कॉल forward/divert कैसे करें? किसी भी Call को Transfer करें

आज के समय में लोगों के पास स्मार्ट फोन होना साधारण बात हैं लेकिन उसी स्मार्ट फोन के अंदर कई ऐसे feature होते है जिसके बारे में एक आप और हम लोगो को पता भी नही होता है। हम पहले भी एक ऐसे ही hidden feature एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाए के बारे में बात कर चुके है। आज हम आपको एक ऐसे ही फीचर कॉल forward/divert कैसे करें? बताने वाले है।

कॉल फॉरवर्ड के बारे में आप पहले भी सुन चुके होंगे और आपको यह पता ही होगा कि यह कैसे काम करता हैं जब हम किसी की call forward करते है तो हमारे फोन में आई हुई कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाती है इसे कॉल ट्रांसफर करना भी कहते है। क्या आपको पता है यह शानदार फीचर हमारे मोबाइल में पहले से ही दिया गया होता है।

लेकिन ज्यादातर लोग इसके बार में नही जानते इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कॉल फॉरवर्ड की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिसमे हम आपको call forwarding activate कैसे करें और deactivate कैसे करें सब बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Call Forward/Divert क्या है? 

कॉल forward का मतलब है कि जब हमे किसी व्यक्ति की कॉल आए और हम उस कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर दें उसे हम कॉल forward या divert करना कहते है। कॉल forward करने के बहुत कारण होते है। 

जब आप किसी कॉल को खुद न उठाना चाहते हो या आपका नंबर अनरीचेबल हो तो आप उस कॉल को दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हो जिसके लिए call forwarding फीचर की जरूरत पड़ती है। 

कॉल forward के बारे में आप अच्छे से समझ चुके होंगे तो चलिए अब जानते है इस फीचर को अपने फोन में इस्तेमाल कैसे करें।

Call Forward/Divert क्यों किया जाता है?

ज्यादातर लोग कॉल forward किसी जरूरी काम से करते है जैसे अगर हम किसी मीटिंग में busy हैं और हमे कोई urgent कॉल आ जाए तो उस समय कॉल फॉरवर्ड करना सही उपाय होता है। इसके आलावा जब आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां आपकी एक जरूरी SIM Card में signal न आ रहे हो जब आप अपने किसी दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करके किसी का भी कॉल दूसरे नंबर से उठा सकते है। उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे call forward क्यों करते हैं।

Call Forward/Divert कैसे करें? 

लगभग सभी स्मार्ट फोन में आपको call forward या call divert का ऑप्शन मिल जायेगा। यदि आपके मोबाइल में कॉल फॉरवर्ड का फीचर नही दिया गया है तो हम आपको call forward करने के दो तरीके बताने वाले है जिसमे दूसरा तरीके उन लोगो के लिए होने वाला है जिनके फोन में कॉल फॉरवर्ड फीचर उपलब्ध नही है।

1} Call Forward कैसे करें Settings से 

अगर आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर है और आप कॉल forward करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करना होगा। उसके बाद आप भी अपने फोन में इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

  • सबसे पहले फोन की settings में आ जाएं।
  • उसके बाद आपको Search Box में Call Forwarding/Call Divert लिखकर सर्च करना है।
  • फिर आपको call forwarding लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Call Forward/Divert क्या है?

  • उसके बाद आपको उस SIM को select करना है जिसकी आप call forward करना चाहते हैं।

Call Forward/Divert कैसे करें?

  • अब आपको Voice में क्लिक करने है यदि video call को forward करना चाहते है तो Video पर क्लिक करें।

Call Forward/Divert कैसे करें?

  • Voice पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 option आ जायेंगे।

Call Forward/Divert कैसे करें?

1। Always Forward:– यानी जितनी भी कॉल आपके मोबाइल पर आयेंगी वह सभी किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएंगी।

2। When Busy:- जब आप किसी काम में व्यस्त होंगे और कॉल कट कर देंगे तो कॉल फॉरवर्ड हो जायेगी।

3। When Unanswered:- यदि आपका मोबाइल silent mode पर हुआ या आप कॉल उठाने ने सक्षम नहीं हो पाए तो कॉल फॉरवर्ड कर दी जाएगी।

4। When Unreachable:- जब आपका मोबाइल नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताए या किसी कारण न लग पाए तो कॉल फॉरवर्ड कर दी जाती है।

  • आपको जिस भी ऑप्शन की जरूरत है उसके अनुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद वह मोबाइल नंबर डालें जिसमे आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है। 

Call Forward/Divert कैसे करें?

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Turn on बटन पर क्लिक कर दें।

Call Forward/Divert कैसे करें?

