Youtube shorts कैसे डिलीट करें? – सबसे आसान तरीका

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ये बताने वाले है कि Youtube shorts कैसे डिलीट करें? फ़ोन या कंप्यूटर से Youtube shorts कैसे डिलीट करें? 

Youtube shorts वीडियो कुछ लोग तो शौकिया तौर पर बनाते थे, परंतु जब से लोगों को यह पता चला है कि, इस प्रकार के वीडियो बनाकर के यूट्यूब से तगड़ा पैसा कमाया जा सकता है, तब से और लोग भी यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाना चालू कर दिए है। कई बार जो नौसिखिए होते हैं, वह यूट्यूब पर कुछ ऐसी वीडियो अपलोड कर देते हैं जिसे उन्हें अपलोड नहीं करना चाहिए था और इसके बाद वह उस वीडियो को यूट्यूब से हटाने के बारे में सोचते है।

परंतु वीडियो डिलीट करने का तरीका पता ना होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। हालांकि अब जब आप हमारे इस आर्टिकल पर आ ही गए हैं, तो यहां पर आपको जानकारी मिलेगी की Youtube shorts वीडियो ऑनलाइन डिलीट कैसे करते हैं। मुख्य तौर पर आर्टिकल में आप जानेंगे कि “यूट्यूब शार्ट कैसे डिलीट करें” अथवा “Youtube shorts वीडियो कैसे डिलीट करते हैं।”

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने का फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है, परंतु देखते ही देखते लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया और रोजाना भारत देश में ही करोड़ों लोग यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जिस पर लाखों से लेकर करोड़ो की संख्या में Views भी आ रहे हैं।

Youtube shorts वीडियो 15 सेकंड का या फिर 60 सेकंड अर्थात 1 मिनट का बनाया जा सकता है। इस प्रकार के वीडियो की लंबाई कम होती है। यही वजह है कि, इस प्रकार के वीडियो बड़े पैमाने पर देखे जाते हैं, साथ ही वीडियो वायरल होने पर और कुछ कंडीशन को पूरा करने पर Youtube shorts मोनेटाइज भी हो जाता है, जिससे कमाई भी होती है।

यूट्यूब से शॉर्ट वीडियो कैसे हटाए? Phone द्वारा 

आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करते हुए स्टेप बाय स्टेप इस बात की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हुआ है कि, आखिर शॉर्ट वीडियो डिलीट कैसे करेंगे।

1: Youtube shorts वीडियो ऑनलाइन डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन कर ले।

2: यूट्यूब ओपन हो जाने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे प्रोफाइल पिक्चर या प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

3: अब आगे आपको Your Channel का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर देने की आवश्यकता है।

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

4: इसके बाद में नीले कलर में मैनेज वीडियो वाला ऑप्शन प्राप्त होगा, इस पर क्लिक करना है।

5: इसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको वीडियो, शॉर्ट और लाइव इस प्रकार के तीन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से शार्ट वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

6: अब आपने अपने यूट्यूब अकाउंट से जितने शॉर्ट वीडियो अपलोड किए होंगे, वह सभी आपको दिखाई देंगे। जिस वीडियो को मिटाना है, उसके सामने दिखाई दे रही तीन डॉट पर

क्लिक कर देना है।

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

7: इसके बाद आपको डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करना है।

8: डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन आपसे पूछेगी की, क्या आप यूट्यूब वीडियो मिटाना चाहते हैं तो एक बार फिर से डिलीट बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

Youtube shorts कैसे डिलीट करें?

इतनी प्रोसेस जब आप पूरी कर लेते हैं तो आप देखते हैं कि तुरंत ही आपके यूट्यूब अकाउंट से Youtube shorts वीडियो डिलीट हो गया है।

Computer से YouTube Shorts Delete कैसे करें?

अगर आप अपने computer या लैपटॉप से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो हटाना चाहते है। तो हम आपको कंप्यूटर से शॉर्ट वीडियो हटाने की जानकारी देने वाले हैं बस आपको हमारे इन steps को follow करना होगा। आइए जानते है।

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में यूट्यूब open कर लें।

2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करना है।

Computer से YouTube Shorts Delete कैसे करें

3. अब आपको Your Videos पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद आपकी सभी uploaded shorts video दिखाई देंगी।

5. सभी वीडियो के आगे 3 डॉट दिया गया है उस 3 डॉट पर क्लिक करें।

Computer से YouTube Shorts Delete कैसे करें

6. उसके बाद सबसे नीचे दिए गए Delete Forever के बटन पर क्लिक करें।

Computer से YouTube Shorts Delete kaise करें.

7. फिर I Understand पर क्लिक करके Delete Forever पर क्लिक कर दें।

Computer से YouTube Shorts Delete kaise करें.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी यूट्यूब shorts video को बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते है।

Youtube shorts वीडियो कैसे बनाते हैं?

