AI video कैसे बनाए? सिर्फ 2 मिनट में बनाए एक शानदार वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया में AI वीडियोस लोगों को काफी पसंद आ रही हैं, ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है की आखिर AI video कैसे बनाए? तो चलिए इस प्रश्न का सही उत्तर जानते हैं।

यूट्यूब पर और सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अब ऐसे बहुत सारे वीडियो आ रहे हैं, जिसमें कोई साधु होता है या फिर कोई प्रोफेशनल महिला या पुरुष होता है।

जो कार्टून टाइप में दिखाई पड़ते हैं और उनके द्वारा बहुत सी इंटरेस्टिंग बातें बोली जाती है। ऐसे वीडियो को काफी ज्यादा लाइक लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

यदि आप भी इस प्रकार के वीडियो को क्रिएट करना चाहते हैं तो बताना चाहते हैं कि, इस प्रकार के वीडियो को artificial intelligence वीडियो कहा जाता है।

जिनका निर्माण करने के लिए artificial intelligence वेबसाइट अथवा artificial intelligence वीडियो क्रिएटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है। चलिए आर्टिकल में जानते हैं कि “AI Video कैसे बनाए” और “AI Video जनरेट कैसे करें”

AI Video कैसे बनाए? जानें सही तरीका

artificial intelligence वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं होती है। आपका अधिकतर काम तो artificial intelligence के द्वारा ही पूरा कर दिया जाता है।

इस प्रकार से वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको खुद से कुछ भी नहीं करना होता है। बस आपको artificial intelligence को इंस्ट्रक्शन देने की आवश्यकता होती है।

जिस प्रकार से वीडियो क्रिएट करने के लिए स्क्रिप्ट, वॉइस ओवर और वीडियो एडिटिंग की आवश्यकता होती है और यह सब आपको खुद से तैयार करना होता है।

ऐसा आपको artificial intelligence के साथ नहीं करना होता है। आपको बस artificial intelligence को कमांड देना होता है और सामने से आपको बना बनाया कंटेंट मिल जाता है।

Ai वीडियो बनाने का तरीका | Step by step

आर्टिफिशियल वीडियो जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले तो स्क्रिप्ट तैयार कर लेनी होती है। आपके लिए खुशखबरी यह है कि, स्क्रिप्ट आपको खुद से नहीं बनाना है। 

स्क्रिप्ट आपको पहले से ही Chatgpt के द्वारा बना कर दी जाती है। बस आपको Chatgpt को कमांड देना होता है। वह आपकी कमांड के हिसाब से एक बेहतरीन स्क्रिप्ट बनाकर आपको प्रदान करती है।

1: artificial intelligence वीडियो क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको deepbrain वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होती है। इस वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है।

Visit deepbrain: https://www.deepbrain.io/aistudios

AI video कैसे बनाए?

2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Create a free AI Video वाली बटन पर क्लिक करना है। यह बटन नीले रंग के बॉक्स में होगी।

AI video कैसे बनाए?

3: इसके बाद आपको डिवाइस के डिस्प्ले पर एक अगली स्क्रीन आती है, जिसमें आपको ऊपर एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा, उस पर आपको क्लिक करना है और जिस प्रकार का वीडियो आप बनाना चाहते हैं, उसका डिस्क्रिप्शन लिखना है और उसके बाद नीचे आकर किसी भी एक template को select कर लेना है और create your free AI Video वाली बटन पर क्लिक करना है।

AI video कैसे बनाए

4: जैसे ही आपके द्वारा उपरोक्त बटन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई पड़ता है कि चैटजीपीटी के माध्यम से आपकी artificial intelligence वीडियो जनरेट होना चालू हो गई है। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए थोड़ी देर तक इंतजार करें।

AI video कैसे बनाए? सिर्फ 2 मिनट में बनाए एक शानदार वीडियो

5: इसके बाद artificial intelligence वीडियो बनाने का पूरा फॉर्मेट सेट आपकी स्क्रीन पर आ जाता है। यहां पर लेफ्ट साइड में आपको टेंप्लेट वाला ऑप्शन मिलता है। इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने artificial intelligence वीडियो के टेंप्लेट को चेंज कर सकते हैं।

AI video कैसे बनाए? सिर्फ 2 मिनट में बनाए एक शानदार वीडियो

6: आपको टेंप्लेट के नीचे ही मॉडल वाला ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आप अलग-अलग प्रकार के मॉडल में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग लड़के और लड़की के artificial intelligence मॉडल दिखाई पड़ते हैं।

AI video कैसे बनाए? सिर्फ 2 मिनट में बनाए एक शानदार वीडियो

7: मॉडल के नीचे आपको टेक्स्ट वाला ऑप्शन प्राप्त हो जाता है। इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Add a Title, Add a Subtitle, Add a Body Text जैसे ऑप्शन मिलते हैं। आप यहां पर जो टेक्स्ट डालेंगे, वह आपको अपने artificial intelligence वीडियो में दिखाई पड़ता है।

artificial intelligence वीडियो

8: टेक्स्ट के नीचे आपको मीडिया वाला ऑप्शन प्राप्त होता है। मीडिया वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर ऑडियो, वीडियो और फोटो वाले ऑप्शन आपको मिलते हैं। यहां पर आप अपने artificial intelligence वीडियो में शामिल करने के लिए ऑडियो का चुनाव कर सकते हैं या वीडियो का चुनाव कर सकते हैं या फोटो का चुनाव कर सकते हैं।

artificial intelligence वीडियो

9: आपको मीडिया के नीचे एसेट वाला विकल्प दिखाई पड़ता है। इस पर क्लिक करने पर आप अपने डिवाइस में पहले से ही सेव फोटो, वीडियो या ऑडियो को अपलोड कर सकते है।

AI video कैसे बनाए?

