वाहक एप क्या है? वाहक ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Vahak app kya hai: अगर आप ऑनलाइन ट्रक बुकिंग एप अथवा ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट बुकिंग एप ढूंढ रहे हैं तो आपको vahak company के द्वारा जारी किए गए ट्रक लोड ऐप, vahak online transport app आज ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहिए। आप वाहक एप वाहक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही गूगल प्ले स्टोर से भी वाहक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। वाहक एप क्या है? वाहक ऐप डाउनलोड कैसे करें?

इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि वाहक एप क्या है,वाहक ऐप कैसे काम करता है,वाहक ऐप डाउनलोड कैसे करें,वाहक ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं, वाहक ऐप का उपयोग कैसे करें,वाहक ऐप में ट्रक बुक कैसे करें, वाहक ऐप में ट्रक कैसे शामिल करें,वाहक ऐप पर आधार और जीएसटी वेरीफाई कैसे करें, वाहक ऐप में केवाईसी कैसे करें तथा वाहक एप कस्टमर केयर नंबर की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

Vahak Truck booking app details

• ऐप का नाम:  Vahak: Best truck book app in india

• उपलब्धता: आधिकारिक वेबसाइट, गूगल प्ले स्टोर

• रेटिंग: 4.2 

• डाउनलोड: 1 मिलियन 

• आकार: 20mb

• वेबसाइट: Vahak.in

वाहक एप क्या है? what is vahak app

वाहक‌ एप best transport app है जो इंडिया में काम करती है। यह इंडिया के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का हिस्सा है। आप वाहक एप्लीकेशन के द्वारा ट्रक या फिर लोड की बुकिंग कर सकते हैं अर्थात इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको सामान भेजने के लिए या फिर सामान लाने के लिए ट्रक को ढूंढने मे सरलता होती है।

इसके साथ ही जो ट्रक ड्राइवर है वह भी वाहक एप पर अपनी ट्रक के लिए भाड़ा ढूंढ सकते हैं। इसके द्वारा आप अपने ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को इंडिया में मजबूत कर सकते हैं। वाहक एप्लीकेशन फ्री में इस्तेमाल की जा सकती है। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपसे कोई फीस नहीं ली जाती है। आपको यहां पर सभी ऑनलाइन लोड बुकिंग और ट्रक बुकिंग पर बेस्ट डील मिलती है। यह बेस्ट online truck booking app और online transport booking app है।

वाहक truck load app पर रोजाना सक्रिय लोड 6 लाख से भी अधिक है और यहां पर तकरीबन 10 हजार से अधिक वेरीफाई ट्रक मौजूद है। इसके साथ तकरीबन 10 लाख से भी अधिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जुड़े हुए हैं।

वाहक ऐप के मालिक who is the owner of vahak app

वाहक ऐप को तैयार करने वाली कंपनी वाहक को साल 2017 में लांच किया गया था, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु शहर में मौजूद है। वाहक कंपनी का ओरिजिनल नाम Epictus Solutions Logistics Pvt Ltd है। यह b2b बिजनेस मॉडल पर काम करती है। वर्तमान के समय में इसमें 60 कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके मालिक करण शाहा और विकास चंद्रावत है।

वाहक ऐप कैसे काम करता है? How does vahak app work?

वाहक कंपनी के द्वारा वाहक ऐप को तैयार किया गया है जिसके काम करने का फंडा बहुत ही सिंपल है। आपको बस इस एप्लीकेशन पर वाहक अकाउंट बनाना होता है और उसके पश्चात वाहक ऐप ओपन करना होता है।

इसके बाद आप जिस जगह से माल प्राप्त करना चाहते हैं या फिर जिस जगह पर माल भेजना चाहते हैं वहां की लोकेशन आपको एप्लीकेशन में डालनी होती है और सर्च करना होता है।

इसके पश्चात जो ट्रक उपलब्ध होती है उसकी जानकारी आपको मिलती है साथ ही ट्रक ड्राइवर से संपर्क स्थापित करने का नंबर भी आपको मिलता है। जिन से बातचीत करके आप उन्हें भाड़ा दे सकते हैं और सामान निश्चित एड्रेस तक पहुंचा सकते हैं।

वाहक ऐप डाउनलोड कैसे करें? Vahak app download step by step

1: वाहक ऐप डाउनलोड अथवा vahak app install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है।

2: प्ले स्टोर ओपन होने के बाद आपको ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।

3: अब आपको vahak app download लिखना है और सर्च करना है।

4: अब आपकी स्क्रीन पर वाहक ऐप का आइकन दिखाई दे रहा होगा, आपको ऐप के आइकन के ऊपर क्लिक करना है।

5: अब हरे रंग के बॉक्स में जो install बटन लिखी हुई है उस पर क्लिक करना है।

इतनी प्रक्रिया करके आपको थोड़ी देर शांति से बैठना है क्योंकि थोड़ी ही देर के बाद वाहक ऐप इंस्टॉल हो जाएगी।

वाहक ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं Create Account on Vahak app in hindi

1: vahak app account create करने के लिए सर्वप्रथम वाहक ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले।

2: एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें।

3: अब आपसे जो परमिशन मांगी जा रही है उसे अलाऊ कर दें।

4: अब आपको अपनी भाषा का सिलेक्शन करना है उसके बाद नीचे दिखाई दे रही continue बटन पर क्लिक करना है। आपको यहां पर हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, तेलुगू, कन्नड़ जैसी भाषा मिलती है

