Exness App क्या है|Exness App डाउनलोड कैसे करें

यदि आप trading करके पैसा कमाना चाहते हैं, परंतु आपको यह नहीं पता है की, ट्रेडिंग आपको कौन से app में करना चाहिए, तो आज हम Exness App क्या है ” और “Exness App डाउनलोड कैसे करें” बताने वाले हैं जो trading में इन्वेस्ट करने में आपकी सहायता कर सकती है।

यह एप्लीकेशन न सिर्फ आपको सही शेयर में इन्वेस्ट करने के बारे में जानकारी देती है, साथ ही यहीं पर आपको इन्वेस्टमेंट करने के ऑप्शन भी प्राप्त हो जाते हैं।

यहां पर बहुत से एक्सपर्ट लोग मौजूद हैं, जो आपको सही शेयर की जानकारी प्रदान करते हैं, ताकि आप सही शेयर में इन्वेस्ट करें और इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सके। हम बात कर रहे हैं Exness App के बारे में। 

Exness App क्या है?

Exness App एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में किस प्रकार से इन्वेस्ट करना है, इसके बारे में जान सकते हैं और समझ सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन से पोर्टफोलियो मैनेजमेंट के द्वारा सेट किए गए फंड में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट में रिटर्न के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसे आप एक अच्छी ट्रेडिंग एप्लीकेशन भी समझ सकते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यदि आप शेयर मार्केट में सही शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो आज ही गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले। इस एप्लीकेशन का डाउनलोड साइज 21.79 एमबी का है। एप्लीकेशन का निर्माण Exness Global Limited के द्वारा किया गया है।

Exness App डाउनलोड कैसे करें?

आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको यहां वहां थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भटकने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, वहां से डाउनलोड किया जा सकता है।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में आपको इंटरनेट चालू कर लेना होता है और उसके बाद आपको डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना होता है।

2: प्ले स्टोर पर पहुंचने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक Exness Go लिखकर सर्च करना है

3: अब आपकी स्क्रीन पर उपरोक्त एप्लीकेशन के नाम से संबंधित तीन प्रकार की एप्लीकेशन आती है, जिसमें से आपको Exness Go के नाम की एप्लीकेशन पर क्लिक करना होता है।

Exness App क्या है?

4: अब आपको एप्लीकेशन के नीचे की तरफ में इंस्टॉल बटन मिलता है,  उस पर क्लिक करके exness go ऐप डाउनलोड कर लेना है।

इसके आलावा आप इस ऐप को exness की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते उसके लिए आपको गुगल क्रोम में जाकर exness trading सर्च करना होगा सबसे पहली साइट में क्लिक करे और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

Exness App मे अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आप इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो आपके पास ईमेल आईडी होनी चाहिए, क्योंकि ईमेल आईडी के माध्यम से अकाउंट बनाना काफी आसान है। अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्न अनुसार है।

1: अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन करना होता है।

2: उसके बाद आपके सामने register और sign in ये 2 ऑप्शन नजर आएंगे । आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।

Exness App मे अकाउंट कैसे बनाएं?

3:  उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी जिसका आपको पासवर्ड याद हो।

Exness App मे अकाउंट कैसे बनाएं?

4: फिर आपको 15 कैरेक्टर्स का पासवर्ड डालना होगा जो आपको याद रहे।

Exness App मे अकाउंट कैसे बनाएं?

5: आखिरी में आपको passcode set करना होगा यह आपके अकाउंट की security के लिए लगाया जाता है जब आप अपना एक्सनेस अकाउंट ओपन करेंगे तो आपको passcode बताना होता है।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद ऑटोमेटिक स्क्रीन पर लॉगिन पेज आ जाता है, जहां पर पहले से ही ईमेल आईडी लिखी हुई होती है। उसके नीचे आपको पासवर्ड एंटर करके साइन इन बटन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आप एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाते हैं।

Exness App में अकाउंट Verified कैसे करें?

दोस्तों अगर आप exness पर ट्रेड करके पैसा कामना चाहते है तो आपको अपना exness account को verified करना होगा उसकी जानकारी हम आपको step by step देने वाले है तो चलिए जानते है। 

  • सबसे पहले आपको exness app ओपन करना है। 
  • उसके बाद अपनी profile पर आ जाएँ। 
  • फिर आपको complete profile पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको verify email पर क्लिक करके email verify कर लेनी है और वेरिफिकेशन कोड आपकी ईमेल पर आएगा उसे बताना है। 
  • फिर आपको अपने फ़ोन नंबर से भी वेरीफाई कर लेना है। 
  • उसके बाद अपनी personal information बतानी है जिसमे address वही बताये जो आपके डॉक्यूमेंट में हों और continue पर क्लिक कर दें। 
  • उसके बाद आपको complete verification के बटन पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपको कुछ और information देनी होती है और आधार कार्ड या पैन कार्ड का फोटो अपलोड करके अकाउंट वेरिफ़िएड करना होता है। 

