Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए – money earning app

दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो चलिए हम आपको एक ऐसे money earning ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप आसान तरीकों से रोज थोड़ा थोड़ा पैसा कमा सकते हैं इस आर्टिकल में हम rozdhan app से पैसे कैसे कमाए अथवा rozdhan app से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है।

रोजधन एक बहुत ही पॉपुलर अर्निंग एप्लीकेशन है जिसे अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर चुके है इस ऐप में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग task मिलते है जिन्हे पूरा करना काफी आसान होता है और अगर आप उन task को पूरा करते है तो आपको उसके पैसे मिलते है जिन्हे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

अगर आप रोजधन ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा इसमें हम आपको rozdhan ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे जिससे आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद rozdhan ऐप से पैसा कमाना शुरू करे देंगे तो चलिए जानते है rozdhan app से पैसे कैसे कमाए?

रोजधन ऐप क्या है? What is Roz Dhan App?

Rozdhan एक पैसा कमाने वाली application हैं जिसे आप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके दिए गए है और कमाए हुए पैसों को मिनट में अपने पेटीएम या फोन पे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। रोजधन ऐप को लगभग 1 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसके अलावा इस ऐप को प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी मिली है।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते है तो आपको अकाउंट signup करने पर 50 रुपए बोनस मिलता है जिसे आप निकाल भी सकते है साथ ही आप कुछ आसान टास्क को पूरा करके उन पैसों को और ज्यादा कर सकते है। इसके आलावा जब आप किसी को अपने लिंक द्वारा रेफर करते है तो आपको उसका बोनस मिलता है जो हम आपको आगे बताने वाले है।

Rozdhan app में अकाउंट कैसे sign up करें।

यदि आप रोजधन ऐप के जरिए पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसमें अपना अकाउंट signup करना होगा जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले है रोजधन ऐप में अकाउंट बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए steps follow करने है।

  1. सबसे पहले आपको रोजधन app open करना है।
  2. अब आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करनी है।
  3. उसके बाद आपको sign In with google वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपको अपनी किसी एक email I’d से अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
  5. इसके बाद आपका अकाउंट रोजधन एप में सक्सेसफुल क्रिएट हो चुका है।

तो दोस्तों जब आप इस तरह से रोजधन ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर लेंगे तो आपको 50 रुपए प्राप्त होंगे जिन्हें आप withdrawal भी कर सकते है।

Rozdhan app के फीचर क्या है?

रोजधन ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते है तो इसका इंटरफेस भी काफी easy हैं और इसमें आपको मुख्य 4 ऑप्शन दिए गए है आइए उन्हे जानते है।

  1. News
  2. Earn money
  3. Game
  4. Me

News:- न्यूज वाले ऑप्शन में आपको आर्टिकल और न्यूज देखने को मिलेगी जिन्हे अगर आप पढ़ते और शेयर करते है तो आपको coin मिलेंगे।

Earn money:- इस वाले ऑप्शन में आपको पैसे कमाने वाले बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे जैसे:- टास्क, वीडियो देख कर आदि और आपने एक दिन में कितनी इनकम की इसकी जानकारी भी आपको यही मिल जायेगी।

Games:- जब आप games पर क्लिक करेंगे तो आपको इस सेक्शन में बहुत सारे games जबरजस्त गेम खेलने को मिलेंगे वो भी बिल्कुल फ्री।

Me:– इस सेक्शन में आपको अपनी प्रोफाइल से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी या आप अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है इसके अलावा अगर आप यह से पैसे भी विड्रॉल कर सकते है।

Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप रोजधन पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो अब हम इस ऐप से पैसे कमाने के जितने भी तरीके है सब एक एक करके आपको बताने वाले है जिससे कि आप रोजाना इस एप्लीकेशन के जरिए कुछ रुपए earn कर पाएं और उसे अपने बैंक के खाते में ट्रांसफर कर सकें।

हम आपको रोजधन ऐप से पैसे कमाने के तकरीबन 6 तरीके बताएंगे जिसमे कुछ तरीके आसान और कुछ तरीके मुश्किल हो सकते है लेकिन सभी तरीके से पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए जानते है।

