एमपीएल से पैसे कैसे कमाए Earn from mpl app

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए, जैसे टॉपिक इंटरनेट पर आजकल बड़े पैमाने पर सर्च किए जा रहे हैं क्योंकि हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह कम मेहनत में ही अच्छे पैसे कमा सके और तब तो और भी अच्छी बात हो जब उसे घर बैठे बैठे ही पैसे कमाने का मौका मिले। बता दे कि घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप Mpl Fantesy app का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पिछले 2 सालों से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है।

Mpl फेंटेसी एप्लीकेशन आपको विभिन्न प्रकार से online money earn करने का मौका देती है। एमपीएल के द्वारा पैसे कमाने के लिए बस आपको एमपीएल एप्लिकेशन को डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बनाना होता है। नीचे हमने “mpl se paise kaise kamaye” अथवा “mpl se paise kaise kamate hai” की जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की हुई है।

एमपीएल से पैसे कैसे कमाए How to earn from mpl app

एमपीएल लोकप्रिय फेंटेसी एप्लीकेशन है जो इंडिया में बड़े पैमाने पर लोगों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। इस एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग का आंकड़ा 10 मिलियन के पार पहुंच चुका है। यह एप्लीकेशन आपको पांच प्रकार से पैसे कमाने का मौका देती है। आप इसके द्वारा स्पिन करके पैसे कमा सकते हैं, रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं, फेंटेसी गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं और लाइव वीडियो के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। नीचे हमने इन सभी तरीकों के बारे में आपको विस्तार से बताया है।

1: स्पिन करके एमपीएल से पैसे कमाए spin and earn money from mpl

आपको एमपीएल ऐप में स्पिन एंड विन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसका अर्थ यह होता है कि आप इसमें स्पिन व्हील कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसे करने पर आपको या तो ₹10 तक का बोनस कैश मिलता है या फिर कैशबैक कूपन प्राप्त होता है। एमपीएल पर रोजाना आपको एक बार स्पिन करने का मौका प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल आप दिन भर में चाहे जब कर सकते हैं।

2: रेफर करके एमपीएल से पैसे कमाए Earn money from MPL by referring

एमपीएल के द्वारा कोई भी व्यक्ति रेफर करके पैसे कमा सकता है और बोनस कैश जीत सकता है। एमपीएल एप्लिकेशन के द्वारा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाया जाता है जिसके अंतर्गत आपको एक रेफरल लिंक मिलता है, उस रेफरल लिंक को आपको अपने दोस्तों के साथ, अपने परिवार वालों के साथ तथा अपने जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करना होता है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करना होता है।

जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपने जो एमपीएल का रेफरल लिंक शेयर किया है उस पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाएगा और उसके द्वारा अकाउंट बनाने के दरमियान आपके रेफरल कोड को डाला जाएगा तो आपको हर रेफरल के पीछे ₹75 मिलेंगे।

यही नहीं जिस व्यक्ति के द्वारा आपके रेफरल कोड का इस्तेमाल किया जाएगा उसे भी ₹20 की प्राप्ति होगी। हालांकि हम आपको बता दें कि रेफरल के द्वारा जो पैसे आप मिलेंगे, उसे आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगा पाएंगे बल्कि उसका इस्तेमाल आप एमपीएल में गेम खेलने के लिए कर सकेंगे।

3: गेम खेलकर एमपीएल से पैसे कमाए earn money from mpl by playing games

एमपीएल पर गेम खेल कर आप अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं। एमपीएल एप्लिकेशन में आपको अलग-अलग प्रकार की गेम खेल के पैसे कमाने का मौका मिलता है। जैसे कि बबल शूटर, लूडो, कैरम, फ्रूट चोप, पोकर, रन आउट,रमी,पुल, क्विज, आर्चरी इत्यादि। एमपीएल पर मौजूद 40 से भी अधिक गेम आप खेल सकते हैं। 

इसमें कुछ गेम ऐसी हैं जो आप बिल्कुल मुफ्त में खेल सकते हैं परंतु कुछ गेम ऐसी भी हैं जिन्हें खेलने के लिए आपको अपने एमपीएल वॉलेट से एक छोटा सा अमाउंट देना पड़ता है। अगर आप mpl par game khelkar paise जीत जाते हैं तो निश्चित अमाउंट पूरा होने के बाद आप अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट, यूपीआई आईडी अथवा पेटीएम अकाउंट में मंगा सकते हैं।

4: फेंटेसी गेम खेलकर एमपीएल से पैसे कमाए earn money from mpl by playing fantasy games

एमपीएल पर विभिन्न प्रकार की फेंटेसी गेम मौजूद है। जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल इत्यादि। आप इन फेंटेसी गेम में कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं और लाखों रुपए जीतने का प्रयास कर सकते हैं। अगर आपको स्पोर्ट्स की जानकारी है तो आप एमपीएल पर फेंटेसी गेम खेल सकते हैं और बहुत ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि हम आपको बता दें कि एमपीएल में फेंटेसी गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको कुछ सामान्य से पैसे देने होते हैं, जो कि ₹20, ₹30 या फिर ₹50 के आसपास में होते हैं। हालांकि अगर आपकी किस्मत अच्छी रहती है तो आप हजारों से लेकर के लाखों रुपए भी जीत सकते हैं। मुख्य तौर पर लोग फेंटेसी गेम से पैसे कमाने के लिए ही mpl app का इस्तेमाल करते हैं।

5: लाइव वीडियो करके एमपीएल से पैसे कमाए earn money from mpl by doing live video

एमपीएल पर आप लाइव वीडियो और लाइव ऑडियो के द्वारा पैसे कमा सकते हैं परंतु इसके लिए आपकी फॉलोइंग बहुत ही अच्छी होनी चाहिए। अगर एमपीएल पर आपके फॉलवर की संख्या 5000 से अधिक है तो आप mpl live video का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दरअसल जब आप mpl पर लाइव आते हैं तो आपके जो फॉलोवर होते हैं वह आपको गिफ्ट और स्टिकर भेजते हैं, जिसे आप बाद में कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। लाइव वीडियो के दरमियान यूजर आपको स्टिकर और गिफ्ट के साथ ₹50 कैश भी सेंड कर सकता है परंतु इसके लिए यह आवश्यक है कि mpl पर आपके फोलोवर 5000 से अधिक हो। इस प्रकार से आप लाइव वीडियो करके पैसे कमा सकते हैं साथ ही प्रसिद्ध भी हो सकते हैं।

FAQ: 

Q: एमपीएल क्या है?

ANS: फेंटेसी एप्लीकेशन

Q: एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?

ANS: हजारों से लेकर के लाखों रुपए

Q: बिना इन्वेस्टमेंट के MPL में पैसे कैसे कमाए?

ANS: स्पिन एंड विन करके, एप्लीकेशन को रेफर करके।

Q: एमपीएल का मालिक कौन है?

ANS: साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा

Q: एम पी एल का फुल फॉर्म क्या है?

ANS: मोबाइल प्रीमीयर लीग

Leave a Comment