Instagram से पैसे कैसे कमाए? – 2023 के Latest तरीके

इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, क्या आप भी ये सर्च कर रहे है कि Instagram से पैसे कैसे कमाए? या इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का तरीका तो ये लेख आज आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 2023 में इंस्टाग्राम से पैसा कमाने से सबसे latest तरीका बताने वाले है जिससे आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते है।

आप लोगो को पता ही होगा कि आज इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जब से इंस्टाग्राम में reels बनना शुरू हुई है इंस्टाग्राम के यूजर में वृद्धि देखने को मिली है कई लोग इंस्टाग्राम पर घंटो घंटो reels देखने में ही गुजार देते है क्योंकि उन्हें इंस्टाग्राम से पैसा कमाने की जानकारी नहीं होती लेकिन दूसरी तरफ कई लोग इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के सही तरीका जानते हैं इसलिए हम आपको उन्हें तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू कर पाए।

अगर आप इस खाली समय का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो हमने अपनी इस वेबसाइट पर कई online earning application के बारे में बताया हुआ है जिन्हे आप पढ़ सकते है और अभी पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए? जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और सभी तरीके काफी आसान होने वाले है तो चलिए जानते है “instagram से पैसे कैसे कमाए अथवा इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके”

Important Points

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Instagram se paise kaise kamaye?

दोस्तों जिस तरह से यूट्यूब पर गूगल एडसेंस की मदद से पैसा कमा सकते है इस तरह का इंस्टाग्राम पर कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है। लेकिन इसके आलावा कई ऐसे तरीके है जिसकी मदद से हम इंस्टाग्राम से यूट्यूब से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है। 

इंस्टाग्राम से हम स्पॉन्सरशिप और brand Promotion के अलावा भी अलग अलग तरीकों से पैसा कमा सकते है अगर आपके इंस्टा पर ज्यादा followers नही है तो भी आपको पैसा कमाने का अवसर मिल सकता है उसके लिए बस आपको इस आर्टिकल को इसी तरह अंत तक पढ़ते रहना होगा।

एक Category/Niche पर कंटेंट बनाए?

दोस्तों अगर आप बहुत सारे category की जगह किसी एक category जैसे gym, earn money या tech पर reels बनाए तो आपके followers बड़ी तेजी से बढ़ते है क्योंकि जो लोग किसी एक topic पर ज्यादा जानकारी देते है उन्हे लोग अधिक follow करते है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में followers बढ़ाएं।

यदि आप किसी भी सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास followers तो होने ही चाहिए उसके लिए आपको ऐसा कंटेंट बनाना होगा जो लोगों को पसंद आए और उनके फायदेमंद है जिससे की लोग आपको follow और शेयर करें।

इंस्टाग्राम से Affiliate marketing करके पैसा कमाए।

एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमाना बहुत आसान है उसके लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा चलिए जानते है।

1। इंस्टाग्राम पर ऐसे टॉपिक पर कंटेंट डालिए जिसमे आपकी रुचि हो और जिससे की एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा प्रोडक्ट सेल करने में आसानी हो।

2। फिर आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाना है जैसे amazon और Flipkart और इसमें अपने टॉपिक या niche के अनुसार प्रोडक्ट का affiliate link बनाना है।

3। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers बड़ाने के लिए काम करें।

4। अपने फॉलोअर्स के भरोसे को बनाए अच्छी गुणवक्ता वाले प्रोडक्ट ही सेल करें।

जितने लोग आपके एफिलिएट लिंक द्वारा समान खरीदेंगे उतना आपको कमीशन मिलता रहता है और इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा इंस्टाग्राम से रोजाना 1000 से 2000 रुपए कमा सकते हैं। 

Personal instagram account को professional account में बनाए।

अगर आपने अभी तक अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट नही किया है तो जल्दी से उसे प्रोफेशनल अकाउंट में बदल लें जिसके बाद आप जो भी वीडियो अपलोड करेंगे वो वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है। 

