रोज 200 रुपए कैसे कमाए – Easy Tips

दोस्तों अगर आप गुगल पर सर्च कर रहे हैं कि पैसे कैसे कमाए? और आप हमारे इस लेख तक पहुंच गए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको इस लेख में पैसा कमाने की जानकारी देने वाला हूं। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको पैसा कमाने की बहुत सारे आइडिया दूंगा और बताऊंगा कि रोज 200 रुपए कैसे कमाए

अगर आप student या housewife हैं तो आपको आज का ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि जितने भी तरीके मैं बताने वाला हूं उनसे आप रोज 200 रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते है। Internet के जमाने में ऐसे हजारों तरीके है जिन्हें इस्तेमाल करके पैसा कमाना काफ़ी आसान है। इसलिए इस लेख में आपको ज्यादातर तरीके इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के बारे में ही होने वाले हैं।

अगर आप रोजाना 200 रुपए कैसे कमाए जानने के लिए तैयार है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। तो चलिए ज्यादा समय लिए बिना शुरू करते है।

रोज 200 रुपए कैसे कमाए?

आज के समय में जो व्यक्ति स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना नही जानता उसके लिए घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। इसलिए आपको स्मार्ट फोन इस्तेमाल करना आना ही चाहिए इसके आलावा आपको social media के बारे में भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। क्योंकि आज के इस टॉपिक में हम सोशल मीडिया से भी रोज 200 रुपए कैसे कमाए बताएंगे।

कुछ तरीके ऐसे भी हो सकते है जिसमे आपको शुरू में कुछ पैसा ख़र्च करना पड़े लेकिन उसके बाद आप उस काम से काफी पैसा कमा पाएंगे इसलिए अगर आप थोड़ा पैसा खर्च कर सके तो अवश्य करें। इसके आलावा कुछ तरीके ऐसे भी होंगे जिनमें आपको बिना पैसे खर्च किए रोजाना 200 रुपए कमाने का मौका मिलेगा। इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े।

ब्लॉगिंग से रोज 200 रुपए कैसे कमाए

जिन लोगों को नहीं पता कि ब्लॉगिंग क्या है? तो उन्हे हम बता दें कि ब्लॉगिंग में हम एक वेबसाइट बनाते है उस वेबसाइट में आर्टिकल लिखकर उसे इंटरनेट यानी गूगल पर पोस्ट करते है और adsense की मदद से हमारी वेबसाइट पर ऐड दिखाया जाता है जब कोई भी यूजर गुगल पर कुछ सर्च करके हमारी वेबसाइट पर आता है और हमारी दी हुई जानकारी को पढ़ता है तो उसे गूगल ऐड देखेने को मिलते है जितने लोग हमारी वेबसाइट पर आते है google adsense की मदद से उतनी ही ज्यादा हम अर्निंग कर पाते है।

अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको domain name और hosting खरीदनी होगी उसके बाद आप wordpress की मदद से ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते है इसके अलावा आप google से blogger.com पर जाकर भी फ्री में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है और हर रोज 200 रुपए कमा सकते है।

Content/Article लिखकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप इंग्लिश या हिंदी में आर्टिकल लिखने में रुचि रखते है तो आप कई बड़ी बड़ी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर रोजाना 200 रुपए कुछ ही समय में कमा सकते है उसके लिए आपको किसी बड़ी ब्लॉगिंग साइट में जाकर उसके contact us के पेज में विजिट करना होगा और इमेल आईडी या फोन नंबर के द्वारा उस ब्लॉग के founder से contact कर सकते है।

या आपको LinkedIn जैसी जॉब साइट पर जाकर content writer जॉब सर्च करना है और उसमे आपको कई इस प्रकार जॉब करने को मिल जाएगी।

Refer & Earn से रोज 200 रुपए कैसे कमाए

आज लोग Refer & Earn ऐप की मदद से 200 से 300 रुपए बड़ी ही आसानी से कमा लेते है google play store पर कई ऐसी एप्लीकेशन है जिनसे refer करके पैसा कमाना आसान है। पेटीएम और फोन पे भी रेफर करने पर पैसे देते है।

कोई भी refer and earn ऐप रोज के 30 से 40 रुपए तक देता है इसलिए आपको कम से कम 5 best रेफर एंड अर्न ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाने चाहिए।

अगर आप refer and earn से पैसा कमाना चाहते है तो हमारे ये 3 आर्टिकल जरूर पढ़े इनमे हमने आपको बारीकी से पैसा कमाने की जानकारी दी है।

👉 EarnEasy App से पैसे कैसे कमाएं

👉 Cash King ऐप क्या है? इससे पैसे कैसे कमाएं?

👉 Rupiyo App क्या हैं? इससे पैसा कैसे कमाएं?

