Banned WhatsApp नंबर unbanned कैसे करें? – 100% Work

क्या आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन कर दिया गया है तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है आज लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है Banned WhatsApp number को unbanned कैसे करें? अगर आप अपने व्हाट्सएप नंबर को unbanned करना चाहते है वो भी जल्द से जल्द तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

जैसा कि आप जानते होंगे whatsapp सबसे बड़ा messaging app हैं इसका उपयोग हर स्मार्ट फोन यूजर करता हैं चाहे वह किसी भी कंपनी का फोन यूज करता हो। इसलिए व्हाट्सएप लोगों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए terms of service को फ़ॉलो करने की सलाह देता है यदि हम उन सभी बातों का उल्लंघन करते है तो हमारा व्हाट्सएप अकाउंट को तुरंत बैन कर दिया जाता हैं। इसलिए whatsapp account बैन न हो हमे term of service को जरूर पढ़ना चाहिए।

लेकिन अगर आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट को बैन करवा चुके है तो चिंता न करे हम आपको व्हाट्सएप नंबर को unbanned करने की जानकारी दे रहे तो चलिए पढ़ना शुरू करते हैं।

WhatsApp नंबर बैन क्यों किया जाता है?

व्हाट्सएप नंबर बैन होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते है जो हमे पहले से पता होने चाहिए ताकि ऐसी गलती दुबारा न हो। हम व्हाट्सएप ऐप से भी इन सभी terms of service को पढ़ सकते है। तो चलिए जानते है व्हाट्सएप के terms of service में क्या लिखा है। 

1) अश्लील और अभद्र वीडियो या फ़ोटो शेयर करने की वजह से आपके व्हाट्सएप नंबर को बैन कर दिया जाता है।

2) किसी third party whatsapp जैसे GB whatsapp, YOwhatsapp का इस्तेमाल करनी की वजह से अकाउंट बैन हो सकता है।

3) आपके नंबर को कम समय बहुत ज्यादा block किया गया हो तो आपको नंबर banned हो सकता है।

4) किसी को डराने धमकाने जैसे मैसेज शेयर करें हो तो व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया जा सकता है।

5) व्हाट्सएप के terms of service का उल्लंघन करने की वजह से व्हाट्सएप अकाउंट बैन किया जाता है।

6) बहुत सारे अनजान नंबर पर बहुत बार एक ही मैसेज को भेजना भी आपके व्हाट्सएप अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।

7) व्हाट्सएप ग्रुप में गलत मैसेज करना और एडमिन और ग्रुप मेंबर द्वारा रिपोर्ट किए जाना की वजह से आप व्हाट्सएप बैन हो सकता हैं।

तो दोस्तो ये सब मुख्य कारण है जिनकी वजह से अब अपना व्हाट्सएप अकाउंट बैन करवा लेते है इसलिए आपको इन गलतियों से बचना चाहिए व्हाट्सएप के terms and privacy policy को बारीकी से पढ़ना चाहिए।

Whatsapp नंबर banned होने से कैसे बचाएं?

अगर आप अपना अपना व्हाट्सएप अकाउंट को banned होने से बचाना चाहते है तो आपको व्हाट्सएप द्वारा दी गई गाइडलाइन को फॉलो करना चाहिए हम आपको उन्ही चीज़ों के बारे में विस्तार से बताने वाले है जिनसे आप अपने व्हाट्सएप को बैन होने से रोक सकते है तो चलिए जानते है।

#1. जो व्हाट्सएप नंबर आपके मोबाइल में save हो उन्ही से chating करें अनजान नंबर पर ज्यादा मैसेज न करें।

#2. Automated या bulk मैसेज न भेजें, कई लोग marketing करने के लिए बहुत सारे बल्क मैसेज लोगो को भेजते है जिससे व्हाट्सएप आपके अकाउंट को बैन कर देता है।

#3. जिन्होंने आपका नंबर save न किया हो उन्हे ज्यादा मैसेज न भेजे अगर वह व्यक्ति आपको ब्लॉक करता है और इसी तरह से और लोग ब्लॉक करेंगे तो आपको व्हाट्सएप नंबर को banned किया जा सकता है।

#4. किसी की निजी जानकारी को इकठ्ठा न करे जब आप किसी टूल की मदद से किसी की निजी जानकारी को व्हाट्सएप से इक्ट्ठा करते है तो आपको ब्लॉक किया जाता है।

#5. किसी व्हाट्सएप ग्रुप या कम्युनिटी से जुड़ने के बाद वहां के rules and regulations को फ़ॉलो करे अन्यथा ग्रुप के बहुत सारे लोगों द्वारा ब्लॉक किए जाने पर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को banned कर दिया जाएगा।

#6. व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों को माने उनका उल्लंघन न करें अन्यथा आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन कर दिया जाएगा।

तो दोस्तो आप इन सभी चीजों का ध्यान रखना होगा जिससे आप अपनें व्हाट्सएप अकाउंट को banned होने से बचा सकते है।

WhatsApp number Banned solution in hindi

आमतौर पर तो व्हाट्सएप नंबर बैंड होने के बाद कुछ दिनों के अंदर ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट un-banned कर दिया जाता है और ऐसा कई लोगो के साथ हो चुका है लेकिन आपके व्हाट्सएप अकाउंट को banned हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है तो आपको इसे unbanned करने के लिए व्हाट्सएप को email भेजनी चाहिए।

