अमेरिका का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है- होश उड़ जायेंगे कमाई जानकर!

यूटयूब की दुनिया में एक से बड़े एक क्रिएटर हैं, आज हम आपको इस पोस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है बताने जा रहे हैं।

किसी भी इंडियन से जब यह सवाल पूछा जाता है की, इंडिया के टॉप यूट्यूबर कौन है, तो सभी लोगों को इसका जवाब अधिकतर पता ही होता है, परंतु अगर उनसे यह सवाल किया जाए की अमेरिका का सबसे टॉप यूट्यूबर कौन है, तो उन्हें शायद ही इसका जवाब पता होता है।

क्योंकि हम जिस देश में रहते हैं, हमें वहां की अधिक जानकारी होती है और विदेश की कम जानकारी होती है। हालांकि हमें पता है कि, आप यह जानने में रुचि रखते हैं कि आखिर अमेरिका का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन सा है। 

अमेरिका का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है? चैनल की पूरी जानकारी!

आपको याद ही होगा कि, कुछ साल पहले अमेरिका के एक यूट्यूब चैनल और भारत के टी सीरीज के यूट्यूब चैनल के बीच सब्सक्राइबर की संख्या को लेकर के काफी ज्यादा कंपटीशन चला था और दुनिया भर से लोगों ने इस कंपटीशन में भाग लिया था और अपने-अपने पसंद के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया था।

हालांकि इस कंपटीशन में टी-सीरीज ने बाजी मार ली थी। टी-सीरीज ने इस कंपटीशन में PewDiePie को हराया था, जो की एक अमेरिकन यूट्यूब चैनल है। अमेरिका में अन्य कौन से यूट्यूब चैनल टॉप पोजीशन पर आते हैं, उनके बारे में आगे आपको बताया जा रहा है।

1: MR.BEAST ~ अमेरिका का नंबर 1 यूट्यूबर

अमेरिका के टॉप यूट्यूबर में हमने पहले स्थान पर mr.beast को रखा हुआ है। इस आर्टिकल को लिखे जाने तक उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 181,937,330 के आसपास थी। रोजाना 2 लाख से भी अधिक लोग इनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रहे हैं और हर महीने 8 मिलियन से ज्यादा लोग इनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रहे हैं। 

अभी तक इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 749 से भी अधिक वीडियो को अपलोड कर दिया है। यूट्यूब से इनकी टोटल कमाई के बारे में बात की जाए, तो अभी तक इन्होंने 500 मिलियन से भी ज्यादा डॉलर कमाने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार यह अमेरिका के बिगेस्ट यूट्यूबर है।

2: PewDiePie

Felix Arvid Ulf Kjellberg के द्वारा इस यूट्यूब चैनल का निर्माण किया गया है, जिस पर अभी के समय में 63.3 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हैं। कुछ समय पहले ही इस यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर के मामले में डायरेक्ट सामना भारत की टी-सीरीज यूट्यूब चैनल से हुआ था, जहां पर टी सीरीज ने बाजी मार ली थी। 

इन दोनों के टक्कर में उपरोक्त यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर काफी तेजी से बढे। Felix Arvid Ulf Kjellberg के द्वारा द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर मुख्य तौर पर वीलोग से संबंधित वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इनके द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को माइनक्राफ्ट गेम खेलने के दरमियान शुरू किया गया था और बाद में इन्होंने इसे एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में कन्वर्ट कर दिया और धीरे-धीरे यह अमेरिका के टॉप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की लिस्ट में आ गए। दूसरे टॉप यूट्यूब चैनल की तरह ही यह चैनल यूट्यूब के रिवेन्यू सिस्टम से पैसा कमाते है।

3: Dude Perfect है अमेरिका का नंबर 1 स्पोर्ट्स चैनल

यह भी एक प्रसिद्ध अमेरिकन यूट्यूब चैनल है, जिसे पांच लोगों के द्वारा मिलकर बनाया गया था, जिनके नाम Coby and Cory Cotton (twins), Garrett Hilbert, Cody Jones, and Tyler Toney है। यह पांचो लोग पहले बास्केटबॉल प्लेयर रह चुके हैं और टेक्सास यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक दूसरे के रूममेट भी रह चुके हैं।