  • अब आप देख पाएंगे जिस ऑप्शन पर अपने क्लिक किया था उसमे वह नंबर दिखा रहा होगा जो आपने डाला था।

तो दोस्तो इस तरह से आप किसी भी मोबाइल में call forward या call divert की सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते है।

2} Call Forward करने के लिए USSD कोड Dial करें।

यह तरीका उन लोगों के लिए है जिनके फोन में call forward या divert करने का फीचर उपलब्ध न हो उस स्थिति में आप जिस भी कंपनी का sim card इस्तेमाल कर रहे हो उसका ussd कोड dial करके और अपना मोबाइल नंबर बताकर अपने नंबर पर आने वाली कॉल को फॉरवर्ड कर सकते है। हम आपको jio, airtel, VI के ussd dial code के बारे में अलग अलग बताने वाले है।

Jio के लिए कॉल फॉरवर्ड कोड

अगर आप Jio SIM इस्तेमाल करते है और आप अपने इस jio number की कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते है तो आपको इन कोड का इस्तेमाल कर सकते है। 

Activate Dial Code

Reasons

Deactivate forward call dial code

*401*<10 digit number>

Forward all calls

*413

*403*<10 digit number>

Forward Unanswered calls

*404

*405*<10 digit number>

Forward Busy calls

*406

*409*<10 digit number>

Forward unreachable calls

*410

जिस भी कारण से आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते है उस dial code का इस्तेमाल करें।

Airtel के लिए कॉल फॉरवर्ड कोड

यदि आप अपने किसी एयरटेल फोन नंबर की कॉल को forward करना चाहते है तो आप इन airtel dial code का इस्तेमाल कर सकते है।

Activate Dial Code

Reasons

Deactivate forward call dial code 

**21*<10 digit number>

Forward all calls

##21#

**61*<10 digit number>

Forward Unanswered calls

##61#

**67*<10 digit number>

Forward Busy calls

##67#

**62*<10 digit number>

Forward unreachable calls

##62#

Vi के लिए कॉल फॉरवर्ड कोड

अगर आप Vi SIM में आने वाली कॉल को दूसरे फोन नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते है तो आपको इन forward Vi dial code का इस्तेमाल करना होगा।

Activate Dial Code

Reasons

Deactivate forward call dial code

**21*<10 digit number>

Forward all calls

##002#

**61*<10 digit number>

Forward Unanswered calls

##61#

**67*<10 digit number>

Forward Busy calls

##67#

**62*<10 digit number>

Forward unreachable calls

##62# 

कॉल फॉरवर्ड deactivate या बंद कैसे करें।

अगर आपको अब कॉल फॉरवर्ड सेटिंग की जरूरत नही है और आप इसे बंद करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले

  • अपने फोन की settings में चले जाना है।
  • फिर आपको call setting में आ जाना हैं।
  • कॉल सेटिंग में आने के बाद आपको call forwarding setting देखने को मिल जाएगी।
  • उसके बाद call forwarding में क्लिक करें।
  • जिस नंबर से call forward deactivate करना चाहते है उसे select करें।
  • उसके बाद Voice पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने call forwarding वाले चारों ऑप्शन आ जायेंगे आपने जिस भी ऑप्शन से कॉल फॉरवर्ड सेव किया था वहा आपको अपना नंबर दिख जायेगा उस पर क्लिक करके कॉल फॉरवर्ड को बंद कर दें।

Call Forwarding Deactivation Code क्या है?

कॉल फॉरवर्ड बंद करनें के लिए ##002# कोड dial करें और उसी समय कॉल फॉरवेडिंग को बंद कर सकते है। यह ussd कोड हर कंपनी की SIM के लिए इस्तेमाल हो सकता है। यदि कोई परेशानी आए तो ऊपर हमने आपको हर sim की कॉल फॉरवडिंग ussd कोड के बारे में बताया हुआ है।

तो दोस्तो इस तरह बड़ी ही आसानी से आप अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्ड को डिएक्टिवेट या बंद कर सकते है। उम्मीद करते है कि आप समझ गए होंगे।

संबंधित पोस्ट पढ़ें:- 

App Hide कैसे करें – phone में ऐप hide कैसे करें?

WhatsApp पर location कैसे भेजते हैं

निष्कर्ष:-

आज हमने इस आर्टिकल की मदद से जाना कि कॉल forward/Divert कैसे करें? हम उम्मीद है कि आप भी अपने फोन से कॉल फॉरवर्ड करना जरूर सीख गए होंगे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आप जल्द ही जवाब देंगे।

FAQ:- कॉल फॉरवर्ड से जुड़े कुछ प्रश्न

प्रश्न:-1 Call transfer कैसे करें?

कॉल ट्रांसफर करने के लिए phone की settings में जाए उसके बाद call setting में आ जाए फिर आपको Call Forwarding का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करे फिर SIM Card सिलेक्ट करें और अपना दूसरा नंबर दर्ज करे जिसमे आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हों और सेव कर दें।

प्रश्न:-2 Jio Call Forwarding USSD कोड क्या है?

Forward all calls   401<10 digit number>
Forward Unanswered calls   403*<10 digit number>
Forward Busy calls   405<10 digit number>
Forward unreachable calls  409<10 digit number>

प्रश्न:-3 अपनी कॉल को दूसरे नंबर पर डायवर्ट कैसे करें।

अपने फोन की कॉल सेटिंग में जाए और कॉल फॉरवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करे और सेव कर दें।

प्रश्न:-4 Divert call को बंद कैसे करें।

002# इस कोड को dial करें फिर आपके नंबर से फॉर्वर्डिंग कॉलिंग डिएक्टिवेट हो जायेगी।

Leave a Comment