DigiWards App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए

इस लेख पर आपका स्वागत है क्या आप भी अपने खाली समय का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे ऐप बारे में बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है। इस लेख में हम जिस ऐप के बारे में बताने वाले है उस ऐप का नाम डिजीवार्ड्स है यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके play store पर 10 लाख से भी अधिक डाउनलोडर है और एक लाख से अधिक रिव्यूज दिए गए है। अगर आप DigiWards App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा।

दोस्तों वैसे तो हमे कई और ऐसी एप्लीकेशन के बारे में पता है जिससे गेम खेलकर पैसा कमाना आसान है लेकिन उन सभी ऐप में कुछ न कुछ प्रॉब्लम देखने को मिलती है लेकिन digiwards एक सुरक्षित और बेस्ट ऐप है और इस ऐप से कई लोग रोजाना थोड़ा बहुत पैसा कमा लेते है। 

Application 

DigiWards

Downloads

10 Lakhs

Available

Play Store

Reviews

1 Lakh

Rating 

4.7+

Size

15 MB

 

DigiWards App क्या है? 

डिजीवार्ड्स एक ऑनलाइन अर्निंग ऐप है इसमें हम चैलेंजिंग टास्क को पूरा करके पैसा कमा सकते है जैसे captcha solve, play game, task complete or refer करके बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है। इस गेम में आपको 20 cash मिलता है जिसे आपको गेम खेलने या task पूरा करने के लिए entry fees की तरह इस्तेमाल करना होता है। जब आप गेम जीतते है तो आपको गोल्ड coin मिलते है आपके पास जितने ज्यादा गोल्ड कॉइन होंगे आप उतना ही पैसा कमा पाते है अगर आपके पास 20,000 गोल्ड coin जमा हो जाते है तो आपको 2 डॉलर मिलता है जो भारतीय रूपयो में 165 रुपए के बराबर है।

अगर आप इसमें किसी का referral code इस्तेमाल करते है तो आपको 1000 गोल्ड coin बिना मेहनत के मिल जाते है। यदि आप हमारा रेफरल कोड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये SWG95U लीजिए हमारा रेफरल कोड जिसे आप इस्तेमाल करके 1000 coin प्राप्त कर सकते है।

DigiWards App Download कैसे करें

DigiWards App Download कैसे करें

यह एक trusted app हैं इसलिए आप इस digiwards एप्लीकेशन को iOS और Android दोनों ही जगहों पर डाउनलोड कर सकते है। एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए..

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ऊपर दिए गए Search box में DigiWards सर्च करना है।
  • अब आप DigiWards ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते है।

DigiWards App से पैसे कैसे कमाए

DigiWards ऐप से पैसा कमाने के लिए हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन है। इस गेम में लगभग 9 से ज्यादा तरीके मौजुद है जिनके द्वारा पैसा कमाया जा सकता हैं लेकिन दोस्तों इस गेम में शुरू में coin इकट्ठे करने होते है और जब हमारे पास 20,000 coin जमा हो जाएं तो हम उन्हे 2 डॉलर में बदल के अपने PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

DigiWards ऐप में दिए गए सभी गेम और task को पूरा करके पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में हम विस्तार से बात करने वाले है अगर आप भी जानना चाहते है डिगीवर्ड्स ऐप से पैसा कैसे कमाए? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

DigiWards ऐप में Invitation Code से पैसा कमाए।

जब आप डिगीवर्ड्स ऐप में अकाउंट बना लेते है उसके बाद जब इस app को ओपन करेंगे तो आपसे शुरू में ही invitation code मांगा जाता है यदि आप हमारे SWG95U इस invitation कोड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1000 Coin मिल जाएंगे जिन्हे आप जमा कर ले बाकी coin गेम खेलकर जीतें और 20,000 coin होने के बाद उन्हें 2 डॉलर में redeem कर लें।

Captcha Solving करके पैसे कैसे कमाए

Captcha Solving करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आपकी typing speed तेज है तो आप captcha solve करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको अपने opponent को हराना होता है जिसके आपको 20 coin मिलते है और इसी तरह से अगर आप 10 गेम भी जीत जातें है तो आप 200 coin कैप्चा सॉल्व करके ही कमा सकते है और बाकी coin दूसरे task को पूरा करके कमा लेंगे।

Game खेलकर DigiWards से पैसा कैसे कमाए

अगर आप गेम खेलकर पैसा earn करना चाहते है तो आपको second number पर Playtime वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है यहां से आप बहुत सारे गेम डाउनलोड करके पैसा कमा सकते और सभी games के नीचे कितने coin मिलेंगे लिखा होता है। खेलने के लिए किसी भी पसंदीदा गेम पर क्लिक करें उसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करें और खेलना शुरू करें जब आप digiwards ऐप में वापस आयेंगे तो coin आपके अकाउंट में जुड़ जायेंगे। 