इनके द्वारा बनाए गए उपरोक्त यूट्यूब चैनल पर अभी के समय में 31.1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। इस यूट्यूब चैनल को अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कहा जाता है। इस यूट्यूब चैनल पर मुख्य तौर पर खेल केटेगरी से संबंधित वीडियो कंटेंट को अपलोड किया जाता है। पांचो लोगों के ग्रुप के द्वारा रोजाना चैनल पर खेल से संबंधित वीडियो अपलोड किए जाते रहते हैं।

4: Smosh

Smosh एक अमेरिकन स्केच कॉमेडी यूट्यूब चैनल है जिसे Andrew Hecox and Daniel Anthony Padilla नाम के दो लोगों के द्वारा बनाया गया है। चैनल शुरू करने के कुछ ही महीने के बाद लगातार चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या में इजाफा होता चला गया।

और देखते ही देखते वर्तमान के समय में इस चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 23.1 मिलियन से भी ज्यादा हो गई। इस प्रकार से यह अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल है, तो अगली बार कोई आपसे यह पूछे कि, अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है तो आप Smosh यूट्यूब चैनल का नाम ले सकते हैं।

5: Ryan Higa

Ryan Higa अपने यूट्यूब यूजरनेम nigahiga के नाम से भी जाने पहचाने जाते हैं। यह एक प्रसिद्ध अमेरिकन कॉमेडियन, यूट्यूब पर्सनालिटी और अभिनेता है। Ryan Higa के द्वारा यूट्यूब पर अपना एक और सेकेंडरी चैनल बनाया गया है, जिसका नाम HigaTV है। 

इस चैनल पर वह वीडियो ब्लॉग पोस्ट करते हैं और बिहाइंड द सीन वाले वीडियो भी चैनल पर अपलोड करते हैं। इनके यूट्यूब चैनल को तकरीबन 21 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त हो चुके हैं। इस प्रकार से अमेरिका में टॉप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर की लिस्ट में यह पांचवें स्थान पर विराजमान है। 

इनके द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो, चैलेंज वीडियो, ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए गए वीडियो, शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक तथा इनफॉर्मेटिव वीडियो को अपलोड किया जाता है। यूट्यूब पर जब यह प्रसिद्ध हो गए थे, तब अलग-अलग मीडिया आउटलेट के द्वारा इनका इंटरव्यू लिया गया था। 

इसके अलावा यह अमेरिका के अलग-अलग टीवी कार्यक्रम में भी समय-समय पर दिखाई पड़ते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर यह अमेरिका के कुछ प्रसिद्ध लोगों के साथ समय-समय पर कोलैबोरेशन वीडियो भी बनाते हैं और अपलोड करते हैं ताकि उनकी ऑडियंस को नए-नए कंटेंट प्राप्त होते रहे।

6: Markiplier

Mark Edward Fischbach ऑनलाइन Markiplier के नाम से जाने जाते हैं। यह एक अमेरिकन यूट्यूब पर्सनालिटी है। इनकी गिनती अमेरिका के टॉप और सफल यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर में होती है। 

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के अलावा यह अपने खाली समय में गाना भी गा लेते हैं और गाना लिखने का काम भी करते हैं। यह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए पूरे अमेरिका देश में प्रसिद्ध है। कभी-कभी यह अपने दर्शकों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करने के लिए वीलोग भी बना लेते हैं। 

इनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 20.6 मिलियन से ज्यादा है और इस प्रकार से अमेरिका के सबसे सफल यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों में इनका 6वा स्थान है। अपने चैनल पर यह अजीबोगरीब गेमिंग, ओरिजिनल कॉमेडी स्केच, एनिमेटेड पैरोडी जैसे कंटेंट बनाकर अपलोड करते हैं। कभी-कभी यह दूसरे सफल अमेरिकन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर के साथ भी कोलैबोरेशन कर लेते हैं।

America का सबसे बड़ा युटयुबर कौन है?

