस समय सबसे अधिक लोग एक्टिव रहते है और weekend पर दिन में 12pm से लेकर 6pm के बीच अपलोड करें।

Trending टॉपिक्स पर shorts video बनाए।

आपको यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा Trending और पॉपुलर टॉपिक्स पर शॉर्ट्स बनानी चाहिए इससे ज्यादा लोगो तक आपकी वीडियो पहुंचेगी और views भी काफी बढ़ेंगे इससे आपकी कुछ shorts वायरल होने के chance भी होते है। जिस भी topics पर आप वीडियो बनाते है उसी से related पॉपुलर topic सर्च करे और उसी पर वीडियो बनाए।

अगर आप किसी भी दूसरे topic की short video बनाएंगे तो यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगो को नहीं दिखायेगा। इसलिए इस बात का जरूर ख्याल रखें।

अन्य जगह पर youtube shorts शेयर करें।

अगर दोस्तो आपके facebook और इंस्टाग्राम पर हजारों लोग जुड़े हुए है तो आपको अपने shorts video को इन जगहों पर भी शेयर करना चाहिए जिससे आपकी वीडियो में अधिक views भी आए और लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें। इसके आलावा आप व्हाट्स पर स्टेटस भी लगाएं क्योंकि हमारे व्हाट्सएप स्टेटस को बहुत सारे लोग देखते है इससे हमारी शॉर्ट के व्यूज में बड़ोतरी देखने को मिलेगी।

तो दोस्तों shorts video में views बढ़ाने के लिए ये सभी तरीके बहुत ही उपयोगी होने वाले है इसलिए एक बार इन तरीको को फॉलो जरूर करें।

यूट्यूब शॉर्ट्स में व्यूज कम क्यों आते हैं Shorts Video me views na aane ke कारण?

Shorts videos में व्यूज न आने के बहुत सारे कारण हो सकते है जिन पर हमको ध्यान देना चाहिए वरना कभी भी हमारे वीडियो views में वृद्धि नही होगी तो चलिए जानते किन कारणों की वजह से views नही आ रहे।

अपनी shorts वीडियो को बार बार देखना।

जब हम अपने चैनल पर shorts video अपलोड कर देते है उस वीडियो को बार बार नही देखना चाहिए इससे यूट्यूब उस shorts वीडियो को ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाता और इस वजह से उस वीडियो में views नही बढ़ते। इसलिए एक बार वीडियो अपलोड करने के बाद उसे एक बार देखें फिर दूसरी वीडियो बनानी शुरू कर देनी चाहिए।

कोई यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करके दुबारा अपलोड करना।

कई बार हमे यूट्यूब में ऐसी वीडियो मिल जाती है जिसमे लाखों views होते है और हम उस वीडियो को डाउनलोड करके दुबारा अपने चैनल पर अपलोड कर देते है जिसके वजह से copyright claim लग जाता है और उस वीडियो को यूट्यूब आगे नही बड़ने देता और चैनल को भी बैन कर सकता है।

अपनी वीडियो को बहुत सारे लोगों को शेयर करना।

जब हम वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो को व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोगों को शेयर कर देते है और उनमें से कुछ लोग videos को देखते भी नही है तो इससे यूट्यूब को आपके चैनल की गलत impression पड़ती है और वह आपकी विडियोज को आगे प्रमोट नही करता जिसकी वजह से shorts videos में व्यूज आने बंद हो जाते है।

Fake Subscriber और Views बढ़ाना।

कुछ लोग गलत वेबसाइट के द्वारा फेक subscribers बड़ा लेते है जिसकी वजह से उनका चैनल demonetization हो जाता है और यूट्यूब उनकी वीडियो को आगे नही बड़ने देता और channel ko freeze कर देता है यानी उसके बाद उस चैनल पर किसी videos में views नही आयेंगे।

इन्हे जरूर पढ़ें।

Youtube पैसा कब देता है? जल्दी से ऐसे पाएं अपनी पहले पेमेंट

Youtube shorts कैसे डिलीट करें? – सबसे आसान तरीका

FAQ:- Youtube Shorts से जुड़े कुछ प्रश्न

Shorts video वायरल कैसे करें?

क्वालिटी वीडियो बनाए, वीडियो को अच्छे से एडिट करे, hashtags का इस्तेमाल करें, किसी एक topic पर वीडियो बनाए और अपनी shorts video को वायरल कराएं।

Youtube Shorts वीडियो में 1000 व्यूज में कितने पैसे मिलते है?

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर ads monetization हो चुका है तो आपको 1000 व्यूज के लगभग 3 डॉलर मिलते है।

क्या यूट्यूब shorts वीडियो बनाने के पैसे देता है?

जी हां, यूट्यूब पर हमे शॉर्ट्स वीडियो बनाने के पैसे मिलते है लेकिन आपको पहले अपने चैनल पर 4000 hours वीडियो प्ले टाइम पूरा करना होगा फिर चैनल को ads monetization करना होगा जिसके बाद आपको शॉर्ट्स वीडियो के पैसे मिलने लगेंगे।

Youtube Shorts 1 lakh views के कितने रुपए देता है?

अगर आपके shorts video में 1 लाख व्यूज है तो आपको लगभग 10 डॉलर मिलता है।

निष्कर्ष:-

आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि Youtube shorts में views कैसे बढ़ाएं या यूट्यूब शॉर्ट में व्यूज बढ़ाने का तरीका जिसमे हमने कई ऐसे तरीके शेयर किए जिससे की आप अपने shorts वीडियो में views बढ़ा सके। अगर इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपके दोस्तों के साथ जरूर शेयर।

Leave a Comment