आज के आर्टिकल में जानेंगे कि दुसरे का WhatsApp status download कैसे करें? तो जैसा कि हम जानते ही है whatsapp का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है और लोगों को व्हाट्सएप में status लगाना कितना पसंद होता है लेकिन कई बार हमे अपने किसी दोस्तो या रिश्तेदार का स्टेटस वीडियो पसंद आ जाता है लेकिन हम उसे डाउनलोड नही कर पाते है क्योंकि व्हाट्सएप पर स्टेटस download करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
फिर हमको दोस्त/रिश्तेदार से वह वीडियो मांगना पड़ता हैं लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप किसी के भी WhatsApp Status को डाउनलोड कर सकते है वो भी सिर्फ 1 मिनट में। तो चलिए जानते है।
दुसरे का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?
किसी का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर कई ऐसे app मिल जायेंगे जिससे आप उन स्टेटस को डाउनलोड कर पाएंगे। लेकिन मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा जिसे सबसे ज्यादा यूज किया जाता है। तो चलिए जानते है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Status Saver – Video Download ऐप को सर्च करना है।
- उसके बाद आपको यह ऐप डाउनलोड व install कर लेनी है।
- फिर आप जैसे ही इस एप को ओपन करेंगे तो आपको whatsapp status देखने को मिल जायेंगे।
- अगर आप व्हाट्सएप image status डाउनलोड करना है चाहते है तो image पर क्लिक करें।
- यदि वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो वीडियो पर क्लिक करें और नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप व्हाट्सएप बिजनेस या dual व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है तो आपको सबसे ऊपर whatsapp बटन पर क्लिक करके whatsapp business या dual whatsapp select कर लेना है।
तो दोस्तो इस तरह से से आप इस ऐप की मदद से 1 मिनट से भी कम समय में दूसरे का status डाउनलोड कर सकते है।
Vidmate से WhatsApp Status डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों अगर आप vidmate ऐप इस्तेमाल करते है तो हम आपको बता दे कि vidmate ऐप से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का फीचर दिया गया है जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है। चलिए जानते है vidmate ऐप से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें।
- आपको सबसे पहले Vidmate apk को क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद विडमेट ऐप को ओपन करना है।
- ऐप ओपन करने के बाद आपको whatsapp का icon देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको वो सभी व्हाट्सएप स्टेटस दिख जायेंगे जो आपने अभी seen करे होंगे।
- जिस व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको नीचे की तरफ डाउनलोड करने का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो देखा आपने vidmate ऐप से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना कितना आसान है इस तरीके को जरूर इस्तेमाल करें।
बिना ऐप के किसी का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें – without any app
अगर आप बिना कोई ऐप डाउनलोड करें किसी का व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको इसके बारे में बताने वाले है आपके फोन में File manager ऐप जरूर होगा जो पहले से ही सभी मोबाइल में मिलता है तो बस उसकी मदद से आप किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है। लेकिन file manager में आपको सिर्फ 24 घंटे तक ही स्टेटस डाउनलोड करने का समय मिलता है फिर सभी स्टेटस गायब हो जाते है इसलिए उन्हें डाउनलोड करके गैलरी में save कर लेना चाहिए। जानने के लिए आगे पढ़े।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में File manager ओपन कर लेना हैं।
- उसके बाद आपको Whatsapp पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सबसे पहले download वाले icon पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप देख पाएंगे जितने भी स्टेटस आप व्हाट्सएप पर देख चुके है वह आपको देखने को मिलेंगे।
- डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड वाले icon पर क्लिक करें।
- फिर आपके फोन की गैलेरी में वह status वीडियो डाउनलोड हो चुका है।
- इस तरह से आप बिना कोई ऐप डाउनलोड करे किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp Status Download करने वाले बेस्ट ऐप
अगर आप यह जानना चाहते है कि व्हाट्सएप पर ऐसे कितने ऐप है जिनकी मदद से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड किए जा सकते है तो हम आपको उन ऐप के नाम बताने वाले है।
App |
Size |
Downloads |
Status, Sticker Saver |
12MB |
10cr |
Status Saver Video Download |
4MB |
10cr |
Save Video Status For Whatsapp |
4.4MB |
5cr |
Status Saver Video Downloader |
11MB |
1cr |
Status Download for WhatsApp |
5.6MB |
50 lakh |
ये सभी काफी पॉपुलर व्हाट्सएप स्टेटस सेवर ऐप है जिन्हे सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप व्हाट्सएप status डाउनलोड करना चाहते है तो इन ऐप का इस्तेमाल करें।
इन्हे जरूर पढ़ें:-
Request account info क्या है और इसे cancel कैसे करें?
Banned WhatsApp नंबर unbanned कैसे करें? – 100% Work
Ek फोन में दो WhatsApp कैसे चलाए? सबसे आसान तरीका
FAQ:-
प्ले स्टोर पर आपको Status, Sticker Saver ऐप सर्च करना है फिर उसे डाउनलोड करें उसके बाद आप इस ऐप की मदद से व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर पाएंगे।
Vidmate ऐप की मदद से आप किसी और का whatsapp status download कर सकते है।
Mx player ओपन करें फिर सबसे ऊपर right side में 3 लाइन पर क्लिक करें उसके बाद whatsapp status saver का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें फिर आपको सभी स्टेटस देखने को मिलेंगे उन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
निष्कर्ष:-
आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि दुसरे का WhatsApp status download कैसे करें? हम उम्मीद करते है आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर पाए होंगे। अगर आज के इस आर्टिकल से आपकी मदद हो पाई हो तो इसे शेयर जरूर करें।