सन्यासी सेहत टेबलेट क्या हैं? सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे और नुकसान

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको सन्यासी सेहत टेबलेट क्या हैं? सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे और नुकसान बताने वाले है आपने सन्यासी आयुर्वेद की एडवर्टाइजमेंट टीवी पर देखी ही होगी और इसीलिए आपको यह जानना चाहिए कि सन्यासी आयुर्वेद मोटा होने की दवा कैसे काम करती है। बता दे कि सन्यासी आयुर्वेद के द्वारा सन्यासी सेहत टेबलेट का निर्माण किया जाता है, जिसे की SANYASI MOTA HONE KI DAVA भी कहा जाता है।

सन्यासी आयुर्वेदा के द्वारा यह दावा किया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति मोटा होने के लिए SANYASI AYURVEDA WEIGHT GAIN TABLET खाना प्रारंभ करता है तो सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट की वजह से उसकी भूख में बढ़ोतरी होगी और थोड़े ही दिनों के अंदर उसका वजन बढ़ने लगेगा और उसके चेहरे पर चमक भी आ जाएगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “सन्यासी आयुर्वेद क्या है” और सन्यासी सेहत टेबलेट के फायदे और सन्यासी सेहत टेबलेट के नुकसान क्या है।

सन्यासी आयुर्वेद क्या है SANYASI AYURVEDA IN HINDI

सन्यासी आयुर्वेदा, आयुर्वेदिक इंस्टिट्यूट है जो भारत देश के दिल्ली राज्य में मौजूद है। सन्यासी आयुर्वेद के द्वारा अलग-अलग AYURVEDIC PRODUCT की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। वैसे तो इनके द्वारा कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं परंतु सबसे ज्यादा चर्चा इनके SANYASI SEHAT TABLET की होती है।

सन्यासी आयुर्वेदिक के द्वारा जितने भी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं, आप घर बैठे उन्हें मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको SANYASI AYURVEDA PRODUCT BOOKING ONLINE करनी पड़ेगी। इसके पश्चात आपके प्रोडक्ट को आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आप चाहे तो SANYASI AYURVEDA TABLET FLIPKART शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सन्यासी आयुर्वेदा की दवाई मंगाना चाहते हैं तो आप SANYASI AYURVEDA ONLINE ORDER NUMBER पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आप सन्यासी आयुर्वेदा के सभी प्रोडक्ट की लिस्ट सन्यासी आयुर्वेद ऑफिशियल वेबसाइट WWW.SANYASIAYURVEDA.COM IN HINDI पर देख सकते हैं।

सन्यासी सेहत टेबलेट क्या हैं? WHAT IS SANYASI SEHAT TABLET

सन्यासी सेहत टेबलेट को AYURVED BHOOKH BADHANE WALI TABLET भी कहा जाता है। इसका निर्माण सन्यासी आयुर्वेदा कंपनी के द्वारा किया जाता है। जब व्यक्ति के द्वारा SANYASI MOTA HONE KI TABLET का सेवन किया जाता है तो इसकी वजह से व्यक्ति की भूख में बढ़ोतरी होने लगती है जिसकी वजह से वह अधिक खाना खाने लगता है।

सन्यासी आयुर्वेदा के द्वारा यह दावा किया जाता है कि SANYASI SEHAT TABLET खाने के पश्चात व्यक्ति को 15 दिनों के अंदर ही अपनी बॉडी में फर्क दिखाई देने लगता है। इसे खाने से उनकी भूख बढ़ती है और धीरे-धीरे वह मोटे तगड़े और तंदुरुस्त बन जाते हैं।

अगर कोई व्यक्ति लगातार तीन महीने तक सन्यासी आयुर्वेदा सेहत टेबलेट का सेवन करता है तो वह एक अच्छी बॉडी का मालिक बन जाता है। सन्यासी सेहत टेबलेट के 1 पैकेट में आपको 120 टेबलेट मिलती है। इस प्रकार से अगर आप रोजाना सुबह 2 और शाम को 2 टेबलेट खाते हैं तो आप 120 गोली 1 महीने में खत्म करेंगे।

सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट के फायदे SANYASI SEHAT TABLET Benefits

जब व्यक्ति के द्वारा सन्यासी टेबलेट का सेवन करना प्रारंभ किया जाता है तो पहले 10 दिन तो व्यक्ति को कुछ भी अनुभव नहीं होता है परंतु धीरे-धीरे सन्यासी आयुर्वेद मोटा होने की दवा की वजह से व्यक्ति को अधिक भूख लगने लगती है और वह पहले के मुकाबले में ज्यादा खाना खाने लगता है और इस प्रकार से जब व्यक्ति अधिक खाना खाता है तो उसकी बॉडी में कैलोरी की मात्रा बढ़ती है और कैलोरी की मात्रा बढ़ने की वजह से ही व्यक्ति की बॉडी में मांस की बढ़ोतरी होती है।