Signup करके और invite code भेजकर पैसे कमाए

दोस्तों जब आप रोजधन ऐप में अकाउंट signup करते है तो आपको 25 रुपए कैश मिलता है और यदि आप invite code को व्हाट्सएप पर शेयर करतें है तो और 25 रुपए कैश add हो जाता है ऐसे आप बिना मेहनत करें रोजधन में signup करते ही 50 रुपए कमा लेते है और फिर आप उन पैसों को विड्रॉल भी कर सकते है।

Tasks पूरा करके पैसा कमाए। 

रोजधन ऐप से पैसे कमाने का यह सबसे पहला तरीका है इसमें आपको कुछ टास्क दिए होते है जिन्हे आपको पूरा करना होता है जैसे कि किसी ऐप को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको रोजधन app कुछ coins देगा जैसे 500 या 1000 कॉइन और 250 कॉइन का मतलब 1 रुपया होता है अगर आपको हजार coin मिलते है तो इसका मतलब आपने कुछ ही सेकंड में 4 रुपए कमा लिए है इसी तरह से आप बहुत सारे अलग अलग टास्क पूरा करके खूब पैसा कमा सकते है। 

Daily Check रिवॉर्ड से पैसे कमाए 

रोजधन ऐप से पैसे कमाने का दूसरा और सबसे आसान तरीका है daily app check करें और coins कमाए जी हां अगर आप सिर्फ इस ऐप को रोज ओपन करना है जिसके आपको 50 या 100 coins मिलेंगे इसी तरह से सातवें दिन आपको 300 कॉइन प्राप्त होंगे इससे आप ज्यादा तो नहीं लेकिन रोजाना थोड़े थोड़े कॉइन जमा तो कर पाएंगे और जिसे आप बाद में सभी coins के साथ जोड़कर रुपए बनाकर अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। 

वीडियो देखकर Rozdhan Appसे पैसे कमाए।

रोजधन आपको वीडियो देख कर पैसे कमाने का ऑप्शन भी देता है लेकिन ये शुरू में new user के लिए ही होता है इसमें आपको एक ऐड वीडियो देखने के 50 कॉइन मिलते है और energy भी मिलती है और उस energy की जरुरत पैसे ट्रांसफर करते समय होती है आप रोजधन ऐप में रोजाना 10 वीडियो देख सकते है और पैसे कमा सकते है।

Friends को Invite करके पैसे कमाए।

यदि आपके बहुत सारे ऐसे दोस्त है जो किसी ऑनलाइन अर्निंग ऐप से पैसे कमाना चाहते हो तो आप अपने उन दोस्तों को रोजधन ऐप का invite code भेज सकते है अगर आपका दोस्तो आपके भेजे गए लिंक द्वारा रोजधन ऐप को डाउनलोड वी इंस्टॉल करता है तो आपको ₹20 मिलते हैं जितने अधिक आप इन्विटेशन कोड द्वारा rozdhan ऐप डाउनलोड करवाएंगे उतना आप पैसे कमा सकते हैं।

New User Special Event से पैसे कमाए।

रोजधन ऐप में नए यूजर के कमाने के लिए बहुत सारे अलग अलग ऑप्शन दिए गए रहते है जिन्हे आप earn money वाले ऑप्शन पर देख सकते है। यदि आप new यूजर है तो आपको शुरू के 7 दिनो तक रोजाना ढेर सारे coin मिलेंगे इसके अलावा कुछ आसान आसान टास्क कंपलीट करके बहुत सारे coin कमा सकते है। जिन्हे आप बाद में पैसे में कन्वर्ट करके विड्रॉल कर सकते है।

Game खेलकर Rozdhan App से पैसे कमाए।

दोस्तों अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप rozdhan ऐप में गेम खेलकर खूब पैसा कमा सकते है उसके लिए बस आपको गेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको इसमें बहुत सारे इंट्रेस्टिंग गेम्स देखने को मिलेंगे जिन्हे खेलकर आप रोजाना बहुत सारे coins जीत सकते है और जिन्हे बाद में पैसे में convert करके विड्रॉल भी कर पाएंगे।

न्यूज व आर्टिकल पढ़े और पैसा कमाएं।

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल या न्यूज़ पढ़ने में रुचि है तो आप आर्टिकल को पढ़ कर रोजधन ऐप की मदद से पैसे भी कमा सकते है उसके लिए जैसे ही रोजधन ऐप को ओपन करेंगे तो आपको शुरू में ही आर्टिकल वाला पेज ओपन होगा जिसमे आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा उसके बाद आपको बहुत सारे अलग अलग कैटेगरी के आर्टिकल देखने को मिलेगा जिन्हे आप पढ़ कर या शेयर करके बहुत सारे coins कमा सकते है।

