WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं

WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं:- अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को अपनी लोकेशन भेजना चाहते है लेकिन आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चिंता न करें। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको व्हाट्सएप में live या current लोकेशन भेजना सिखाने वाले है।

WhatsApp आज चैटिंग करने के लिए सबसे बड़ा एप्लीकेशन माना जाता है और इसका इस्तेमाल हर एंड्रॉयड फोन यूजर करता है इसलिए व्हाट्सएप अपने यूजर को नए नए फीचर देता रहता है कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर एक ऐसा ही फीचर लाया गया जिसके बाद यदि हम किसी को अपनी लोकेशन भेजना चाहते है तो हम व्हाट्सएप से ही अपनी लोकेशन सेंड कर सकते है।

कई बार लोग हमसे व्हाट्सएप पर लोकेशन send करने के लिए कहते है क्योंकि WhatsApp पर हमें live या current लोकेशन भेजने का feature मिलता है। लेकिन कई लोगों को इसके बारे में मालूम नही होता है। तो चलिए जानते है WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं

WhatsApp पर लोकेशन भेजने के कितने तरीके हैं?

व्हाट्सएप पर यदि हम किसी को लोकेशन भेजना चाहते हैं तो हमारे पास लोकेशन भेजने के दो विकल्प होते है और उन दोनो विकल्पों को अलग अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है आइए पहले उन दोनो विकल्प को समझ लेते है।

1। Live Location

2। Current Location

#1. WhatsApp पर Live Location क्यों भेजते हैं?

व्हाट्सएप पर live location इसलिए भेजी जाती है क्योंकि जब हम किसी को अपनी लाइव location भेजते है तो उसके बाद हम जहां भी जाते है उस व्यक्ति को हमारी सारी लोकेशन का पता लगता रहता है। आमतौर पर live location का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के पास पहुंचने या किसी को रास्ता बताने के लिए किया जाता है।

अगर आप किसी व्यक्ति के बारे में ये जानना चाहते है कि वह इस वक्त कहां है तो आप उससे live location भेजने के लिए कह सकते है।

#2. WhatsApp पर Current Location क्यों भेजते है?

जब आप किसी को करेंट लोकेशन शेयर करते है तो आपको खुद उस लोकेशन पर उपस्थित होने की जरूरत नही रहती है बल्कि आप उस व्यक्ति को जिस भी जगह की करेंट लोकेशन भेजते है वह उस करेंट लोकेशन के जरिए उस जगह तक पहुंच जाता है। आमतौर पर हमे जब किसी को अपने घर या किसी अन्य जगह का पता बताना होता है तो हम current लोकेशन भेज सकते है।

WhatsApp पर Location कैसे भेजते है? How to send location on WhatsApp?

दोस्तों अगर आप किसी को व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजना चाहते है तो मैं आपको step by step WhatsApp पर लोकेशन भेजनें के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं जिसमे मैं आपको live और current दोनो तरह की लोकेशन भेजना सिखाऊंगा तो चलिए जानते है।

WhatsApp पर Live Location कैसे भेजते हैं?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में GPS/Location को ऑन कर लें।

मोबाइल में GPS/Location को ऑन कर लें

  • उसके बाद आपको व्हाट्सएप ओपन करना है।
  • अब जिसे लोकेशन भेजना चाहते है उस चैट को ओपन करें।
  • अब आपको Message type करने की जगह पर 📎 इस तरह का बटन पर क्लिक करना है।

WhatsApp पर location कैसे भेजते है

  • उसके बाद आपको camera के नीचे location बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको share live location पर क्लिक करना है 

WhatsApp पर Live Location कैसे भेजते हैं?

  • अब आप जितने समय तक live location share रखना चाहते है उतना time select कर लेना हैं।

WhatsApp पर Live Location कैसे भेजते हैं?

  • अंत में शेयर बटन पर क्लिक कर दें और आपकी live location शेयर हो चुकी है।

WhatsApp पर Current Location कैसे भेजते हैं?

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
  • जिसे current लोकेशन भेजना चाहते है उसकी chat ओपन करें।
  • अब मैसेज type करने वाली जगह पर 📎 इस तरह के बटन पर क्लिक करें

WhatsApp पर Location कैसे भेजते हैं?

  • अब आपको Location पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको map को left side में crop बटन से बड़ा कर लेना है।

WhatsApp पर Live Location कैसे भेजते हैं?

  • जिस भी जगह की लोकेशन भेजना चाहती है उस Red Pin को उस लोकेशन पर set कर दें।

WhatsApp पर location कैसे भेजते है

  • उसके बाद Send this location पर क्लिक करके current लोकेशन सेंड कर दें।

इस तरह से आप व्हाट्सएप पर किसी को भी अपनी live या current location बड़ी ही आसानी से भेज सकते है बस आपको बताए गए दोनो steps को ध्यान से फॉलो करना है।

निष्कर्ष:-

आज इस आर्टिकल के जरिए हमने WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं? Live location कैसे भेजे? और current location कैसे भेजें? बताया है उम्मीद करते है कि इस लेख की सभी जानकारी आप समझ गए होंगे। अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

1 thought on “WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं”

Leave a Comment