सैमसंग कहां की कंपनी है | सैमसंग का मालिक कौन है

0
80
सैमसंग कहां की कंपनी है

जब से भारतीय मार्केट में चाइनीस स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां आई तब से उनके द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगे और इसकी वजह से सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री में काफी कमी आई। हालांकि इस कमी का एक कारण यह भी था कि SAMSUNG COMPANY MOBILE के दाम अधिक लेती थी परंतु उसमें फीचर कम देती थी।

वही चाइनीस कंपनी कम दाम में बढ़िया क्वालिटी के और अधिक फीचर वाले फोन लांच करती थी। इसलिए सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में सुधार करते हुए सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च करना प्रारंभ किया। काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि “सैमसंग किस देश की कंपनी है” अथवा SAMSUNG KA MALIK KAUN HAI, तो आइए इस आर्टिकल में “सैमसंग कंपनी का इतिहास क्या है” और SAMSUNG KAHA KI COMPANY HAI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

सैमसंग कहां की कंपनी है?

SAMSUNG SOUTH KOREA की कंपनी है परंतु इसकी प्रसिद्धि पूरी दुनिया में है। सैमसंग एक ग्रुप भी है और इसके अंतर्गत अन्य कई कंपनियां काम करती हैं। जैसे कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सैमसंग हेल्थ इंश्योरेंस, सैमसंग बायोलॉजिक्स, सैमसंग इंजीनियरिंग, सैमसंग स्पोर्ट्स इत्यादि।

सैमसंग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में भी काम किया जाता है और इसके द्वारा स्मार्टफोन के साथ ही साथ लैपटॉप और टीवी का भी निर्माण किया जाता है। साउथ कोरिया देश की टोटल जीडीपी में तकरीबन 17% हिस्सा सैमसंग कंपनी के द्वारा ही आता है। इसका अर्थ यह होता है कि अगर सैमसंग कंपनी को घाटा होता है तो इसका असर सीधा दक्षिण कोरिया देश की ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्शन पर भी पड़ता है।

सैमसंग का मालिक कौन है?

ब्युन्ग चूल (LEE BYUNG CHUL) नाम के व्यक्ति के द्वारा साल 1938 में 1 मार्च के दिन इस कंपनी की शुरुआत की गई थी और इस प्रकार से सैमसंग कंपनी का मालिक और सैमसंग कंपनी के फाउंडर ब्युन्ग चूल (LEE BYUNG CHUL) ही है। जब ब्युन्ग चूल (LEE BYUNG CHUL) की मौत हो गई तो उसके पश्चात उनके परिवार के अन्य लोगों के द्वारा कंपनी का मैनेजमेंट संभाला जाने लगा।

बता दे कि ब्युन्ग चूल (LEE BYUNG CHUL) का जन्म सन 1910 में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक बहुत ही बड़े खानदान में 12 फरवरी के दिन हुआ था और उन्होंने प्रारंभिक एजुकेशन पूरी करने के पश्चात इकोनॉमी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

इसके अलावा इन्होंने मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी प्राप्त की थी।

यह अपने जमाने के बहुत ही फेमस बिजनेसमैन थे और अपनी मेहनत के दम पर ही उनके द्वारा स्थापित सैमसंग कंपनी आज पूरी दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक की जानी मानी कंपनी है। साल 1987 में 19 नवंबर के दिन ब्युन्ग चूल (LEE BYUNG CHUL) ने धरती पर आखिरी सांसे ली।

सैमसंग का सीईओ कौन है?

सैमसंग कंपनी को मुख्य तौर पर अब तीन लोगों के द्वारा संभाला जा रहा है जिनके नाम नीचे बताए अनुसार हैं।

  1. KOH DONG-JIN
  2. KIM KI NAM
  3. KIM HYUN SUK

ऊपर बताए गए तीनों नाम वाले व्यक्तियों के ऊपर ही सैमसंग कंपनी के मैनेजमेंट की सारी जिम्मेदारी है। इन्हीं के द्वारा किसे कंपनी में रखना है, किसे कंपनी से निकालना है, कंपनी को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है इससे संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं, साथ ही समय-समय पर इन्हीं तीन लोगों के द्वारा बोर्ड ऑफ मैनेजिंग डायरेक्टर की मीटिंग भी बैठाई जाती है। इसमें सैमसंग कंपनी के संस्थापक का पूरा परिवार शामिल होता है।

सैमसंग में कौन से प्रोडक्ट बनाए जाते है?

आज के समय में दुनिया के अधिकतर देशों में सैमसंग कंपनी मौजूद है और यह हर साल करोड़ों प्रोडक्ट बेच रही है। अधिकतर लोगों को यह लगता है कि सैमसंग कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन और टीवी ही बनाती है परंतु ऐसा नहीं है। सैमसंग कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता है जिसकी लिस्ट नीचे आपके सामने प्रस्तुत की जा रही है।

  • घड़ी
  • एयर पोलूशन
  • कुकिंग अप लाइंस
  • मॉनिटर
  • स्मार्ट स्विच
  • मोबाइल एक्सेसरीज
  • टीवी
  • साउंड डिवाइस
  • रेफ्रिजरेटर
  • वाशिंग मशीन
  • लैपटॉप
  • स्मार्टफोन
  • टेबलेट
  • ऑडियो साउंड
  • लॉन्ड्री
  • मेमोरी स्टोरेज

सैमसंग का पहला प्रोडक्ट कौन सा था?