तो दोस्तों इन सभी तरीको से आप रोजधन ऐप के जरिए पैसा कमा सकते है आपको सिर्फ उन्ही टास्क या गेम्स को खेलना है जिन पर ज्यादा coins मिल रहे हो क्योंकि जितने अधिक आप coins जमा करेंगे उतना ही अधिक आप पैसा कमाते है।

Rozdhan app से पैसे withdrawal कैसे करें?

रोजधन ऐप से पैसे कमाने के बाद उन पैसों को निकालने के लिए आपको रोजधन ऐप में अपना पेटीएम नंबर add करना होता है जिससे कि आप उन पैसों को अपने पेटीएम के खाते में भेज सके। इसलिए आपको अपना कोई भी बैंक अकाउंट रोजधन ऐप से कनेक्ट कर देना है। उसके बाद आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स follow करने हैं

  1. आपको सबसे पहले Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल ओपन कर लेनी है।
  2. उसके बाद आपको My Balance वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसके नीचे withdrawal पर क्लिक करें।
  3. अब आपको रोजधन ऐप से पैसों को 2 तरह से निकाल सकते है या तो आप 12 रुपए निकाल सकते है या 250 रुपए।
  4. Amount को सिलेक्ट करने के बाद withdraw पर क्लिक कर देना है।

तो दोस्तो इस तरह से बहुत ही आसानी से अपने जीते हुए पैसे को आपको बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Rozdhan app real or fake in hindi

कई लोगों को लगता है रोजधन एक फेक एप्लीकेशन है जबकि ऐसा नहीं है इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के सभी तरीके real है और साथ ही उन्हें बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

लेकिन कई लोग यह झूठा दावा करते है कि आप रोजधन एप की मदद से रोजाना लाखो रुपए कमा सकते है जो कि बिल्कुल fake जानकारी है। आपको ऐसी fake जानकारियों से दूर रहना चाहिए।

Rozdhan app review in hindi

दोस्तों अब बात करते है रोजधन ऐप के बारे में लोगों की क्या समीक्षा है? कई लोग इस ऐप से बड़ी आसानी से पैसा कमा लेते है और कुछ लोगों का कहना है कि इसमें पैसे कमाने के तरीके बहुत ही ज्यादा मुस्किल है और जब आप पैसों को withdrawal करते है तो आपको अलग अलग task complete करने के लिए दुबारा दिए जाते है साथ ही कुछ टास्क को पूरा करने पर भी coins प्राप्त नहीं होते।

यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है और आपको इस तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो आप इस ऐप को इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें आपको बहुत समय बर्बाद हो जाएगा इससे अच्छा आप हमारा नीचे दिए गए इन आर्टिकल को पढ़े।

सम्बंधित पोस्ट :-

Sikka App Se Paise Kaise Kamaye – Real Or Fake

Indmoney App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?

चिल्लर एप से पैसा कैसे कमाए| हर घंटे जीतें कैश

FAQ:- रोजधन App की जानकारी

प्रश्न:- Rozdhan app invite code

उत्तर:- Invite Code:- 16WWH6

प्रश्न:- Rozdhan ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका

उत्तर:- rozdhan ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके है वीडियो देखकर और daily check reward इसके अलावा new user वाले ऑप्शन में भी बहुत आसान आसान तरीके है पैसे कमाने के।

प्रश्न:- रोजधन ऐप से पैसे कैसे निकालें।

उत्तर:- पैसे निकालने के लिए आपको प्रोफाइल पर आ जाना है उसके बाद my balance के नीचे विड्रॉल पर क्लिक करना है उसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालकर withdrawal पर क्लिक कर देना है।

प्रश्न:- Rozdhan ऐप से 1 दिन में कितना कमा सकते है?

उत्तर:- रोजधन ऐप से आप एक दिन में 100 200 रुपए आराम से कमा सकते है अगर आप इस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो इससे अधिक भी कमा सकते है।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के जरिए जाना कि Rozdhan app से पैसे कैसे कमाए I Hope आपको इस आर्टिकल से रोजधन ऐप के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment