Rupiyo App क्या हैं? इससे पैसा कैसे कमाएं?

आज हम इस लेख के माध्यम से rupiyo app kya hai? Rupiyo app से पैसे कैसे कमाएं? जानने वाले है। आज हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है और रोजाना करोड़ों लोग ऑनलाइन घर बैठे अलग अलग तरीकों से पैसा कमा रहे है उन्ही तरीकों में से आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए है जिससे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से 1000 रुपए से भी ज्यादा कमा सकते है यह आप पर निर्भर करता है।

Play Store पर ऐसे कई एप्लिकेशन मौजुद है जिनका इस्तेमाल करके कई लोग पैसा कमा रहे है rupiyo app भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से पैसा कमाया जा सकता है और इसके बारे में काफी कम लोगो ही जानते है। यह आपको play store पर मिल जायेगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते है। अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो चलिए हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिसमे हम आपको Rupiyo app से पैसे कैसे कमाएं? Rupiyo ऐप कैसे इस्तेमाल करें? Rupiyo app क्या है? से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

Rupiyo app क्या है? What is Rupiyo app?

Rupiyo ऐप घर बैठे पैसा कमाने के लिए शानदार एप्लिकेशन है जिसमे हमे बिना कोई पैसे दिए पैसा कमाने का अवसर मिलता है रुपिया app में हमे कई सारे task complete करने होते है जिसके बाद हमे 5 से 10 रुपए प्राप्त होते है इसके अलावा आपको यहां कई application डाउनलोड करने पर 100 से अधिक rupey प्राप्त होते है। रूपियो ऐप में गेम्स खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता है और उन पैसों को हम अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है। 

इस एप्लिकेशन के 10 लाख से अधिक डाउनलोड है और रेटिंग भी सही है। Rupiyo app में और भी कई तरीके है जिनसे हम बड़ी ही आसानी से पैसा कमा सकते है आज हम उन सभी तरीको को अपने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले है इसलिए इस aarticle को अंत तक जरूर पढ़े।

Rupiyo App Download कैसे करें? How to download the rupiyo app?

Rupiyo App पर पैसा कमाने के लिए आपको इस सबसे पहले गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करना काफी आसान है। उसके किए आपको..

Rupiyo app क्या है?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको Rupiyo App सर्च करना होगा।
  • अब आप सबसे पहली एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें।
  • और फिर उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें

Rupiyo App में अकाउंट कैसे बनाएं? How to create account in Rupiyo app

Rupiyo App में अकाउंट बनाना काफी आसान है लेकिन कई लोगो को इसमें परेशानी आती है चलिए हम आपको बताते है रुपियो ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं।

#1. सबसे पहले इस rupiyo ऐप को ओपन करे।

#2. अब आपको भाषा select करनी होगी आपको इंग्लिश भाषा सिलेक्ट कर लेना है।

#3. उसके बाद lets start पर क्लिक करें। अब आपको सभी next बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर आ जाना है।

#4. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जाएगा आपको उस otp को fill करना होगा।

#5. अब आपको अपना नाम, email ID और रेफरल code डालना होगा। 075VMN आप ये रेफरल कोड इस्तेमाल कर सकते है।

Rupiyo app क्या है?

#6. उसके बाद आपको अपने मोबाइल में सभी permission को allow कर देना है।

तो दोस्तो इस तरह से आप rupiyo ऐप में बड़ी ही आसानी से अकाउंट बना सकते है और पैसा कमाना शुरू कर सकते है। Rupiyo app से paisa कमाने का तरीका जानने के लिए इस लेख के इसी तरह अंत तक पढ़े।

Rupiyo App से पैसा कैसे कमाएं? How to earn money from Rupiyo App?

अब तक हमने rupiyo ऐप पर अकाउंट बनाना सीखा है अब हम रूपियों ऐप से अर्निंग कैसे करें? जानने वाले है। दोस्तो rupiyo ऐप पर पैसा कमाने के कई अलग अलग तरीके है जिन्हे समझना काफ़ी आसान है। इस ऐप में आपको task दिए जाते है जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसा दिया जाता है कुछ task मुस्किल होते है लेकिन उनमें पैसा ज्यादा दिया जाता है कुछ task काफी आसान होते है लेकिन उनमें पैसा कम दिया जाता है अब ये आप पर निर्भर करता है आप किन तरीकों से पैसा कमा सकते है। तो चलिए सभी तरीको के बारे में विस्तार से समझते है।

Rupiyo app क्या है?

All Offers पूरा करके पैसा कमाएं।

जब आप इस एप्लिकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने All Offers dikhati देंगे जिन्हे पूरा करने पर आपको कुछ रुपए दिए जाएंगे। आइए जानते है। rupiyo पर ऑफर्स कैसे पूरा करते है?