और आपके फॉलोअर्स भी बढ़ते है लेकिन personal account में ऐसा नहीं होता उसमे आपको वीडियो उन्ही लोगो को दिखती है जिन्होंने आपको फॉलो किया हुआ है। प्रोफेशनल अकाउंट में कन्वर्ट होने के बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एनालिसिस भी कर सकते हैं। अगर आपका कोई बिजनेस है तो प्रोफेशनल अकाउंट इसमें आपकी काफी मदद करता है।

इंस्टाग्राम पर Sponsorship से पैसे कमाए।

अगर आपके 25 से 50 हजार फॉलोअर्स है और आपको रोजाना 10 से 20 हजार likes आ जाते है तो आप sponsorship से पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम bio को अपडेट करना होगा अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर को वहा पर मेंशन करना है 

जिसके बाद शुरू में छोटे मोटे ब्रांड आपसे contact करेंगे और आपको स्पॉन्सरशिप के लिए चुनते है। ब्रांड स्पॉन्सर करके आप पैसा अपने followers के अकॉर्डिंग चार्ज करेंगे मतलब कि जितने अधिक आपके फॉलोअर्स होंगे उतना आप पैसा चार्ज करेंगे।

इंस्टाग्राम से Collaboration करके पैसा कमाए।

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या 1 लाख से अधिक है या कम भी है तो आप ब्रांड या कंपनी से collab करके पैसा कमा सकते है कोलैबोरेशन में ब्रांड आपको 5 से 10 वीडियो बनाने के लिए कहते है और प्रॉफिट में 50 प्रतिशत का हिस्सा देते है इसके आलावा आप किसी क्रिएटर के साथ भी collab कर सकते है जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट में followers और लाइक आना कम हो गए हो और वह भी आपके टॉपिक पर ही वीडियो बनाते है जिससे की उसके अकाउंट की reach बड़े और उसके बाद आप उनसे इस काम के पैसे भी मांग सकते है।

इंस्टाग्राम पर Followers और likes बढ़ाकर पैसा कमाए।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में आपको आज तक किसी ने नहीं बताया होगा। दोस्तो आपने कई ऐसे लोगो को देखा होगा जो कि fake followers या likes बढ़ाकर लोगों से पैसे चार्ज करते है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की जरूरत भी नहीं होती बस आपको रोजाना ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने अकाउंट से फॉलो करना है और daily story लगानी है कि आप उन्हे इतने रुपए में इतने followers दे सकते है। फिर आपको google पर cheapsmmmarket.com इस वेबसाइट पर जाना है यहां से आप बहुत ही कम दाम में fake followers Buy कर सकते है

उसके बाद जिन लोगों को फॉलोअर्स बढ़ाने के शौक हो उनसे contact करना है और अगर आप उन्हे फॉलोअर्स बढ़ाकर दे सकते है तो वो आपको इसके आपकी लागत से दोगुने पैसे दे सकते है।

पूरी जानकारी के लिए इस विडियो को देखें:- video link

Photo और Video Editing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए।

दोस्तों अगर आप फोटो और विडियो एडिटिंग करने में माहिर है तो आप फोटो और वीडियो एडिटिंग करके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है उसके लिए आपको एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा जिसके बाद आपको उसमे कुछ फोटो और वीडियो एडिट करके डालते रहना है और अधिक से अधिक followers बढ़ाने है अगर आपकी फोटो और वीडियो एडिटिंग लोगो को पसंद आती है तो वह आपसे अपनी फोटो या वीडियो एडिटिंग करवाने को देंगे और आप इनसे इस काम के पैसे भी चार्ज कर सकते है।

Instagram reels bonus से पैसे कमाए? जानिए पूरी सच्चाई 

दोस्तों इंडिया में इंस्टाग्राम रील्स बोनस वाला ऑप्शन हटा दिया गया है कई लोग fake news दे रहे है कि इंस्टाग्राम में reels bonus द्वारा पैसा कमाया जाता है जबकि ऐसा नहीं है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि कुछ समय के बाद reels bonus वाला ऑप्शन दुबारा दिया जाए इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी हमारे पास नही हैं।

