गुल्लक ऐप क्या है| गुल्लक ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें

साल 2022 के जनवरी के महीने में लॉन्च हुई गुल्लक एप्लीकेशन के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं। कई लोग गुल्लक ऐप क्या है| गुल्लक ऐप में इन्वेस्ट कैसे करें जानना चाहते हैं हम आपको बता दें कि गुल्लक ऐप को टोटल 3 लोगों ने मिलकर के बनाया हुआ है।

अगर आप दैनिक तौर पर या फिर मासिक तौर पर पैसे बचाना चाहते हैं और उन पैसे को डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको गुल्लक ऐप डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि आप गुल्लक एप के द्वारा यह सब चीजें कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “गुल्लक ऐप क्या है” और “गुल्लक ऐप डाउनलोड कैसे करें” इसके अलावा GULLAK APP DETAILS भी जानते हैं।

DETAILS OF GULLAK APP 2022

√ GULLAK APP DOWNLOADER: 1 लाख से अधिक

√ GULLAK APP DOWNLOAD SIZE: 18.30 एमबी

√ GULLAK APP SUPPORTED OS: 5.0 और उससे अधिक

√ GULLAK PRESENTER: FINTERNET टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

√ GULLAK APP RELEASING DATE: 20 मई 2022

गुल्लक एप क्या है WHAT IS GULLAK APP 2022

गुल्लक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। प्ले स्टोर पर इसे साल 2022 में 20 अगस्त के दिन लांच किया गया था और साल 2022 के जनवरी के महीने में ही JUSPAY के पूर्व ऑफिसर NAIMISHA RAO , MANTHAN SHAH और DILIP JAIN के द्वारा गुल्लक एप्लीकेशन की स्टार्टिंग की गई थी। गुल्लक प्लेटफार्म के द्वारा अपने कस्टमर को हर महीने एक छोटी रकम की सेविंग करते हुए उसे ऑटोमेटिक तरीके से DIGITAL GOLD में इन्वेस्ट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

GULLAK PLATFORM ने साल 2022 के मई के महीने में ही अपनी एप्लीकेशन का अधिकारिक वर्जन प्ले स्टोर पर अपलोड किया था और प्ले स्टोर से अभी तक GULLAK APP DOWNLOAD का आंकड़ा 100000 से पार हो चुका है।

गुल्लक ऐप के निर्माण कर्ताओं के द्वारा यह कहा गया है कि यह एप्लीकेशन आने वाले समय में एक लाख से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स और रोजाना दस लाख तक के सफल लेन देन के आंकड़े को छूने के लक्ष्य को लेकर के आगे बढ़ रही है।

गुल्लक ऐप की विशेषताएं FEATURES OF GULLAK APP

कंपनी के द्वारा इस एप्लीकेशन पर कस्टमर को दो ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें पहला होता है RECURRING SAVING जिसके अंतर्गत कस्टमर रोजाना या मानसिक रूप से एक निश्चित पैसे को बचा सकता है और फिर उसे वह डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकता है।

वही दूसरा ऑप्शन कंपनी ने SAVE ON EVERY SPEND स्पेंड का दिया है जिसके अंतर्गत कस्टमर को दैनिक ट्रांजेक्शन को निकटतम 10 तक राउंडअप करते हुए इसे ऑटोमेटिक गोल्ड में इन्वेस्ट किया जा सकता है। इस प्लेटफार्म के द्वारा गोल्ड इन्वेस्टमेंट फीचर की पेशकश करने के लिए मुंबई में मौजूद डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म ऑगमेंट गोल्ड के साथ पार्टनरशिप की गई है। इस प्रकार से गुल्लक प्लेटफार्म हर ट्रांजैक्शन पर कमीशन प्राप्त करता है।

गुल्लक ऐप डाउनलोड कैसे करें HOW TO DOWNLOAD GULLAK APP 

नीचे हमने आपको गुल्लक ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताया हुआ है।

1: GULLAK: INDIA’S SAVINGS APP को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।

2: प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपको ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