10: आपको एसेट के जस्ट नीचे ही शेप वाला ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आप अलग-अलग प्रकार के आकार देख सकते हैं और उनका इस्तेमाल अपने वीडियो में कर सकते हैं।

AI video कैसे बनाए?

11: अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन को राइट साइड में लेकर जाना है। वहां पर आपको एक खाली बॉक्स दिखाई पड़ता है, जिस पर कुछ लिखा हुआ होता है। आपको इसी बॉक्स पर क्लिक करना है और आप अपने artificial intelligence वीडियो के कैरेक्टर से जो कुछ बुलवाना चाहते हैं, उसे यहां पर लिख देना है। 

AI video कैसे बनाए?

12: इसके बाद जब आपको लगे कि आपका artificial intelligence वीडियो पूर्ण रूप से बन गया है तो ऊपर दिखाई दे रही Generate बटन पर क्लिक करें और एक बार फिर से जनरेट बटन पर आपको क्लिक कर देना है‌।

इस प्रकार से आपका AI  वीडियो बनना शुरू हो जाता है। जब प्रक्रिया 100% पूरी हो जाती है तो वीडियो डाउनलोड करने के लिए अथवा शेयर करने के लिए ready हो जाता है।

क्या हम AI से वीडियो बना सकते हैं?

जी हां! artificial intelligence के माध्यम से वीडियो क्रिएट किया जा सकता है, तभी तो हमने artificial intelligence वीडियो कैसे बनाया जाता है, इसकी पूरी प्रक्रिया स्क्रीनशॉट के साथ में आपके साथ शेयर कर दी है। 

artificial intelligence वीडियो क्रिएट करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाती है, जिनमें Pictory, Synthesia, HeyGen, Deepbrain AI, Synthesys, InVideo, Veed.io, Elai.io जैसी प्रमुख वेबसाइट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा किया जाता है।

AI से फ्री में वीडियो कैसे बनाए?

artificial intelligence से फ्री में वीडियो बनाने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाती है, परंतु हमारी एडवाइस के अनुसार आपको Synthesia.io वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर आपको फ्री में एक हाई क्वालिटी का artificial intelligence वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलता है।

बस आपको वेबसाइट पर जाना होता है और क्रिएट फ्री artificial intelligence वीडियो पर क्लिक करना होता है।

 इसके बाद आपको टेंप्लेट का चुनाव करना होता है और अपनी स्क्रिप्ट टाइप करनी होती है और फिर जनरेट बटन पर क्लिक कर देना होता है। बस थोड़ी ही देर में आपको अपना artificial intelligence फ्री वीडियो मिल जाता है।

AI Video क्या है?

AI का पूरा नाम artificial intelligence होता है ये एक ऐसा वीडियो होता है, जिसे तैयार करने के लिए आपको ज्यादा कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार के वीडियो में स्क्रिप्ट लिखने का काम भी artificial intelligence करता है। 

वही वीडियो ऑटोमेटिक क्रिएट करने का काम भी artificial intelligence करता है। आपको बस artificial intelligence प्लेटफार्म को कमांड देना होता है। वह आपके कमांड के हिसाब से ही काम करता है और संबंधित रिजल्ट कुछ ही देर में आपको प्रदान कर देता है।

इसे जरूर पढ़ें:-

✔AI से फोटो कैसे बनाए? सिर्फ 1 मिनट में निकालें एक शानदार फोटो

FAQ:

Q: AI कैसे बना सकते हैं?

ANS: यदि आप artificial intelligence वीडियो बनाना चाहते हैं, तो इसका तरीका हमने आर्टिकल में बताया है। वहीं अगर आप artificial intelligence प्लेटफार्म डेवलप करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी इंटरनेट से और यूट्यूब से प्राप्त करें।

Q: फोटो गाना जोड़कर वीडियो कैसे बनाए?

ANS: आप इसके लिए मजिस्टो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: मोबाइल से वीडियो कैसे बनाए?

ANS: मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए काइन मास्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Q: वर्चुअल वीडियो कैसे बनाए?

ANS: वर्चुअल वीडियो बनाने के लिए Kapwing वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

Q: आर्टिफिशियल वीडियो कैसे बनाए?

ANS: उपरोक्त सवाल का जवाब पाने के लिए आपको पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है।

अंतिम शब्द

तो साथियों अब आप भी AI video बनाने का सीक्रेट फॉर्मूला जान गए होंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद AI video कैसे बनाए? इससे संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है।

Leave a Comment