इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज कैसे बढ़ाए | इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज बढ़ाने के लिए क्या करें?

दूसरी शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन को देखते हुए इंस्टाग्राम के द्वारा इंस्टाग्राम रिल नाम की सुविधा लांच की गई है, जो आपको इंस्टाग्राम के अपडेटेड वर्जन में प्राप्त हो जाती है। इंस्टाग्राम रिल 15 सेकंड से लेकर के 30 सेकंड का होता है और इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने पसंदीदा गाने पर या फिर किसी भी गाने पर रिल बना सकते हैं और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रिल बनाने की एक खास वजह यह भी है कि इसके द्वारा पैसे भी कमाए जा सकते हैं। इसलिए लोग अपने द्वारा क्रिएट किए गए इंस्टाग्राम रिल पर अधिक से अधिक व्यूज लाना चाहते हैं परंतु उन्हें इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज लाने का तरीका पता नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपके साथ इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज बढ़ाने का तरीका शेयर कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

जब इंस्टाग्राम रिल को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जाता है तो कभी-कभी उस रिल पर 200 views आ जाते हैं तो कभी-कभी 700 views आ जाते हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम कुछ अलग प्रकार का होता है।

आपके द्वारा अपलोड किए गए इंस्टाग्राम रिल पर कितने views आएंगे, यह इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म पर डिपेंड करता है और अगर आपने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रिल बनाना चालू किया है, तो फैन फॉलोइंग कम होने की वजह से आपके इंस्टाग्राम रिल पर बिल्कुल भी views नहीं आते होंगे परंतु इंस्टाग्राम views बढ़ाने के तरीके को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम रिल पर views बढा सकते हैं।

1: टॉपिक की पहचान करें

इंस्टाग्राम पर कंटेंट अपलोड करने से पहले आपको अपनी ऑडियंस के लिए टॉपिक का सिलेक्शन कर लेना है अर्थात आप किस टॉपिक पर इंस्टाग्राम रिल बनाना चाहते हैं, उसके बारे में आपको पहले से ही डिसाइड कर लेना है। 

ऐसा ना हो कि थोड़े दिन तक आप क्रिकेट पर कंटेंट बनाएं और उसके पश्चात आप एंटरटेनमेंट पर कंटेंट बनाना चालू कर दें। आपको किसी एक ही टॉपिक को पकड़ना है और उस पर ही बेहतर से बेहतर कंटेंट क्रिएट करने का प्रयास करना है। इससे आपके टॉपिक में जो ऑडियंस इंटरेस्ट होगी, वह आपके साथ जुड़ती जाएगी।

2: निरंतरता बनाए रखें

किसी काम में सफल होने के लिए आपको निरंतरता की आवश्यकता होती है फिर चाहे वह कोई और काम हो या फिर इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने का काम हो। इंस्टाग्राम पर अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको रोजाना टॉपिक से संबंधित वीडियो/ कंटेंट अवश्य अपलोड करना है। इससे निरंतरता बनी रहेगी, साथ ही साथ आपके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट पर व्यूज भी आने लगेंगे।

3: जानकारी पूर्ण कंटेंट बनाएं

अगर आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए कंटेंट में कुछ जानकारी है, तो ऐसे कंटेंट लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं। 

हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप बड़ी बड़ी न्यूज़ पर कंटेंट बनाने लगे बल्कि जो ट्रेंड में चल रहा है, उस पर आपको इंस्टाग्राम रिल क्रिएट करनी है और आपको यह भी प्रयास करना है कि आपका कंटेंट अधिक से अधिक इनफॉर्मेटिव हो, ताकि ऑडियंस को वह पसंद आए।

4: ट्रेंड को फॉलो करें

इंस्टाग्राम पर आप जो रिल अपलोड कर रहे हैं, वह किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर होनी चाहिए क्योंकि अक्सर लोगों को ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने हुए वीडियो ही पसंद आते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक कोई गाना भी हो सकता है या फिर किसी डांस का वीडियो भी हो सकता है। 

अपने इंस्टाग्राम रिल पर व्यूज को बढ़ाने के लिए आप ट्रेंड पर अवश्य नजर रखें। इसके लिए इंस्टाग्राम पर जो फेमस क्रिएटर हैं, उनकी प्रोफाइल पर भी आपको नजर बना करके रखनी है और यह देखना है कि वह क्या अपलोड कर रहे हैं।

5: टाइमिंग का ध्यान रखें

इंस्टाग्राम पर वीडियो या फिर रिल अपलोड करने का सबसे बेस्ट समय वह होता है जब लोग काम नहीं कर रहे होते हैं, क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार इंसान हर एक दिन कम से कम एक घंटा अवश्य ही इंस्टाग्राम पर व्यतीत करता है और जब उसकी छुट्टी होती है तो वह 2 से 3 घंटे बिताता है। 

इसलिए आपको टाइमिंग का ध्यान रखते हुए अपने इंस्टाग्राम रिल को सही समय पर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है। इसकी वजह से अपलोड होने के पश्चात जल्द से जल्द आपके इंस्टाग्राम रिल पर views आने लगेंगे।

6: कोलैबोरेशन करें

इंस्टाग्राम के जो दूसरे फेमस रिल क्रिएटर हैं, अगर आपका उनसे किसी भी प्रकार संपर्क हो जाता है तो आपको उनके साथ कोलैबोरेशन करना है। यानी कि आपको उनके साथ वीडियो बनानी है और उसके पश्चात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना है। 