3: अब आपको GULLAK: INDIA’S SAVINGS APP

लिखना है और सर्च कर देना है।

4: अब पहले ही नंबर पर आपको गुल्लक एप्लीकेशन दिखाई देगी, उसके नाम के ऊपर क्लिक कर दें।

5: अब INSTALL वाली बटन पर क्लिक कर दे।

6: अब थोड़ी देर इंतजार करें। ऐसा करने पर GULLAK APP INSTALL हो जाएगी।

अब गुल्लक एप डाउनलोड करने के बाद आप उसे ओपन कर सकते हैं।

गुल्लक ऐप के फाउंडर GULLAK APP FOUNDER

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंथन शाह, दिलीप जैन और नैमिषा राव के द्वारा गुल्लक प्लेटफार्म और एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है। यह तीनों ही लोग जसपेय के पूर्व ऑफिसर हैं। इन तीनों के अनुसार इनका लक्ष्य है कि भविष्य में यह इस प्लेटफार्म को और भी आगे लेकर जाएं और इसके लिए यह काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

गुल्लक ऐप कैसे काम करता है HOW DOES GULLAK APP WORK

गुल्लक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। यह कस्टमर को इस बात की परमिशन देता है कि वह अपनी छोटी बचत को मासिक तौर पर अथवा दैनिक तौर पर डीजल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकें। आप चाहे तो इसके SPEND फीचर के द्वारा भी पैसे की बचत कर सकते हैं और अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

गुल्लक ऐप में बचत करने के फायदे BENEFITS OF SAVING IN GULLAK APP 2022

नीचे हमने आपको यह बताया हुआ है कि गुल्लक ऐप में सेविंग करने के क्या फायदे हैं।

√ इस पर आप रोजाना बचत भी कर सकते हैं और इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

√ यहां पर आप अपने इन्वेस्टमेंट को ऑटो सेटअइप कर सकते हैं।

√ इस पर आप छोटी रकम बचा सकते हैं और उसे इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

√ यहां पर आप अलग अलग कस्टमाइज लक्ष्य बना सकते हैं।

√ अगर आप माइलस्टोन तक पहुंचते हैं तो आपको यहां से REWARD भी हासिल होता है।

√ यहां पर आपका डिजिटल गोल्ड आईडीबीआई के द्वारा सुरक्षित रखा जाता है।

√ यहां से आपको जो गोल्ड प्राप्त होता है वह 24 कैरेट का हॉल मार्क सोना होता है, जिस पर मेकिंग चार्ज नहीं लिया जाता है।

√ आपको अपने सोने की घर पर ही डिलीवरी हासिल हो जाती है।

गुल्लक ऐप में बचत और इन्वेस्टमेंट कैसे करें

HOW TO SAVE AND INVEST IN DIGITAL GULLAK APP?

गुल्लक एप्लीकेशन में अपने पैसे बचाने के लिए बहुत सारे रास्ते मौजूद हैं। आप चाहे तो हर खर्चे पर पैसे की बचत कर सकते हैं या फिर आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर के भी पैसे की बचत कर सकते हैं अथवा आप लंप सम अकाउंट के द्वारा भी पैसे की बचत कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो दैनिक तौर पर छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं अथवा मासिक तौर पर छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं।

अगर आप दैनिक तौर पर पैसे बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹10 और अधिक से अधिक ₹500 रोजाना बचाना चाहिए। वहीं अगर आप मासिक तौर पर बचत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹300 और अधिक से अधिक ₹5000 हर महीने बचाने चाहिए।

गुल्लक एप्लीकेशन आपको इस बारे में भी सहायता कर सकती है कि आप अपनी बचत का कैलकुलेशन कर सकें, साथ ही अपनी कमाई का भी कैलकुलेशन अलग-अलग टाइम में अलग-अलग अमाउंट के अंतर्गत कर सके। जैसे कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इन्वेस्ट करने के बाद आपको कितने सालों में कितने रुपए मिलेंगे तो यह फीचर भी गुल्लक एप्लीकेशन आपको देती है।

