ChatGPT का मालिक कौन है? इसके CEO कौन है?

जब से ChatGPT को लॉन्च किया गया है यह प्रश्न काफी पूछा जाने लगा है कि ChatGPT का मालिक कौन है? या चैटजीपीटी को किसने बनाया? आज मैं इस आर्टिकल में ChatGPT से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहा हूं जिसके बाद आपके मन मे ChatGPT को लेकर सभी प्रश्न हल हो जायेंगे।

ChatGPT एक (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है ChatGPT लोगों के किसी भी सवाल का जवाब बड़ी आसानी से उनकी भाषा में ही दे सकता है। जिसके कारण यह गूगल के लिए खतरा बना हुआ है।

Release Date30 November 2022
Developer OpenAI 
Written InPython 
CEOSam Altman 

ChatGPT क्या है?

Chat GPT का पूरा नाम (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) यह एक OpenAI के द्वारा लॉन्च किया गया टूल है जिसका काम लोगों के किसी भी सवाल का जवाब देना होता है, ChatGPT का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। आपने google assistant का इस्तेमाल तो किया ही होगा इसी तरह है ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन ये आपके सभी सवालों को जवाब chat के माध्यम से देता है। ChatGPT आपके एक ही सवाल का जवाब कई अलग अलग तरीकों से भी दे सकता है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इसका इस्तेमाल अपने होमवर्क को पूरा करने के लिए भी कर सकते है।

ChatGPT की शुरआत कैसे हुई?

ChatGPT की शूरुआत साल दिसंबर 2015 में हो चुकी थी। सैम ऑल्टमैन , एलोन मस्क, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और वाईसी रिसर्च जैसे 8 कंपनी ने मिलकर 1 बिलियन निवेश कर OpenAI के गठन की घोषणा की थी और यह एक non profitable कंपनी थी। 2018 में elon musk ने अपनी कंपनी Tesla में ज्यादा ध्यान देने की वजह से OpenAI से इस्तीफा दे दिया। और musk का कहना था कि OpenAI अन्य search engine से काफी पीछे रह जायेगा। उसके बाद साल 2020 में Microsoft और Dall-E ने OpenAI में अपनी भागीदारी करी, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें 10 बिलियन तक निवेश किया।

ChatGPT का मालिक कौन है? Who is the owner of ChatGPT? 

अभी तक यह पता नही लग पाया है कि chatgpt टूल का असली मालिक कौन है? क्योंकि चैट जीपीटी को OpenAI द्वारा ही बनाया गया है और इसकी शुरुआत elon musk और sam altman ने साल 2015 में non profitable कंपनी के रूप में करी थी जिसके 2 साल बाद elon musk इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए थे उसके बाद sam altman or कई इन्वेस्टर्स ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया उनमें से कई developer भी थे।

बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भी OpenAI पर इन्वेस्टमेंट करी थी। यदि हम ChatGPT के मालिक की बात करें तो OpenAI ही ChatGPT का मालिक है। इस तरह से यह भी कहा जा सकता है कि Sam Altman ही चैट जीपीटी के मालिक है।

ChatGPT को कब लॉन्च किया गया था?

ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था लेकिन उससे पहले चैट जीपीटी को अमेरिका में iphone यूजर के लिए लॉन्च किया जा चुका था और इसके आज 20 मिलियन से अधिक यूजर्स हो चुके है।

ChatGPT किस देश की कंपनी है?

जैसा कि हम सभी जानते है OpenAI का मुख्य अंग ChatGPT है और इसकी शुरूआत USA देश में हुई थी OpenAI का मुख्यालय वर्तमान में अमेरिका के Pioneer Building in Mission District, San Francisco में स्थित है। 

Chat GPT के CEO कौन हैं?

जानकारी के मुताबिक OpenAI और ChatGPT के वर्तमान CEO Sam Altman हैं यह एक अमेरिका इन्वेस्टर और प्रोग्रामर है, इन्होंने साल 2015 में OpenAI की शुरुआत करी थी। Sam Altman ने इससे पहले Loopt नाम एक ऐप भी लॉन्च कर चुके है लेकिन उसमे अच्छा रिस्पॉन्स नही मिला जिसके बाद sam altman ने OpenAI की शुरूआत करी।

निष्कर्ष:-

आज हमने जाना कि ChatGPT का मालिक कौन है? अथवा ChatGPT को किसने बनाया? आशा करते है आपको सारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपनी जनरल नॉलेज को बड़ा सकें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

प्रश्न1 ChatGPT को किसने बनाया?

उत्तर:- ChatGPT की शुरआत अमेरिकी बिजनेसमैन elon musk और sam altman ने साल 2015 में करी थी। मगर ChatGPT को बनाने का सारा क्रेडिट sam altman को जाता है

प्रश्न2 ChatGPT को कब लॉन्च किया गया?

उत्तर:- ChatGPT को साल 2022 में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था।

प्रश्न3 क्या ChatGPT Google को खत्म कर देगा?

उत्तर:- ChatGPT काफी बेहतर परफॉर्मेंस दे रहा है और इसके यूजर भी दिन प्रीतिदिन तेजी से बड़ रहे है आने वाले कुछ सालों में ये गूगल की जगह ले सकता है।

प्रश्न4 ChatGPT की नेटवर्थ कितनी है?

उत्तर:- दोस्तों ChatGPT की नेटवर्थ के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी पता नही लग पाई है क्योंकि कई लोगो का कहना है कि यह non-profitable कंपनी है, लेकिन ChatGPT आज 29 बिलियन डॉलर से अधिक की हो चुकी है।

Leave a Comment