इस प्रकार से व्यक्ति धीरे-धीरे तंदुरुस्त बनने लगता है और उसके पिचके हुए गाल भी भर जाते हैं साथ ही उसकी पर्सनालिटी भी अच्छी होने लगती है। इस प्रकार से लोग MOTA HONE KE LIYE SANYASI AYURVED SEHAT TABLET को खाते हैं।

सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट के नुकसान SANYASI SEHAT TABLET SIDE EFFECTS

SANYASI SEHAT TABLET SIDE EFFECT के बारे में चर्चा की जाए तो कुछ लोगों को यह टेबलेट सूट नहीं करती है। कई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि SANYASI BHOOKH BADHANE KI DAVA खाने के पश्चात उन्हें उल्टी होने लगी है।

इसके अलावा हम आपको इस बात की भी जानकारी देना चाहते हैं कि कई लोगों ने SANYASI AYURVEDA COMPLAINT NUMBER पर इस बात की भी शिकायत की है कि उन्होंने इस दवा का जब सेवन किया तब उनकी भूख में बढ़ोतरी हुई परंतु जैसे ही उन्होंने दवा का सेवन करना बंद किया वैसे ही उनकी भूख बंद हो गई और उनका शरीर पहले से भी काफी अधिक पतला हो गया।

कई लोगों ने ऑनलाइन विभिन्न कंप्लेंट फॉर्म वेबसाइट पर SANYASI AYURVEDA REVIEW दिया हुआ है जिसमें कुछ लोगों ने सन्यासी सेहत टेबलेट को अच्छी टेबलेट बताया है तो कुछ लोगों ने इस टेबलेट के बारे में नेगेटिव बातें भी लिखी हुई है।

सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट का रिव्यू 

SANYASI AYURVEDA SEHAT TABLET REVIEW

काफी लोग सन्यासी मोटा होने की दवा को VAJAN BADHANE WALI BEST TABLET मानते हैं परंतु हम आपको बता दें कि आप सन्यासी आयुर्वेद की सच्चाई नहीं जानते हैं। सन्यासी आयुर्वेद की सच्चाई हम आपको SANYASI AYURVEDA EXPOSE करके बताएंगे।

जब आप सन्यासी आयुर्वेद वजन बढ़ाने की दवा का सेवन करना प्रारंभ करते हैं तो पहले 4 से 5 दिनों के अंदर इस दवा का कोई भी असर आपकी बॉडी पर नहीं दिखाई देता है। उसके पश्चात जब दो-तीन दिन और बीत जाते हैं तो धीरे-धीरे आपकी भूख में बढ़ोतरी होने लगती है और इसकी वजह से जहां पहले आप एक रोटी भी सही प्रकार से नहीं खा पाते थे वहीं आप दो से तीन रोटी खाना प्रारंभ कर देते हैं।

इस प्रकार से दिन भर में आप धीरे-धीरे 4 से 5 बार खाना खाना प्रारंभ कर देते हैं, जिसकी वजह से जब आपकी बॉडी में अधिक मात्रा में भोजन जाता है तो आपकी बॉडी को अधिक मात्रा में कैलोरी यानी कि ऊर्जा भी प्राप्त होती है। इस प्रकार से आपकी बॉडी में सही प्रकार से वीर्य और दूसरी धातु का निर्माण होता है, जिसकी वजह से आपकी बॉडी पर मांस बढ़ने लगता है साथ ही आपकी बॉडी में खून की भी बढ़ोतरी होती है।

इस प्रकार से अगर आप 3 महीने लगातार सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी बॉडी बहुत ही अच्छी हो जाती है और आपके ऊपर किसी भी प्रकार के कपड़े भी बहुत ही अच्छे लगने लगते हैं परंतु जैसे ही आप यह सोचते हैं कि सन्यासी दवाई को खाते-खाते काफी समय हो गया है और मेरी बॉडी भी ठीक-ठाक हो गई है तो आप सन्यासी सेहत टेबलेट का सेवन करना छोड़ देते हैं।