तो दोस्तों इस तरह से आप अपना exness अकाउंट कोप वेरिफ़िएड कर सकते है यह काफी आसान है। अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देख सकते है 

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

पहली बार जब आप एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते हैं और पैसा डिपॉजिट करने का प्रयास करते हैं तो एप्लीकेशन के द्वारा अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए कहा जाता है। अकाउंट वेरीफाई करवाने के लिए आपको ईमेल आईडी/फोन नंबर देने की आवश्यकता होती है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी दर्ज करना होता है।

1: पैसा डिपॉजिट करने के लिए आपको एप्लीकेशन ओपन करना होता है ।

2: app ओपन करते ही आपको deposit का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा उस पर क्लिक करें।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

3: इसके बाद आपको अलग-अलग पैसा डिपॉजिट करने के पेमेंट मेथड मिलते हैं, जिनका आपको वेरिफिकेशन करवाने की आवश्यकता होती है। आप यहां पर अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। फिलहाल हम UPI QR वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

4: उसके बाद आपको amount पर क्लिक करके रुपए की संख्या डालनी है इसमें आपको नीचे के तरह देखने को मिलेगा कि आपको कितना अमाउंट डिपोजिट करना है और Continue पर क्लिक करना हैं।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

5: उसके बाद आप अगले पेज में आ जाएंगे यहां पर आपको सारी चीजे दुबारा दिखाई जाएंगी कि अपने कितनी धनराशि add करी है। उसके बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

6: अब आपको UPI QR Code दिया जायेगा उसका इस्तेमाल आपको payment करने के लिए करना है । 

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

7: payment करने के बाद आपको Exness पर वापस आ जाना है और validate payment पर क्लिक करना हैं।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

8: उसके बाद आपके account में अगले 24 घंटे में पैसे डिपोजिट हो जाते है वरना आप कस्टमर केयर नंबर पर बात भी कर सकते है।

Exness App मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

इसके बाद एप्लीकेशन के द्वारा आपको जो भी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, आपको उन सबी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप दर्ज करना होता है। ऐसा करने से आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन हो जाता है जिसके बाद आप अलग-अलग पेमेंट मेथड के माध्यम से इस एप्लीकेशन में पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं।

Exness App कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

यदि इस एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग करने के दरमियान या इन्वेस्टमेंट करने के दौरान आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है, तो उसके निस्तारण के लिए एप्लीकेशन में ही आपको कस्टमर केयर के साथ बातचीत करने की सुविधा मिलती है।

इसके लिए एप्लीकेशन में आपको नीचे सपोर्ट वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, उस पर क्लिक कर देना होता है और फिर इसके बाद आपको लाइव चैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

यह ऑप्शन सबसे नीचे मिलता है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन के कस्टमर केयर के साथ चैट करने की स्क्रीन आ जाती है। अब आपकी जो समस्या है, आप उसे टाइप करके सेंड कर सकते हैं। सामने से कस्टमर केयर के द्वारा आपकी समस्या के हिसाब से आपको जवाब दिया जाएगा।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस प्रकार आपको Exness App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें? इस बात की जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद मन में कोई सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

FAQ:-

Q: Exness App अकाउंट डिलीट कैसे करें?

ANS: अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर को ईमेल सेंड करने की आवश्यकता होती है। आप अकाउंट डिलीट करने का कारण लिखकर [email protected] ईमेल पर अपना ईमेल सेंड कर सकते हैं।

Q: Exness App से लॉगआउट कैसे करें?

ANS: लॉगआउट करने के लिए प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे आकर साइन आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से साइन आउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार से आप तुरंत ही एप्लीकेशन से लोग आउट हो जाएंगे।

Q: Exness App‌ मे नोटिफिकेशन बंद कैसे करें?

ANS: नोटिफिकेशन बंद करने के लिए एप्लीकेशन की प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाएं और नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टॉगल को डिसेबल कर दें। इस प्रकार से नोटिफिकेशन बंद हो जाएगा।

Q: Exness App‌ मे भाषा कैसे बदले?

ANS: भाषा चेंज करने के लिए एप्लीकेशन को ओपन करके प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाएं और लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिस भाषा का चुनाव करना है उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से भाषा चेंज हो जाती है।

Q: Exness App‌ का पासकोड कैसे चेंज करें?

ANS: पासकोड चेंज करने के लिए एप्लीकेशन में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद चेंज पासकोड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पहले वाला पासकोड डालें और उसके बाद दो बार नया वाला पासकोड डालें। इस प्रकार से आसानी से एप्लीकेशन में पासकोड चेंज हो जाएगा।

Leave a Comment