Canara Bank में जॉब कैसे पाए? जानें पूरी जानकारी

अगर आप Canara Bank में नौकरी करना चाहते हैं तो आप एकदम सही लेख पढ़ रहे हैं, इस लेख में हम आपको Canara Bank में जॉब कैसे पाए? इस विषय पर विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

इस पेज के माध्यम से हम आपको Canara Bank में जॉब पाने का तरीका बताएंगे। Canara Bank देश की एक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, जिसका हेड क्वार्टर कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में मौजूद है। साल 1906 में इसकी स्थापना एंबेबल सुब्बाराव के द्वारा मेंगलोर में की गई थी और साल 1969 में इस बैंक को राष्ट्रीय बैंक बना दिया गया था।

इसका ऑफिस लंदन, दुबई और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में भी मौजूद है अर्थात Canara Bank इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान रखती है। इस प्रकार से देश और विदेश में प्रसिद्ध इस बैंक में कई लोग नौकरी पाने का प्रयास करते है, परंतु उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिलती है। 

इसलिए हम इस आर्टिकल में Canara Bank में जॉब पाने के तरीके के बारे में चर्चा करने वाले है। 

Canara Bank में जॉब कैसे पाए? 

Canara Bank की जब स्थापना हुई थी, तब यह एक प्राइवेट बैंक थी, परंतु आगे बढ़ने पर इसे सरकार ने अपने साथ मिला लिया और अब यह सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक बन चुकी है। यही वजह है कि, Canara Bank में किसी भी पोस्ट पर नौकरी लगने पर सिलेक्टेड कैंडिडेट को अच्छी तनख्वाह प्राप्त होती है।

इस प्रकार से बहुत से लोग अब Canara Bank में जॉब पाना चाहते हैं और इसके लिए वह लंबे समय से तैयारी भी कर रहे हैं। बताना चाहते हैं कि, यदि आप भी एक ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो Canara Bank में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आखिर कैसे आपको इस बैंक में नौकरी मिलेगी। इस सवाल का जवाब पाने के लिए आपको पूरे आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक पढ़ना है।

Canera Bank Recruitment Online

Canara Bank के द्वारा जो पोस्ट निकाली जाती है, उसकी जानकारी बैंक के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है। आप आधिकारिक वेबसाइट से नौकरी के फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु आपको ऑफलाइन प्रोसेस का ही पालन करना होता है।

आर्टिकल का नाम: 

Canara Bank भर्ती 

उद्देश्य: 

नौकरी हासिल करना 

शैक्षणिक योग्यता: 

पद के हिसाब से अलग-अलग 

मुख्यालय: 

बेंगलुरु

आखिरी तारीख:

अभी निश्चित नहीं

आधिकारिक वेबसाइट: 

Canarabank.Com

हेल्पलाइन नंबर: 

18001030

Canera Bank में Job Apply के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

जब आप Canara Bank में नौकरी के लिए आवेदन करेंगे, तब आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सबमिट या फिर अपलोड करने की आवश्यकता होगी। महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूची निम्नानुसार है।

  • आपका रिज्यूम 
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो 
  • फोन नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • शैक्षणिक दस्तावेज 
  • एक्सपीरियंस certificate
  • रिजाइन लेटर 
  • पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप 
  • कंपनी का NOC

Canara Bank Job Apply के लिए उम्र सीमा 

Canara Bank के द्वारा अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जाती है और जिस प्रकार से अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है, उसी प्रकार से अलग-अलग उम्र सीमा की भी डिमांड होती है। सामान्य तौर पर Canara Bank में 18 साल से लेकर के 35 साल के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है।

हालांकि यदि किसी पोस्ट के लिए आरक्षण का प्रावधान है, तो ऐसे में आरक्षण को ध्यान में रखते हुए आरक्षण की कैटिगरी में आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायो से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है। हालांकि इसके लिए आरक्षण का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना आवश्यक होता है।

Canara बैंक में सैलरी कितना मिलता है?

जैसा कि, आप जानते हैं कि, Canara Bank में अलग-अलग प्रकार के पद होते हैं और हर पद की सैलरी भी अलग-अलग होती है तथा हर पद पर सेलेक्ट हुए व्यक्ति का काम भी अलग-अलग होता है। नीचे हम कुछ प्रमुख पदों की तनख्वाह की जानकारी आपके सामने उपलब्ध करवा रहे हैं।

एरिया सेल्स मैनेजर: 

85000/महीना 

डिप्टी सेल्स मैनेजर: 

31000/महीना

बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव: 

15800/महीना

रिलेशनशिप ऑफीसर: 

17500/महीना 

असिस्टेंट मैनेजर: 

28300/महीना

सेल्स ऑफिसर: 

19200/महीना

डिप्टी मैनेजर: 

40000/महीना 

मैनेजर: 

63000/महीना 

सेल्स मैनेजर: 

47500/महीना 

असिस्टेंट सेल्स मैनेजर: 

24000/महीना 

Canara Bank हेल्पलाइन नंबर Canera Bank Head Office Address

अक्सर हमें बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है। ऐसे में हम चाहते हैं कि, हम घर बैठे ही अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर ले। इसी बात को समझते हुए Canara Bank के द्वारा अपने कस्टमर की सुविधा के लिए और नए कस्टमर की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, साथ ही आधिकारिक एड्रेस भी दिया गया है। नीचे आपको Canara Bank का हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक एड्रेस दिया गया है।