1] सबसे पहले आपको किसी भी एक ऑफर पर क्लिक करना होगा।

2] उसके सभी complete registration को पढ़ना होगा।

3] उसके बाद आपको redeem पर क्लिक करके उस ऐप को इंस्टॉल करके उस task को पूरा करना है 

4] उसके बाद वह paise आपके rupiyo के wallet me ऐड हो जायेंगे।

इस तरह से आप थोड़े थोड़े पैसे हर task को पूरा करके कमा सकते है। कभी आपको बड़े task भी आसानी से पूरा करने का option दिया जाता है जिसमे पैसे ज्यादा दिए जाते है।

Trending task पूरा करके पैसा कमाएं।

दोस्तों ट्रेडिंग task आपको all offers के बाद देखने को मिल जायेगा इसमें कुछ ऑफर दिए होते है जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पूरा करके पैसा कमा रहे है। अगर आप बिल्कुल नए नए इस आप का इस्तेमाल कर रहे है और आपको इसे समझने में परेशानी आ रही है तो आप trending offers को पूरा करके बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है।

Highest Paying Task पूरा करके पैसा कमाएं।

All Offers और Trending के बाद आपको Highest Paying वाला ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसमे आपको दिए गए task पूरा करने पर 500 रुपए से ज्यादा दिए जायेंगे लेकिन इसमें task मुस्किल होते है। जब आप task में दिए गए application को इंस्टॉल करेंगे तो आपको उस एप्लीकेशन में पैसे भी add करने होते है जिसके बाद आपको bonus दिया जाता है और आप जितनी धन राशि उस ऐप में डालेंगे उससे दुगने पैसे आपको इस rupiyo ऐप में दिए जायेंगे। इस तरह से आप और भी अधिक पैसा कमा पाएंगे।

Rupiyo पर Spin & Win से पैसा कमाएं।

दोस्तों Rupiyo ऐप में आप बिना कोई task पूरा किए भी पैसा कमा सकते है। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको Spin & Win का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे आप 20 रुपए तक जीत सकते है लेकिन आपको इसमें सिर्फ दिन में एक बार ही spin करने का ऑप्शन दिया जाता है ज्यादा बार spin करने के लिए आपको 1 रुपया लगाना होता है और आप हर spin में उससे अधिक धन प्राप्त कर सकते है।

Rupiyo पर Daily Task से पैसा कमाएं।

Rupiyo ऐप में आपको daily reward दिए जाते है जिन्हे आपको claim करना होता है और वह पैसा आपके वॉलेट में add कर दिया जाता है daily task का ऑप्शन आपको ऐप ओपन करते ही देखने को मिल जाता है।

Rupiyo पर Refer & Earn से पैसा कमाएं।

Rupiyo app क्या है?

दोस्तों Rupiyo ऐप से पैसा कमाने का यह सबसे आसान तरीका है आपको refer & earn पर आ जाना है और अपने किसी दोस्त को WhatsApp या टेलीग्राम किसी भी प्लेटफार्म पर लिंक शेयर करके इस ऐप को इंस्टॉल करवाना है। उसके बाद आपका दोस्त किसी भी 3 ऑफर्स के task को पूरा करके जितना भी पैसा कमाएगा उसका 50% आपके खाते में जमा हो जायेगा। इसमें आप unlimited दोस्तों को refer कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

Rupiyo पर Games खेलकर पैसा कमाए।

Rupiyo ऐप पर games खेलकर भी पैसा कमाना काफी आसान है। आपको games पर क्लिक करना है और आपको बहुत से गेम्स देखने को मिल जायेंगे जिन्हे आप बिना डाउनलोड किए ही खेल सकते है और पैसा कमा सकते है।

तो दोस्तो ये सभी तरीके है जिनसे आप rupiyo ऐप में बड़ी आसानी से पैसा कमा सकते है अगर आप इस आप को सही से इस्तेमाल करें तो आप रोजाना 1000 रुपए भविष्य में कमा सकते है। अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप उन्हे रेफर करके बहुत पैसा कमा सकते है।

Rupiyo ऐप से पैसा अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें।

Rupiyo ऐप के wallet से पैसा withdrawal करना काफी आसान है। पैसा withdrawal करने के लिए आपके वॉलेट में minimum 5 रुपए होना जरूरी है इससे कम आप विड्रावल नही कर सकते। उसके बाद redeem now पर क्लिक करना होता है और UPI I’D डालनी होती है जिसमे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते है वह UPI I’D डालें और redeem now पर क्लिक करें उसके बाद 5 से 6 घंटे में पैसा आपके खाते में जमा हो जायेगा। इस तरह से आप पैसा withdrawal कर सकते है।

FAQ:-

प्रश्न:- Rupiyo App Real हैं या Fake हैं?

उत्तर:- दोस्तो rupiyo ऐप पूरी तरह से रियल एप्लीकेशन और इस पर भरोसा किया जा सकता है। इसमें पैसा कमाना थोड़ा कठिन है लेकिन पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

प्रश्न:- Rupiyo ऐप किस देश का ऐप है?

उत्तर:- Rupiyo एक made in India application है और इसे इंडिया में ही बनाया और इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न:- Rupiyo ऐप referral code kya hai?

उत्तर:- यदि आपसे referral code मांगा जा रहा है तो आप 075VMN इस referral कोड का इस्तेमाल कर सकते है।

प्रश्न:- Rupiyo ऐप से पैसा कैसे कमाएं?

उत्तर:- Rupiyo ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा जो कि बिलकुल फ्री है और task और ऑफर को पूरा करके पैसा कमा शुरू कर सकते है।

अंतिम शब्द:-

आज हमने जाना कि rupiyo app kya hai? और rupiyo app से पैसा कैसे कमाएं? हमने rupiyo ऐप से पैसा कमाने के सभी तरीके बताएं है आशा करते है जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल आप कमेंट में पूछ सकते है।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो भी इसकी जानकारी ले पाएं।

1 thought on “Rupiyo App क्या हैं? इससे पैसा कैसे कमाएं?”

Leave a Comment