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए मोबाइल में इंटरनेट चालू करने के बाद यूट्यूब एप्लीकेशन के आइकॉन पर क्लिक करके एप्लीकेशन ओपन कर लेना है और उसके बाद नीचे की तरफ आपको प्लस वाला एक निशान दिखाई पड़ता है, इस पर क्लिक करना होता है

जैसे ही प्लस वाले निशान पर क्लिक करते हैं वैसे ही तीन ऑप्शन आते हैं, जिनमें से आपको क्रिएट शार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपके मोबाइल के पीछे वाला कैमरा चालू हो जाता है। अब आप नीचे दिखाई दे रही लाल या सफेद बटन पर क्लिक करके शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अलग-अलग इफेक्ट तथा फिल्टर का इस्तेमाल करके वीडियो को अट्रैक्टिव बनाकर उसे यूट्यूब पर पोस्ट कर सकते हैं।

क्या मैं यूट्यूब पर शॉर्ट्स को डिलीट और अपलोड कर सकता हूं?

जी हां! आपकी जब इच्छा करें, तब आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और जब इच्छा करें तब आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं। यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा और उसे डिलीट करने की सुविधा आपको एप्लीकेशन में ही इनबिल्ट मिल जाती है अर्थात किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको वीडियो क्रिएट करने के लिए या फिर वीडियो को डिलीट करने के लिए नहीं करना पड़ता है। हमने इसी आर्टिकल में आपको यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने की प्रक्रिया भी बता दी है और बनाए गए वीडियो को डिलीट करने की प्रक्रिया भी आपको बता दी है।

क्या शॉर्ट्स हटाना खराब है?

नहीं! Youtube shorts  हटाना कोई खराब बात नहीं है। यह कुल मिलाकर आपकी इच्छा के ऊपर ही डिपेंड करता है कि, आप Youtube shorts  हटाना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि, जाने अनजाने में हमारे कुछ प्राइवेट वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो जाते हैं और हम नहीं चाहते हैं कि, ऐसे वीडियो को दुनिया में रहने वाले अन्य लोग भी देखें। ऐसे में प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे वीडियो को तुरंत ही आपको यूट्यूब से हटा लेना चाहिए। बाकी जिस वीडियो पर आपको कोई भी आपत्ति नहीं है, आप उस वीडियो को Youtube shorts  पर रहने दे सकते हैं।

यूट्यूब सर्च को कैसे डिलीट करें?

यूट्यूब सर्च को डिलीट करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद सबसे ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना होता है। इसके बाद आपने जो कुछ भी सर्च किया होता है, वह सभी चीज आपको दिखाई पड़ती हैं। 

अब आप जिस किसी भी सर्च को मिटाना चाहते हैं, उसके ऊपर आपको लॉन्ग प्रेस करना है। ऐसा करने से आपको रिमूव वाली बटन मिलती है। जैसे ही आपके द्वारा रिमूव वाली बटन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया यूट्यूब सर्च डिलीट हो जाता है।

Youtube से जुड़ी और जानकारी पढ़े:-

Youtube पैसा कब देता है? जल्दी से ऐसे पाएं अपनी पहले पेमेंट

YouTube Channel Delete कैसे करें? (Step By Step)

Youtube चैनल Unbanned/Recover कैसे करें? (2 मिनट में)

FAQ: यूट्यूब से जुड़े कुछ प्रश्न:-

Q: क्या Youtube shorts अपलोड करने के बाद डिलीट किया जा सकता है?

ANS: जी हां! आप इसे डिलीट कर सकते हैं तभी तो हमने Youtube shorts डिलीट करने का तरीका आर्टिकल में आपके साथ शेयर किया हुआ है।

Q: Youtube shorts डिलीट करने से क्या होता है?

ANS: इसे डिलीट करने से आपके वीडियो पर कोई खास बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

Q: क्या Youtube shorts पैसे देता है?

ANS: Youtube shorts 100% पैसा देता है। इसके माध्यम से हर महीने 70000 रुपए से लेकर के ₹700000 तक की कमाई की जा सकती है। यूट्यूब ने Youtube shorts  वीडियो के लिए तकरीबन 100 मिलियन डॉलर का बजट भी जारी किया हुआ है।

Q: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

ANS: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल करने के बहुत से तरीके हैं, जिनकी कंपलीट इनफॉरमेशन यूट्यूब से किसी वीडियो से प्राप्त कर सकते हैं या फिर इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट पर वीडियो वायरल करने के तरीके की जानकारी इकट्ठा की जा सकती है।

Q: Youtube shorts से पैसे कब मिलते हैं?

ANS: यदि आपके यूट्यूब शार्ट अकाउंट पर एक ही वीडियो को 10 मिलियन से अधिक लोग देख लेते हैं या फिर अलग-अलग वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जाता है और कम से कम सब्सक्राइबर की संख्या 500 के पार हो जाती है, तो यूट्यूब शार्ट को मोनेटाइज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:-

आज हमने सीखा की Youtube shorts कैसे डिलीट करें? हमे उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो हटाना जान गए होंगे अगर इस आर्टिकल से मदद मिली हो तो इसे शेयर जरूर करें इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल पूछने के लिए कमेंट बॉक्स आपके लिए है। 

Leave a Comment