Task पूरा करके पैसा कैसे कमाए

Task पूरा करके पैसा कैसे कमाए

डिजीवार्ड्स ऐप में task complete करके भी बहुत सारे coin कमा सकते है। इसमें आपको task पूरा करने के लिए 3 अलग अलग ऑप्शन दिए गए है। 

#1. AdGate 

#2. AdGem

#3. ayeT-Studios

#4. Digital Turbine

इनमे में किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें app या गेम डाउनलोड करने का task दिया जाता है और किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले requirements जरूर पढ़े। इसके आप बड़ी ही आसानी से ऐप डाउनलोड कर के coin कमा सकते है।

Survey करके DigiWards ऐप से पैसे कैसे कमाए

Survey करके DigiWards ऐप से पैसे कैसे कमाए

इस एप्लीकेशन में पैसा कमाने का अगला तरीका survey है। survey में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है जिनका उत्तर देकर आप coin कमा सकते है। इसमें आपको 3 अलग अलग survey के ऑप्शन दिए गए है।

  1. CPX Survey
  2. WA Survey
  3. PF Survey

इसमें आप कुछ आसान सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते है। यदि इसमें आपसे कुछ निजी जानकारी पूछी जाए तो अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। 

Refer करके पैसे कैसे कमाए

 

यदि आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार को DigiWards ऐप रेफर लिंक शेयर करते है तो आपको 250 मिलते है और जितना भी आपका दोस्त इस ऐप से earn करेगा उसका 20 प्रतिशत आपको दिया जाता है। Refer करने के लिए invite बटन पर क्लिक करें और दुबारा invite पर क्लिक करके whatsapp या अन्य जगह पर शेयर कर दें। 

Note:- जब आपका दोस्तो आपके referral code डालेगा तो ही आपको 250 coin मिलेंगे इसलिए रेफरल कोड जरूर भेजे।

DigiWards ऐप से पैसे कैसे निकालें

अगर आपके अकाउंट में 20,000 से ज्यादा coin हो चुके है तो आप 2 डॉलर अपने PayPal अकाउंट में ट्रासंफर कर सकते है और वो पैसे आपके अकाउंट में 3 business days के अंदर ट्रांसफर हो जाते है। तो चलिए जानते है डिगीवर्ड्स ऐप से पैसे कैसे निकालें।

  • सबसे पहले अपने DigiWards ऐप को ओपन करें
  • उसके बाद आपको सबसे नीचे Redeem now वाले बटन पर क्लिक करना है।

DigiWards ऐप से पैसे कैसे निकालें

  • अब आपको अपनी PayPal ID डालनी है।
  • उसके बाद आप जितना amount निकालना चाहते है उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको Redeem Now पर क्लिक कर देना है फिर Last में YES बटन पर क्लिक कर दें

DigiWards ऐप से पैसे कैसे निकालें

  • इतना करने के बाद 3 days के अंदर आपके पैसे आपके PayPal अकाउंट में ट्रासंफर कर दिए जायेंगे और आपको मोबाइल नंबर पर मैसेज देखने को मिल जायेगा।

DigiWards App Reviews In Hindi

कई लोगों को लगता है DigiWards एक fake app हैं जब कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कई लोग DigiWards ऐप के जरिए पैसे कमा रहे है लेकिन इस ऐप में दिए जाने वाले task काफ़ी मुश्किल होते है और कुछ task को पूरा ही नही किया जा सकता है लेकिन किसी भी task को पूरा करने से पहले यदि आप उसकी requirement को पढ़ लें तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

अगर आप अपना खाली समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके बर्बाद कर देते है तो आपको उस खाली समय में इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए और पैसे कमाने चाहिए। लेकिन आपको इस तरह के ऐप पर full time काम नही करना चाहिए। इसे पार्ट टाइम ही इस्तेमाल करें।

FAQ:- 

DigiWards App Real Or Fake?

यह एक रीयल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप task और गेम खेलकर पैसा कमा सकते है।

DigiWards से पैसे कितने दिन में ट्रांसफर होंगे?

यदि आप अपने पैसे रिडीम कर चुके है तो 3 बिजनेस days के अंदर आपकी धन राशि आपके खाते में जमा हो जायेगी।

DigiWards invitation code क्या हैं?

SWG95U DigiWards पर अगर आप हमारा Invitation code का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1000 coin तत्काल प्राप्त हो जायेंगे।

DigiWards ऐप डाउनलोड कहां से करें?

आप डिगीवार्ड्स एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में बताया कि DigiWards app क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए? आशा करते है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इस ऐप से पैसा कमाना शुरू कर पाए होंगे। अगर इस आर्टिकल में कोई चीज समझ न आई हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है और अगर ये लेख पसंद आया हो तो इसे दोस्तों में शेयर जरूर करें।

3 thoughts on “DigiWards App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए”

Leave a Comment