इसके पश्चात सिर्फ 4 से 5 दिनों के अंदर ही आपकी भूख में कमी होना प्रारंभ हो जाता है और धीरे-धीरे आपकी भूख बिल्कुल मर जाती है और इसकी वजह से आपका जो भी शरीर बना हुआ होता है वह भी धीरे-धीरे उतरने लगता है और आप पहले से भी अधिक कमजोर पड़ जाते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों होता है तो बता दे कि कई लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि SANYASI SEHAT TABLET STEROID से भरपूर होता है।

स्टेरॉयड एक प्रकार का ड्रग होता है जो बॉडी को फुलाने का काम करता है और जब आप सन्यासी आयुर्वेद मोटा होने की दवा का सेवन करते हैं तो यह आपकी बॉडी को स्टेरॉयड की वजह से ही फुलाती है परंतु आपको यह लगता है कि आपकी भूख बढी है और इसकी वजह से आप जो भी खाना खा रहे हैं उसकी वजह से आपकी बॉडी में मांस बढ़ रहा है जो कि बिल्कुल गलत होता है।

इसीलिए हमारा यही कहना है कि अगर आप वास्तव में अपनी बॉडी बनाना चाहते हैं तो आपको अच्छी क्वालिटी का WEIGHT GAINER PRODUCT अथवा WEIGHT GAIN AYURVEDIC TABLET लेनी चाहिए।

सन्यासी आयुर्वेद सेहत टेबलेट की कीमत 

SANYASI SEHAT TABLET PRICE

सन्यासी वजन बढ़ाने की दवा की कीमत फिलहाल के समय में ₹650 के आसपास में है। पहले वजन बढ़ाने की यह दवा ₹550 के आसपास में मिलती थी। SANYASI AYURVED INSTITUTE का यह कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को इस दवा के अंतर्गत पूरा फायदा लेना है तो उसे कम से कम 3 महीने तक इस दवा का सेवन करना चाहिए। सन्यासी आयुर्वेद में दवा की बुकिंग के लिए SANYASI AYURVEDA ONLINE ORDER NUMBER भी जारी किया हुआ है जो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

सन्यासी सेहत टेबलेट की सामग्री SANYASI SEHAT TABLET INGREDIENTS

आपको यह जानकर के हैरानी होगी कि सन्यासी सेहत टेबलेट में कौन-कौन सी चीजें मिलाई जाती है, इसके बारे में शायद ही किसी को पता हो क्योंकि कोई भी कंपनी जब किसी सामान को बनाती है तो उस सामान को बनाने में कौन-कौन सी चीजों को इस्तेमाल में लिया गया है उसकी जानकारी सामान के पैकेट के ऊपर छापती है परंतु सन्यासी आयुर्वेद के पैकेट के ऊपर ऐसा कुछ भी नहीं होता है और हमें लगता है कि शायद यह इसलिए ऐसा करते हैं ताकि कोई भी यह ना जान सके कि यह अपनी दवाई में स्टेरॉयड मिलाते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Natural Body Kaise Banaye?

सन्यासी आयुर्वेदा का नंबर SANYASI AYURVEDA TOLL FREE NUMBER

अगर आपको सन्यासी आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप SANYASI AYURVEDA PRODUCT ONLINE BOOK करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सन्यासी आयुर्वेद ऑनलाइन आर्डर नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। नीचे हमने आपको सन्यासी आयुर्वेदा टोल फ्री नंबर दिया हुआ है।

फ़ोन नंबर:- (0120) 4785785

सन्यासी आयुर्वेद का पता SANYASI AYURVEDA ADDRESS IN HINDI

अगर कोई व्यक्ति सन्यासी आयुर्वेद के दिल्ली में मौजूद कार्यालय में जाना चाहता है तो उसे सन्यासी आयुर्वेद एड्रेस पता कर लेना चाहिए व। नीचे हमने आपके सामने सन्यासी आयुर्वेद संस्थान का एड्रेस दिया हुआ है।

पता 

• (1) 2284, KODIA PULL CHOWK, NEAR OLD DELHI RAILWAY STATION, NEW DELHI, DELHI 110006

• (2)N-62 INDIRA MARKET, NEAR KALA MANDIR CINEMA, MANGOL PURI, NEW DELHI -110048.

PH NO. 011-27924474

FAQ: 

Q: सन्यासी टेबलेट खाने से क्या होता है?

ANS: भूख बढ़ती है, वजन बढ़ता है।

Q: SANYASI SEHAT TABLET KAISE KHAYE?

ANS: खाना खाने के बाद सुबह शाम दो गोली पानी के साथ।

Q: सन्यासी आयुर्वेदा टोल फ्री नंबर क्या है?

ANS: (0120) 4785785

Leave a Comment