Add:112, JC Road, 3rd Floor | Vigilance Wing

Head Office | Bengaluru-560002

Helpline: 18001030

Canara Bank में जॉब कैसे पाए? ( केनरा बैंक जॉब ) Quick Process

ऐसे कैंडिडेट जो केनरा बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि, आखिर केनरा बैंक में किस प्रकार से नौकरी प्राप्त की जा सकती है। हमने इसके लिए आपको एक क्विक प्रक्रिया बताई हुई है, जिसके माध्यम से आसानी से केनरा बैंक में नौकरी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1: केनरा बैंक में नौकरी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।

Visit Site: Canarabank.Com

Canara Bank में जॉब कैसे पाए

2: इसके पश्चात आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन दिखाई पड़ती है। इसी लाइन पर क्लिक करना होता है और फिर सबसे आखरी में आपको आना है। वहां पर करियर वाला विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर देना है।

Canara Bank में जॉब कैसे पाए

3: इसके पश्चात आपको तीन प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें से आपको जो रिक्रूटमेंट वाला ऑप्शन है इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Canara Bank में जॉब कैसे पाए

4: इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको अलग-अलग पदों की वैकेंसी मिलती है। आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पद के नाम के ऊपर क्लिक कर दें।

Canara Bank में जॉब कैसे पाए

5: इसके पश्चात आपको नीचे हाउ टू अप्लाई वाला एक लिंक मिलता है। इस पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से पीडीएफ डाउनलोड वाला पॉप अप ओपन होता है, जिसमें जो डाउनलोड की बटन होती है, इस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से पीडीएफ डाउनलोड हो जाता है।

Canara Bank में जॉब कैसे पाए

अब आप पीडीएफ को ओपन करके यह देख सकते हैं कि कैसे केनरा बैंक में किसी वैकेंसी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Canera Bank Recruitment Online Apply कैसे करें?

Canara Bank की आधिकारिक वेबसाइट को हमने काफी गहराई से चेक किया, परंतु हमें किसी भी जगह पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नहीं मिला। इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि, Canara Bank में ऑनलाइन आवेदन नौकरी के लिए नहीं किया जा सकता है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया अवश्य मौजूद है, जो हम आपको आगे बता रहे हैं।

1: Canara Bank में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Canarabank.com की आधिकारिक वेबसाइट के कैरियर वाले ऑप्शन पर जाना है और उसके बाद रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

2: अब आपको अलग-अलग वैकेंसी के नाम दिखाई पड़ते हैं। आप जिस वैकेंसी के लिए एलिजिबल हैं और जिस वैकेंसी के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें।

3: अब आपको How to apply वाला ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करना है।

4: ऐसा करने से पीडीएफ स्क्रीन पर आएगा, उसे डाउनलोड कर लेना है।

5: अब आपको पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल लेना है और निकाले गए प्रिंट आउट में आपको सभी जानकारी को निश्चित जगह में दर्ज कर देना है और अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को भी एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में चिपका देना है तथा अपने हस्ताक्षर कर देने हैं।

6: अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को भी अटैच कर देना है।

7: इसके बाद आपको पोस्ट के माध्यम से इस एप्लीकेशन फॉर्म को सीनियर मैनेजर Canara Bank रिक्रूटमेंट सेल, एचआर विंग हेड ऑफिस, 112, जेसी रोड बेंगलुरु – 560002’ एड्रेस पर सेंड कर देना है।

याद रखें कि, आपको स्पीड पोस्ट के कवर के ऊपर एप्लीकेशन फॉर चीफ डिजिटल ऑफीसर ओन कांट्रैक्ट बेसिस अवश्य लिखना है।

Related Articles:-

एचडीएफसी बैंक में जॉब कैसे पाए – घर बैठे apply करे

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं – घर बैठे करे अप्लाई

FAQ: केनरा बैंक से जुड़े कुछ सवाल 

Q: Canara Bank में चपरासी की सैलरी कितनी होती है?

ANS: Canara Bank में चपरासी की सैलरी हर महीने ₹15000 से लेकर के ₹30000 के आसपास में हो सकती है।

Q: बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना चाहिए?

ANS: बैंक में जॉब पाने के लिए संबंधित पोस्ट के लिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन आवेदन करें। हालांकि इसके पहले चेक करे कि आप पोस्ट के लिए पात्र हैं अथवा नहीं।

Q: बैंक में लगने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

ANS: बैंक में लगने के लिए आपके पास सामान्य तौर पर बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। यदि आप कॉमर्स बैकग्राउंड की डिग्री रखते हैं, तो आसानी से बैंक में नौकरी मिल सकती है।

Q: क्या Canara Bank सरकारी है या प्राइवेट?

ANS: Canara Bank सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है।

Q: Canara Bank में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करें?

ANS: कैनरा बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप अप्लाई कर सकते है या आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है वह पर भी आपको वेकन्सी देखने को मिल जाएगी।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Canara Bank में जॉब कैसे पाए? अब आप भली भांति जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं, साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी जरूर करें धन्यवाद

Leave a Comment