AI से पैसे कैसे कमाएं? How to make money from AI?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से पैसा कमाने की जानकारी देने वाले है। आप पहले से AI के बारे में जानते ही होंगे कि इसके आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है लोगों का मानना है कि AI के आने से कई लोगो की जॉब को खतरा हो सकता है।

लेकिन आज इसी शानदार टूल AI की मदद से हजारों लोग अलग-अलग तरीकों से लाखो रुपए कमा रहे है और यदि आप डिजिटल वर्क करते है तो यह आपके काम को और आसान बना सकता है जिसके बारे में हम आपको आगे चलकर बताने वाले इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

AI (Artificial Intelligence) क्या है? AI meaning in Hindi

AI का full form Artificial Intelligence है जिसे हिन्दी में “कृत्रिम बुद्धिमता” कहा जाता है यह एक मानव निर्मित सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम है। इसका उपयोग डिजिटल कार्यों को और भी आसान बनाने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए आपने ChatGPT का नाम तो सुना ही होगा या उपयोग भी किया हो chatgpt हमारे किसी भी सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है और वो किसी भी भाषा में। कुल मिलाकर AI का काम होता है ज्यादा से ज्यादा जानकारी कम से कम में समय में एकत्रित करना।

AI से पैसे कैसे कमाएं? How to make money from AI?

हम अभी तक AI क्या होता है? ये भली भांति जान चुके है अब हम जानेंगे AI से पैसा किस प्रकार कमाया जाए? दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भी अलग-अलग बहुत सारे टूल्स है इसलिए इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन है उन्ही में से हम आपको कुछ आसान और जरूरी तरीके बताने वाले है तो चलिए जानते है।

जितने भी तरीके हम बताने वाले है वो सभी तरीके काफी आसान होने वाले है इसलिए अगर आप बिल्कुल नए नए हैं तो आप भी इसकी शुरुआत कर सकते है।

#1. Content Writing

अगर आप एक ब्लॉगर या कंटेंट राइटर है तो आप ai tool की मदद से किसी भी टॉपिक पर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने काम को और आसान बना सकते है कंटेंट तैयार करने के लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है। 

इसमें आप किसी भी टॉपिक को लिख कर सर्च करें और जानकारी एकत्रित करें और ये बात ध्यान रहे कि आपको chatgpt से कंटेंट को copy paste नहीं करना है आप वहां से पढ़कर अपने शब्दों में कंटेंट तैयार कर सकते है।

#2. AI Video बनाकर

दोस्तों आपने यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया में कई ऐसी वीडियो देखी होंगी जो AI द्वारा निर्मित की जाती है जो कुछ कुछ एनीमेशन जैसी दिखाई देती है उस तरह की वीडियो AI की मदद से बनाना काफी आसान हो चुका है अगर आपको कैमरे के सामने रहकर बोलने में परेशानी होती है तो आप AI से वीडियो बनाकर अपने काम को आसान बना सकते है।

आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते है उसे लिख कर तैयार कर लें। फिर एक monk photo google से डाउनलोड कर लें उसके बाद आपको studio d-id इस टूल का इस्तेमाल करना है

इस टूल को ओपन करने के बाद आपको इसमें अपने टॉपिक को पेस्ट करना है और monk photo को अपलोड करना है इतना करते ही आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाता है।

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:- Play करें

#3. AI Online Course बेचकर

दोस्तों अगर आपको AI के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसका एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है और उसे बहुत कम दामों में लोगों को सेल कर सकते है इस काम को बहुत छोटे लेवल से शुरू करें अगर आपके सिखाने की skills बेहतर होगी तो आप इसकी मदद से काफी पैसा कमा सकते है। 

अगर आपको AI के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप इसका कोई सस्ता सा ऑनलाइन कोर्स लेकर इसके बारे में सीख सकते है और आगे भी सीखा सकते है।

#4. AI का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आप इंस्टाग्राम पर भी कई मोटिवेशन वीडियो देख चुके होंगे जो AI की मदद से बनाई जाती है और उन विडियोज पर लाखों में views और likes होते है इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर content अच्छा हो लोगों को AI Videos देखने में भी काफी मजा आता है और लोग उसे काफी पसंद करते है।

AI video बनाने के लिए आपको बहुत सारे टूल्स गूगल पर मिल जायेंगे या आप studio d-id नाम के इस टूल का इस्तेमाल भी कर सकते है।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप AI से पैसे कैसे कमाएं? जान गए होंगे अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

Leave a Comment