Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए? सबसे आसान तरीका

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए? अथवा फ़ोन में double whatsapp कैसे चलाए? कई बार हमे डबल व्हाट्सएप की जरूरत होती हैं अगर हमारे मोबाइल में 2 सिम कार्ड मौजुद है और हम दोनो ही sim से 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहें तो ये करना पहले मुमकिन नही था लेकिन समय के साथ अब एक फोन में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करना काफी आसान हो गया है।

जैसा कि हम जानते है एक मोबाइल में हम सिर्फ एक ही बार व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते है तो ऐसे में हम एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप किस तरह से इस्तेमाल करें? वो आज हम आपको बताने वाले है इसलिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा जिसके बाद आपको सारी समस्याएं खत्म हो जायेगी तो चलिए जानते है। Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye?

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए? 

यदि आपके फोन में दो सिम कार्ड चल रहे है तो ही आप 2 अलग अलग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है एक नंबर से दो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से आपका मोबाइल नंबर banned भी करा जा सकता है इसलिए ऐसा न करें। आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का हो हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले है जिसे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp Business app इस्तेमाल करें।

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस सबसे आसान तरीका है इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नही होगी और यह तरीका आप किसी भी फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते है।

  • सबसे पहले आपको WhatsApp Business ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको whatsapp business ऐप ओपन करना है।
  • फिर आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 
  • उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा ।
  • और उसके बाद आप व्हाट्सएप बिजनेस ऐप दूसरे नंबर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह से आप ek फोन में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं। बस व्हाट्सएप बिजनेस की सेटिंग ओरिजिनल व्हाट्सएप के मुकाबले थोड़ी अलग होती है लेकिन ज्यादातर सभी चीजें सेम ही है।

Dual WhatsApp से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

आज कल के लेटेस्ट फोनों के अंदर dual app setting होती है जिसमे हम किसी भी ऐप का duplicate app बना सकते है और उसे ओरिजिनल ऐप की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके फोन में भी dual app करने की सेटिंग है तो चलिए जानते है इसे कैसे इस्तेमाल करें।

  • सबसे पहले अपने फोन की security में जाएं।

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए?

  • उसके बाद थोड़ा नीचे की तरफ आपको dual apps पर क्लिक करें।

Dual WhatsApp से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

  • अब आप व्हाट्सएप पर क्लिक करें और dual app को enable कर दें.

Dual WhatsApp से दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं

  • उसके बाद आप home screen पर आपको dual WhatsApp देखने को मिल जायेगा।

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए?

  • आपको अपने दूसरे फोन नंबर से whatsapp dual app में अकाउंट बना लेना है।

तो दोस्तों इस तरह से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते है Dual WhatsApp बिल्कुल आर्जिनल व्हाट्सएप की तरह ही काम करता है।

Dual WhatsApp इस्तेमाल करने के फायदे

  • यदि आप dual WhatsApp इस्तेमाल करते है तो आपको अलग से कोई दूसरा व्हाट्सएप डाउनलोड करने की जरूरत नही होती।
  • आप एक ही समय में 2 नंबर से अलग अलग व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप dual whatsapp का इस्तेमाल बिल्कुल original whatsapp की तरह ही कर पायेंगे।
  • Dual whatsapp इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में ज्यादा स्पेस की जरुरत नही होती।

GB WhatsApp इस्तेमाल करें।

दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए तरीके इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है तो आपको gb whatsapp, yowhatsapp जैसी 3rd party app का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में 2 whatsapp इस्तेमाल करना चाहिए साथ में ये ऐप आपको कुछ unique और extra feature भी देते है जो आपको सामान्य व्हाट्सएप में देखने को नहीं मिलते। तो चलिए जानते है।

  • GB whatsapp को आप प्ले स्टोर डाउनलोड नही कर सकते उसके लिए आपको chrome browser पर androidwaves gb whatsapp लिख कर सर्च करें और सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें।

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए?

  • फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। download करने के लिए आपको Mirror link पर क्लिक करना होगा।

GB WhatsApp इस्तेमाल करें।

  • उसके बाद आपको apk file को अपने mobile में डाउनलोड कर लेना है।

GB WhatsApp इस्तेमाल करें।

  • जब आप GB whatsapp डाउनलोड व इंस्टॉल कर लें तो उसके बाद आपको इसमें अपने दूसरे मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
  • फिर आपको OTP बताना है और उसके बाद आप एक फोन में 2 व्हाट्सएप चला सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने मोबाइल में 2 व्हाट्सएप बड़ी ही आसानी से चला सकते है इसके आलावा आपको gb व्हाट्सएप में कुछ शानदार फीचर भी देखने को मिलते है।

Parallel app से दो whatsapp कैसे चलाएं

कुछ android phone में parallel app फीचर दिया गया होता है जिसकी मदद से वह एक फोन में 2 whatsapp या अन्य ऐप ऐप चला सकते है चलिए जानते है इसे कैसे इस्तेमाल करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की setting पर चले जाना है।
  • फिर आपको Apps के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको स्क्रॉल करके last में Parallel App पर क्लिक करना है।
  • अब आपको WhatsApp के सामने दिए गए बटन को अनेबल कर देना है।
  • उसके बाद आपको home screen में 2 whatsapp दिखाई देंगे।
  • फिर आपको parallel whatsapp को ओपन करना है और दुसरे मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेना है।

App Clone से 2 whatsapp कैसे चलाए

यदि आपके मोबाइल में app clone का फीचर दिया गया है तो आप अपने मोबाइल में double whatsapp इस्तेमाल कर सकते है आइए जानते है कैसे?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की setting पर आ जाना है।
  • फिर आपको app management पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको सबसे last में App cloner का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको whatsapp पर क्लिक करना है।
  • फिर Create app clone को enable यानी on कर दें।
  • फिर आपको home screen पर आ जाना है जिसके बाद आप देख पाएंगे दूसरा whatsapp add हो चुका है।
  • आप अपने दूसरे मोबाइल नंबर से second whatsapp पर अकाउंट बना सकते है।

तो दोस्तो इस तरह से app clone feature की मदद से एक फोन में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते है।

✔ जानिए कि:- App Hide कैसे करें – phone में ऐप hide कैसे करें?

✔ ये पोस्ट जरूर पढ़ें: WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए हमे उम्मीद है कि आप इस जानकारी से आप भी अपने फोन में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल कर पाए होंगे। हमने आपको double whatsapp चलाने बहुत से तरीके बताएं है। यदि आपको इस लेख से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQ:-

प्रश्न:- क्या फोन में double व्हाट्सएप चला सकते है?

जी हां, फोन ने double whatsapp चलाने के लिए आपके मोबाइल में फीचर दिया गया होता है जिसे dual whatsapp, app cloner और parallel app के नाम से जाना जाता है आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर इसे On कर लेना है।

प्रश्न:- एक फोन में 3 व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

एक फोन में 3 व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको प्ले स्टोर से parallel space ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है उसके बाद ऐप ओपन करें फिर आपको whatsapp दिखाई देंगे वहा से आप multiple whatsapp इस्तेमाल कर सकते है।

प्रश्न:- Iphone में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए?

यदि आप Iphone में 2 व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको whatsapp business ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि iphone में डबल व्हाट्सएप यूज करने के लिए कोई फीचर नही दिया गया है। 

Leave a Comment