यदि अमेरिका के टॉप 6 सबसे बड़े यूट्यूबर की बात करें तो उनके नाम mr.beast, PewDiePie, Dude Perfect, Smosh, Ryan Higa, Markiplier है। इसके अलावा अमेरिका के अन्य बड़े यूट्यूबर की बात करें, तो उनके नाम Jenna Marbles, Logan Paul Vlogs, FBE, Liza Koshy, RomanAtwoodVlogs है। 

यदि आप इसके अलावा भी अमेरिका के अन्य बड़े यूट्यूबर के नाम जानना चाहते हैं, तो ऐसी अवस्था में आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं और इंटरनेट पर सर्च करके अमेरिका के दूसरे टॉप युटुब कंटेंट क्रिएटर के नाम पता कर सकते हैं।

विश्व में सबसे बड़ा युटयुबर कौन है?

स्वीडन देश में पैदा हुए और अमेरिका में रहने वाले गेम कॉमेंटेटर mr.beast को दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कहा जाता है। हाल ही में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 181 मिलियन सब्सक्राइबर के आंकड़े को पार कर लिया है। 

हालांकि बताना चाहते हैं कि, यूट्यूब पर आंकड़े कभी भी चेंज हो सकते हैं और कोई भी सब्सक्राइबर के मामले में दूसरे से आगे निकल सकता है। इसलिए किसी भी आंकड़े पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर ले।

अभी यूट्यूब पर #1 कौन है?

अभी यूट्यूब पर नंबर एक यूट्यूबर का नाम mr.beast है। यहां पर यह अलग-अलग गेम के  वीडियो अपलोड करते हैं तथा इंटरेस्टिंग वीडियो अपलोड करते हैं। दुनिया भर के अलग-अलग लोगों के द्वारा इनके वीडियो को देखा जाता है।

एशिया में सबसे बड़ा युटयुबर कौन है?

आपको जानकर खुशी होगी कि एशिया में सबसे बड़ा यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हमारे भारत देश का ही एक व्यक्ति है जिसका नाम अजय नागर है जो जाति से गुर्जर हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम कैरी मिनाती है। इनका जन्म साल 1999 में हरियाणा के फरीदाबाद शहर में हुआ था।

यह अधिकतर अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं। इन्होंने चैनल की शुरुआत साल 2014 में की थी। वर्तमान में चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 39.2 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है। इनका एक और यूट्यूब चैनल है, जहां पर वह गेमिंग वीडियो शेयर करते हैं। इसलिए अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग को देखना पसंद करते हैं, तो आप इनके दूसरे यूट्यूब चैनल CarryisLive channel को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

क्या आप जानते है:- 

Asia का सबसे बड़ा YouTuber कौन है?

पाकिस्तान का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है

FAQ:

Q: इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

ANS: इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर कैरी मिनाती है। यह यूट्यूब चैनल अजय नागर चलाते हैं। ताजा आंकड़े के अनुसार इनके चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 40 मिलियन से ज्यादा है।

Q: फ्री फायर का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

ANS: फ्री फायर का सबसे बड़ा यूट्यूबर देश और दुनिया में अलग-अलग है।

Q: यूट्यूब पर कितने पैसे मिलते है?

ANS: यूट्यूब पर हर कंटेंट क्रिएटर को अलग-अलग कीमत मिलती है। हालांकि एक बात तो पक्की है कि यहां पर अनलिमिटेड कमाई होती है परंतु इसके लिए सफल कंटेंट क्रिएटर बनना होगा।

Q: भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?

ANS: भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी सीरीज है, जो म्यूजिक वीडियो अपलोड करता है।

Q: America में टॉप 1 यूट्यूबर कौन है?

ANS: अमेरिका में टॉप 1 यूट्यूबर का नाम mr.beast है।

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा Youtuber कौन है? अब आप भली भांति जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़कर किसी तरह का सवाल बाकी है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

Leave a Comment