डिजिटल गुल्लक एप्लीकेशन में इन्वेस्टमेंट करने के दरमियान आपको कुछ आजादी भी अपने पैसे को इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्राप्त होती है। जैसे कि आप इन्वेस्टमेंट को ऑटोमेशन में या फिर मैनुअल मोड में डाल सकते हैं साथ ही आप चाहे तो इन्वेस्टमेंट को स्टॉप कर सकते हैं या फिर उसकी टाइम की फ्रीक्वेंसी को चेंज कर सकते हैं अथवा अमाउंट में बदलाव कर सकते हैं और अपने पैसे को जब चाहे तब निकाल सकते हैं।

गुल्लक ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं HOW TO CREATE ACCOUNT IN GULLAK APP 2022

GULLAK APP ACCOUNT CREATION की प्रक्रिया आपको नीचे दर्शाई गई है।

1: आपको सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से डिजिटल गुल्लक ऐप को डाउनलोड करना है। उसके पश्चात आपको गुल्लक ऐप को ओपन करना है।

2: गुल्लक ऐप ओपन होने के बाद आपको SIGN UP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और निश्चित जगह में अपने फोन नंबर को डालना है।

3: अब आपको सेंड ओटीपी वाली बटन को दबाना है।

4: अब जो ओटीपी आपको मिला है उसे निश्चित जगह में डालें और वेरीफाई वाली बटन पर क्लिक करें।

5: अब आपको अपना नाम, उम्र, MY GULLAK APP REFERRAL CODE डालना है।

6: अब आपको लॉगइन वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद गुल्लक एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाता है। अब आप इन्वेस्टमेंट करना चालू कर सकते हैं या फिर बचत करना चालू कर सकते हैं।

गुल्लक एप रेफर कैसे करें HOW TO REFEAR GULLAK APP

नीचे आपको गुल्लक एप रेफर करने का तरीका बताया गया है।

1: अपने दोस्तों को गुल्लक एप रेफर करने के लिए आपको REWARDS वाले सेक्शन में जाना है।

2: अब आपको रेफर एंड विन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपको जो कोड मिला है उसे कॉपी करना है और इसे सोशल मीडिया साइट जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर करना है। आप चाहे तो एसएमएस और ई-मेल पर भी शेयर कर सकते हैं।

4: अब किसी व्यक्ति के द्वारा अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक को कॉपी करके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाएगा तो आपको रेफर के पैसे प्राप्त होंगे।

क्या गुल्लक ऐप सही है GULLAK APP IS REAL OR FAKE

आप गुल्लक ऐप पर 100 पर्सेंट भरोसा कर सकते हैं क्योंकि गुल्लक एप्लीकेशन 100 परसेंट सुरक्षित है। इस एप्लीकेशन के द्वारा पेटीएम के साथ सिक्योर पेमेंट गेटवे देने के लिए पार्टनरशिप की गई है और इस एप्लीकेशन को भीम एप्लीकेशन के निर्माण कर्ताओं के द्वारा ही तैयार किया गया है, साथ ही गुल्लक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सभी नियमों और गाइडलाइंस को फॉलो करती है। इस प्रकार से गुल्लक ऐप पर आप भरोसा कर सकते हैं।

READ ALSO:

राजस्थान में सबसे महंगी कार किसके पास है

मास्टर ऑफ डॉक्टर इन होम्योपैथिक कोर्स क्या है

सैमसंग कहां की कंपनी है

FAQ:

Q: गुल्लक ऐप इंस्टॉल कहां से करें?

ANS: गूगल प्ले स्टोर

Q: क्या गुल्लक ऐप सुरक्षित है?

ANS: बिल्कुल

Q: क्या हम गुल्लक ऐप से कभी भी पैसे निकाल सकते हैं?

ANS: जी हां

Q: गुल्लक एप से पैसे कैसे निकाले?

ANS: एप्लीकेशन में WITHDRAW वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। निश्चित जगह में क्वांटिटी इंटर करें, यूपीआई आईडी एंटर करें और WITHDRAW

Q: गुल्लक ऐप पर सेविंग करने के लिए क्या हमें केवाईसी करवाना जरूरी है?

ANS: नहीं

Leave a Comment