Freelancer कैसे बनें? पैसा कैसे कमाएं?

क्या आप भी घर बैठे पैसा कमाने की सोच रहे है? तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आज हम आपको घर बैठे पैसा कमाने का तरीका बताने वाले है जिसमे हम आपको Freelancer कैसे बनें? पैसा कैसे कमाएं? फ्रीलांसिंग कैसे करें? बताने वाले है अगर आपके पास कोई भी skills हैं तो आप फ्रीलांसर बन सकते है और बड़ी ही आसानी से घर बैठें पैसा कमा सकते है।

आज के इस डिजीटल युग में हर कोई अपनी skills के जरिए घर बैठे पैसा कमा रहा है। उसके कुछ उदाहरण content writing, वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक्स डिजाइन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे काम है। लोगों का interest जॉब से हटकर फ्रीलांसिंग की तरफ तेजी से बढ़ रहा है आने वाले कुछ सालों में जॉब से ज्यादा फ्रीलांसिंग काम किया जाने लगेगा इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्रीलांसिंग की सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। अगर आप freelancer kaise Bane? जानना चाहते है तो इस लेख के आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Freelancing क्या हैं? What is Freelancing?

Freelancing आज पैसा कमाने का ऐसा तरीका बन चुका है जिसमे हम अपनी skills या सर्विस लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते है। उदाहरण के लिए अगर आप एक ग्राफिक्स डिजाइनर है तो आप अपने बनाए हुए डिज़ाइन लोगों को बेचकर या सेल करके पैसा कमा सकते है। इसमें आपको किसी नौकरी की तरह 9-6 बजे तक काम करने की जरूरत नही होती है आप अपने समय के अनुसार इस काम को कर सकते है।

Freelancing work करने वाला व्यक्ति किसी एक विशेष कंपनी या ऑफिस से हमेशा जुड़ा नही होता बल्कि वह कुछ समय में उस कंपनी के द्वारा दिया गया काम करता है काम खत्म हो जाने के बाद वह दूसरा क्लाइंट चुनता हैं और एक फ्रीलांसर इसी तरह से अपना काम करता रहता है।

अगर आप जॉब करते है तो भी आप part time freelancing काम कर सकते है और अपनी इनकम को दोगुना कर सकते है।

Freelancer कैसे बनें? How to become a freelancer?

दोस्तों अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नही होती बल्कि आपके पास कोई skills होनी चाहिए। जिससे आप एक freelancer बन सकते है। 

जब आपके अंदर कोई skills हो जैसे कि ग्राफिक्स डिजाइन, Content writing, Seo या वेबसाइट डिज़ाइन इसके अलावा और भी कई ऐसे काम है जिससे आप फ्रीलांसिंग work कर सकते है और पैसा कमा सकते है। आईए जानते हैं एक successful freelancer बनने के लिए आपको किन किन बातों का ख़्याल रखना चाहिए।

#1. सबसे पहले आपको किसी एक ऐसी skills में expert बनना है जिसे आप फ्रीलांसिंग काम कर पाएं। जैसे Canva Designing, Website Design, Writing, Social media expert, Video Editor इत्यादि।

#2. उसके बाद आपको fiverr और upwork जैसी सभी freelancing site पर अपना अकाउंट बना लेना है। जहां आपको क्लाइंट मिलेंगे।

#3. आपको सभी Freelancing Sites पर अपने अकाउंट में अपनी skills और सर्विस के बारे में सभी चीजें बतानी है और अपनी contact information जरूर देनी है।

#4. सभी साइट पर अपना पोर्टफोलियो जरूर बना लें अथवा अपनी सर्विस चार्ज जरूर मेंशन करें यानी आप उस काम का कितना चार्ज करेंगे ये जरूर बताएं।

#5. उसके बाद आपको clients सर्च करना शुरू कर देना है। आपको सभी फ्रीलांसिंग साइट्स पर काम है और अपने लिए बेहतर से बेहतर क्लाइंट find करना है।

अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं और काम करते हैं तो आप एक सफल फ्रीलांसर बन सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आपको धैर्य और डिसिप्लिन जैसी चीजों पर जरूर ध्यान देना है क्योंकि लोग उन्हें ही काम देना पसंद करते हैं जो लोग धैर्य और डिसिप्लिन रखना जानते हो।