5: अब आपको इंटर योर मोबाइल वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर डालना है और नीचे जो टिक मार्क किया गया है उसे अन चेक करना है। उसके बाद get started बटन पर क्लिक करना है।

6: अब आए हुए ओटीपी को एप्लीकेशन के द्वारा ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लिया जाएगा।

7: अब आपसे फिर कुछ परमिशन मांगी जाएगी उसे अलाव कर देना है।

8: अब आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे, जिनमें पहले आपको अपनी कंपनी का नाम,उसके पश्चात अपने शहर का नाम डालना है। उसके पश्चात रेफरल कोड डालना है अगर रेफरल कोड नहीं है तो उसे खाली छोड़ दें और फिर next बटन पर क्लिक करें।

9: अब आपकी स्क्रीन पर तीन चार ऑप्शन आएंगे, जिनमें यह कहा गया है कि आप ट्रक ड्राइवर है या एजेंट हैं या ट्रांसपोर्टर है। आप जो भी हो आपको उसका सिलेक्शन करना है और continue बटन दबाना है

10: अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे स्कीप नाउ वाली बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप वाहक एप अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

वाहक ऐप का इस्तेमाल कैसे करे? How to use vahak app in Hindi

आपको एप्लीकेशन के अंदर विभिन्न प्रकार के ट्रक के नंबर दिखाई देते हैं और बगल में ही बुक नाउ वाला ऑप्शन दिखाई देता है। उस पर क्लिक करके आप उस ट्रक की बुकिंग कर सकते हैं और ट्रक के ड्राइवर/ ट्रक के मालिक के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।

इसके अलावा ऊपर की साइड में आपको लोकेशन सेट करने का ऑप्शन मिलता है जिसके द्वारा आप जिस जगह से ट्रक की बुकिंग करना चाहते हैं और जिस जगह पर माल भेजना चाहते हैं उस रूट के हिसाब से ट्रक को ढूंढ सकते हैं।

वाहक ऐप में ट्रक बुक कैसे करे? book truck/lorry of Vahak

1: एप्लीकेशन ओपन करें और market सेक्शन में जाएं

2: अब आपको लाइव लोड दिखाई देगा। आप एडवांस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपनी आवश्यकता के हिसाब से गाड़ी के प्रकार, ऑपरेटिंग रूट और वजन कैपेसिटी का सिलेक्शन कर सकते हैं।

3: अब जिस लोड को आप भेजना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करें और book now ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब आपकी स्क्रीन पर बीडिंग स्क्रीन आएगी जिसके अंतर्गत आपको बिड रेट सेट करना है।

5: अब bid now वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप vahak App se truck booking कर सकते हैं। 

वाहक ऐप में ट्रक कैसे शामिल करें? add lorry on vahak app process

1: ट्रक शामिल करने के लिए ऐप ओपन करें।

2: ऐप ओपन करने के बाद my lorry वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3: अब attach lorry वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में अपनी लोरी का नंबर डालें।

5: अब वर्तमान में आपकी गाड़ी जहां पर है वहां की लोकेशन डालें।

6: अब next बटन पर क्लिक करें।

7: अब आपकी गाड़ी कितने पहिए की है उसका सिलेक्शन करें।

8: अब attach and post बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से वाहक ऐप में आप अपनी गाड़ी ऐड कर सकते हैं।

वाहक ऐप पर आधार और जीएसटी वेरीफाई कैसे करें? Vahak app aadhar & gst verification in hindi

1: अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

2: अब अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेक्शन के नीचे आपको केवाईसी बैनर दिखाई देगा, आपको केवाईसी बैनर पर proceed KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब स्टार्ट KYC verification बटन पर क्लिक करें।

4: अब अपने फोन नंबर को एंटर करें जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है और जो ओटीपी आया है उसे वेरीफाई कर ले।

5: अब 15 अंकों का जीएसटी नंबर डालें।

6: अब आपके जीएसटी नंबर से लिंक फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे निश्चित बॉक्स में डाल करके वेरीफाई करें।

इस प्रकार से आप वाहक ऐप पर आधार और जीएसटी वेरीफिकेशन कर सकते हैं।

वाहक ऐप में केवाईसी कैसे करें? Vahak app kyc verify

1: वाहक ऐप पर केवाईसी वेरीफाई करने के लिए ऐप ओपन करें।

2: उसके पश्चात पर दिखाई दे रहे KYC pending वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3: अब केवाईसी करवाने के लिए आपको आधार और जीएसटी इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलेंगे।

4: दोनों ही ऑप्शन का एक एक बार इस्तेमाल करके आपको केवाईसी करवा लेनी हैं।

वाहक एप कस्टमर केयर नंबर vahak app customer care number

अगर आपको वाहक एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या फिर आपको अन्य कोई समस्या है तो आप वाहक ऐप कस्टमर के नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। नीचे हमने वाहक एप कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है।

70222 80000

FAQ: 

Q: वाहक एप क्या है?

ANS: ट्रक बुकिंग एप

Q: वाहन एप के फाउंडर कौन है?

ANS: करण शाहा

Q: वाहक ऐप नेटवर्क कितनी है?

ANS: 10 करोड़

Q: वाहक वेबसाइट क्या है?

ANS: Vahak.in

 

Leave a Comment