उत्तराखंड का सबसे बड़ा YouTuber कौन है? कितना कमाता है

आज मैं उत्तराखंड का सबसे बड़े यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहा हूं। जो आज यूट्यूब की दुनिया में काफी नाम और शोहरत कमा चुके हैं। जिनकी जिंदगी बिल्कुल साधारण लोगों की तरह थी लेकिन आज उन्होंने अपनी कला और मेहनत के दम पर लोगो के दिलो में अपना राज बना लिया है। तो चलिए दोस्तों जानते है “उत्तराखंड का सबसे बड़े YouTuber कौन है” अथवा “उत्तराखंड के सबसे बड़े YouTuber का नाम क्या है”

उत्तराखंड का सबसे बड़ा YouTuber कौन है?

सौरव जोशी उत्तराखंड के सबसे बड़े YouTuber है इनका यूट्यूब पर Sourav Joshi Vlogs के नाम से चैनल है जिसपर इनके 22 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है सौरव जोशी अपने यूट्यूब चैनल पर daily lifestyle शेयर करते है जिन्हे लोग देखना काफी पसंद करते है। 

सौरव जोशी अपने यूट्यूब चैनल पर 1400 से भी अधिक वीडियो अपलोड कर चुके है साथ ही इनके रोजाना 30 million से अधिक व्यूज आते हैं। साथ ही इनका हर विडियो रोजाना trending पर भी होता है। 

इसके अलावा सौरव जोशी का एक और चैनल है जिसका नाम Sourav Joshi Arts है यह सौरव अपनी चित्र कला को प्रदर्शित करते है इनके इस चैनल में 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है। और यह Sourav Joshi Arts इनका सबसे पहला यूट्यूब चैनल है।

Sourav अपने इस दूसरे चैनल Sourav Joshi Arts में 600 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुके है। और इन्होंने इस चैनल को शुरुआत 2015 में करी थी लेकिन काफी समय के बाद उन्हें इस चैनल से उपलब्धियां हासिल हुई थी।

Sourav Joshi कौन है?

Sourav Joshi एक यूट्यूबर है जिनके यूट्यूब पर 2 चैनल है। Sourav Joshi उत्तराखंड के रहने वाले है सौरव का जन्म 8 सितंबर 2000 में हुआ था। Sourav Joshi ने अपनी पूरी पढ़ाई हरियाणा से करी है क्योंकि इनके पिता इन्हे बचपन में ही हरियाणा लेकर आ गए थे। सौरव अपने माता पिता और अपने 2 भाईयों के साथ हरियाणा में काफी साल रहे है यानी इन्होंने पूरा बचपन हरियाणा में बिताया है। सौरव एक art artist और साथ ही व्लॉगर भी है।

सौरव जोशी ने 2017 से अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत करी थी और आज यह उत्तराखंड के सबसे बड़े YouTuber और इंडिया के सबसे बड़े vlogger बन चुके है सौरव आज यूट्यूब से लाखो रुपए रोजाना कमा रहे है।

वर्तमान में सौरव अपने माता पिता कर चाचा चाची के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रहते है और यह अपने गांव पहाड़ भी जाते रहते है। आज Sourav Joshi को हर कोई Vlogger के नाम से पहचानता है।

Uttrakhand ka sabse bada YouTuber

सौरव जोशी की YouTube यात्रा

Sourav Joshi ने अपनी यूट्यूब की यात्रा हरियाणा में रहकर शुरू करी थी सौरव एक art artist है यानी उन्हे चित्रकला का काफी शौक है उन्होंने अपनी यूट्यूब की शुरुआत art channel बनाकर करी थी उनके सबसे पहले यूट्यूब चैनल का नाम Sourav Joshi Arts था। सौरव अपने इस चैनल पर बेहतरीन बेहतरीन drawing बनाकर अपलोड करते थे और अपने सब्सक्राइबर को भी चित्रकला सिखाते थे। जिसके बाद इनके इस चैनल में 4 मिलियन से भी अधिक subscriber हो चुके है।

Sourav ने अपनी इस बढ़ती fan following को देखते हुए दूसरा चैनल बना लिया था जिसका नाम Sourav Joshi Vlogs हैं यहां पर सौरव अपनी रोजाना की जिंदगी शेयर करते है और लोगो को एंटरटेन करते है। Sourav Joshi Vlogs को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा और इनके इस चैनल में 20 मिलियन से अधिक subscriber पूरे हो चुके है यानी 2 करोड़ सब्सक्राइबर Sourav ने बड़ी तेजी से पूरे कर लिए है और आज सौरव अपने इन दोनो चैनल के माध्यम से उत्तराखंड के सबसे बड़े YouTuber बन चुके है।

सौरव जोशी YouTube से कितना कमाते है?