Photo Editing करके रोज 200₹ कमाए

आज सोशल मीडिया पर कई लोग फोटो एडिटिंग करके रोज पैसे कमा रहे हैं उसके लिए आपको best फोटो एडिट करना आना चाहिए। फोटों एडिट करने वाले कई एप्लीकेशन है जैसे snapseed, photoshop, Lightroom आपको इन सभी ऐप का इस्तेमाल करना आना चाहिए।

और अगर आपको पहले से ही फोटो एडिट करना आता है और आप काफी बढ़िया फोटों एडिटर है तो आपको सभी सोशल मीडिया ऐप पर अपनी इस skills को लोगो पहुंचाना चाहिए या आप पहले अपने दोस्तों की फोटो फ्री में एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड करें जिससे कि लोगो को आपकी फोटो एडीटिंग पसंद आए और वह आपको फोटो एडीटिंग का काम दे सकें। इसके आलावा कई ऐसी company हैं जिन्हे फ़ोटो एडिटर की आवश्यकता होती है।

Freelancing से रोजाना 200 रुपए कमाए

यदि आपके अंदर कोई ऐसी Skills हैं जिसमे आप काफी माहिर हों जैसे कि ग्राफिक डिजाइन, डिजीटल मार्केटिंग या वीडियो एडिटिंग तो आप freelancer बन सकते है और रोजाना 200 रुपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।

Freelancing काम ढूंढने के लिए आप Fiverr, Freelancer और upwork जैसी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है यहां आपको बहुत से फ्रीलांसिंग काम देखने को मिल जायेंगे जिन्हे आप घर पर रहकर ही कर पायेंगे। अगर आप फ्रीलांसर कैसे बनें? जानना चाहते है तो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Video Editing से रोज 200 रुपए कैसे कमाए

जितने भी बड़े बड़े यूट्यूबर हैं इन्हें एक अच्छे वीडियो एडिटर की तलाश रहती हैं अगर आप एक बेहतर वीडियो एडिटर है तो आप रोज एक दो वीडियो एडिट करके 200 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते है और मैं LinkedIn पर कई ऐसी कंपनी के जॉब पोस्ट भी देखता हूं जिन्हे वीडियो एडिटर की तलाश रहती हैं जिसके वे 25 से 30 हजार महीना तनख्वा देते हैं।

अगर आप वीडियो एडिटर बनना चाहते है तो आपको filmora जैसे सभी बड़े बड़े वीडियो एडीटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना सीख लेना चाहिए। क्योंकि वीडियो एडीटिंग करने के लिए ज्यादतर इन्ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता हैं।

Data Entry से रोज ₹200 कैसे कमाए

Data Entry जॉब कोई भी कर सकता है उसके लिए आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट और तेज टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। Data Entry का काम घर बैठे और ऑफिस जाकर भी कर सकते है। अगर आप डाटा एंट्री का काम करना चाहते है तो digitaloneindia.com वेबसाइट से आपको data entry का काम मिल जायेगा। LinkedIn जैसी job वेबसाइट पर भी आपको data entry जॉब बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगी।

दोस्तो जब आप किसी भी कंपनी के लिए data entry का काम करें तो पहले कंपनी की जारी जानकारी निकाल लें। क्योंकि कई बार data entry काम के पैसे नही दिए जाते हैं या किसी कारण से देरी से देते हैं।

Amazon से रोज के 200 रुपए कैसे कमाए

अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे amazon पर सेल करके रोजाना पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको amazon पर सेलर अकाउंट बनाना होता है। लेकिन अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप अमेजन के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिए सेल करवा कर हर प्रोडक्ट से कमीशन कमा सकते है जिस affiliate मार्केटिंग कहा जाता है।

अगर आप amazon से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको इस लिंक amazon affiliate program पर जाकर एकाउंट बना लेना है। अकाउंट बनाने के बाद उसे approve होने में समय लग सकता है जैसे ही अकाउंट approve हो जाए उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link बनाकर उसे सेल करवा कर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Course बेचकर पैसे कैसे कमाए

दोस्तों यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप कई अलग अलग तरह के कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते है। जैसे अगर आप किसी digital marketing institute का कोर्स बेचते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी अलग अलग कोर्स को बेचकर उससे कमीशन कमा सकते है।

अगर आप कोर्स बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आप किसी इंस्टीट्यूट या कोर्स एजेंसी से contact करें और course सेल करके पैसा कमाने की जानकारी ले सकते है।

यूट्यूब से रोज 200 रुपए कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर किसी ऐसे टॉपिक पर वीडियो बना सकते है जिससे कि लोगों को मनोरंजन या कुछ सीखने को मिले तो आपको  वीडियो जरुर बनानी चाहिए क्योंकि आज लोग यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे है। जब आपके यूट्यूब पर 2000 सब्सक्राइबर और 4000 hours watching time पूरे हो जाएंगे तो आप अपने YouTube channel में एडसेंस की मदद से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में रोज 200 रुपए कैसे कमाए की जानकारी हमने आपके साथ शेयर की है जिसमे हमने आपको 10 ऐसे आसान तरीके बताए है जिनसे आप आज से ही 200 रूपए कमा शुरू कर सकते है आशा करते है आप अर्निंग शुरू कर पाएंगे अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

यदि आज का लेख में पैसा कमाने के आइडिया अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तो के शेयर करके उनकी मदद करें।

जरूरी प्रश्न:- रोज 200 रुपए कैसे कमाए

रोज 200 रुपए कमाने का आइडिया

अगर आप रोज 200 कमाना चाहते है तो आपको Content writing सीखनी चाहिए क्योंकि इसमें आप 200 से भी अधिक कमा सकते है।

गेम खेलकर 200 रुपए कैसे कमाए

MPL से बहुत सारे गेम खेलकर 200 रुपए कमा सकते है लेकिन इसमें आपको शुरू में पैसे ऐड करने होते है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो refer & earn ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाना शुरू करें।

200 से 300 रुपए रोजाना कैसे कमाए

आप affiliate marketing के जरिए बड़ी ही आसानी से 200 से अधिक कमा सकते है वो भी बिना पैसे लगाए।

Leave a Comment