सैमसंग कंपनी की स्थापना NOODLES MANUFACTURING COMPANY के तौर पर हुई थी। इसके पश्चात सैमसंग कंपनी ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग करने का काम स्टार्ट किया परंतु उसका पहला मोबाइल मार्केट में बुरी तरह से पिछड़ गया और लोगों ने सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन को बिल्कुल नकार दिया।

इसके पश्चात कंपनी के द्वारा 100000 से भी अधिक फोन को नष्ट किया गया। इसके बाद आगे बढ़ते हुए साल 1970 में सैमसंग कंपनी ने अपनी पहली BLACK & WHITE TV की मैन्युफैक्चरिंग की और इसी के जरिए कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक की फील्ड में शुरुआत की गई।

इस प्रकार से सैमसंग कंपनी का पहला प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक ब्लैक एंड व्हाइट टीवी था।

सैमसंग भारत में कैसे आया?

भारत में सैमसंग कंपनी के द्वारा साल 1995 में श्रीपेरंबदूर में अपनी पहली ब्रांच की स्थापना की गई थी। इस प्रकार से सैमसंग कंपनी का भारत में आगमन साल 1995 में हुआ था। उसके बाद सैमसंग कंपनी ने धीरे-धीरे भारत देश में अपने पैर पसारना चालू कीए और महज 1 से 5 साल के अंदर ही कंपनी के तकरीबन 100000 से भी अधिक रिटेल आउटलेट भारत के अलग-अलग राज्यों में ओपन हुए।

इसके पश्चात कंपनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते गए और हर 10 में से पांच भारतीय के पास सैमसंग कंपनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन मौजूद होने लगा। इसके पश्चात कंपनी के द्वारा उत्तर प्रदेश के NOIDA CITY में साल 2018 में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया गया, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति के द्वारा किया गया था। नोएडा में स्थापित प्लांट तकरीबन 35 एकड़ में बना हुआ है।

सैमसंग का मुख्यालय कहां है

सैमसंग का मुख्यालय साउथ कोरिया की राजधानी SEOL में मौजूद है जिसे SAMSUNG TOWN कहा जाता है। साल 2008 की रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 276000 व्यक्ति सैमसंग कंपनी में काम करते हैं। सैमसंग की सहायक कंपनियां SAMSUNG ELECTRONIC, SAMSUNG HEAVY INDUSTRY और SAMSUNG C&T है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट SAMSUNG.COM है।

सैमसंग किस देश की कंपनी है

दुनिया के टॉप मल्टीनेशनल कंपनी की लिस्ट में आने वाली सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया की कंपनी है और साउथ कोरिया में सबसे बड़ा ग्रुप सैमसंग का ही है। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में सैमसंग कंपनी का हेड क्वार्टर मौजूद है। इसके हेड क्वार्टर को सैमसंग टाउन कहा जाता है, जहां से पूरी दुनिया में मौजूद सैमसंग कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की देखरेख की जाती है, साथ ही कंपनी के सभी हिसाब किताब को रखा जाता है।

सैमसंग कितनी बड़ी कंपनी है 

कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के मामले में सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और टेक्नोलॉजी की फील्ड में इसकी गिनती दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी में होती है। सैमसंग कंपनी के द्वारा दुनिया के तकरीबन 80 से भी अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट की सेलिंग की जा रही है।

सैमसंग कंपनी का इतिहास क्या है 

आइए आसान सेंटेंस में सैमसंग कंपनी की हिस्ट्री जानते हैं। एक ट्रेडिंग कंपनी के तौर पर तकरीबन 40 वर्कर के साथ सैमसंग कंपनी की शुरुआत हुई थी और तब मुख्य तौर पर इस कंपनी के द्वारा नूडल्स बनाने का काम किया जाता था साथ ही दूसरे देशों में फल, नूडल और मछली के सामान को एक्सपोर्ट किया जाता था।

कंपनी के द्वारा साल 1950 से लेकर के 1960 तक टेक्सटाइल, रिटेल, लाइफ इंश्योरेंस, फूड प्रोसेसिंग और कपड़े के इलाके में भी काम किया गया।

कंपनी के द्वारा साल 1960 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एंट्री की गई।

साल 1970 में मार्केट में टीवी की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए सैमसंग कंपनी के द्वारा अपना पहला ब्लैक एंड वाइट टीवी लॉन्च किया गया, जिसका मॉडल  P-3202 था।

कंपनी के द्वारा साल 1970 में ही जहाज मैन्युफैक्चरिंग करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया।

इलेक्ट्रॉनिक की फील्ड में कस्टमर के द्वारा अच्छा रिस्पांस प्राप्त होने के बाद कंपनी के द्वारा फ्रिज, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर बनाना भी प्रारंभ किया गया।

साल 1980 में कंपनी के द्वारा कंप्यूटर के पार्ट, मोबाइल के पार्ट्स और मेमोरी कार्ड के पार्ट्स बनाने प्रारंभ किया गया।

सैमसंग कंपनी ने साल 1986 में अपना पहला SC-100 नाम का BUILT-IN कार फोन लांच किया परंतु यह सफलता प्राप्त नहीं कर पाया।

साल 1988 में कंपनी ने एक अन्य फोन लांच किया, वह भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाया। उस फोन का नाम SH-100 था।

कंपनी के द्वारा एक मोबाइल थोड़े समय के बाद लांच किया गया है जिसका मॉडल नंबर SH-700 था और यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया। इस प्रकार से यह सैमसंग कंपनी के द्वारा बनाया गया पहला सक्सेसफुल मोबाइल साबित हुआ।

READ ALSO:

राजस्थान में सबसे महंगी कार किसके पास है?

कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकाले?

मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथिक कोर्स क्या है?

FAQ: 

Q: सैमसंग कंपनी का हेड क्वार्टर कहां है?

ANS: SOUTH KOREA

Q: सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और कहां का है?

ANS: आर्टिकल में बताया गया है।

Q: सैमसंग की स्थापना कब हुई थी?

ANS: 1938

Q: सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ANS: SAMSUNG.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here