यदि reels bonus वाला ऑप्शन दुबारा दिया जाता है तो आपको कैसे मिलेगा आइए जानते है आपको अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल में कन्वर्ट कर लेना है और किसी एक category या टॉपिक पर वीडियो अपलोड करते रहना है जिसके बाद अगर ये ऑप्शन इंडिया में unbanned कर दिया गया तो आपको भी reels bonus मिल जायेगा।

Refer & Earn से पैसा कमाए।

दोस्तों अगर आपके पास हजारों की संख्या में फॉलोअर्स है तो आप earning application को इंस्टॉल करवा कर और अपने referral code को शेयर करके पैसा कमा सकते है play store पर कई ऐसे एप्लीकेशन है जिन्हे अगर आप रेफर करते है तो रोजाना बड़ी ही आसानी से 500 रुपए जितना तो कमा सकते है जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल करेंगे उतना आपको profit होगा हमने आपको अपनी कुछ पुरानी पोस्ट में उन ऐप की जानकारी भी दी हुई है एक बार जरूर पढ़े। 

पैसा कमाने वाले App की जानकारी:-

DigiWards App क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए

EarnEasy App से पैसे कैसे कमाएं?

इंस्टाग्राम में दुसरे की story लगाकर पैसे कमाए।

अगर आपके फॉलोअर 10k या 20k हैं तो आप अपने दोस्तों या जान पहचान वाले की स्टोरी अपने अकाउंट में लगाकर पैसे कमा सकते है। 

कई बड़े बड़े क्रिएटर इस तरीके से महीने का लाखों कमा लेते है जितने अधिक followers होते है पैसे उतने ही अधिक लिए जाते है। इसलिए आपको अपने followers को बढ़ाने पर बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे कमाई के अनेकों रास्ते खुल जाते है।

इंस्टाग्राम से अपने Blog या Youtube video पर ट्रैफिक लाएं।

अगर दोस्तों आपकी कोई blogging website हैं जिस पर आप जानकारियां शेयर करते है या कोई youtube channel हो जिस पर आप अच्छी अच्छी चीजे बताते हो लेकिन traffic या views बहुत कम आते हों तो आप अपने इंस्टाग्राम से अपने blog site या यूट्यूब में views बड़ा सकते है।

क्योंकि आज लोग इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक एक्टिव रहते है जिससे आपको इन दोनो प्लेटफॉर्म पर growth करने में मदद मिलेगी।

तो दोस्तो ये सभी तरीके जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम ऐप से पैसा कमाना शुरू कर सकते है ज्यादातर तरीको में आपको followers की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको सबसे पहले किसी ऐसे टॉपिक को पकड़ कर कॉन्टेंट डालना शुरू करना है जिसमे आप माहिर हों और लोगों को अच्छी चीजे बता सकें।

FAQ:-

Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है?

इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स और किसी के नही बल्कि Instagram के ही है और दुसरे नंबर पर cristiano ronaldo के है जो की एक famous footballer हैं।

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता हैं?

कई जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो इंस्टाग्राम से सबसे अधिक पैसा कमाने वाले व्यक्ति है क्योंकि ये अपने अकाउंट में 600 million से भी अधिक followers लेकर घूम रहे है।

Instagram reels bonus से पैसे कमा सकते है?

जी नहीं, हाल ही में इंस्टाग्राम reels bonus वाला ऑप्शन इंडिया में बैन कर दिया गया है जिसके कारण वह लोग काफी परेशान हुए है जो इंस्टाग्राम पर reels बनाकर मेहनत करते थे।

Instagram professional account कैसे बनाए?

इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए आपको settings and privacy पर चले जाना है उसके बाद आपको Creator and ad tools वाला ऑप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करने के बाद सबसे last में 3rd नंबर पर switch account type में क्लिक करना है और switch to professional account पर क्लिक करके प्रोफेशनल अकाउंट बना लेना है।

Instagram से पैसे कब मिलते है?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए अपने personal account को professional account में बदलना पड़ता है जिसके बाद आपको reels bonus से पैसे मिलने शुरू हो जाते है।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल से हमने Instagram से पैसे कैसे कमाए? अथवा इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके आपके साथ शेयर किए आशा करते है की आप आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम की मदद से paise कमाने लगेंगे। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारी site को follow करें

Leave a Comment