ओझा कैसे बने? How to be Ojha in Hindi

अगर आप कभी तंत्र मंत्र से परेशान हुए हैं तो आपने तंत्र मंत्र ठीक होने के लिए किसी ओझा की शरण अवश्य ली होगी। यह एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जो सामान्य तौर पर दूरदराज के इलाके में रहते हैं और ओझाई करने का काम करते हैं। इनके द्वारा लोगों के बॉडी में से भूत प्रेत को निकाला जाता है अथवा हटाया जाता है। ओझा कैसे बने? How to be Ojha in Hindi

अगर आप ने इंटरनेट पर कोई ऐसा वीडियो देखा है जिसमें यह बताया गया है कि ओझा कैसे बने तो समझ लीजिए आपको अभी अधूरी जानकारी प्राप्त हुई है क्योंकि ओझा बनने के लिए आपको किसी योग्य गुरु की शरण की आवश्यकता होती है।

अगर आप खुद से ही ojha बनने का प्रयास करते हैं और इसके लिए किसी भी मंत्र का जाप करना चालू कर देते हैं तो मंत्र सिद्ध हो या ना हो आपको मंत्र का नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि tantra mantra yantra की फील्ड में अच्छी और बुरी दोनों ही शक्तियां होती हैं। इसीलिए पूरी जानकारी ना होने की वजह से अगर आप ओझा बनने का प्रयास करते हैं तो आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

ओझा कैसे बनते हैं ojha in Hindi 2023

Ojha बनने के लिए आपको किसी योग्य गुरु की तलाश करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब गुरु के द्वारा आपको ओझा बनाया जाता है तब आपको यह बताया जाता है कि आपको कैसे अपने इष्ट की, अपने कुलदेवी की और मसान तथा क्षेत्रपाल की सिद्धि करनी है क्योंकि ओझा बनने के लिए आपको इन चारों ही चीजों की सिद्धि करना सबसे आवश्यक होता है। 

इसके बाद आपको अन्य चीजों की सिद्धि करने की आवश्यकता होती है जिसमें भूत, प्रेत, चुड़ैल, जिन्नात, डाकनी, शाकिनी, ब्रह्मराक्षस इत्यादि चीजे होती है। गुरु के द्वारा आपको यह बताया जाता है कि मंत्र जाप से पहले आपको कौन सा मंत्र पढ़ना है ताकि आपके जाप की उर्जा कोई भी गंदी शक्ति ना खा सके।

इसके अलावा यह बताया जाता है कि आपको कौन सी माला से किस देवी देवता के मंत्रों का जाप कितनी देर तक करना है और आपको कौन से मंत्रों का जाप करना है साथ ही मंत्र जाप के नियम क्या होंगे, इसकी जानकारी भी गुरु के द्वारा आपको दी जाती है। गुरु के द्वारा ही आपको गुरु मंत्र सिखाया और बताया जाता है और गुरु दीक्षा दे करके आपको इस फील्ड में लाया जाता है।

नीचे हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन ओझा अथवा तांत्रिक के नाम बता रहे हैं जिनके द्वारा आप तंत्र मंत्र की विद्या सीख सकते हैं और तांत्रिक अथवा ओझा बन सकते हैं।

• acharya mangal mirzapur wale: इनकी जानकारी आप यूट्यूब से ले सकते हैं बस यूट्यूब पर टाइप करें आचार्य मंगल।

• jai yogeshwar mahadev: इस चैनल के मालिक शास्त्री जी है जो कि झांसी में रहते हैं। इनके द्वारा आपको देवी देवता की सिद्धि कराई जाती है और तांत्रिक तथा ओझा बनाया जाता है।

• bagheshwar dham: आप बागेश्वर धाम की दीक्षा ले करके भी तांत्रिक अथवा ओझा बन सकते हैं।

• लोकल से पता करें: लोकल में भी आपके आसपास अवश्य ही तांत्रिक और ओझा रहते होंगे। उनसे मिले और उनसे गुरु दीक्षा लेकर के ओझाई विद्या सीखें।

• shivkeshi vishnath: दिल्ली के आसपास के लोग इनसे मिल सकते हैं। यूट्यूब पर इनका चैनल भी है बस यूट्यूब पर जाएं और शिवकेशी विश्वनाथ सर्च करें।

• shivananji: फेसबुक पर इनकी आईडी हिंदी में सर्च करें। इनसे आप घर का काम करवा सकते हैं और तांत्रिक विद्या सीख सकते हैं। देवी देवता की सिद्धि कर सकते हैं।

ओझा का मतलब meaning of ojha

ग्रामीण इलाके में ओझा एक ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जिनके बारे में यह राय होती है कि ऐसे व्यक्ति इंसानी दुनिया के अलावा दूसरी दुनिया के देवी देवता और आत्माओं से संपर्क स्थापित करके रखते हैं और उनकी शक्तियों का फायदा उठाते हैं। ऐसे लोगों को दूसरे व्यक्ति की मन की बातें पता होती हैं और उनके पिछली बातें भी पता होती है।

ओझा के द्वारा कर्ण पिशाचिनी की सिद्धि की जाती है। ऐसे ओझा को कान में सारी बातें पता चलती रहती है। वह यह बता सकते हैं कि आपके जेब में कितने रुपए हैं, कौन सी नोट का नंबर क्या है, आप घर से क्या खाकर चले हैं, आप किसके बारे में क्या सोचते हैं, आपका दुश्मन कौन है, आपका लव अफेयर किसके साथ है।

ओझाई करने का मंत्र ojhai karne ka mantra

यूट्यूब पर और किताबों में आपको ओझाई करने का मंत्र मिल जाएगा परंतु अधिकतर ऐसे मंत्र कीलीत होते हैं जिनका जाप करने से आपको कोई भी लाभ नहीं होता है। इसीलिए योग गुरु को अपना गुरु बनाएं और उनसे ओझाई करने का मंत्र अथवा सिद्धि करने का मंत्र प्राप्त करें।

ओझा की ओझाई ojha ki ojhai

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ओझा काम कैसे करते हैं अथवा ओझा ओझाई कैसे करते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब ओपन करना है और यूट्यूब पर आपको अंग्रेजी भाषा में ओझा जी ओझा की लिखकर सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के ओझा के वीडियो आते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आखिर ओझा की विद्या काम कैसे करती है और कैसे भूत किसी शरीर से उतारा जाता है।

लाइसेंसी ओझा license wala ojha

लाइसेंसी ओझा ऐसे ओझा होते हैं जिनके पास भूत विद्या की जानकारी होती है और ऐसे ओझा खुले तौर पर अपना काम करते हैं अर्थात ऐसे ओझा के दरबार में लोगों की भीड़ ज्यादा होती है और लाइसेंसी ओझा जो भी काम करते हैं वह 100% सही होता है और यह अपने काम की गारंटी भी लेते हैं। 

अगर इनके द्वारा काम करने के बावजूद भी आपका काम सही नहीं होता है तो लाइसेंसी ओझा के द्वारा पैसे वापस कर दिए जाते हैं। हालांकि इस प्रकार के ओझा काफी कम ही मिलते हैं।

FAQ: 

Q: ओझा कौन सी जाति में आते हैं?

ANS: ओझा ब्राह्मण जाति में आते हैं

Q: ओझा बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ANS: ओझा बनने का तरीका हमने आर्टिकल में आपको बताया है।

Q: Ojha caste in hindi

ANS: उत्तर प्रदेश में ओझा कास्ट ब्राह्मण समुदाय में आते हैं। हालांकि भूत विद्या के जानकार को भी ओझा कहते हैं।

 

Leave a Comment