अगर आपको ईमेल भेजने की जानकारी चाहिए तो आपको हमे आगे बताने वाले है व्हाट्सएप के unbanned ईमेल कैसे भेजे? इसलिए आगे का लेख ध्यान से पढ़ें।

Banned WhatsApp नंबर unbanned कैसे करें? 100% Work

व्हाट्सएप नंबर बैन हो जाने के बाद यदि आप इसे जल्द से जल्द unbanned करना चाहते है तो आपको जो हम तरीका बताने वाले है इसे फॉलो करना है इसके आलावा कोई भी तरीका किसी काम नही आयेगा। तो चलिए जानते है।

1] अगर आप WhatsApp Messenger इस्तेमाल करते है तो आपको whatsapp messenger support का लिखा हुआ दिखेगा उसके ठीक नीचे Contact us दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है या आप इस नीचे वाले लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट उस पेज पर पहुंच जाएं।

क्लिक करें:- https://www.whatsapp.com/contact/?subject=messenger

2] उसके बाद आपको एक form देखने को मिलेगा जिसके आपको अपना बैन हुआ व्हाट्सएप नंबर, email address और device name बताना होगा।

3] Last में आपको एक message लिखना होगा जिसमे आपको अपनी व्हाट्सएप नंबर बैन किए जाने की जानकारी देनी होगी और रिक्वेस्ट करनी होगी कि आपका व्हाट्सएप नंबर बैन कर दिया जाए।

4] अगर आप सोच रहे है कि क्या मैसेज लिखे तो हमने जो नीचे मैसेज लिखा है उसे copy करके paste कर दीजिए।

5] ये सब चीजें सही प्रकार से भरने के बाद आपको हरे कलर के Next Step बटन पर क्लिक कर देना है। 

6] फिर आपको 24 से 48 घंटे के बाद email में मैसेज आयेगा जो आपने फॉर्म भरते समय डाली थी।

7] उस email में व्हाट्सएप की तरफ से मैसेज आयेगा कि आपका नंबर किन कारणों की वजह से बैन किया गया और वह unbanned होगा या नहीं ये भी जानकारी मिल जाएगी।

तो दोस्तो इस तरह से आप अपने banned व्हाट्सएप नंबर को unbanned कर सकते है। इसके आलावा आपके पास दूसरा रास्ता नहीं है।

Whatsapp unbanned message में क्या लिखे? 

Hello WhatsApp Team, My WhatsApp number has been banned for some reason about which I do not know anything. I request you to please unban my WhatsApp account. Because I don’t have any other number, I apologize if I have made any mistake, I am sorry for that. 

My WhatsApp Number:- 96262×××87

अगर आप व्हाट्सएप unbanned मैसेज में क्या लिखे इस चिंता में है तो आप इस मैसेज को copy कर सकते है वरना आप अपनी तरफ से भी मैसेज तैयार करके लिख दें। इस मैसेज को आप email पर भी भेज सकते है।

बैन WhatsApp Business account unban कैसे करें।

अगर आप whatsapp business इस्तेमाल करते थे तो आपको WhatsApp Business Support के ठीक नीचे contact us पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप gmail में पहुंच जाएंगे डायरेक्ट पहुंचने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करे

Click करें:- [email protected]

Gmail में पहुंचने के बाद आपको Form वाले ऑप्शन में उसी mail को सिलेक्ट करना है जिसे आप regular इस्तेमाल करते हों।

फिर आपको Subject में WhatsApp Business Support लिखना होगा।

उसके बाद आपको whatsapp unbanned कराने के लिए मैसेज लिखना होगा। जो हमने आपको ऊपर बताया हुआ है उसे copy paste कर लें।

फिर आपको email send कर देना है। उसके बाद 24 से 48 घंटे के बाद आपको व्हाट्सएप की तरह से मेल प्राप्त होगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपको व्हाट्सएप अकाउंट unbanned किया जाएगा या नहीं।

इस तरीके से आप अपने business whatsapp अकाउंट को unbanned कर सकते है ज्यादातर केस में व्हाट्सएप नंबर unbanned कर दिया जाता है।

इन्हे जरूर पढ़ें:-

Request account info क्या है और इसे cancel कैसे करें?

Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए?

WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं

FAQ:- बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

व्हाट्सएप कितने दिन में unbanned होता है?

आमतौर पर व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के 24 घंटो के बाद या 3 दिन के भीतर unbanned कर दिया जाता है लेकिन कई बार इसे unbanned होने में महीनो का समय लगता है।

Whatsapp बैन हो गया क्या करें?

यदि आपका व्हाट्सएप नंबर बैन कर दिया गया है तो आपको व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर unbanned request appeal भेजनी होगी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है।

WhatsApp नंबर बैन होने का कारण क्या होता है?

ज्यादातर तो व्हाट्सएप आपके नंबर को banned तब करता है जब 10 से अधिक लोग आपको व्हाट्सएप पर report कर दें। लेकिन कई बार गलती से भी व्हाट्सएप द्वारा अपका नंबर बैन कर दिया जाता है जिसे 24 घंटे बाद unbanned भी कर देते है।

व्हाट्सएप ने मेरा नंबर बैन क्यों किया?

क्योंकि आपने व्हाट्सएप के rule and guidelines का उल्लंघन किया होगा जिसकी वजह से आपका नंबर बैन कर दिया गया।

निष्कर्ष:-

हमे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Banned WhatsApp नंबर unbanned कैसे करें? समझ गए होंगे और अपना whatsapp number unbanned कर पाए होंगे। यह तरीका 100% काम करता है। अगर आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ आगे भी शेयर करें

Leave a Comment