दरअसल ऐसा करने से जब आपके ऑडियंस दूसरे फेमस इंस्टाग्राम रिल क्रिएटर के साथ आपका कांटेक्ट देखेंगे तो वह अवश्य ही आपके कंटेंट को अधिक से अधिक देखेंगे, साथ ही आपके कंटेंट को शेयर भी करेंगे जिससे आपके इंस्टाग्राम रिल पर views बढ़ेंगे।

7: लोकप्रिय साउंडट्रेक का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो आते हैं जिनका साउंडट्रेक बहुत ही बढ़िया होता है और लोग अधिक से अधिक उस साउंडट्रेक की वजह से ही उस वीडियो को देखते हैं। इसलिए आपको भी अपने इंस्टाग्राम रिल पर लोकप्रिय गाना या फिर ट्यून को शामिल करना है। 

यह तरीका भी Views बढाने के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है। लोकप्रिय साउंडट्रेक की जानकारी के लिए आपको फेमस इंस्टाग्राम रिल क्रिएटर के कंटेंट को देखना है।

8: इंगेजिंग कैप्शन यूज करें

जब आपके द्वारा एक बढ़िया और कैची कैप्शन का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी वजह से लोगों के द्वारा आपके वीडियो को शेयर करने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम रिल पर आप इंगेजिंग कैप्शन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके वीडियो अथवा इंस्टाग्राम स्टोरी को वायरल भी बना सकती है।

9: लोगों से पूछें

जब आप इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड करें तब आपको लोगों से यह पूछना है कि आप अपना अगला वीडियो किस टॉपिक पर बनाएं। ऐसा करने से भी लोग आपके साथ इंगेज होंगे और आपके वीडियो या फिर रिल की इंगेजमेंट बढ़ेगी। इस प्रकार से इंस्टाग्राम रिल पर भी Views बढ़ाए जा सकते हैं।

10: सस्पेंस बनाएं

इंस्टाग्राम पर आपने ऐसे बहुत सारे कंटेंट देखे होंगे जिसमें एक वीडियो में पूरी स्टोरी की कहानी खत्म नहीं होती है बल्कि आखिरी में लिखा होता है कि एंडिंग जरूर देखें या फिर आखरी में जो हुआ आप यकीन नहीं करेंगे, ऐसे वाक्यों का इस्तेमाल किया जाता है और इस प्रकार से लोगों का उस कंटेंट में इंटरेस्ट बना रहता है। इसलिए वह उस कंटेंट क्रिएटर की प्रोफाइल को भी फॉलो कर लेते हैं। ऐसा करने से उस कंटेंट क्रिएटर के सभी वीडियो के views बढ़ते हैं।

11: Viewers के नाम का शॉट आउट करे

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए रिल में आप अपने ऑडियंस को यह बोल सकते हैं कि जो भी कमेंट करेगा या फिर वीडियो को लाइक करेगा, उसके नाम को आपके द्वारा अगले कंटेंट में शामिल किया जाएगा। काफी लोग ऐसे होते हैं जो अपना नाम किसी वीडियो क्रिएटर के वीडियो में देखना या सुनना चाहते हैं।

12: अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं

आपके द्वारा क्रिएट की गई इंस्टाग्राम रिल या फिर वीडियो को आप फीड पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको थंबनेल लगाने का ऑप्शन भी प्राप्त होता है। इसीलिए बेहतर से बेहतर थंबनेल अपने इंस्टाग्राम रिल या फिर वीडियो में लगाएं। यह ऑडियंस को आपके वीडियो को अथवा कंटेंट को देखने के लिए प्रोत्साहित करती है।

13: कॉपिड कंटेंट ना डालें

जब आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर कॉपिड कंटेंट डाला जाता है, तो इंस्टाग्राम के द्वारा आपके कंटेंट को कॉपिड कंटेंट वाली कैटेगरी में डाल दिया जाता है। इसकी वजह से आपके कंटेंट पर
Views नहीं आते हैं। 

इसलिए आपको अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट ही इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहिए। इससे आपके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट पर Views आएंगे। हां आप चाहे तो दूसरे कंटेंट से आइडिया ले सकते हैं और अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट बना सकते हैं।

14: संबंधित Hashtags का यूज करें

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए रिल पर अगर आप अधिक से अधिक views लाना चाहते हैं तो आपको रिलेटेड Hashtags का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी रिल सर्च में आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से आपके रिल पर views भी भारी मात्रा में आते हैं।

इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने वाला ऐप

ऑर्गेनिक तरीके से इंस्टाग्राम पर व्यूज बढाने‌ मे थोड़ा समय लगता है परंतु जब एक बार व्यूज आना स्टार्ट हो जाते हैं, तो वह असली व्यूज होते हैं और उसका आपको बेनिफिट भी हासिल होता है। हालांकि अगर आप इंस्टाग्राम पर व्यूज
बढ़ाने वाली ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप काफी जल्दी से व्यूज प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन की लिस्ट दी है, जो बेस्ट इंस्टाग्राम व्यूज इनक्रीस एप्लीकेशन है।

1.instafollowers.co
2. igtools.net
3. insfollowup.com
4. sifresiz.instahile.co
5. likezoid.com
6. takipcizen.com
7. theappviews.com
8. instagram.autofree.in

Leave a Comment