आज हर कोई Sourav Joshi कितना कमाता है? जानना चाहता हैं। जैसा कि हम जानते है Sourav के यूट्यूब पर 2 चैनल है और दोनो ही चैनलों पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है। उस हिसाब से Sourav 50 से 60 लाख हर महीने कमाते है। इन सबके आलावा song और दूसरी जगहों से भी Sourav Joshi काफी पैसा कमा रहे है। हम आपको बता दे कि सौरव ने हल्द्वानी जैसे बड़े शहर में खुद के दम पर घर खरीदा है और इन्होंने खुद ही कई गाड़ियां भी खरीदी है।

अगर हम बात करें सौरव जोशी की कुल नेटवर्थ की तो सौरव जोशी की networth 3 मिलियन डॉलर है या संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है।

सौरव जोशी और उनका पारिवारिक जीवन

सौरव जोशी वर्तमान में हल्द्वानी शहर में रहते है जहां उनके साथ उनका पूरा परिवार रहता है सौरव जोशी के परिवार में वर्तमान में 9 सदस्य रहते है। जब सौरव ने चैनल की शुरुआत करी थी जब उनके परिवार में कुल 6 सदस्य रहते थे लेकिन आज उनके साथ उनके चाचा और चाची भी रहते है।

Sourav Joshi All Family Members
मां का नाम हेमा जोशी
पिता का नाम हरीश जोशी
भाई का नाम साहिल जोशी
चाचा का नाम गिरीश चंद्र जोशी
चाची का नाम रमा जोशी
चचेरे भाई पीयूष जोशी, कुनाली जोशी
पालतू कुत्ते का नाम Oreo 

 

सौरव जोशी अपने vlogs चैनल में अपने परिवार के सभी सदस्यों को दिखाते है। सौरव जोशी का पूरा परिवार प्यार और मिल जुलकर रहते है।

सौरव जोशी की Car और Bike Collections

सौरव जोशी को कार और स्पोर्ट्स बाइक का काफी शौक है और उन्होंने अपने इन सभी शौक को पूरा भी किया है सौरव जोशी के पास काफी महंगी गाड़ियां है।

KTM 200 Duke

यह बाइक सौरव जोशी ने अपनी यूट्यूब अर्निंग से सबसे पहले खरीदी थी तब उनके यूट्यूब पर ज्यादा सब्सक्राइबर नही थे और इस बाइक की कीमत लगभग 2लाख से ज्यादा है।

Toyota Innova Crysta

यह सौरव जोशी की सबसे पहली कार थी जिसे उन्होंने हरियाणा में रहते हुए ही खरीद लिया था।

Mahindra Thar

Mahindra Thar सौरव जोशी की सबसे पसंदीदा कार है क्योंकि उन्होंने इस कार को off roading के लिए खरीदा था और इसका look भी काफी अच्छा है।

Toyota Fortuner Legender

Fortuner सौरव जोशी की अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है इसकी कीमत लगभग 40 लाख से ज्यादा है सौरव ने इस कार को अपनी फैमिली के लिए खरीदा था क्योंकि उनका परिवार काफी बड़ा हो चुका है जिसके लिए उन्हें आने जाने के लिए बड़ी कार की जरूरत पड़ती थी।

ज़रूरी प्रश्न:-

प्रश्न1 सौरव जोशी की गर्लफ्रेंड कौन है?

उत्तर सौरव जोशी की वर्तमान में कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।

प्रश्न2 सौरव जोशी के पास कितनी कार है?

उत्तर सौरव जोशी के पास वर्तमान में 2 कार है fortuner और thar।

प्रश्न3 सौरव जोशी की नेटवर्थ कितनी है?

उत्तर सौरव जोशी की कुल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है जो आज और भी ज्यादा हो गई है।

प्रश्न4 पीयूष जोशी कौन है?

उत्तर पीयूष जोशी सौरव जोशी के चचेरे भाई है आपने सौरव जोशी व्लॉग में पीयूष को देखा होगा।

अंतिम शब्द:-

आज हमने इस पोस्ट में आपको उत्तराखंड के सबसे बड़े YouTuber के बारे में सभी जानकारी दी आशा करते है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

1 thought on “उत्तराखंड का सबसे बड़ा YouTuber कौन है? कितना कमाता है”

Leave a Comment