Freelancing में काम कहां मिलता है? Top freelancing site

यदि आपके अंदर कौशल मौजूद है और आपको लगता है कि आप उससे पैसा कमा सकते है तो हम आपको कुछ best freelancing site के बारे में बता रहे है जिन पर आप काम सर्च कर सकते है

Best Freelancing Sites

  • Upwork
  • Toptal
  • Fiverr
  • Designhill
  • LinkedIn
  • SimplyHired
  • Dribbble
  • Guru
  • Freelancer.com
  • Flexjobs
  • 99designs
  • PeoplePerHour
  • TaskRabbit
  • ServiceScape
  • Behance
  • We Work Remotely
  • AngelList Talent
  • DesignCrowd
  • Codeable
  • SolidGigs

आप इन सभी साइट को गूगल पर सर्च कर सकते है और अकाउंट बनाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

किन तरीकों से Freelancing से पैसा कमाएं।

अगर आप Freelancing में किन किन तरीकों से पैसा कमाया जाता है जानना चाहते है तो हम आपको बता दे कि फ्रीलांसिंग में आज के समय अनगिनत ऐसे काम है और रोजाना नए काम आ रहे है जिनसे पैसा कमाया जाने लगा है। हम आपको उनमें से ही कुछ काम के बारे में बताने वाले है जिनमें आप भी माहिर होके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

  • Graphic Designer
  • Content Writing/Content Editor
  • Stock Photography
  • Video Editor
  • Social media manager
  • Web Designer/Web Developer
  • Online Tutoring
  • Data Entry
  • Voiceover Artist

Freelancer बनने के फायदे क्या है?

एक कामयाब फ्रीलांसर बनने के बहुत सारे फायदे है क्योंकि एक freelancer व्यक्ति किसी बिज़नेस मैन की तरह होता है जो अपनी मर्जी से काम का समय चुनता है और काफी पैसा कमाता है इसके और भी कई फायदे है आइए जानते है:-

  • आत्मनिर्भरता।
  • समय की परेशानी नही।
  • किसी भी स्थान से काम कर सकते हैं।
  • मुआवजा और कमाई पर नियंत्रण।
  • अपने कौशल को बड़ा सकते है।
  • कोई ऑफिस की जरूरत नहीं।
  • Job Security का खतरा नहीं।
  • Work from home Benefits
  • Financial Secure रहते है।

तो दोस्तों अगर आप जॉब न करके एक फ्रीलांसर बनते है तो आपको ये सभी फायदे देखने को मिलते है।

FAQ:-

प्रश्न1:- Freelancing कैसे शुरू करें?

उत्तर:- Fiverr और upwork एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां से आप freelancing काम करना शुरू कर सकते है।

प्रश्न2:- फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमा सकते है?

उत्तर:- फ्रीलांसिंग से आप दिन के 1 से 5 हजार तक कमा सकते है इसमें आप पर निर्भर करता है आप कितना काम कर सकते है।

प्रश्न3:- Freelancer को क्या करना होता है?

उत्तर:- एक फ्रीलांसर का काम किसी कंपनी या क्लाइंट से जुड़कर दिए गए प्रॉजेक्ट पर काम करके उनसे पैसे चार्ज करना होता है।

प्रश्न4:- फ्रीलांसर बनने के लिए क्या जरूरी है? 

उत्तर:- एक कामयाब फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी एक skills में बेहतर बनना पड़ता है जिससे आप पैसा कमा सकें कोई ऐसी skills सीखनी चाहिए।

प्रश्न5:- Best Freelancing Website कौन सी है?

उत्तर:- Freelancer.com अभी तक सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट ने सर्वश्रेष्ठ हैं यहां आपको किसी भी तरह का ऑनलाइन का बड़ी आसानी से मिल जाता है।

निष्कर्ष:-

आज हमने इस आर्टिकल में Freelancer कैसे बनें? अथवा फ्रीलांसिंग कैसे करें? की जानकारी आपके साथ साझा करी अगर आपको इस आर्टिकल से मदद मिली हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।

इसी तरह के online पैसा कमाने वाले आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें।

2 thoughts on “Freelancer कैसे बनें? पैसा कैसे कमाएं?”

Leave a Comment